शनिवार, 10 सितंबर 2022

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक, चर्चा 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक, चर्चा 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक शुरू हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आरएसएस की समन्वय बैठक हो रही है। संघ प्रमुख मोहन भागवत बैठक ले रहे हैं। जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सहित संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में 36 अनुसांगिक संगठनों के 250 पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत: औवेसी 

देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत: औवेसी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुजरात पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चीन हमारी जमीन पर बैठा है तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं देते। जब पूछते हैं कि उद्योगपतियों का क्यों कर्ज माफ कर दिया गया तो वह कहते हैं कि सिस्टम मुझे काम नहीं करने देता। 300 से ज्यादा उनके पास सांसद हैं। पंडित नेहरू के बाद यदि कोई पावरफुल पीएम है दूसरी बार तो, उसके बाद भी वह सिस्टम की बात करते हैं।

ओवैसी ने कहा, इसलिए मेरा मानना है कि देश में कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है। ताकतवर तो देख लिए, अब कमजोर चाहिए, ताकि वह कमजोरों की मदद कर सके। ताकतवर ताकतवर की मदद कर रहा है। वह कमजोर को तो देख ही नहीं रहा। मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने क्योकिं गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की खिचड़ी मुख्तलिफ होती है। बता दें कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जे रहे है। इसे लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी भी अब चुनावी मैदान में कूद गए है।

देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज: मुंबई 

देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज: मुंबई 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'थैंक गॉड' में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की मुख्य भूमिका है। फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन, भगवान चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं।ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया जाता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और वह यमलोक पहुंच जाता है।

यहां चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनके स्वागत करते है और उनके साथ गेम खेलना शुरू करते है। यहीं ये शुरू होता है, कॉमेडी और इमोशन का खेल। फिल्म 'थैंक गॉड' दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही है।

भाजपा ने पूर्व सीएम देव को उम्मीदवार बनाया 

भाजपा ने पूर्व सीएम देव को उम्मीदवार बनाया 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने मध्य रात्रि को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने त्रिपुरा की एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव में विप्लव देव को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। देव त्रिपुरा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें पार्टी में हरियाणा का प्रभार भी दिया गया है।

बच्चों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी 

बच्चों को प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी 

नरेश राघानी 

जयपुर राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।

पोस्ट मैट्रिक में 13,500 रूपए तक की छात्रवृत्ति...

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रूपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रूपए तक का प्रावधान है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 13,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 7,000 रूपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज जिनमें डिग्री व डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता हो, में अध्ययनरत हॉस्टलर्स को 9,500 रूपए व डे स्कॉलर्स को 6,500 रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। वहीं, 10वीं कक्षा के बाद किए जाने वाले विभिन्न नॉन डिग्री कोर्सेज के लिए हॉस्टलर्स को 4,000 रूपए व डे स्कॉलर्स को 2,500 रूपए की वार्षिक छात्रवृत्ति तथा अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सेज कर रहे हॉस्टलर्स के लिए 6,000 रूपए व डे स्कॉलर्स के लिए 3,000 रूपए की स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है।

6 से 10वीं तक के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप...

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंर्तगत अधिस्वीकृत पत्रकारों के कक्षा 6 से 10वीं में अध्ययनरत बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी। इसमें एक वर्ष में अधिकतम 10 माह लगभग 1000 रूपए (100 रूपए प्रतिमाह) की प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की महत्ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में पत्रकारों के बच्चों हेतु स्कॉलरशिप देने की घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

सीएम ने लंपी वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की

सीएम ने लंपी वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लंपी वायरस को लेकर प्रदेश की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें प्रदेश में अधिकारियों को पशुओं की मृत्यु ना हो सुनिश्चित करने को कहा गया है। बीमारी से प्रभावित जिलों से लगे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही अन्य राज्यों से आ रहे पशुओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। सीएम ने अधिक से अधिक पशुओं के टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पशु पालकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा है।

प्रदेश में रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, बैतूल, इंदौर और खण्डवा में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। धार, बुरहानपुर, झाबुआ में पशुओं में इस बीमारी के लक्षणों की सूचना मिली है। प्रदेश के दस जिलों में सरकारी आकड़ों के अनुसार 2171 पशु इस बीमारी से प्रभावित हुए है। जिनमें से 1717 पशु के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। अब तक 77 हजार 534 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।

लंपी स्किन बीमारी पशुओं की एक वायरस बीमारी है। यह बीमारी जूनोटिक नहीं है। यानी पशुओं से मनुष्य में नहीं फैलती है। इससे प्रभावित अधिकतर पशु दो से तीन सप्ताह में स्वस्थ हो जाते है। लेकिन दुध उत्पादन में कमी कई सप्ताह बनी रहती है। इसमें मृत्यु दर 1 प्रतिशत रहती है। इसकी संक्रामकता 10 से 20 प्रतिशत है। लंपी वायरस से प्रभावित पशु को बुखार आता है। इसके पूरे शरीर में गांठ, नरम छाले पड़ जाते है। मुंह से लार निकलती है। यह पशुओं में एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। यह मच्छर-मक्सी से भी फैलती है। लंपी स्किन की बीमारी जुलाई 2019 में एशिया में सबसे पहले बांग्लोदश में सामने आई। इसी साल पश्चिम बंगाल, ओडिशा में इसके केस मिले। इस साल अंडमान-निकोबार समेत पश्चिम और उत्तरी राज्यों में फैली। मध्य प्रदेश में इसके गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से आने की बात बताई जा रही है।

पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं 

पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं 

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/समस्तीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के केन्द्रीय कार्यालय, मुम्बई के महाप्रबंधक (गोल्ड लोन वर्टिकल) अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार समेत पूरे देश में 1221 यूनियन गोल्ड लोन प्वाइंट बनाएं गए हैं, जिसके माध्यम से बैंक ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देगा।

अमरेन्द्र कुमार ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारत आज चौथे औद्योगिक क्रांति के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देने के लिए बैंक कारोबारियों को आर्थिक मदद देने की योजना तैयार की है। गोल्ड ऋण के तहत मार्च 2023 तक 75 हजार करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोगों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने के लिए देश मे सवा लाख करोड़ का ऋण मुहैया कराया गया है। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार सांई, रांची अंचल के महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी, बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह एवं उप क्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...