शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

सीएम ने 11वीं एग्री एशिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

सीएम ने 11वीं एग्री एशिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को गांधीनगर में 11वीं एग्री एशिया प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुजरात खेती को प्राथमिकता देकर खेती में समयानुकूल अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग से फसल वृद्धि और किसानों की समृद्धि के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने में अग्रसर रहा है। भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में कहा कि किसानों की आय दुगुनी कर कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश को जो किसान हितकारी योजनाएं दी हैं, गुजरात में उसका सुचारु तरीके से कार्यान्वयन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में खेती, गांव और अंतिम व्यक्ति के सर्वग्राही विकास की मजबूत नींव रखी है।

उन्होंने कहा कि गुजरात आज कृषि, उद्योग, वित्तीय प्रबंधन, निर्यात और कोविड प्रबंधन सहित तमाम क्षेत्रों में देश का रोल मॉडल बना है, इसके मूल में विकास की राजनीति और सभी के कल्याण का मंत्र निहित है। श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने खेती के क्षेत्र में तकनीक के उपयोग के साथ-साथ पोषण युक्त खेती के लिए प्राकृतिक खेती की भी रणनीति अपनाई है। राज्य सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के अलावा ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग से खेती क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए खेती को प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने कहा कि गुजरात ने कृषि क्रांति, वाइब्रेंट समिट से औद्योगिक निवेश की व्यापक सफलता, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करने में शीर्ष स्थान, नीति आयोग के सुशासन और वित्तीय प्रबंधन सूचकांक में आगे रहने की परंपरा को बरकरार रखा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी राज्य के किसानों को फसल पद्धतियों के वैश्विक रुझान और कृषि ज्ञान-विज्ञान को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने में लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने प्रदर्शनी के जर्मनी पैवेलियन, प्राकृतिक खेती से संबंधित पैवेलियन और ड्रोन पैवेलियन सहित विभिन्न पैवेलियनों और स्टॉल्स का दौरा भी किया।

'वंदे भारत' ट्रेन के सभी परीक्षण सफलता पूर्वक पूरे 

'वंदे भारत' ट्रेन के सभी परीक्षण सफलता पूर्वक पूरे 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन के सभी परीक्षण शुक्रवार को सफलता पूर्वक पूरे हो गये हैं और अब यह गाड़ी 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से यात्रियों की सेवा के लिए तैयार हो गयी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रैक पहले से हल्का है और नई आधुनिक बोगी डिजायन के कारण यात्रियों को 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बिना कोई झटका या कंपन के दौड़ने में सक्षम है। पहली वंदे भारत 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने के अनुकूल है। श्री वैष्णव ने कहा कि वंदेभारत एक्सप्रेस के 75 रैकों का निर्माण अगले माह से चेन्नई में इंटीग्रल कोच कारखाने में शुरू हो जाएगा और हर माह दो तीन से शुरू हो कर आठ दस रैक प्रतिमाह तक बनने लगेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने के अनुरूप वंदे भारत के भविष्य में बनने वाले 400 रैक 200 किलाेमीटर प्रतिघंटे की गति से चलने में सक्षम होंगे जिन्हें विकसित देशों में निर्यात भी किया जाएगा। वंदे भारत के पहले संस्करण एवं इस नये संस्करण के बीच अंतर का उल्लेख करते हुए कहा कि पहली वंदे भारत ट्रेन शून्य से सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की गति 54.6 सेकेण्ड में पकड़ती थी जबकि नयी वंदे भारत 52 सेकेण्ड में इस गतिसीमा को पार कर लेती है। पहली वंदे भारत का एक्सल लोड 17 टन था जो नयी गाड़ी में 15.3 टन है। पहली गाड़ी का वजन 430 टन था लेकिन नयी गाड़ी का वजन 392 टन है यानी 38 टन कम है। बाढ़ की दशा में यदि पटरियों पर करीब दो फुट तक पानी भरा है तो भी वंदे भारत ट्रेन को आराम से चलाया जा सकता है, पहले संस्करण का केवल 40 सेंटीमीटर यानी सवा फुट से कुछ अधिक तक भरे पानी में ही चलाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि नयी गाड़ी में वायु प्रशीतन (एसी) प्रणाली को भी उन्नत बनाया गया है और अब इसमें एक फोटो कैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम लगाया गया जो वातावरण में कोरोना सहित किसी भी वायरस को खत्म कर देता है। नये एसी सिस्टम में ऊर्जा की खपत 15 प्रतिशत कम होगी। नयी गाड़ी में अब रिक्लाइनिंग सीटें लगायीं गयीं हैं जो यात्रियों के लिए अधिक आरामदेह हैं। पहले संस्करण में बैटरी बैक अप एक घंटे है जबकि नये संस्करण में तीन घंटे का बैटरी बैक अप है। नए रैक में टक्कररोधी तकनीक ‘कवच’ लगायी गयी है। गाड़ी में आग लगने की स्थिति में इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को बचाने के लिए स्वचालित प्रणाली लगायी गयी है। आपात निकास भी बढ़ाए गये हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की बाेगी की डिजायन में कुछ अहम बदलाव किये गये हैं।

एयर स्प्रिंग के कारण पटरियों से झटके नहीं लगते हैं जबकि साइड डैम्पर्स के कारण कोच में तेज गति के कारण दायें बायें होने से बचाव होता है। इसी कारण 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति पर पानी के गिलास में एक बूंद भी नहीं छलकती है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलगाड़ियों में आरामदेह यात्रा को कम्फर्ट इंडेक्स से आंका जाता है। वंदे भारत ट्रेन के नये संस्करण का कम्फर्ट इंडेक्स 3.2 है जबकि विश्व के विकसित देशों में प्रमुख लग्ज़री गाड़ियों का कम्फर्ट इंडेक्स 2.8 से 3 तक है।

उन्होंने कहा कि वंदे भारत को यदि विदेशों में बिछी पटरियों के स्तर वाले ट्रैक पर चलाया जाये तो कम्फर्ट इंडेक्स 2.8 तक आसानी में आ जाएगा। श्री वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत के उन्नत संस्करण को विश्व बाजार में निर्यात के लिए पेश किया जा सकता है। दूसरे लग्ज़री रेल रैकों की तुलना में कम लागत वाले और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्फर्ट इंडेक्स वाले रैक को बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की आशा है। नयी वंदे भारत एक्सप्रेस को किस मार्ग पर चलाया जाएगा, इस बारे में पूछने पर रेल मंत्री ने मुस्करा कर कहा, “थोड़ा सा इंतजार कीजिए।”

कांग्रेस अध्यक्ष बनना है या नहीं, जवाब देंगे: राहुल 

कांग्रेस अध्यक्ष बनना है या नहीं, जवाब देंगे: राहुल 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने अपना मन बना लिया है और मैं काफी स्पष्ट हूं। मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं यह उस दिन सामने आ जाएगा, जब पार्टी के चुनाव होंगे। कृपया उस दिन तक इंतजार करें। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने पार्टी की अध्यक्षता स्वीकार करने को लेकर किए गए सवाल पर पहली बार अपना पक्ष रखा। राहुल ने कहा कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनना है या नहीं और वे अपना जवाब चुनाव के दौरान ही देंगे।

राहुल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने अपना मन बना लिया है और मैं काफी स्पष्ट हूं। मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं यह उस दिन सामने आ जाएगा, जब पार्टी के चुनाव होंगे। कृपया उस दिन तक इंतजार करें। बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक रखी गई है। गांधी ने कहा है कि वे इस यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे, बल्कि महज इसका हिस्सा हैं। कांग्रेस के भीतर मचे घमासान और पार्टी के सामने जो चुनौतियां हैं। ऐसे में दूसरा सवाल यह पैदा होता है कि जब सबकुछ पता है तो वह जिम्मेदारी से पीछे क्यों हट रहे हैं। जिम्मेदारी पार्टी की कमान संभालने की।

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा। यह चुनावी कार्यक्रम है और इसके अलावा बाकी सब सवाल। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिए कौन नामांकन दाखिल करेगा। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पार्टी के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं।

नड्डा ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया

नड्डा ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया 

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम 

नई दिल्ली/रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने साइंस कॉलेज ग्राउंड, आमनाका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। जे.पी. नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब भूपेश बघेल जैसे लोग भाई को भाई से लड़ाते रहे, इलाके को इलाके से लड़ाते रहे, भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को गुमराह करते रहे हैं। नड्डा ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की संस्कृति है कि अब किसी को भी लोगों के सामने रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ेगा। कुछ दिन पहले यहां हमारे 71 आदिवासी भाई मारे गए और भूपेश बघेल केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे। ये स्थिति आकर खड़ी हो गई है। छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया है, कोई चिंता नहीं है।

नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ अगर बना तो वो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण बना। छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने का एक विचार था और उस विचार को अटल जी ने साकार किया। राजनीति, कुर्सी पर बैठने का विषय नहीं है, राजनीति, गद्दी पर अड्डा जमाने का विषय नहीं है, राजनीति, सेवा के भाव से है और भाजपा के लिए सेवा ही लक्ष्य है। नड्डा ने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता माध्यम है, सेवा हमारा लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार है जो सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सरकार थी जो दिन-रात छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में लगी थी। छत्तीसगढ़ में अभी बड़ी संख्या में आदिवासी भाई मारे गए, मगर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे। छत्तीसगढ़ की जनता को छोड़कर एक परिवार की सेवा में लग गए हैं, आज ये स्थिति आ गई है।

नए महाराजा 'चार्ल्स तृतीय' दर्शकों के सामने आएंगे

नए महाराजा 'चार्ल्स तृतीय' दर्शकों के सामने आएंगे

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

लंदन। ब्रिटेन और इसकी राजधानी में शुक्रवार को महारानी एलिजाबेथ (द्वितीय) की मृत्यु के के बाद आधिकारिक, अर्ध-आधिकारिक और अन्य कार्यक्रमों की गहमा गहमी रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक यहां सब वही हो रह है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। किंग चार्ल्स (तृतीय) और अब महारानी पत्नी बन गयी कैमिला, जो गुरुवार की रात बाल्मोरल में रुकी थीं, शुक्रवार को लंदन की यात्रा करेंगी, जहां नए महाराजा (चार्ल्स तृतीय) नए प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ दर्शकों के सामने आएंगे।

महाराजा अर्ल मार्शल (नॉरफ़ॉक के ड्यूक) से मिलेंगे। मार्शल आने वाले दिनों के लिए सावधानीपूर्वक कोरियोग्राफ किए गए कार्यक्रम को मंजूरी देने और रानी के अंतिम संस्कार के प्रभारी हैं। पीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार महारानी के अंतिम संस्कार के अगले दिन तक, सरकार राष्ट्रीय शोक की अवधि की घोषणा करेगी, जो लगभग 12 दिनों तक रहने की संभावना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बकिंघम पैलेस और अन्य शाही इमारतों के बाहर जनता की भीड़ जुटना शुरु हो गयी है और लोगों ने फूल अप्रित करना शुरु कर दिया है। मंत्री यह भी घोषणा करेंगे कि अंतिम संस्कार के दिन सार्वजनिक अवकाश होगा। इसके अलावा राजा शाही परिवार और शाही परिवारों के सदस्यों के लिए कार्यक्रम की अवधि या शाही शोक का फैसला करेंगे।

11 सितंबर को एक दिन का राजकीय शोक, ऐलान 

11 सितंबर को एक दिन का राजकीय शोक, ऐलान 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत सरकार ने शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी करते हुए जानकारी दी गई कि सरकार ने 11 सितंबर यानी रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की गुरुवार रात (भारतीय समयानुसार) निधन हो गया था।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शोक के दिन पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दिन कोई आधिकारिक कार्य नहीं होगा। गौरतलब है कि ब्रिटेन की महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया। वह ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं। उन्होंने गुरुवार रात (भारतीय समयानुसार) स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल महल में आखिरी सांस ली। वह 96 साल की थीं। महारानी ने 70 साल तक ब्रिटेन में शासन किया।

कर्लीज क्लब के ऊपर चल रहा बुलडोजर रुका: एससी 

कर्लीज क्लब के ऊपर चल रहा बुलडोजर रुका: एससी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली/पण्जी। गोवा में प्रशासन के निर्देश पर कर्लीज क्लब के ऊपर चल रहा बुलडोजर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रुक गया है। अदालत की ओर से क्लब को जमींदोज करने पर रोक इस शर्त पर लगाई गई है कि क्लब के भीतर फिलहाल किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधियां नहीं होगी। शुक्रवार की सवेरे से गोवा के कर्लीज क्लब को गिराने का काम कर रहे बुलडोजर के ऊपर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से ब्रेक लगा दिए गए हैं। अदालत ने फिलहाल क्लब को जमींदोज नहीं किए जाने का निर्देश दिया है। अदालत की ओर से क्लब के जमींदोज करने पर रोक इस शर्त पर लगाई है कि फिलहाल क्लब के भीतर किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। यह रोक ऐसे समय पर लगाई गई हैं जब शुक्रवार की सवेरे ही क्लब को गिराने का काम शुरू कर दिया गया था और उसे गिराने के लिए बुलडोजर भी मौके पर पहुंच चुका था। जिस कर्लीज क्लब को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है। इसी क्लब के भीतर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट को ड्रग्स की ओवरडोज दी गई थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...