रविवार, 11 सितंबर 2022

पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बदलाव किया

पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बदलाव किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें अगले महीने कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होने वाले है। लेकिन इससे पहले ही चुनाव प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले सभी पार्टी नेताओं को इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल सभी 9 हजार डेलीगेट्स की लिस्ट देखने को मिलेगी। यह लिस्ट पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के पास 20 सितंबर से उपलब्ध होगी।

पांच नेताओं ने की थी चुनाव प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी की मांग...

शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, मनीष तिवारी समेत कांग्रेस के पांच सांसदों ने पार्टी की केंद्रीय इलेक्शन अथॉरिटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर चुनावी प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी की मांग की थी। इसके बाद कांग्रेस लीडरशिप ने यह फैसला लिया। दरअसल, हाल के कुछ दिनों में कांग्रेस से लगातार बड़े नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी हाईकमान ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव 17 अक्टूबर को होने हैं। इसके लिए 24 से 30 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

साव को विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजा 

साव को विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजा 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को कांग्रेस की ओर से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन ने नोटिस भेजा है। पिछले दिनों अरुण साव ने बयान दिया था कि "श्री राम और श्री कृष्ण सब के हो सकते है। लेकिन कांग्रेस ने कभी नहीं हो सकते, सीएम को यह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने श्री राम मंदिर को रोकने के लिए शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की थी"। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने तीन तथ्य समक्ष रखा है। पहला कि कांग्रेस दल ने कब सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है कि राम भगवान काल्पनिक हैं उनसे दस्तावेज मांगा गया है। दूसरा कांग्रेस ने रामसेतु को तोड़ने का खाका कब तैयार किया था, जिसका अरुण साव ने दावा किया है, उसके भी दस्तावेज प्रस्तुत करें। तीसरा कांग्रेस पार्टी में श्री राम जन्मभूमि में मस्जिद बनाने का वादा कब किया था, इसका अरुण साव जवाब दें।

अरुण साहू के इस बयान के चलते कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की गई है, जिसके लिए हमने 15 दिनों के अंदर और उनसे जवाब मांगा गया है और यदि भी जवाब नहीं देते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो उन पर मानहानि का केस किया जाएगा।

अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं: आजाद 

अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं: आजाद 

इकबाल अंसारी 

बारामुला। कांग्रेस का हाथ छोड़कर बाहर आए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं है। इसलिए कश्मीरी लोग अब इस अनुच्छेद की बहाली के सपने देखना छोड़ दें। क्योंकि इसके लिए संसद के भीतर दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता है। रविवार को श्रीनगर में आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल राज्य के लोगों को अनुच्छेद-370 की बहाली का सपना दिखा रहे हैं, जो कि किसी भी हालत में संभव नहीं है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इस अनुच्छेद की बहाली के लिए संसद के भीतर दो तिहाई बहुमत होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अन्य दलों को अब में अनुच्छेद 370 की बहाली के नाम पर लोगों का शोषण करने की इजाजत नहीं दूंगा और ना ही मैं लोगों को अनुच्छेद 370 को लेकर बहकाऊंगा।

पेट्रोल-डीजल में 15, सिलेंडर में 150 रुपए कम: कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल में 15, सिलेंडर में 150 रुपए कम: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार पर ईंधन के दाम अंतरराष्ट्रीय आधार पर तय करने की मांग करते हुए कहा है, कि विश्व बाजार में जिस तरह से कच्चे तेल और गैस के दाम घटे हैं। उसके आधार पर पेट्रोल-डीजल में 15-15 और गैस-सिलेंडर में 150 रुपए तत्काल कम किए जाने चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वास्तविक जीडीपी बढ़ नहीं रही है और पेट्रोल तथा डीजल के दाम विश्व बाजार में घटने के बावजूद कम नहीं हो रहे हैं।

उनका कहना था कि ईंधन के दाम विश्व बाजार में सात माह के न्यूनतम स्तर पर हैं और सरकार को इसका लाभ जनता को देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विश्व बाजार मैं कच्चे तेल के दाम के हिसाब से नहीं बल्कि चुनाव के हिसाब से ईंधन के दाम घटाती है। उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं तो आधी रात को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाते हैं और यदि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होते हैं तो मोदी सरकार चुप्पी साध लेती है।

प्रवक्ता ने कहा कि पिछले तीन महीने में पेट्रोल डीजल के दामों में 13.33 प्रतिशत की कमी आई है और ईंधन के दाम आई कमी का लाभ किसान को तथा देश की जमात को मिलना चाहिए। इस हिसाब से सरकार अगर ईमानदारी से काम करती है तो पेट्रोल डीजल के दाम में 15 से 20 रुपए तक की तत्काल कमी आ सकती है और इसका लाभ देश की जनता को मिलना चाहिए।

बीमा कानूनों में बदलाव पर विचार कर रहा 'मंत्रालय'

बीमा कानूनों में बदलाव पर विचार कर रहा 'मंत्रालय'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय देश में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए बीमा कानूनों में बदलाव पर विचार कर रहा है। इनमें न्यूनतम पूंजी की जरूरत को कम करने का प्रस्ताव भी शामिल है। देश में बीमा पहुंच 2019-20 के 3.76 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 4.20 प्रतिशत हो गई है। यह 11.70 प्रतिशत की वृद्धि बैठती है। मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी की वजह से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुपात में बीमा प्रीमियम के प्रतिशत के आधार पर मापी जाने वाली बीमा पहुंच में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय बीमा कानून, 1938 की व्यापक समीक्षा कर रहा है और क्षेत्र की वृद्धि के लिए कुछ उचित बदलाव करना चाहता है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय बीमा कारोबार शुरू करने के लिए न्यूनतम पूंजी की जरूरत को 100 करोड़ रुपये से घटाना चाहता है। न्यूनतम पूंजी की जरूरत को कम करने पर बैंकिंग क्षेत्र की तरह विभिन्न प्रकार की कंपनियां बीमा कारोबार में उतर सकेंगी।

सूत्रों ने कहा कि इस प्रावधान को नरम करने से सूक्ष्म बीमा, कृषि बीमा और क्षेत्रीय रुझान वाली बीमा कंपनियां भी बीमा कारोबार में उतर सकेंगी। सूत्रों ने बताया कि नए खिलाड़ियों के प्रवेश से न केवल बीमा की पहुंच बढ़ेगी बल्कि इससे रोजगार भी मिलेगा। सरकार ने पिछले साल बीमा कानून में संशोधन करते हुए बीमा कंपनी में विदेशी हिस्सेदारी की सीमा को 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा संसद ने साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकृत) संशोधन विधेयक, 2021 पारित किया है। इससे सरकार किसी बीमा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर इक्विटी पूंजी के 51 प्रतिशत से नीचे ला सकती है। इससे निजीकरण का रास्ता खुलेगा।

शंकराचार्य स्वरूपानंद का 99 साल की उम्र में निधन 

शंकराचार्य स्वरूपानंद का 99 साल की उम्र में निधन 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में निधन हो गया। ज्योतिष और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी शंकराचार्य सरस्वती की उम्र 99 वर्ष थी। 

उन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में ली दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह आजादी की लड़ाई में भाग लेकर जेल भी गए थे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी।

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने 2 वाहन चारों को अरेस्ट किया 

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने 2 वाहन चारों को अरेस्ट किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 6 बाइक भी बरामद की है। बदमाशों ने बताया कि सभी बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई हैं। पुलिस बदमाशों से चोरी की अन्य घटना की जानकारी अर्जित कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक खतौली संजीव कुूमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर वाहन चोरों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव आदमपुर मोचड़ी कढ़ली के चौराहा से वाहन चोर 2 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पूछताछ में वाहन चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई 6 बाइक बरामद की हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में अन्य वाहन चोरों की भी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली ने बताया कि पुलिस ने आसिफ उर्फ लोहरू पुत्र इंसाद निवासी जंजीर वाली गली सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली तथा अजीम पुत्र महरुद्दीन उर्फ कल्लु निवासी बस्ता वाली गली मस्जिद मोहल्ला सराफत कस्बा व थाना खतौली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आसिफ पर एक दर्जन तथा अजीम पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...