गुरुवार, 8 सितंबर 2022

घातक मिसाइल 'डीआरडीओ' का सफल परीक्षण

घातक मिसाइल 'डीआरडीओ' का सफल परीक्षण 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पड़ोसी देश के नापाक हरकतों के कारण आतंकवाद की सबसे बड़ी समस्या के जूझ रहे भारत को आतंकवाद से निपटने के लिए रक्षा के क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बड़ी सफलता मिली है। भारत ने बृहस्पतिवार को घातक मिसाइल डीआरडीओ का सफल परीक्षण किया है। अत्याधुनिक मिसाइल होने के कारण डीआरडीओ के परिक्षण के बाद अब दुश्मन के विमान को बचने का मौका नहीं मिल पाएगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल के शुक्रवार को छह परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए। ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में किये गये। परीक्षण मिसाइल की आकलन प्रक्रिया के तहत किये गये हैं। परीक्षण के दौरान तेज गति से उडने वाले लक्ष्यों पर निशाना साधा गया। इसका उद्देश्य विभिन्न परिद्दश्यों में मिसाइल की मारक क्षमता का पता लगाना था।

ये परीक्षण दिन और रात के समय भी किये गये। सभी मिशनों के दौरान मिसाइल ने लक्ष्यों पर अचूक निशाना साधा और सभी मानकों को पूरा किया। परीक्षण के दौरान सभी स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी। डीआरडीओ अध्यक्ष ने कहा कि यह मिसाइल अब सेना में शामिल करने के लिए तैयार है।

राज्यपाल देवव्रत ने सेमिनार को संबोधित किया 

राज्यपाल देवव्रत ने सेमिनार को संबोधित किया 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के विवादित बयान से विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद हिंदुओं को ढोंगी बताने वाले बयान पर छिड़ा है। उन्होंने यह बयान बुधवार को नर्मदा जिले के पोइचा गांव में ‘जैविक खेती’ के विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद असंख्य प्राणियों में आदमी से ज्यादा ढोंगी, पाखंडी और बनावटी कोई और नहीं है।

जैविक खेती अपनाकर पशुओं दे सकते हैं जीवन...

आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती के फायदों को गिनाते हुए कहा कि लोग मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं, गुरुद्वारा जाते हैं, चर्च में जाते हैं ताकि भगवान खुश हो जाएं। लेकिन मैं ये बताना चाहता हूं कि आप लोग अगर प्राकृतिक खेती करना शुरू कर दें तो भगवान अपने आप प्रसन्न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी जो रासायनिक खेती हो रही है, उससे तुम प्राणियों को मारने का काम कर रहे हो, यदि आप जैविक खेती अपनाते हैं, तो इससे आप पशुओं को जीवन देंगे।

हिंदू समाज ढोंगी नंबर वन- आचार्य देवव्रत
आचार्य देवव्रत ने कहा कि तुम लोग गौ माता की जय बोलते हो, तुम उसकी पूजा करते हो, तिलक लगाते हो। घंटी बजाते हो, लेकिन अगर गाय दूध नहीं देती तो उसे घर से बार निकाल देते हो। गौ माता की जय हो। उन्होंने कहा, इसलिए मैं कहता हूं हिंदू समाज ढोंगी नबर वन है।उन्होंने कहा, लोग ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं। वे गाय को दूध देने तक गौशाला में रखते हैं। एक बार जब वह दूध देना बंद कर देती है, तो वे उसे सड़कों पर छोड़ देते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू नंबर 1 के ढोंगी हैं। हिंदू धर्म और गाय आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां लोग स्वार्थ के लिए ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं।

प्राकृतिक कृषि में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत...
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रविवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबिलिटी (IIS) में गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा प्राकृतिक कृषि में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत की। गुजरात विश्वविद्यालय में बीएससी, एमएससी, पीएचडी के अलावा अब प्राकृतिक कृषि में भी पढ़ाई की जा सकती है। प्राकृतिक खेती में पीएचडी कार्यक्रम किसी राज्य विश्वविद्यालय में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा। इसमें पर्यावरण प्रबंधन, नवाचार, उद्यमिता, कृषि उद्यमिता, कृषि व्यवसाय, मूल्य श्रृंखला प्रबंधन शामिल है।

लाइल, लाइल, क्रोकोडाइल 4 नवंबर को रिलीज होगी

लाइल, लाइल, क्रोकोडाइल 4 नवंबर को रिलीज होगी

कविता गर्ग 

मुंबई। पॉप गायक शॉन मेंडेस और ऑस्कर विजेता जेवियर बार्डेम की एनिमेटेड संगीत कॉमेडी लाइल, लाइल, क्रोकोडाइल चार नवंबर को पहली बार भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। स्टूडियो सोनी पिक्चर्स देश में फिल्म को रिलीज़ कर रहा है और उसने बुधवार को इसका ट्रेलर भी जारी किया।

बर्नार्ड वेबेर की लाइल, लाइल क्रोकोडाइल नाम से बच्चों की किताब की श्रृंखला पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन विल स्पैक और जोश गॉर्डन ने किया है और इसकी पटकथा विलियम डेवीज़ ने लिखी है। फिल्म में अभिनेत्री कॉन्स्टेंस वू, अभिनेता स्कूट मैकनैरी और विंस्लो फ़ेग्ले ने काम किया है।

दिल्ली जल्द ही झीलों का शहर बन जाएगी: केजरीवाल 

दिल्ली जल्द ही झीलों का शहर बन जाएगी: केजरीवाल 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली जल्द ही झीलों का शहर बन जाएगी। केजरीवाल की घोषणा को समझाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार शहर की 50 झीलों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कर रही है। सिसोदिया ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना में सन्नोथ झील पर किए जा रहे कार्य का जायजा लिया।

उन्होंने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल जी के, दिल्ली को झीलों का शहर बनाने के मिशन के तहत, सन्नोथ झील में हो रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया।” उन्होंने कहा कि इस परियोजना से दिल्ली में पानी की कमी की समस्या का भी समाधान होगा। सिसोदिया ने लिखा, “अपनी पहचान खो चुकीं, दिल्ली की ऐसी 50 झीलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे भू-जल रिचार्ज होगा और पानी की कमी खत्म होगी।

इस प्रोजेक्ट को पूरा होते ही, दिल्लीवासी अपने परिवारों के साथ यहां आकर इसकी सुंदरता का लुत्फ़ उठा सकेंगे।” केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, “तिरंगों का शहर बनने के बाद दिल्ली झीलों का शहर बनने के लिए तैयार है। पूरी दिल्ली में कई सुंदर झीलें होंगी। वे स्थानीय लोगों को सुकून देने वाले स्थान और बाहरी लोगों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करेंगी।”

सीएम ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला 

सीएम ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला 

अकांशु उपाध्याय/मिनाक्षी लोढी 

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने इस बार नेताजी की मूर्ति के उद्घाटन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे बुरा लगता है कि वे अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं। पहले से मौजूद मूर्ति के बारे में क्या? मुझे एक अंडर सेक्रेटरी का पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां आ जाएं। क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा 2024 में हम बंगाल से एक खेल की शुरूआत करेंगे। हेमंत (सोरेन), अखिलेश (यादव), नीतीश (कुमार), मैं और अन्य साथी एकजुट होंगे, फिर वे (भाजपा) सरकार कैसे बनाएंगे? भाजपा सरकार की कोई जरूरत नहीं है।

भव्य प्रतिमा का अनावरण...
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएम इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक भव्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। अनावरण समारोह प्रधानमंत्री द्वारा संशोधित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू परियोजना के उद्घाटन का हिस्सा होगा। पीएम कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) का भी उद्घाटन करेंगे, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैला है।

विपक्षी एकता को लेकर किया बड़ा ऐलान...
गौरतलब है कि शेख हसीना दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों का विस्तार करने के लिए चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचीं थीं। ममता बनर्जी ने कहा कि, “मैं बाहरी मामलों या द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बात नहीं करना चाहती, लेकिन मैंने देखा है कि जब भी मुझे किसी देश में आमंत्रित किया जाता है तो केंद्र मुझे रोकने की कोशिश करता है। मैं यह जानना चाहती हूं कि केंद्र सरकार मेरे किसी विदेशी गणमान्य अतिथि से मुलाकात करने को लेकर चिंतित क्यों हैं।” ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता को लेकर भी बड़ा एलान किया और कहा कहा कि नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, मैं और अन्य नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साथ आएंगे।

पुलिस-प्रशासन के समक्ष नक्सलियों का आत्मसमर्पण 

पुलिस-प्रशासन के समक्ष नक्सलियों का आत्मसमर्पण 

दुष्यंत टीकम 

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने पुलिस-प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले में चलाए जा रहे पूना नम ( नई सुबह) अभियान से प्रभावित होकर मरईगुड़ा थाना व कैंप में नौ नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कल आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में एक लाख के इनामी DKMS अध्यक्ष सहित आठ मिलिशिया कमांडर शामिल हैं।

आत्समर्पण किये गये नक्सलियों में उईका बाला, सुन्नम धर्मा, बेड़मा रामचेट्टी, पोड़ियाम बुधरा, उईका भीमा, बेड़मा कामा, डीएकेएमएस अध्यक्ष सो-सजय़ी कोसा, सीएनएम अध्यक्ष पोड़ियम सोना एवं भट्टीगुड़ा आरपीसी में आर्थिक कमेटी सदस्य बेड़मा रामा शामिल हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के अलावा पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा।

कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा व छात्रवृति देगी, इम्पा

कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा व छात्रवृति देगी, इम्पा

कविता गर्ग 

मुंबई। फिल्म निर्माताओं के संगठन इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इम्पा) आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और छात्रवृति देगी। इम्पा ने आर्थिक रूप से कमजोर हुए अपने सदस्यों के बच्चों के लिए एक मजबूत सराहनीय कदम उठाया है, जिसके तहत वे ऐसे सदस्यों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगी। साथ ही उनके हायर एजुकेशन के लिए बच्चों को छात्रवृति भी देगी।

इम्पा के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा कि फ़िल्म निर्माता जिनकी वित्तीय स्थिति वास्तव में अच्छी नहीं है और अपने बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। साथ ही उनके हायर एजुकेशन के लिए छात्रवृति भी दी जायेगी।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...