मंगलवार, 6 सितंबर 2022

फोगाट की हत्या, 2 आरोपियों की हिरासत 2 दिन बढ़ाई 

फोगाट की हत्या, 2 आरोपियों की हिरासत 2 दिन बढ़ाई 

इकबाल अंसारी 

पणजी। गोवा की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार दो आरोपियों की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ा दी। मापुसा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने फोगाट के सहयोगी रहे सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ा दी। दोनों को अगस्त के अंतिम सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था और 10 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उनकी हिरासत मंगलवार को समाप्त हो गई, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। फोगाट (43) को 23 अगस्त को उत्तर गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था।

वह एक दिन पहले ही यहां पहुंची थीं। गोवा पुलिस ने पहले सांगवान और सिंह को गिरफ्तार किया था जो फोगाट के साथ ही गोवा दौरे पर आये थे। बाद में उत्तर गोवा स्थित कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स को गिरफ्तार किया गया जहां भाजपा नेता और उनके सहयोगियों ने 22 और 23 अगस्त की दरमियानी रात को पार्टी की थी। मामले में कथित रूप से मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए दत्ताप्रसाद गांवकर और रमाकांत मांडरेकर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पहले बताया था कि फोगाट को मेथामफेटामाइन नामक मादक द्रव्य दिया गया था और रेस्तरां के वाशरूम से कुछ बचा हुआ मादक पदार्थ मिला था।

समझौतों पर हस्ताक्षर, हसीना ने मोदी से मुलाकात की

समझौतों पर हस्ताक्षर, हसीना ने मोदी से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत चार दिवसीय दौरे पर आईं हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौते भी हुए। इसके अलावा वाटर मैनेजमेंट, रेलवे, साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र में भी कई समझौते किए गए।

महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर...

दोनों देशों ने IT, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा जैसे सेक्टर्स में सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया। इस दौरान कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। पीएम मोदी ने भारत और बांग्लादेश के फ्यूचर विजन पर अपनी राय दी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। बांग्लादेश के निर्यात के लिए भारत एशिया में सबसे बड़ा मार्केट है। हम जलवायु परिवर्तन और सुंदरवन जैसी साझा धरोंहरों को संरक्षित रखने पर बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी एक साथ मनाई थी। मुझे विश्वास है कि अगले 25 साल के अमृत काल में बार-बांग्लादेश की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि शेख हसीनाजी की यात्रा हमारी आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रही है। और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 25 सालों के अमृत काल में भारत-बांग्लोदश मित्रता नई ऊंचाइयां छूएगी’ आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा डेवलपमेंट पार्टनर और क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। हमारे घनिष्ठ सांस्कृतिक और पीपल टू पीपल संबंधों में भी निरंतर वृद्धि हुई है।

मोदी ने कहा कि हमने IT, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा जैसे सेक्टर्स में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया, जो हमारी युवा पीढ़ियों के लिए रूचि रखते हैं। आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा।ऐसी 54 नदियां हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं, और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं। ये नदियां, इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं। आज हमने आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ सहयोग पर भी जोर दिया। 1971 की स्प्रिट को जीवंत रखने के लिए भी यह बहुत आवश्यक है कि हम ऐसी शक्तियों का मिल कर मुकाबला करें, जो हमारे आपसी विश्वास पर आघात करना चाहती हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-333, (वर्ष-05)

2. बुधवार, सितंबर 7, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 5 सितंबर 2022

रायपुर: विस्तार हेतु दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न 

रायपुर: विस्तार हेतु दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न 


संगठन विस्तार को लेकर आप रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न

रायपुर दक्षिण विधानसभा में मौजूदा विधायक और सत्ताधारी सरकार से जनता नाराज -मुन्ना बिसेन, प्रदेश प्रवक्ता आप

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। सोमवार को विस्तार हेतु दक्षिण विधानसभा की बैठक संपन्न हुई। प्रदेश में पिछले 3 माह से आम आदमी पार्टी का विस्तार जोरों पर है, जिसमें पार्टी से अनेक लोग जुड़ रहें हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में आप का अच्छा संगठन विस्तार हुआ है। क्षेत्र के हजारों लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है। चूंकि, आज भी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक और सत्ताधारी सरकार के कार्यों से जनता में असंतोष व्याप्त है। वहीं, आप के अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली और पंजाब में जनहित कार्यों की वजह से जनता प्रदेश में भी अब आम आदमी पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही अगले विधानसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा सहित प्रदेश कि राजनीति में बड़ा बदलाव होगा और जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा आम आदमी पार्टी को कर सेवा का मौका देगी।

आज की बैठक में बैठक में प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन, दक्षिण विधानसभा ऑब्जर्वर पवन सक्सेना, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सागर क्षिरसागर, रायपुर जिलाध्यक्ष यूथ विंग वीरेंद्र पंवार, यूथ विधानसभा अध्यक्ष मनीष सारथी, धीरज ताम्रकार विजय गुरुबक्षनी, चित्रकांत अग्रवाल, महेश उपाध्याय, रघुवीर सिंह ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, विनोद चन्द्राकर, संतोष श्रीवास्तव, सलमान खान, मूर्तजा भाई आदि उपस्थित रहे।

'शिक्षक दिवस' पर सम्मान समारोह का आयोजन

'शिक्षक दिवस' पर सम्मान समारोह का आयोजन 

गोपीचंद 

बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में  सोमवार को शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे  दिगंबर जैन स्कूल के प्रिंसिपल वकील चंद जैन , डिग्री कॉलेज के रविंद्र जैन, जे एस वी  किड्स स्कूल की प्रिंसिपल मीता अरोरा , जाट कालेज से गीता जैन और  सैफिया इंस्टिट्यूट से जाहिद सर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सारथी वेलफेयर एसोसिएशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो उसे संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो सांसारिक बोध कराते हैं।

जे एस वी किड्स की प्रिंसिपल मीता अरोरा ने कहा एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है  जिस तरह से हम बच्चों को ढालते है  उसी तरह से बच्चा ढल जाता है।अनिल अरोरा ने शिक्षकों को स्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक सुर्य के प्रकाश की तरह से है, जिस प्रकार सूर्य अपने प्रकाश से सबको जगमगाता है। इस मौके पर शालू गुप्ता, रेनू गुप्ता, विकास गुप्ता, अनिल अरोरा, संजय गुप्ता, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

राधाकृष्णन का जन्मदिवस 'टीचर्स डे' के रूप में मनाया

राधाकृष्णन का जन्मदिवस 'टीचर्स डे' के रूप में मनाया


‘‘डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। “विद्या भारती” अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बन्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र सम्मुख पुष्पार्चन से किया गया तथा प्रत्येक शिक्षक को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपनी-अपनी श्रद्धानुसार शिक्षकों को उपहार भेंट कर अपनी सद्भावनाएं प्रकट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आचार्य ब्रिजेश सैनी ने छात्रों को जीवन में सदैव शिक्षकों से सद्प्रेरणाएं प्राप्त करने के लिए उत्प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कहा कि शिक्षक दिवस के आयोजन की प्रासांगिकता तभी है जब डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रत्येक छात्र प्रभावित होकर उनके बताये मार्ग पर चल सके। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य मोहर सिंह, प्रीतम सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, ब्रिजेश सैनी, अशोक सोम, पवन कुमार, मधुबन शर्मा, परितोष कुमार, अंकुर कुमार, ब्रजपाल सिंह, विकास कुमार, सुभाष चन्द, अरविन्द कुमार, अंकित भार्गव, संजू, आशीष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...