शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

सीएम का सिर काटने पर 2 करोड़ का इनाम, अरेस्ट 

सीएम का सिर काटने पर 2 करोड़ का इनाम, अरेस्ट 

संदीप मिश्र 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटकर लाने वाले को दो करोड़ रूपये देने की युवक की हसरत पूरी नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री को फेसबुक के माध्यम से धमकी देने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक ने फेसबुक पेज पर सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ उनका सिर काटकर लाने वाले को दो करोड़ के इनाम का ऐलान किया था। शुक्रवार को मुरादाबाद के हरथला निवासी पंडित आत्म प्रकाश की फेसबुक आईडी को हैक करके 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटकर लाने वाले को 20000000 रूपये देने का ऐलान करने वाले युवक संजय शर्मा को पुलिस द्वारा मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर जमकर अभ्रदता करने के साथ उनका सिर काट कर लाने वाले को 20000000 रूपये देने का ऐलान करने की पोस्ट डाली थी। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किए गए युवक ने आत्म प्रकाश पंडित की फेसबुक आईडी को पहले हैक किया था। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस के नाम से फेसबुक पेज बनाया और इस पोस्ट को अपडेट कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर इस बाबत मुकदमा दर्ज किया था।

मस्जिद में विस्फोट, 18 लोग मारे गए, 21 घायल 

मस्जिद में विस्फोट, 18 लोग मारे गए, 21 घायल 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 
काबुल। तालिबान के अधिकारियों ने बताया है कि हेरात शहर की गुज़रगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ। एक अफगान चिकित्सक ने बताया है कि पश्चिमी शहर हेरात में एक भीड़-भाड़ वाली मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और 21 घायल हो गए। हेरात एम्बुलेंस केंद्र के एक अधिकारी मोहम्मद दाऊद मोहम्मदी ने कहा कि एम्बुलेंस ने शुक्रवार को शहर के अस्पतालों में 18 मृतकों और 21 घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।

इस विस्फोट में मुजीबुर्रहमान अंसारी की भी मौत हो गई, जो एक प्रमुख मौलवी थे। पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान की पश्चिम-समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए अंसारी को पूरे अफगानिस्तान में पहचाना जाता था। अंसारी को तालिबान का करीबी समझा जाता है, जिसने विदेशी बलों के वापस जाने के बाद पिछले साल देश की सत्ता पर नियंत्रण हासिल किया था।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने धमाके में अंसारी की मौत की पुष्टि की है। आतंकवादी गुट दाइश ने आज होने वाले विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है।

सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन व स्वच्छता, निर्देश 

सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन व स्वच्छता, निर्देश 

पंकज कपूर 

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन एवं स्वच्छता को लेकर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पंचायत, नगरपालिका, नगर निगम अधिकारियों के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रोस्टर बनाकर एवं सर्वे कर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, कि जिन अधिकारियों के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित नही होती है तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को जनपद के समस्त प्रधानाचार्य को प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन एवं स्वच्छता हेतु विकासखण्ड वार प्रत्येक विद्यालय का तिथिवार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को प्रार्थना सभा में प्रत्येक दिन प्लास्टिक के कूडे़ द्वारा होने वाले नुकसान के प्रति संवेदनशील करने के उद्देश्य से विचार-विर्मश किया जाय ताकि विद्यालय ही नहीं, छात्र-छात्रायें अपने-अपने घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले खतरों से माता-पिता व अन्य को आगाह करें तथा किस प्रकार का कूड़े को पृथक कर निस्तारित किया जाना है। श्री गर्ब्याल ने कहा कि  प्रत्येक विद्यालयवार छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जानी है तथा प्रत्येक विद्यालय में एक ऐसा स्थान चिन्हित किया जाये जहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर सुरक्षित रखा जाये।  विद्यालय में शिक्षकों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को विद्यालय स्तर पर ही एकत्रित मापन किया जाना भी अनिवार्य है। स्वच्छता अभियान के समय यह ध्यान रखना अनिवार्य है कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि न पहुंचें।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्वच्छता अभियान के समय छात्र-छात्राओं हेतु ग्लव्ज की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्यतः किया जाये तथा कूडा उठाने के उपरान्त छात्र-छात्राओं को हैन्डवॉश कराया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को विद्यालय स्तर पर पुरूस्कार दिया जाये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय को जनपद स्तर पर भी पुरुस्कृत किया जायेगा।  

सीएम ने द्वारका में जनसभा को संबोधित किया

सीएम ने द्वारका में जनसभा को संबोधित किया 

विमलेश यादव 

द्वारका। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने गुजरात के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने गुजरात में चुनाव से पहले एक और ‘गारंटी’ की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से उपज खरीदने के लिए एक तंत्र भी बनाया जाएगा।

देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका शहर में किसानों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भूमि का एक नया सर्वेक्षण करने का भी वादा किया क्योंकि किसान हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा किए गए सर्वेक्षण से खुश नहीं हैं।केजरीवाल ने कहा कि हालांकि हर साल एमएसपी की घोषणा की जाती है, लेकिन कृषि उपज उस कीमत पर नहीं बेची जाती है। यह मेरी गारंटी है कि यदि किसानों को कोई अन्य खरीदार नहीं मिलता है तो हमारी सरकार उपज एमएसपी पर खरीदेगी। हम पांच कृषि उपज जैसे गेहूं और धान के साथ शुरुआत करेंगे, और फिर इसमें और उपज जोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में यदि ‘आप’ की सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि गुजरात में किसानों को अपने खेतों की सिंचाई के लिए रात में बिजली मिलती है। यदि ‘आप’ सत्ता में आती है, तो हम दिन में बिजली देंगे, वह भी 12 घंटे के लिए। हम इस सरकार द्वारा किए गए भूमि सर्वेक्षण को भी रद्द कर देंगे और एक पुन: सर्वेक्षण का आदेश देंगे।’ केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली की तरह गुजरात के किसानों को विभिन्न आपदाओं के कारण फसल का नुकसान होने की स्थिति में 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा।

हादसा: कार की टक्कर में 6 लोगों की मौंत, 7 घायल 

हादसा: कार की टक्कर में 6 लोगों की मौंत, 7 घायल 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के अरावली ज़िले में अंबाजी की ओर जा रहे लोगों को एक कार ने कुचला। हादसे में 6 लोगों की मृत्यु और 7 लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात के अरावली में बनासकांठा स्थित अंबाजी माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कार की टक्कर में 6 लोगों की मौंत हो गई और 7 लोगों की हालत गंभीर है।

हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग पंचमहल के रहने वाले हैं। यह सभी लोग प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दरअसल, आगामी 5 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध धर्मस्थल अंबाजी में छह दिवसीय भादरवी पूनम मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला 10 सितंबर तक चलेगा। इसी के चलते भक्त भारी संख्या में अंबाजी पहुंच रहे हैं। मेले के लिए बनासकांठा जिला प्रशासन और आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटी है। बता दें कि अम्बाजी मंदिर में देवी की कोई छवि या मूर्ति नहीं है, बल्कि यहां पर पवित्र श्री वीसा यंत्र को मुख्य देवता के रूप में पूजा जाता है। इस यंत्र को कोई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है, साथ ही यंत्र की फोटोग्राफी प्रतिबंधित है।

संस्कृत को 'राष्ट्रभाषा' घोषित करने की याचिका खारिज 

संस्कृत को 'राष्ट्रभाषा' घोषित करने की याचिका खारिज 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि यह एक नीतिगत फैसला है, जिसक लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से संस्कृत में एक लाइन सुनाने के लिए भी कहा। सुप्रीम कोर्ट में रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट डीजी वंजारा की तरफ से याचिका दायर की गई थी। उन्होंने संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित किए जान के जरिए भाषा के प्रचार की बात की थी। इसपर जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने कहा, ‘यह नीति निर्णय के दायरे में आता है। इसके लिए भी संविधान में संशोधन की जरूरत होगी। किसी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित करने के लिए संसद को रिट जारी नहीं किया जा सकता।’

बेंच ने सवाल किया कि भारत में कितने शहरों में संस्कृत बोली जाती है? इधर, वंजारा का कहना है कि वह केंद्र की तरफ से इस पर चर्चा चाहते हैं और अदालत की तरफ से एक दखल सरकार के स्तर पर चर्चा शुरू करने में मददगार होगा। बेंच ने पूछा कि क्या आप संस्कृत बोलते हैं? क्या आप संस्कृत में एक लाइन बोल सकते हैं या आपकी रिट याचिका की प्रार्थना का संस्कृत में अनुवाद कर सकते हैं। इसपर रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट ने एक श्लोक सुना दिया और बेंच की तरफ से जवाब मिला यह हम सभी को पता है।

सुनवाई के दौरान वंजारा ने ब्रिटिश राज के दौरान कलकत्ता के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी तरफ से पढ़ी गई 22 भाषाओं में एक बात साफ है कि संस्कृत मातृभाषा है। वहीं, कोर्ट ने कहा, हम भी यह बात मानते हैं। हम जानते हैं कि हिंदी और राज्यों की कई भाषाओं के शब्द संस्कृत से आए हैं। लेकिन इसके आधार पर किसी भाषा को राष्ट्रभाषा नहीं घोषित किया जा सकता। हमारे लिए भाषा घोषित करना बहुत मुश्किल है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अनुच्छेद 32 का हवाला दिया और कहा कि शीर्ष न्यायालय के पास इसे लेकर गुंजाइश हैं और केंद्र का मत जानकर चर्चा शुरू की जा सकती है। इसपर कोर्ट ने कहा अगर याचिकाकर्ता इस तरह रिप्रेजेंटेशन पेश का विचार रखते हैं, तो उनके पास इसे लेकर सरकार के पास जाने की आजादी हो सकती है।

भारतीय नौसेना के लिए नए ध्वज का अनावरण: पीएम 

भारतीय नौसेना के लिए नए ध्वज का अनावरण: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/कोच्चि। युद्धपोत आईएनसी विक्रांत भारतीय नौसेना में शामिल हो गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को नेवी को सौंपते हुए भारतीय नौसेना के लिए नए ध्वज का भी अनावरण किया।

पुराने झंडे में तिरंगे के साथ सेंट जॉर्ज क्रॉस (अंग्रेजों की निशानी) को भी रखा गया था। प्रधानमंत्री ने इसे गुलामी का प्रतीक करार दिया। नए ध्वज में छत्रपति शिवाजी महाराज के चिन्ह को अपनाया गया है। नए निशान पर भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य ‘सम नो वरुणः’ अंकित है। बता दें कि 15 अगस्त, 1947 को देश जब आजाद हुआ, तो भारतीय रक्षा बलों ने ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे और बैज को जारी रखा। 26 जनवरी, 1950 को इसके पैटर्न में बदलाव किया गया था। नौसेना के ध्वज को भी बदल दिया गया था, लेकिन ध्वज में एकमात्र अंतर यह किया गया था कि यूनियन जैक की जगह तिरंगा लगाया गया था। जॉर्ज क्रॉस को बरकरार रखा गया था।

प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के नए निशान (ध्वज) का अनावरण करते हुए कहा कि भारत ने औपनिवेशिक अतीत को त्याग दिया है। उन्होंने कहा, ”आज दो सितंबर, 2022 की ऐतिहासिक तारीख को, इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है। आज भारत ने, गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है। आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह आईएनएस विक्रांत को मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा, ”छत्रपति वीर शिवाजी महाराज ने इस समुद्री सामर्थ्य के दम पर ऐसी नौसेना का निर्माण किया, जो दुश्मनों की नींद उड़ाकर रखती थी।

जब अंग्रेज भारत आए, तो वे भारतीय जहाजों और उनके जरिए होने वाले व्यापार की ताकत से घबराए रहते थे। इसलिए उन्होंने भारत के समुद्री सामर्थ्य की कमर तोड़ने का फैसला लिया। इतिहास गवाह है कि कैसे उस समय ब्रिटिश संसद में कानून बनाकर भारतीय जहाजों और व्यापारियों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए।”

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...