रविवार, 11 सितंबर 2022

पंवार को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुना 

पंवार को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुना 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली में चल रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(रााकांपा) की कार्य समिति की बैठक में रविवार को महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य शरद पंवार को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुन लिया गया। श्री पंवार अगले चार वर्षों तक इस पद पर रहेंगे।
महाराष्ट्र राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश भारत तापसे ने यह जानकारी दी। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे राकांपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए श्री पंवार ने मंहगाई, किसान, महिला, सुरक्षा, चीन जैसे मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और उस पर निशाना साधा। उन्होंने क्षत्रपति शिवाजी का उल्लेख करते हुए कहा,“हम केंद्र सरकार के आगे नहीं झुकेंगे।” उन्होंने लोगों से एकजुट होने और केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया। 

श्री पवार ने कहा,“ राकांपा किसानों के लिए हमेशा काम करेगी और उनके अधिकारों की रक्षा करेगी। कुछ साम्प्रदायिक तत्वों के कारण देश का माहौल खराब हो रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निशाना बन रहे हैं, इसलिए हमें सद्भाव का वातावरण का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री पवार वर्ष 1999 से राकांपा के अध्यक्ष पद पर हैं जब उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर सर्वश्री पी.ए. संगमा और तारिक अनवर के साथ इस पार्टी का गठन किया था। कोरोना महामारी के कारण राकांपा कार्य समिति की बैठक दो वर्षों के बाद हुई है। श्री पवार ने इस बैठक में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते पूर्व पीएम बचें

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते पूर्व पीएम बचें

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर जा रहे विमान में तकनीकी खराबी आ गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते पूर्व प्रधानमंत्री बाल-बाल बच गए हैं। जिस समय विमान में खराबी आई, उस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया है। गुजरावाला में आयोजित की जा रही रैली को संबोधित करने जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान ने जैसे ही एयरपोर्ट से उड़ान भरी तो थोड़ी देर बाद ही उसमें खराबी आ गई।

जिसके चलते प्रबंधन की ओर से विमान की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिस समय विमान हवा में उड़ा तो कुछ देर बाद ही वह अपना संतुलन खोने लगा था। मामला हाथ से निकलता हुआ देखकर पायलट ने तुरंत कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया। जिसके चलते सक्रिय हुए अफसरों ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उधर तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मजहर माहस्वामी ने कहा है कि खराब मौसम की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री का विमान इस्लामाबाद वापस लौट आया था। उन्होंने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी की रिपोर्ट सही नहीं है।

'भारत जोड़ो यात्रा' को जनसमर्थन, बौखलाई भाजपा 

'भारत जोड़ो यात्रा' को जनसमर्थन, बौखलाई भाजपा 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गंधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मिल रहे जनसमर्थन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बौखला गई है और उसके नेता तथ्यात्मक रुप से गलत बयानबाजी करने लगे हैं। गहलोत ने बयान जारी कर शाह के जोधपुर में बूथ सम्मेलन में दिए बयान पर यह बात कही। उन्होंने कहा "राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को जो समर्थन मिला है, उससे भाजपा बोखला गई है, मैंने पहले ही भी कहा कि जैसे जैसे यह यात्रा आगे बढेगी वैसे वैसे भाजपा की बौखलाहट बढ़ती जायेगी। शाह ने जो अपने भाषण मे जो बाते भारत जोड़ो यात्रा के लिए कही वो इसी बौखलाहट का प्रतीक है।" उन्होंने कहा कि यह बेहद आश्चर्य की बात है कि जोधपुर में शाह ने जो बयान दिए हैं वो तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। देश की जनता गृहमंत्री के तौर पर उनके भाषण में तथ्यात्मक बातें होने की उम्मीद करती है क्योंकि उन्हें जो इनपुट सरकारी अधिकारियों, इंटेलिजेंस एवं भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध करवाए जाएं वो सत्य होने चाहिए परन्तु इस भाषण में ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें तथ्य बताए ही नहीं गए। इसी कारण उन्होंने झूठ से परिपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने काह कि शाह गृह मंत्री के साथ देश के सहकारिता मंत्री भी हैं।

जयपुर में उत्तरी राज्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उन्होंने कहा था कि राजस्थान एवं गुजरात के लोग सहकारिता के नाम पर हुए घोटालों के सबसे अधिक पीड़ित हैं। पश्चिमी राजस्थान के लोगों को आशा थी कि वो सहकारिता के नाम पर वहां के लोगों के साथ हुए संजीवनी, आदर्श आदि घोटालों पर बात करेंगे और पीड़ितों को राहत दिलवाने का काम करेंगे परन्तु ऐसा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूर्वी राजस्थान के तेरह जिलों के किसानों को आशा थी कि गृह मंत्री राजस्थान आए हैं तो वो प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने के लिए किए गए वादे को पूरा करने की बात कहेंगे मगर आश्चर्य की बात है कि शाह ने ईआरसीपी को लेकर एक शब्द अपने मुख से नहीं निकाला।

शाह के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा तीन लाख रुपए तक निशुल्क इलाज की व्यवस्था करने की बात पर गहलोत ने कहा कि शायद उनकी जानकारी में नहीं है कि यह योजना सिर्फ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों तक ही सीमित थी, हमारी सरकारी ने चिरंजीवी योजना शुरु की है, जिसमें राजस्थान के हर परिवार को दस लाख रुपए तक का केशलेस बीमा तथा पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिल रहा है, जो पूरे देश में अन्य किसी राज्य में नहीं है। पिछली सरकार ने किसानों को एक हजार रुपए सब्सिड़ी देने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने आचार संहिता लगने के एक दिन पहले घोषणा की थी कि किसानों को 833 रुपए प्रति महीने की सब्सिडी दी जायेगी पर इसका कोई वित्तीय प्रावधान नहीं था और यह केवल हवाई घोषणा थी। हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना शुुरु कर किसानों को एक हजार रुपए प्रति वर्ष सब्सिडी दी है जिससे करीब आठ लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है।

फिल्म 'धोखा राउंड द कॉर्नर' का ट्रेलर रिलीज: मुंबई 

फिल्म 'धोखा राउंड द कॉर्नर' का ट्रेलर रिलीज: मुंबई 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की आने वाली फिल्म 'धोखा राउंड द कॉर्नर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टी सीरीज के बैनर तले बनीं फिल्म धोखा - राउंड डी कॉर्नर में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार, खुशाली कुमार लीड रोल में हैं। कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से खुशाली कुमार अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।एक अरबन कपल के एक दिन की जिंदगी पर आधारित ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में सभी किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे।इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज में खुशाली और माधवन एक हैप्पी मैरिड कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। हालांकि, सच्चाई इससे बिलकुल अलग होती है।

जब एक आतंकवादी उनके घर में घुस आता है, तब खुशाली को पता चलता है कि उसका पति उसे ऐसी दवाईयां दे रहा है, जिनकी उसे जरूरत ही नहीं है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने आतंकवादी का रोल प्ले किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म धोखा - राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को रिलीज़ होगी।

19 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश 

19 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लखनऊ के होटल लिवाना सुइट्स अग्निकांड की जांच रिपोर्ट में लापरवाही के दोषी पाये गये गृह एवं दमकल विभाग सहित विभिन्न विभागों 19 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को देर रात जारी आदेश में जांच रिपोर्ट के आधार पर अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ योगी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। इनमें ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने होटल को विभिन्न सुरक्षा मानकों के पालन की मंजूरी देने में गंभीर लापरवाही बरती थी। यह कार्रवाई लखनऊ के मंडल आयुक्त एवं पुलिस आयुक्त की दो सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी है।

समिति ने अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी थी। रिपोर्ट के आधार पर गृह, ऊर्जा, नियुक्ति, एलडीए और आबकारी विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरेगी। दोषी पाये गये सभी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी। Also Read - भारत जोड़ो यात्रा' से उत्साहित है जनता : प्रियंका दोषी पाये गये अधिकारियों में गृह विभाग के तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी सुशील यादव सहित चार अधिकारी, ऊर्जा विभाग के सहायक निदेशक (विद्युत सुरक्षा) विजय कुमार राव सहित तीन अधिकारी और नियुक्ति विभाग के पीसीएस अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्रा (लखनऊ विकास प्राधिकरण) शामिल हैं।

इसके अलावा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में लखनऊ विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सहायक अभियन्ता राकेश मोहन सहित आठ अधिकारियों एवं आबकारी विभाग में लखनऊ के तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी सन्तोष कुमार तिवारी सहित तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरेगी। गौरतलब है कि गत पांच सितंबर को शहर के अतिव्यस्त इलाके हजरतगंज में स्थित होटल लिवाना सुइट्स में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी थी। इसमें दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी और आठ अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर होटल के मालिक एवं महा प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

  

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-338, (वर्ष-05)

2. सोमवार, सितंबर 12, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-41+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...