सोमवार, 5 सितंबर 2022

महिला के पेट से विशाल मेसेंटेरिक ट्यूमर निकाला

महिला के पेट से विशाल मेसेंटेरिक ट्यूमर निकाला 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/काठमांडू। सीके बिरला अस्पताल में चिकित्सकों के एक दल ने लैप्रोस्कोपिक शल्य चिकित्सा के जरिए नेपाल की एक 32 वर्षीय महिला के पेट से एक विशाल मेसेंटेरिक ट्यूमर निकाला है। अस्पताल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मरीज को अत्यधिक बढ़े हुए पेट में असहनीय दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।परीक्षण करने पर उसके पेट में चार किलोग्राम और 40 सेंटीमीटर बड़ा एक विशाल ट्यूमर पाया गया। सीके बिरला हॉस्पिटल में डॉ. अमित जावेद के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने कीहोल लैप्रोस्कोपी तकनीकी के जरिए आंत को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को काटकर बाहर निकाला। इस तरह का चीरा आम तौर से शिशु के जन्म के लिए सीज़ेरियन सेक्शन के दौरान लगाया जाता है। इस प्रक्रिया में पेट पर कोई निशान नहीं पड़ा और दर्द भी कम से कम होता है।

डॉ. जावेद ने कहा कि ट्यूमर के बड़े आकार के कारण यह बहुत जटिल सर्जरी थी। ट्यूमर पेट की पूरी कैविटी में फैल गया था, जिसके कारण हमें लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करने के लिए पेट में बहुत कम जगह मिली। इसके अलावा यह ट्यूमर बहुत बड़ा और भारी था जिसके कारण लैप्रोस्कोपिक विधि से इसे काटना और संभालना बहुत मुश्किल था। अब मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और सामान्य जीवन व्यतीत कर रही है।

मरीज ने कहा कि  जब मुझे अपनी हालत के बारे में पता चला तब मैं बहुत घबराई हुई थी। ट्यूमर के बड़े आकार के कारण काठमांडू और दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ अस्पताल भी सर्जरी करने के लिए तैयार नहीं थे। सीके बिरला अस्पताल में डॉक्टर अमित जावेद से मेरी मुलाकात हुई उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए ट्यूमर को कम से कम दर्द और निशान के साथ निकाला जा सकता है।

75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित: रेड्डी 

75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित: रेड्डी 

विमलेश यादव 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं केरल आयुर्विज्ञान संस्थान (किम्स) कडल्स की नैदानिक निदेशक डॉ के. शिल्पी रेड्डी ने कहा है कि वर्तमान में करीब 75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रसित हैं। डॉ शिल्पी ने सोमवार को यहां अपने वक्तव्य में कहा कि देश में खाने के विकार, अत्यधिक तनाव, विटामिन की कमी और नींद के खराब पैटर्न के कारण मधुमेह जैसी चयापचय संबंधी समस्याएं हो रही हैं। डॉ के. शिल्पी रेड्डी कहा कि हम हर महीने पीसीओडी से ग्रसित हजारों मरीजों का इलाज करते हैं और उनमें से अधिकांश गर्भवती महिलाएं हैं। इसको बढ़ने से रोकने के लिए बुनियादी स्तर में बदलाव लाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि किम्स कडल्स की ओर से दो किताबें शुरू की गई हैं- प्रेग्नेंसी न्यूट्रिशन एंड फ्रीडम फ्रॉम पीसीओडी। इन किताबों का विमोचन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया।

डॉ शिल्पी ने कहा कि कई भारतीय गर्भवती महिलाएं एक विशिष्ट आहार और एक सक्रिय जीवन शैली की अनिवार्य आवश्यकता को नजरअंदाज कर देती हैं। हमारे बुजुर्ग घर के भोजन का सेवन करते थे और एक ऐसी जीवन शैली का नेतृत्व करते थे, जिसमें उनके रोजमर्रा के कामों के हिस्से के रूप में कई शारीरिक गतिविधियाँ होती थीं। आज महिलाएं फूड एप्स पर निर्भर हैं।

रसोई में माइक्रोवेव और ऐसे अन्य उपकरणों द्वारा खाना पकाना शरीर के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा  युवा पीढ़ी में मोटापे के मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है और मेरे पास आने वाली लगभग 60-75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मधुमेह से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार ही मधुमेह से बचाने में कारगर है। किम्स अस्पताल के प्रबंध निदेशक आर बी भास्कर राव के मुताबिक किताबों में दी गई शैक्षिक सामग्री महिलाओं को यह समझने में मदद करेगी कि गर्भावस्था के दौरान अपनी दिनचर्या की शुरुआत कैसे करें और उनके क्या सही है। इसके साथ ही पीसीओडी की समस्याओं से कैसे निपटा जा सकता है।

तेजी से आगे बढ़ता नजर आया सोना, चांदी में उछाल 

तेजी से आगे बढ़ता नजर आया सोना, चांदी में उछाल 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 113 रुपये की तेजी के साथ 50,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 50,872 पर बंद हुआ था। चांदी की चमक में भी आज थोड़ा इजाफा हुआ। चांदी की कीमत 428 बढ़कर 53,980 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

इससे पहले शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमत में बढ़त ही दर्ज की गई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,711 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.15 प्रति औंस के फ्लैट स्तर पर ट्रेड कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा है कि डॉलर में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों पर थोड़ा दबाव नजर आया।

तमिलनाडु से चोरी हुई नटराज की मूर्ति न्यूयॉर्क में मिली

तमिलनाडु से चोरी हुई नटराज की मूर्ति न्यूयॉर्क में मिली

विमलेश यादव/सुनील श्रीवास्तव 

चेन्नई/वाशिंगटन डीसी। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर से 62 साल पहले चोरी हुई भगवान नटराज की मूर्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली है। तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) के मूर्ति प्रकोष्ठ ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुछ चोरों ने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रशासित 2,000 साल पुराने अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर में सेंध लगाकर इस मूर्ति को चुरा लिया था। एक सितंबर को तिरुवेधिकुडी गांव के एस वेंकटचलम की ओर से की गयी शिकायत के बाद सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने जांच शुरू की तब पता चला कि मंदिर में नटराज की मूर्ति नकली थी और मूल मूर्ति गायब थी।

इसके बाद जांच दल ने पुडुचेरी के इंडो-फ्रांसीसी संस्थान से मूर्ति के मूल फोटोग्राफ मांगे। मूर्ति के मूल फोटोग्राफ मिलने के बाद सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने विभिन्न संग्रहालयों, कलाकृतियों के संग्रहकर्ताओं के ब्रोशर और नीलामी हाउसों की वेबसाइटों पर तलाश शुरू की। तलाश के बाद, टीम को न्यूयॉर्क के एशिया सोसाइटी संग्रहालय में भगवान नटराज की मूल मूर्ति मिली। सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यूनेस्को समझौते के तहत मूर्ति को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। यहां लाने के बाद मूर्ति को मंदिर में पुन:स्थापित किया जाएगा। यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंदिर से कहीं और भी प्रतिमाएं तो चोरी नहीं हुई हैं।

सड़क दुर्घटनाओं के लिए परियोजना रिपोर्ट जिम्मेदार 

सड़क दुर्घटनाओं के लिए परियोजना रिपोर्ट जिम्मेदार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सड़क दुर्घटनाओं के लिए कुछ त्रुटिपूर्ण परियोजना रिपोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि कंपनियों को राजमार्गों एवं अन्य सड़कों के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के वास्ते उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सरकार नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। खुलकर विचार व्यक्त करने के लिए विख्यात गडकरी ने कहा कि कंपनियों द्वारा तैयार की गईं कुछ डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) अत्यधिक खराब हैं और सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने डीपीआर तैयार करने वाली कंपनियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

गडकरी ने कहा कि शुरुआत वहां (डीपीआर) से करो। अगर वो (कंपनी) नहीं सुधरेंगी, तो पूरा तुम्हारा सत्यानाश हो जाएगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर कोई अनाड़ी चालक हो तो नयी मर्सिडीज कार भी समस्या खड़ी कर सकती है। गडकरी ने सड़क परियोजनाओं में देरी के कारणों की पहचान करने पर जोर दिया क्योंकि देरी के कारण निर्माण की बढ़ती लागत भी एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है।

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में तब मौत हो गई जब उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में डिवाइडर से टकरा गई। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में पूरे भारत में सड़क दुर्घटनाओं में 1.55 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई। इस तरह औसतन रोजाना 426 या हर घंटे में 18 लोगों की मौत हुई जो अब तक किसी भी कैलेंडर वर्ष में दर्ज सर्वाधिक मौत का आंकड़ा है।

ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री, लिज ट्रस 

ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री, लिज ट्रस 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

लंदन। लिज ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होगी। उन्होंने इस मुकाबले में ‘भारतवंशी’ ऋषि सुनक को पीछे छोड़ा। ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। इस मुकाबले में लिज ट्रस बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी पद के लिए आगे बनी हुई थीं। ब्रिटेन फिलहाल जीवन-यापन की कीमतें बढ़ने के संकट से जूझ रहा है। यह नतीजे आज ब्रिटिश समय के अनुसार शाम 12:30 बजे घोषित हुए। विदेश मंत्री लिज ट्रस और उनके प्रतिद्वंध्वी ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया के पद के लिए जोर आज़मा रहे थे।

लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होगी। उनसे पहले थेरेसा मे और मार्गेट थेचर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। 47 साल की लिज़ ट्रस चुनावी मुकाबले में 42 साल के ऋषि सुनक से चुनावी सर्वे में आगे बताई जा रहीं थीं। आखिरी चरण का फैसला करीब 200,000 टोरी सदस्यों ने किया है। जुलाई में बोरिस जॉनसन ने कई विवादों में घिरने के बाद कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया था। ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी सत्ता में है और सत्ता धारी दल का मुखिया ही प्रधानमंत्री पद का दावेदार होता है। 

ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने इस मुकाबले में भारतमूल के पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक को पछाड़ा है। 1992 में बनी कमिटी के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रेड्री ने 47 साल की लिज ट्रस के इस मुकाबले में जीतने की घोषणा की। वह कंजरवेटिव पार्टी के सांसद हैं और पार्टी के लीडरशिप के चुनाव के अधिकारी भी थे।

काबुल: रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ 

काबुल: रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ 

अखिलेश पांडेय 

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को फिर धमाका हुआ है। काबुल में रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाके की जानकारी मिली है। सोमवार को काबुल के दारूल अमन रोड पर रूस के दूतावास के पास बड़ा धमाका हुआ। काबुल में महज 72 घंटे में दूसरा ब्लास्ट है, जिसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है।इसके अलावा अनेक लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो रूसी राजनयिकों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है।

इससे पहले शनिवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक स्कूल में हुए धमाके में 4 बच्चों की मौत हो गई थी और 3 घायल हो गए थे। वहीं शुक्रवार को पश्चिमी अफगानिस्तान के शहर हेरात की गुजरगाह मस्जिद में आत्मघाती धमाका हुआ था। इस धमाके में मस्जिद के इमाम मुजीब रहमान अंसारी सहित 18 लोगों की मौत हुई और 23 लोग घायल हो गए थे।

'कन्या जन्मोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया

'कन्या जन्मोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने ...