बुलडोजर की सहायता से जमींदोज हुआ, मदरसा
दिसपुर। अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट एवं अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से कनेक्शन रखने वाले 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार की ओर से की जा रही बुलडोजर की कार्यवाही के अंतर्गत एक मदरसे को जमींदोज कर दिया गया है। आज हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले सोमवार को भी सरकार की ओर से बुलडोजर के माध्यम से एक अन्य मदरसे पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। बुधवार को असम के बोंगाईगांव जिले में स्थित मरकाजुल मारीफ मदरसे को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका की ओर से बताया गया है कि जिला प्रशासन की ओर से किए गए आदेशों के अंतर्गत पुलिस द्वारा मदरसा ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन की ओर से अपने आदेशों में कहा गया है कि मदरसे का स्ट्रक्चर कमजोर एवं इंसानों के लिए सुरक्षित नहीं है।
क्योंकि मदरसा भवन को एपीडब्ल्यूडी आईएस मानदंडों के हिसाब से नहीं बनाया गया था। उन्होंने बताया कि बीते दिन गोपालपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के साथ मदरसे की तलाशी ली गई थी। जिला प्रशासन के आदेशों के अनुसार हम मदरसे को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इससे पहले असम सरकार की ओर से सबसे पहले मोरीगांव स्थित मदरसे 4 अगस्त को ध्वस्त करा दिया गया था। इसके बाद सोमवार को भी एक मदरसे के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी।