मंगलवार, 30 अगस्त 2022

पंचायती राज विभाग मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया 

पंचायती राज विभाग मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। लोक भवन में आयोजित की जा रही योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक से पहले राज्य के पंचायती राज विभाग मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूपी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है। उधर बैठक से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने की वजह से पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा के विकास कार्यों पर सरकार की मुहर लग सकती है।

इसके अलावा कैबिनेट द्वारा विधानसभा का मानसून सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में राज्य की स्वास्थ्य, शिक्षा और इंडस्ट्री से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। इन सभी प्रस्तावों के ऊपर भी कैबिनेट बैठक में सरकार की मोहर लगने की संभावना है। सिंचाई विभाग से जुड़े एक बड़े प्रस्ताव के अलावा एमएसएमई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी के कयास लगाए गए हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-326, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अगस्त 31, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 29 अगस्त 2022

नालों व सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण 

नालों व सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सोमवार सुबह 7 बजे नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के साथ देवरिया शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। सोमवार सुबह कृषि मंत्री का काफिला सबसे पहले कचहरी चौराहा पहुंचा। उसके बाद देवरिया बस स्टैंड पहुंचकर कृषि मंत्री ने साफ-सफाई की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने भटवलिया चौराहा,रुद्रपुर मोड़ होते हुए हरेकृष्ण द्वार रामनाथ देवरिया चौराहा पुलिस लाइन चौराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, मारवाड़ी चौराहा, जलकल रोड, मोतीलाल रोड, कसया ढाला होते हुये भीखमपुर रोड, रागिनी मोड़, गायत्री मन्दिर रोड,सोमनाथ मंदिर रोड, पुरवा चौराहा,को-आपरेटिव चौराहा होते हुए रामलीला मैदान तथा हनुमान मन्दिर चौराहा पहुंच साफ-सफाई व्यवस्था को देखा और इसे और बेहतर करने के लिए ईओ नगर पालिका रोहित सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी नियमित रूप से अपने काम को करें, यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को स्वच्छ परिवेश मिले और उसे जल जमाव की समस्या से न जूझना पड़े। इसके लिए शहर की सड़कों और नालों की साफ-सफाई रोजाना हो और पालिका के सक्षम अधिकारी रोज इसका निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, एडवोकेट अमित कुमार दूबे उपस्थित थे। बालाजी मन्दिर पहुचे कृषि मंत्री देवरिया नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल जानने निकले। कृषि मंत्री निरीक्षण के दौरान बालाजी मन्दिर पहुंच दर्शन-पूजन किया, तत्पश्चात मंदिर के महन्त रामानुजाचार्य से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

छात्राओं को जागरूक कर नंबर की जानकारी दी 

छात्राओं को जागरूक कर नंबर की जानकारी दी 


छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी

गोपीचंद 

बागपत। सोमवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में  जोहड़ी गांव स्कूल में जाकर लड़कियों को सैनेट्री पैड्स देकर जागरूक किया गया। लड़कियो को महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी। इसी के साथ-साथ शालू गुप्ता ने छात्राओं को बताया, कि वे पीरियडस के समय में अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता का ख्याल भी रखें। यह सब जानकर लड़कियों ने सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के लिए संकल्प लिया ओर रूढ़िवादी सोच को बदलने में साथ देने का वादा किया।

वंदना गुप्ता ने बताया, कि हमारा उद्देश्य छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति उनकी सोच बदलने का है। छात्राएं अपने स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही ना करें। इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता, उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, रेनू गुप्ता, ममता शर्मा मौजूद रहें।

लोनी के केआर हॉस्पिटल में मिली 'अनियमितता'

लोनी के केआर हॉस्पिटल में मिली 'अनियमितता' 

दीपक राणा

गाजियाबाद। लोनी के खन्ना नगर पुलिस चौकी के पास केआर हॉस्पिटल में संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने अनियमितता देखी। जानकारी के अनुसार सोमवार को केयर हॉस्पिटल में प्रबंधक-संचालक रविंद्र चौधरी की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा तहसीलदार शिव नरेश सिंह के नेतृत्व में अचानक जांच एवं निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान हॉस्पिटल मे अल्ट्रासाउंड मशीन मौजूद थी। लेकिन चिकित्सक मौके पर नहीं पाए गए।

योग्य चिकित्सक की अनुपस्थिति में अल्ट्रासाउंड के द्वारा अल्ट्रासाउंड किए गए। खास बात यह है अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर चिकित्सक के नाम की नेम प्लेट एवं समय नहीं दर्शाया गया है। वहीं, अल्ट्रासाउंड मशीन के दुरुपयोग को ध्यान में रखते हुए लोनी उप जिला अधिकारी के आदेश अनुसार तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी डॉ चरण सिंह व उमेश कुमार गुप्ता  के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है।

स्पीकर समेत 3 नेताओं का पार्टी से इस्तीफा, ऐलान 

स्पीकर समेत 3 नेताओं का पार्टी से इस्तीफा, ऐलान 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में मंत्री रहने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस को छोड़कर जाने के बाद नेताओं के भीतर कांग्रेस से इस्तीफा देकर बाहर जाने की होड लग गई है। कांग्रेस के कई और नेताओं ने अपनी पार्टी को अलविदा कहते हुए हाथ का साथ छोड़ दिया है। कश्मीर के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत कांग्रेस के तीन नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। सोमवार को जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के तीन और नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। पूर्व डिप्टी स्पीकर गुलाम हैदर मलिक समेत कांग्रेस के तीन और नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में खुलकर सामने आते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देकर बाहर जाने का ऐलान किया है। गुलाम नबी आजाद के करीबी सहयोगी एवं पूर्व मंत्री रहे जीएम सरूरी, विधायक मलिक एवं पूर्व एमएलसी सुभाष गुप्ता ने पार्टी के आलाकमान को अपने अलग-अलग इस्तीफे भेजे हैं।

उधर बताया जा रहा है कि पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा और घरूराम तथा पूर्व विधायक बलवान सिंह ने भी राजधानी दिल्ली में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की है और वह मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद के प्रति अपनी वफादारी का ऐलान कर सकते हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...