तेजी से आगे बढ़ता नजर आया सोना, चांदी में उछाल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 113 रुपये की तेजी के साथ 50,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 50,872 पर बंद हुआ था। चांदी की चमक में भी आज थोड़ा इजाफा हुआ। चांदी की कीमत 428 बढ़कर 53,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
इससे पहले शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमत में बढ़त ही दर्ज की गई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,711 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.15 प्रति औंस के फ्लैट स्तर पर ट्रेड कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा है कि डॉलर में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों पर थोड़ा दबाव नजर आया।