रविवार, 4 सितंबर 2022

अगले 5 वर्षों में 40,000 करोड़ का निवेश: लिमिटेड 

अगले 5 वर्षों में 40,000 करोड़ का निवेश: लिमिटेड 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड अगले पांच वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी आयात बुनियादी ढांचे के विस्तार के साथ ही नए कारोबार में उतरने के लिए यह निवेश करेगी। इस निवेश के साथ ही पेट्रोनेट एलएनजी ने मुनाफा बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य भी तय किया है। पेट्रोनेट एलएनजी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि वह पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में प्रवेश करना चाहती है। कंपनी गुजरात के दाहेज और केरल के कोच्चि में दो तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात संयंत्रों का संचालन करती है।

कंपनी ने तेजी से वृद्धि और कारोबार में विविधीकरण के लिए खास रणनीति तैयार की है। कंपनी का लक्ष्य 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये का सालाना कारोबार और 10,000 करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ हासिल करना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) में 43,169 करोड़ रुपये का कारोबार और 3,352 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया 

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देशभर में चौतरफा सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही महंगाई के खिलाफ राजधानी में हल्ला बोल कर रहे कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को घेराबंदी करते हुए दबोचकर गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बंगा भवन की तरफ से चलकर अकबर रोड स्थित एआईसीसी के मुख्यालय की तरफ जा रहे थे। रविवार को राजधानी दिल्ली में महंगाई के खिलाफ आयोजित की जा रही कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए प्रदर्शन करते हुए जा रहे कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी बंगा भवन की तरफ से अकबर रोड स्थित एआईसीसी के मुख्यालय की तरफ जा रहे थे। हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह गिरफ्तारी उस समय की गई है जब अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान समर्थकों और दिल्ली पुलिस कर्मियों के बीच जोरदार झड़प भी हुई। इसके बाद हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रामलीला मैदान में जाकर छोड़ दिया।

22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास 

22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास 

संदीप मिश्र 

रामपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ रामपुर में 72 करोड़ रूपये की 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.30 बजे हेलीकाप्टर से रामपुर पुलिस लाइन पहुंचे जहां से उनका काफिला राजकीय बाल गृह शिशु निकेतन के लिये रवाना हो गया। इस दौरान डेढ़ किमी के रास्ते में कतारबद्ध होकर खड़े दो हजार बच्चों और महिलाओं ने उनका स्वागत हाथ हिला कर किया।

मुख्यमंत्री ने राजकीय बाल गृह में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और आईएसओ सर्टिफाइड बाल गृह में सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी फिजिकल ग्राउंड में पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया और 72 करोड़ रूपये की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गौरतलब है कि  योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे थे जहां उनके साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी थे। मुरादाबाद के बाद मुख्यमंत्री बिजनौर पहुंचे, जहां उन्होने रात्रि विश्राम किया था।

फ्लोटिंग उत्पादन भंडारण व ऑफलोडिंग पोत मिलेगा 

फ्लोटिंग उत्पादन भंडारण व ऑफलोडिंग पोत मिलेगा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को केजी-डी6 ब्लॉक में अपनी तेल और गैस विकास परियोजना ‘एमजे’ के लिए जल्द ही एक फ्लोटिंग उत्पादन भंडारण एवं ऑफलोडिंग पोत मिलने वाला है। दक्षिण कोरिया से आने वाले इस पोत का नाम ‘रूबी’ है। कंपनी के साझेदार बीपी पीएलसी के सीईओ बर्नार्ड लूनी ने बताया कि पोत दक्षिण कोरिया से रवाना हो गया है। एमजे उन खोजों का तीसरा और अंतिम समूह है, जो रिलायंस और ब्रिटेन स्थित उसकी सहयोगी बीपी देश के पूर्वी अपतटीय ब्लॉक में विकसित कर रहे हैं। दोनों साझेदार केजी-डी6 ब्लॉक में सबसे गहरी गैस खोज से उत्पादन के लिए बंगाल की खाड़ी में एक अस्थायी उत्पादन प्रणाली का उपयोग करेंगे।

लूनी ने कहा, ‘रूबी ने दक्षिण कोरिया से भारत स्थित काकीनाडा तक का करीब 5,000 किलोमीटर लंबा सफर शुरू कर दिया है। यह पोत घरेलू गैस उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगा।’ लूनी ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, ‘मैं इस उद्योग में कई वर्षों से हूं और इस तरह के जहाजों का विशाल आकार और इंजीनियरिंग प्रतिभा मुझे अभी भी आश्चर्यचकित करती है। इसे सुरक्षित और कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए बीपी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टीमों को बहुत धन्यवाद देता हूं।’

समारोह: विवाह बंधन में बंधे, मेयर व विधायक 

समारोह: विवाह बंधन में बंधे, मेयर व विधायक 

इकबाल अंसारी 

तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्य राजेंद्रन और केरल विधानसभा के सबसे कम उम्र के विधायक सचिन देव रविवार को सुबह 11 बजे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्यालय एकेजी सेंटर में आयोजित एक साधारण समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। शादी समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन उनके परिवार के सदस्यों और माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया। आर्य 21 साल की उम्र में मेयर बनीं तब वह तिरुवनंतपुरम के ऑल सेंट्स कॉलेज में पढ़ रही थीं। माकपा कोझीकोड जिला समिति के सदस्य सचिन देव विधायक, कोझीकोड के नेल्लीकोड के मूल निवासी हैं।

28 वर्षीय सचिन देव जहां स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव हैं, वहीं आर्य इसकी राज्य समिति के सदस्य हैं। ये दोनों ‘बालासंगम’ और एसएफआई की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। दानों ने पिछले फरवरी में अपनी शादी की योजना की घोषणा की। सगाई समारोह भी छह मार्च को एकेजी सेंटर में आयोजित किया गया था। जोड़े ने मेहमानों से शादी समारोह के लिए कोई उपहार नहीं लाने का भी अनुरोध किया था। दोनों ने कहा कि जो लोग कुछ प्रस्तुतियां देना चाहते हैं, वे इसे वृद्धाश्रम या निगम या मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान कर सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-331, (वर्ष-05)

2. सोमवार, सितंबर 5, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...