देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज: मुंबई
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'थैंक गॉड' में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की मुख्य भूमिका है। फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन, भगवान चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं।ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और वह यमलोक पहुंच जाता है।
यहां चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनके स्वागत करते है और उनके साथ गेम खेलना शुरू करते है। यहीं ये शुरू होता है, कॉमेडी और इमोशन का खेल। फिल्म 'थैंक गॉड' दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही है।