अगले 5 वर्षों में 40,000 करोड़ का निवेश: लिमिटेड
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड अगले पांच वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी आयात बुनियादी ढांचे के विस्तार के साथ ही नए कारोबार में उतरने के लिए यह निवेश करेगी। इस निवेश के साथ ही पेट्रोनेट एलएनजी ने मुनाफा बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य भी तय किया है। पेट्रोनेट एलएनजी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि वह पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में प्रवेश करना चाहती है। कंपनी गुजरात के दाहेज और केरल के कोच्चि में दो तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात संयंत्रों का संचालन करती है।
कंपनी ने तेजी से वृद्धि और कारोबार में विविधीकरण के लिए खास रणनीति तैयार की है। कंपनी का लक्ष्य 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये का सालाना कारोबार और 10,000 करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ हासिल करना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) में 43,169 करोड़ रुपये का कारोबार और 3,352 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया था।