सोमवार, 5 सितंबर 2022

'शिक्षक दिवस' पर सम्मान समारोह का आयोजन

'शिक्षक दिवस' पर सम्मान समारोह का आयोजन 

गोपीचंद 

बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में  सोमवार को शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे  दिगंबर जैन स्कूल के प्रिंसिपल वकील चंद जैन , डिग्री कॉलेज के रविंद्र जैन, जे एस वी  किड्स स्कूल की प्रिंसिपल मीता अरोरा , जाट कालेज से गीता जैन और  सैफिया इंस्टिट्यूट से जाहिद सर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सारथी वेलफेयर एसोसिएशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि एक बच्चे के जीवन में उसकी मां पहली गुरू होती है, जो उसे संसार से अवगत कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते है, जो सांसारिक बोध कराते हैं।

जे एस वी किड्स की प्रिंसिपल मीता अरोरा ने कहा एक कुम्हार मिट्टी को बर्तन का आकार देता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र के जीवन को मूल्यवान बनाता है  जिस तरह से हम बच्चों को ढालते है  उसी तरह से बच्चा ढल जाता है।अनिल अरोरा ने शिक्षकों को स्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक सुर्य के प्रकाश की तरह से है, जिस प्रकार सूर्य अपने प्रकाश से सबको जगमगाता है। इस मौके पर शालू गुप्ता, रेनू गुप्ता, विकास गुप्ता, अनिल अरोरा, संजय गुप्ता, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

राधाकृष्णन का जन्मदिवस 'टीचर्स डे' के रूप में मनाया

राधाकृष्णन का जन्मदिवस 'टीचर्स डे' के रूप में मनाया


‘‘डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। “विद्या भारती” अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बन्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र सम्मुख पुष्पार्चन से किया गया तथा प्रत्येक शिक्षक को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपनी-अपनी श्रद्धानुसार शिक्षकों को उपहार भेंट कर अपनी सद्भावनाएं प्रकट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आचार्य ब्रिजेश सैनी ने छात्रों को जीवन में सदैव शिक्षकों से सद्प्रेरणाएं प्राप्त करने के लिए उत्प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कहा कि शिक्षक दिवस के आयोजन की प्रासांगिकता तभी है जब डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन से प्रत्येक छात्र प्रभावित होकर उनके बताये मार्ग पर चल सके। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य मोहर सिंह, प्रीतम सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, ब्रिजेश सैनी, अशोक सोम, पवन कुमार, मधुबन शर्मा, परितोष कुमार, अंकुर कुमार, ब्रजपाल सिंह, विकास कुमार, सुभाष चन्द, अरविन्द कुमार, अंकित भार्गव, संजू, आशीष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया

शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया, उक्त कार्यक्रम का विकास भवन के गांधी सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, जिसे सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, बीएसए आदि द्वारा देखा गया। संबोधन के पश्चात राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 प्राप्त करने वाली शिक्षिका मनोरमा द्विवेदी को सम्मानित किया गया।

माननीय सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पी एवं दर्पण होता है। समाज के ज्ञान का स्तर, व्यक्तित्व निर्माण, आचरण एवं व्यवहार शिक्षक पर ही निर्भर करता है। चाणक्य-चंद्रगुप्त, रामकृष्ण परमहंस-विवेकानंद, कृष्ण केशव अंबेडकर-बाबा साहब आदि गुरु-शिष्य परंपरा के कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने समाज की दिशा ही बदल दी। उन्होंने समस्त शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षकों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। साथ ही राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित खुर्शीद आलम एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कंपोजिट विद्यालय इचौना, सलेमपुर की अध्यापिका मनोरमा द्विवेदी को बधाई दी।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी के सफलता में किसी न किसी शिक्षक की भूमिका अवश्य रही है। शिक्षकों के मेहनत का ही प्रतिफल है कि आज लोग विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कर रहे हैं। जनपद में कई श्रेष्ठ अध्यपक हैं जो कई चुनौतियों से जूझते हुए न्यूनतम साधनों में अपना सर्वस्व त्यागकर बच्चों की जिंदगी सँवारने का काम कर रहे हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 से सम्मानित अध्यापिका मनोरमा द्विवेदी ने अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि 29 साल के अध्यापन के कैरियर में उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन, वे बच्चों को पढ़ाने के लक्ष्य से कभी डिगी नहीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद थे।

महिला के पेट से विशाल मेसेंटेरिक ट्यूमर निकाला

महिला के पेट से विशाल मेसेंटेरिक ट्यूमर निकाला 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काठमांडू। सीके बिरला अस्पताल में चिकित्सकों के एक दल ने लैप्रोस्कोपिक शल्य चिकित्सा के जरिए नेपाल की एक 32 वर्षीय महिला के पेट से एक विशाल मेसेंटेरिक ट्यूमर निकाला है। अस्पताल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मरीज को अत्यधिक बढ़े हुए पेट में असहनीय दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।परीक्षण करने पर उसके पेट में चार किलोग्राम और 40 सेंटीमीटर बड़ा एक विशाल ट्यूमर पाया गया। सीके बिरला हॉस्पिटल में डॉ. अमित जावेद के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने कीहोल लैप्रोस्कोपी तकनीकी के जरिए आंत को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को काटकर बाहर निकाला। इस तरह का चीरा आम तौर से शिशु के जन्म के लिए सीज़ेरियन सेक्शन के दौरान लगाया जाता है। इस प्रक्रिया में पेट पर कोई निशान नहीं पड़ा और दर्द भी कम से कम होता है।

डॉ. जावेद ने कहा कि ट्यूमर के बड़े आकार के कारण यह बहुत जटिल सर्जरी थी। ट्यूमर पेट की पूरी कैविटी में फैल गया था, जिसके कारण हमें लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करने के लिए पेट में बहुत कम जगह मिली। इसके अलावा यह ट्यूमर बहुत बड़ा और भारी था जिसके कारण लैप्रोस्कोपिक विधि से इसे काटना और संभालना बहुत मुश्किल था। अब मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और सामान्य जीवन व्यतीत कर रही है।

मरीज ने कहा कि  जब मुझे अपनी हालत के बारे में पता चला तब मैं बहुत घबराई हुई थी। ट्यूमर के बड़े आकार के कारण काठमांडू और दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल भी सर्जरी करने के लिए तैयार नहीं थे। सीके बिरला अस्पताल में डॉक्टर अमित जावेद से मेरी मुलाकात हुई उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए ट्यूमर को कम से कम दर्द और निशान के साथ निकाला जा सकता है।

75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित: रेड्डी 

75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित: रेड्डी 

विमलेश यादव 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं केरल आयुर्विज्ञान संस्थान (किम्स) कडल्स की नैदानिक निदेशक डॉ के. शिल्पी रेड्डी ने कहा है कि वर्तमान में करीब 75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित हैं। डॉ शिल्पी ने सोमवार को यहां अपने वक्तव्य में कहा कि देश में खाने के विकार, अत्यधिक तनाव, विटामिन की कमी और नींद के खराब पैटर्न के कारण मधुमेह जैसी चयापचय संबंधी समस्याएं हो रही हैं। डॉ के. शिल्पी रेड्डी कहा कि हम हर महीने पीसीओडी से ग्रसित हजारों मरीजों का इलाज करते हैं और उनमें से अधिकांश गर्भवती महिलाएं हैं। इसको बढ़ने से रोकने के लिए बुनियादी स्तर में बदलाव लाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि किम्स कडल्स की ओर से दो किताबें शुरू की गई हैं- प्रेग्नेंसी न्यूट्रिशन एंड फ्रीडम फ्रॉम पीसीओडी। इन किताबों का विमोचन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया।

डॉ शिल्पी ने कहा कि कई भारतीय गर्भवती महिलाएं एक विशिष्ट आहार और एक सक्रिय जीवन शैली की अनिवार्य आवश्यकता को नजरअंदाज कर देती हैं। हमारे बुजुर्ग घर के भोजन का सेवन करते थे और एक ऐसी जीवन शैली का नेतृत्व करते थे, जिसमें उनके रोजमर्रा के कामों के हिस्से के रूप में कई शारीरिक गतिविधियाँ होती थीं। आज महिलाएं फूड एप्स पर निर्भर हैं।

रसोई में माइक्रोवेव और ऐसे अन्य उपकरणों द्वारा खाना पकाना शरीर के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा  युवा पीढ़ी में मोटापे के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है और मेरे पास आने वाली लगभग 60-75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार ही मधुमेह से बचाने में कारगर है। किम्स अस्पताल के प्रबंध निदेशक आर बी भास्कर राव के मुताबिक किताबों में दी गई शैक्षिक सामग्री महिलाओं को यह समझने में मदद करेगी कि गर्भावस्था के दौरान अपनी दिनचर्या की शुरुआत कैसे करें और उनके क्या सही है। इसके साथ ही पीसीओडी की समस्याओं से कैसे निपटा जा सकता है।

तेजी से आगे बढ़ता नजर आया सोना, चांदी में उछाल 

तेजी से आगे बढ़ता नजर आया सोना, चांदी में उछाल 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 113 रुपये की तेजी के साथ 50,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 50,872 पर बंद हुआ था। चांदी की चमक में भी आज थोड़ा इजाफा हुआ। चांदी की कीमत 428 बढ़कर 53,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

इससे पहले शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमत में बढ़त ही दर्ज की गई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,711 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.15 प्रति औंस के फ्लैट स्तर पर ट्रेड कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा है कि डॉलर में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों पर थोड़ा दबाव नजर आया।

तमिलनाडु से चोरी हुई नटराज की मूर्ति न्यूयॉर्क में मिली

तमिलनाडु से चोरी हुई नटराज की मूर्ति न्यूयॉर्क में मिली

विमलेश यादव/सुनील श्रीवास्तव 

चेन्नई/वाशिंगटन डीसी। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर से 62 साल पहले चोरी हुई भगवान नटराज की मूर्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली है। तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) के मूर्ति प्रकोष्ठ ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुछ चोरों ने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रशासित 2,000 साल पुराने अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर में सेंध लगाकर इस मूर्ति को चुरा लिया था। एक सितंबर को तिरुवेधिकुडी गांव के एस वेंकटचलम की ओर से की गयी शिकायत के बाद सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने जांच शुरू की तब पता चला कि मंदिर में नटराज की मूर्ति नकली थी और मूल मूर्ति गायब थी।

इसके बाद जांच दल ने पुडुचेरी के इंडो-फ्रांसीसी संस्थान से मूर्ति के मूल फोटोग्राफ मांगे। मूर्ति के मूल फोटोग्राफ मिलने के बाद सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने विभिन्न संग्रहालयों, कलाकृतियों के संग्रहकर्ताओं के ब्रोशर और नीलामी हाउसों की वेबसाइटों पर तलाश शुरू की। तलाश के बाद, टीम को न्यूयॉर्क के एशिया सोसाइटी संग्रहालय में भगवान नटराज की मूल मूर्ति मिली। सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यूनेस्को समझौते के तहत मूर्ति को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। यहां लाने के बाद मूर्ति को मंदिर में पुन:स्थापित किया जाएगा। यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंदिर से कहीं और भी प्रतिमाएं तो चोरी नहीं हुई हैं।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...