शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

एससी ने तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दी 

एससी ने तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दी, उन्हें 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित रूप से दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ लंबित जांच में पूरा सहयोग देगी और उसे अपना पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दे दी, जो 2002 के गुजरात दंगों के संबंध में मामले दर्ज करने के लिए कथित रूप से फर्ज़ी दस्तावेज बनाने के आरोप में 26 जून से हिरासत में हैं। हाईकोर्ट द्वारा मामले पर विचार किए जाने तक उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा गया है।

मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि तीस्ता, एक महिला, दो महीनों से हिरासत में है और जांच तंत्र को 7 दिनों की अवधि के लिए हिरासत में पूछताछ का लाभ मिला है। पीठ ने यह भी कहा कि तीस्ता के खिलाफ कथित अपराध वर्ष 2002 से संबंधित हैं और अधिक से अधिक 2012 तक संबंधित दस्तावेज पेश करने की मांग की गई थी।

इस प्रकार, यह विचार था कि हिरासत में पूछताछ सहित जांच के आवश्यक तत्व, पूरे हो जाने के बाद, मामला एक जटिल रूप ले लेता है जहां अंतरिम जमानत की राहत स्पष्ट रूप से दी गई। बेंच ने कहा, हमारे विचार में अपीलकर्ता अंतरिम जमानत पर रिहा होने का हकदार है। यह कहा जाना चाहिए कि जैसा कि सॉलिसिटर जनरल ने तर्क दिया था कि मामला अभी भी हाईकोर्ट के समक्ष विचाराधीन है, इसलिए हम इस पर विचार नहीं कर रहे हैं कि अपीलकर्ता को जमानत पर रिहा किया जाए या नहीं। उस पर हाईकोर्ट द्वारा विचार किया जाना है। हम केवल इस दृष्टिकोण से विचार कर रहे हैं कि क्या मामले पर विचार के दौरान अपीलकर्ता की हिरासत पर जोर दिया जाना चाहिए।

जानलेवा हमला करने के मामलें में 2 आरोपी बरी किए 

जानलेवा हमला करने के मामलें में 2 आरोपी बरी किए 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। कार में सवार होकर जा रहे दो लोगों के ऊपर फायर करते हुए जानलेवा हमला करने के मामलें में नामजद कराए गए दो आरोपियों को अदालत द्वारा सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है। आरोपियों की ओर से वकील द्वारा जोरदार पैरवी अदालत के सामने की गई थी। शुक्रवार को एडीजे-10 की अदालत में वर्ष 2012 की 9 दिसंबर को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोंटा के रास्ते पर कार में सवार होकर जा रहे विवेक एवं सागर पर फायर करते हुए जानलेवा हमला करने के मामले की सुनवाई की गई। अदालत के सामने इस मामले में नामजद कराए गए दो आरोपियों कपिल एवं विक्की को बरी किए जाने को लेकर वकील शाहबाज एडवोकेट की ओर से जोरदार पैरवी की गई थी।

अभियोजन पक्ष के वकीलों ने भी विद्वान जज हेमलता त्यागी के सामने अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों की पैरवी को सुनने के बाद न्यायाधीश हेमलता त्यागी ने सबूत के अभाव में दोनों आरोपियों को बरी किए जाने का फरमान सुनाया। अभियोजन की कहानी के अनुसार वर्ष 2012 की 9 दिसंबर को थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव सोंटा को जाने वाले रास्ते पर कार में सवार होकर जा रहे विवेक एवं सागर के ऊपर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने फायर करते हुए जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में दोनों पीड़ित बाल-बाल बच गए थे। विवेक ने फायरिंग के इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा की गई जांच में जब कपिल एवं विक्की के नाम प्रकाश में आए तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

भाजपा को 2024 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करेंगे

भाजपा को 2024 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करेंगे 

अविनाश श्रीवास्तव 

समस्तीपुर। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ देश की सभी क्षेत्रीय दलों को एकजुट किया जा रहा है।

कुमार ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्रीय दल एकजुट होकर भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा सत्ता से बाहर होगी। जदयू नेता ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण धीरे-धीरे क्षेत्रीय दल भाजपा को छोड़ रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-329, (वर्ष-05)

2. शनिवार, सितंबर 3, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

देवरिया: डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 

देवरिया: डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बृहस्पतिवार को व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।व्यापारी नेताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बिजली के तार लटकने का मुद्दा उठाया।

सांसद प्रतिनिधि एवं व्यापारी नेता रविंद्र प्रताप मल्ल ने आगामी अक्टूबर माह में दशहरा, दिवाली सहित कई प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत अभियान चलाकर बिजली के लटकते तारों को ठीक करने की मांग की, जिसपर डीएम अधिशासी अभियंता को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। कसया ढाला रेलवे क्रॉसिंग पर जाम का मुद्दा व्यापारियों ने प्रमुखता के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि अंडरपास का निर्माण कर अथवा रेलवे के माल गोदाम को स्थानांतरित कर जाम की समस्या से निजात पाई जा सकती है। सलेमपुर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने बाजार के मुख्य मार्ग की मरम्मत की मांग की। कुछ व्यापारियों ने शिकायत की कि कई बैंक 2 बजे के पश्चात नकद जमा नहीं करते हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

मालवीय रोड की मरम्मत, परमार्थी पोखरे के निकट सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, ठेले रेहड़ी पटरी व्यापारियों को व्यापार के लिए स्थायी जगह उपलब्ध कराने का मुद्दा भी उठा। जिलाधिकारी ने समस्त बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, इओ रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत रामसेवक राम, व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता सहित विभिन्न व्यापारी नेता मौजूद थे।

किसानों ने निर्माण कंपनी के प्लांट पर कब्जा किया 

किसानों ने निर्माण कंपनी के प्लांट पर कब्जा किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर के तहत अधिग्रहण का भूमि का उचित मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार को बुटराडा के पास निर्माण कंपनी के प्लांट पर कब्जा कर लिया। मशीनें बंद कराकर कार्य रोक दिया गया। किसानों ने कहा कि प्रशासन किसानों की मांगों की अनदेखी कर रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामलें में किसान संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को 36 वें दिन भी बुटराडा जंक्शन के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए। इसके बाद सभी किसान पास में ही कंपनी के बैचिंग प्लांट पर पहुंच गए। बैंचिंग प्लांट पर कंकरीट, सीमेंट और कोरसेंट मिलाकर निर्माण सामग्री तैयार कराई जाती है। किसानों की भीड़ प्लांट पर ही धरना देकर बैठ गई।

भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान और संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठाकुर वीर सिंह व सचिव विदेश मलिक ने कहा कि किसान संघर्ष समिति शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रही है। इकोनामिक कारिडोर के तहत किसान एक प्रोजेक्ट एक मुआवजे की मांग कर रहे हैं। साथ ही कारिडोर में अधिग्रहण की गई भूमि की पैमाइश कराने के बाद ही कब्जा लेने की बात कही जा रही है, लेकिन निर्माण कंपनी के अधिकारी हठधर्मिता पर उतर आए हैं। गांवों में पहुंचकर बगैर पैमाइश के ही भूमि पर कब्जा लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसी वजह से किसानों को मजबूरीवश कंपनी के प्लांट पर मशीनें बंद कराकर कार्य रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी किसानों की अनदेखी कर रहा है। दो दौर की वार्ता होने के बावजूद किसानों की मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...