शनिवार, 10 सितंबर 2022

भाजपा ने पूर्व सीएम देव को उम्मीदवार बनाया 

भाजपा ने पूर्व सीएम देव को उम्मीदवार बनाया 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने मध्य रात्रि को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने त्रिपुरा की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव में विप्लव देव को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। देव त्रिपुरा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें पार्टी में हरियाणा का प्रभार भी दिया गया है।

बच्चों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी 

बच्चों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी 

नरेश राघानी 

जयपुर राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।

पोस्ट मैट्रिक में 13,500 रूपए तक की छात्रवृत्ति...

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रूपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रूपए तक का प्रावधान है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 13,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 7,000 रूपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज जिनमें डिग्री व डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता हो, में अध्ययनरत हॉस्टलर्स को 9,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 6,500 रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। वहीं, 10वीं कक्षा के बाद किए जाने वाले विभिन्न नॉन डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 4,000 रूपए व डे स्कॉलर्स को 2,500 रूपए की वार्षिक छात्रवृत्ति तथा अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सेज कर रहे हॉस्टलर्स के लिए 6,000 रूपए व डे स्कॉलर्स के लिए 3,000 रूपए की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है।

6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप...

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंर्तगत अधिस्वीकृत पत्रकारों के कक्षा 6 से 10वीं में अध्ययनरत बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी। इसमें एक वर्ष में अधिकतम 10 माह लगभग 1000 रूपए (100 रूपए प्रतिमाह) की प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की महत्ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में पत्रकारों के बच्चों हेतु स्कॉलरशिप देने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

सीएम ने लंपी वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की

सीएम ने लंपी वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लंपी वायरस को लेकर प्रदेश की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें प्रदेश में अधिकारियों को पशुओं की मृत्यु ना हो सुनिश्चित करने को कहा गया है। बीमारी से प्रभावित जिलों से लगे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही अन्य राज्यों से आ रहे पशुओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। सीएम ने अधिक से अधिक पशुओं के टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पशु पालकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा है।

प्रदेश में रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, बैतूल, इंदौर और खण्डवा में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। धार, बुरहानपुर, झाबुआ में पशुओं में इस बीमारी के लक्षणों की सूचना मिली है। प्रदेश के दस जिलों में सरकारी आकड़ों के अनुसार 2171 पशु इस बीमारी से प्रभावित हुए है। जिनमें से 1717 पशु के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। अब तक 77 हजार 534 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

लंपी स्किन बीमारी पशुओं की एक वायरस बीमारी है। यह बीमारी जूनोटिक नहीं है। यानी पशुओं से मनुष्य में नहीं फैलती है। इससे प्रभावित अधिकतर पशु दो से तीन सप्ताह में स्वस्थ हो जाते है। लेकिन दुध उत्पादन में कमी कई सप्ताह बनी रहती है। इसमें मृत्यु दर 1 प्रतिशत रहती है। इसकी संक्रामकता 10 से 20 प्रतिशत है। लंपी वायरस से प्रभावित पशु को बुखार आता है। इसके पूरे शरीर में गांठ, नरम छाले पड़ जाते है। मुंह से लार निकलती है। यह पशुओं में एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। यह मच्छर-मक्सी से भी फैलती है। लंपी स्किन की बीमारी जुलाई 2019 में एशिया में सबसे पहले बांग्लोदश में सामने आई। इसी साल पश्चिम बंगाल, ओडिशा में इसके केस मिले। इस साल अंडमान-निकोबार समेत पश्चिम और उत्तरी राज्यों में फैली। मध्य प्रदेश में इसके गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आने की बात बताई जा रही है।

पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं 

पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं 

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/समस्तीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के केन्द्रीय कार्यालय, मुम्बई के महाप्रबंधक (गोल्ड लोन वर्टिकल) अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार समेत पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं गए हैं, जिसके माध्यम से बैंक ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देगा।

अमरेन्द्र कुमार ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारत आज चौथे औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देने के लिए बैंक कारोबारियों को आर्थिक मदद देने की योजना तैयार की है। गोल्ड ऋण के तहत मार्च 2023 तक 75 हजार करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोगों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने के लिए देश मे सवा लाख करोड़ का ऋण मुहैया कराया गया है। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार सांई, रांची अंचल के महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी, बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह एवं उप क्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-337, (वर्ष-05)

2. रविवार, सितंबर 11, 2022

3. शक-1944, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा

अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यो की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में की गई। परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थित थे, उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियन्ता विद्युत बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। विलम्ब से इनके प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। वसूली के खराब प्रगति के सम्बन्ध में कारण बताओं नोटिस जारी का निर्देश दिए गए।
सहायक अभियन्ता (निजी लघु सिचाई) द्वारा माह अप्रैल 2022 से माह जुलाई 2022 तक निः शुक्ल बोरिंग के अन्तर्गत लक्ष्य एवं पूर्ति दर्शायी जा रही थी। परन्तु इस माह से डाटा शून्य भरा जा रहा है। बताया गया कि यह योजना लागू नहीं है, आँकड़ों के विसंगति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिए गए। सामूहिक विवाह के आवेदन पत्रों से सम्बन्धित सूचना प्रतिदिन न उपलब्ध कराने के कारण जिला समाज कल्याण अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिए गए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के टीकाकरण शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गोल्डन कार्ड की प्रगति बढ़ाने में सहयोग की अपेक्षा की गई। सभी तहसीलों के एम्बुलेन्स की जाँच तहसील स्तर पर एक दिवस पर ही कराने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए गए। एम्बुलेन्स का मरीज तक पहुँचने का वास्तविक समय बुकलेट में अंकित करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रिया साफ्ट पर व्यय बढ़ाने का निर्देश दिए गए। दुग्ध विकास अधिकारी को दुग्ध समितियों का माह में कम से कम एक पुनर्गठन करने का निर्देश दिए गए। जिला उद्यान अधिकारी को प्रधानमंत्री सिचाई योजना में प्रकृति बढ़ाने का निर्देश दिये गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी को माह सितम्बर में तैयार ऑगनबाडी भवनों का हण्डओवर कराने का निर्देश दिए गए।
गन्ना मूल्यों का भुगतान माह सितम्बर में शत प्रतिशत कराने का निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए गए। जनपद स्तरीय, ब्लाक स्तरीय, टाक्स फोर्स द्वारा प्राथमिक विद्यालय में किये जा रहे निरीक्षणों की सत्यापन आख्या मगवाने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा को दिए गए। नये क्लासरूम का उद्घाटन मा. जनप्रतिनिधियों से कराने का निर्देश प्रचार्य आई०टी०आई० को दिए गए। सहायक श्रम आयुक्त को श्रमिक पंजीयन एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में प्रगति बढाने का निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना में प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-373, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 26, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष...