रविवार, 4 सितंबर 2022

22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास 

22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास 

संदीप मिश्र 

रामपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ रामपुर में 72 करोड़ रूपये की 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.30 बजे हेलीकाप्टर से रामपुर पुलिस लाइन पहुंचे जहां से उनका काफिला राजकीय बाल गृह शिशु निकेतन के लिये रवाना हो गया। इस दौरान डेढ़ किमी के रास्ते में कतारबद्ध होकर खड़े दो हजार बच्चों और महिलाओं ने उनका स्वागत हाथ हिला कर किया।

मुख्यमंत्री ने राजकीय बाल गृह में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और आईएसओ सर्टिफाइड बाल गृह में सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी फिजिकल ग्राउंड में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया और 72 करोड़ रूपये की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गौरतलब है कि  योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे थे जहां उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी थे। मुरादाबाद के बाद मुख्यमंत्री बिजनौर पहुंचे, जहां उन्होने रात्रि विश्राम किया था।

फ्लोटिंग उत्पादन भंडारण व ऑफलोडिंग पोत मिलेगा 

फ्लोटिंग उत्पादन भंडारण व ऑफलोडिंग पोत मिलेगा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को केजी-डी6 ब्लॉक में अपनी तेल और गैस विकास परियोजना ‘एमजे’ के लिए जल्द ही एक फ्लोटिंग उत्पादन भंडारण एवं ऑफलोडिंग पोत मिलने वाला है। दक्षिण कोरिया से आने वाले इस पोत का नाम ‘रूबी’ है। कंपनी के साझेदार बीपी पीएलसी के सीईओ बर्नार्ड लूनी ने बताया कि पोत दक्षिण कोरिया से रवाना हो गया है। एमजे उन खोजों का तीसरा और अंतिम समूह है, जो रिलायंस और ब्रिटेन स्थित उसकी सहयोगी बीपी देश के पूर्वी अपतटीय ब्लॉक में विकसित कर रहे हैं। दोनों साझेदार केजी-डी6 ब्लॉक में सबसे गहरी गैस खोज से उत्पादन के लिए बंगाल की खाड़ी में एक अस्थायी उत्पादन प्रणाली का उपयोग करेंगे।

लूनी ने कहा, ‘रूबी ने दक्षिण कोरिया से भारत स्थित काकीनाडा तक का करीब 5,000 किलोमीटर लंबा सफर शुरू कर दिया है। यह पोत घरेलू गैस उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगा।’ लूनी ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, ‘मैं इस उद्योग में कई वर्षों से हूं और इस तरह के जहाजों का विशाल आकार और इंजीनियरिंग प्रतिभा मुझे अभी भी आश्चर्यचकित करती है। इसे सुरक्षित और कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बीपी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टीमों को बहुत धन्यवाद देता हूं।’

समारोह: विवाह बंधन में बंधे, मेयर व विधायक 

समारोह: विवाह बंधन में बंधे, मेयर व विधायक 

इकबाल अंसारी 

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्य राजेंद्रन और केरल विधानसभा के सबसे कम उम्र के विधायक सचिन देव रविवार को सुबह 11 बजे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्यालय एकेजी सेंटर में आयोजित एक साधारण समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। शादी समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन उनके परिवार के सदस्यों और माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। आर्य 21 साल की उम्र में मेयर बनीं तब वह तिरुवनंतपुरम के ऑल सेंट्स कॉलेज में पढ़ रही थीं। माकपा कोझीकोड जिला समिति के सदस्य सचिन देव विधायक, कोझीकोड के नेल्लीकोड के मूल निवासी हैं।

28 वर्षीय सचिन देव जहां स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव हैं, वहीं आर्य इसकी राज्य समिति के सदस्य हैं। ये दोनों ‘बालासंगम’ और एसएफआई की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। दानों ने पिछले फरवरी में अपनी शादी की योजना की घोषणा की। सगाई समारोह भी छह मार्च को एकेजी सेंटर में आयोजित किया गया था। जोड़े ने मेहमानों से शादी समारोह के लिए कोई उपहार नहीं लाने का भी अनुरोध किया था। दोनों ने कहा कि जो लोग कुछ प्रस्तुतियां देना चाहते हैं, वे इसे वृद्धाश्रम या निगम या मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान कर सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-331, (वर्ष-05)

2. सोमवार, सितंबर 5, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 3 सितंबर 2022

सर्वजातीय महापंचायत की तैयारियां पूर्ण, जायजा लिया 

सर्वजातीय महापंचायत की तैयारियां पूर्ण, जायजा लिया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। कंडेला में रविवार को आयोजित होने जा रही किसानों-मजदूरों व सर्वजातीय महापंचायत की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। एसडीएम कैराना ने पंचायत स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैराना क्षेत्र के गांव कंडेला के चौधरी मानसिंह राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को किसानों-मजदूरों व सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। शेखूपुरा के पूर्व प्रधान विलियम चौहान ने बताया कि महापंचायत की सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

जनपद शामली के अलावा दूसरे जिलों से भी भारी संख्या में लोगो के महापंचायत में पहुंचने की प्रबल संभावना है। वहीं, एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव कंडेला पहुंचे और पंचायत स्थल का जायजा लिया। उधर, प्रशासन व खुफिया विभाग की नजर भी होने वाली महापंचायत पर बनी हुई है।

देवरिया: डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

देवरिया: डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर शाम मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को जन अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बेहतर जन-सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर पालिका मेडिकल कॉलेज परिसर में यूरिनल सुविधा युक्त शौचालय का निर्माण करेगा। मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए बैठने के समुचित इंतजाम किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सिटीजन चार्टर के अनुरूप मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के नाम एवं कार्य अवधि उनके कार्य कक्ष के बाहर लिखने का निर्देश दिया। यदि डॉक्टर किसी कारणवश उपास्थिति न हों तो उनके स्थान पर तैनात डॉक्टर का नाम फ्लेक्स पर अंकित किया जाए। बैठक में नए जिला अस्पताल के लिए भूमि तलाशने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस संबन्ध में भुजौली में स्थित नगर पालिका की छह एकड़ से अधिक की भूमि पर भी विचार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नया जिला अस्पताल बनने से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएमएस (महिला) के सीजीरियन डिलीवरी के दृष्टिगत 24 घन्टे, तीन शिफ्टों में पैथोलॉजी सुविधा उपलब्ध कराने के सुझाव से सहमति जताई और इस संबन्ध में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी डिलीवरी प्वाइंट को क्रियाशील किए जाएं। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने विकास खंडों के सभी डिलीवरी प्वाइंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आदि का निरीक्षण कर लें। यदि कहीं पर किसी प्रकार की कमी है तो उसको दूर करते हुए उसका संचालन प्रारंभ कराएं। डिलीवरी प्वाइंट के संचालित न पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. राजेश कुमार बरनवाल, प्रभारी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह, सीएमएस डॉ. आनंद मोहन वर्मा, एडीएम (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, इओ नगर पालिका रोहित सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...