शनिवार, 10 सितंबर 2022

विपक्षियों का नाम लिए बिना हमला बोला: यादव 

विपक्षियों का नाम लिए बिना हमला बोला: यादव 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षियों का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सपा का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों को भारतीय जनता पार्टी का लाउडस्पीकर बताते हुए कहा है कि सत्ताधारी दल अनाप-शनाप बातें कहलवा रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- “24 के चुनाव में अपने ख़िलाफ़ जनता के आक्रोश व जनहित में काम करनेवाले दलों की एकजुटता देखकर, बीजेपी बौखला गयी है। इसीलिए अपने लाउडस्पीकर दलों से अनाप-शनाप बातें कहलवा रही है…इन लाउडस्पीकरों का माइक कहीं और है।”

सपा नेता ने कहा- “जनता को धोखा देनेवाली बीजेपी और उसके नालबद्ध दलों को जनता सबक़ सिखाएगी।” अखिलेश यादव की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उन पर बीजेपी से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा- सपा मुखिया अपनी इसी प्रकार की जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी आदि करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं, जिससे लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की ज़रूरत है।

पूर्व सीएम ने कहा- सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है। परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो? उन्होंने कहा- साथ ही, सपा की बीजेपी के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी है।

इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा था, “वो अपने ही मुख्यमंत्री बन लें, दूसरे को क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे। चार बार सरकार बनी, तब क्या किसी दूसरे को कभी मौका दिया। वह अपने विधायकों की चिंता करें दूसरे को छोड़ दें। राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने देख लिया आगे अभी देखते रहें। वह अपनी सुरक्षा खुद करें, दूसरों की सुरक्षा करना छोड़ दें। केशव प्रसाद मौर्य का कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता है।''

राजभर के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन

राजभर के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। शनिवार को थाना ऐकौना में थानाध्यक्ष श्री बी बी राजभर के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कानूनगो नारायणपुर औराई श्री दुर्गेश श्रीवास्तव तथा कानूनगों पचलड़ी परमा यादव अपने राजस्व टीम लेखपाल देवेन्द्र त्रिपाठी, अरविन्द आदि सभी राजस्व कर्मी के साथ उपस्थित थे। किसी सक्षम अधिकारी के उपस्थित न होने के सवाल पर राजस्व अधिकारी कानूनगों दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि नायब तहसीलदार रुद्रपुर को आना था लेकिन सरकारी काम से लखनऊ जाने के कारण वे समाधान दिवस में नहीं आ सके।

थाना समाधान दिवस में कुल तीन आवेदन आएं, जिनमें से एक के निस्तारण हेतू थानाध्यक्ष श्री बी बी राजभर ने पूरे राजस्व टीम को निस्तारण के लिए मौके पर भेज दिया तथा अन्य मामले को जिम्मेदारों को सौप निष्पक्षता के साथ निस्तारण का आदेश दिया। थाना समाधान दिवस में दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, दरोगा सुधाकर विक्रम सिंह, दरोगा रामराज सिंह ,कान्सटेबल उपेन्द्र, चौकीदार तजीम्मुल तथा महिला कांस्टेबल उपस्थित रहें।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक, चर्चा 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक, चर्चा 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक शुरू हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आरएसएस की समन्वय बैठक हो रही है। संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठक ले रहे हैं। जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सहित संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में 36 अनुसांगिक संगठनों के 250 पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत: औवेसी 

देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत: औवेसी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुजरात पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चीन हमारी जमीन पर बैठा है तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं देते। जब पूछते हैं कि उद्योगपतियों का क्यों कर्ज माफ कर दिया गया तो वह कहते हैं कि सिस्टम मुझे काम नहीं करने देता। 300 से ज्यादा उनके पास सांसद हैं। पंडित नेहरू के बाद यदि कोई पावरफुल पीएम है दूसरी बार तो, उसके बाद भी वह सिस्टम की बात करते हैं।

ओवैसी ने कहा, इसलिए मेरा मानना है कि देश में कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है। ताकतवर तो देख लिए, अब कमजोर चाहिए, ताकि वह कमजोरों की मदद कर सके। ताकतवर ताकतवर की मदद कर रहा है। वह कमजोर को तो देख ही नहीं रहा। मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने क्योकिं गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की खिचड़ी मुख्तलिफ होती है। बता दें कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जे रहे है। इसे लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी भी अब चुनावी मैदान में कूद गए है।

देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज: मुंबई 

देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज: मुंबई 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'थैंक गॉड' में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की मुख्य भूमिका है। फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन, भगवान चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं।ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और वह यमलोक पहुंच जाता है।

यहां चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनके स्वागत करते है और उनके साथ गेम खेलना शुरू करते है। यहीं ये शुरू होता है, कॉमेडी और इमोशन का खेल। फिल्म 'थैंक गॉड' दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही है।

भाजपा ने पूर्व सीएम देव को उम्मीदवार बनाया 

भाजपा ने पूर्व सीएम देव को उम्मीदवार बनाया 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने मध्य रात्रि को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने त्रिपुरा की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव में विप्लव देव को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। देव त्रिपुरा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें पार्टी में हरियाणा का प्रभार भी दिया गया है।

बच्चों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी 

बच्चों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी 

नरेश राघानी 

जयपुर राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।

पोस्ट मैट्रिक में 13,500 रूपए तक की छात्रवृत्ति...

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रूपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रूपए तक का प्रावधान है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 13,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 7,000 रूपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज जिनमें डिग्री व डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता हो, में अध्ययनरत हॉस्टलर्स को 9,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 6,500 रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। वहीं, 10वीं कक्षा के बाद किए जाने वाले विभिन्न नॉन डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 4,000 रूपए व डे स्कॉलर्स को 2,500 रूपए की वार्षिक छात्रवृत्ति तथा अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सेज कर रहे हॉस्टलर्स के लिए 6,000 रूपए व डे स्कॉलर्स के लिए 3,000 रूपए की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है।

6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप...

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंर्तगत अधिस्वीकृत पत्रकारों के कक्षा 6 से 10वीं में अध्ययनरत बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी। इसमें एक वर्ष में अधिकतम 10 माह लगभग 1000 रूपए (100 रूपए प्रतिमाह) की प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की महत्ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में पत्रकारों के बच्चों हेतु स्कॉलरशिप देने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...