रविवार, 28 अगस्त 2022

एचसी की निगरानी में ‘घोटाले’ की जांच कराने की मांग 

एचसी की निगरानी में ‘घोटाले’ की जांच कराने की मांग 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने रविवार को कथित नर्सिंग कॉलेज ‘घोटाले’ की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग की और दावा किया कि प्रदेश सरकार 60 हजार से अधिक नर्सिंग छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है। हालांकि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के दावों का खंडन करते हुए कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। मध्य प्रदेश लॉ स्टूटेंडस एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल ने इस मामले को लेकर इस साल 11 जनवरी को एक जनहित याचिका दायर की थी।

याचिका में कुछ कॉलेजों में बुनियादी ढांचे की कमी के साथ-साथ कुछ कॉलेजों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर केवल कागजों पर चलने का आरोप लगाया गया है। एमपी नर्सिंग काउंसिल (एमपीएनसी) द्वारा अदालत में पेश की गई गलत सामग्री को देखते हुए उच्च न्यायालय ने 23 अगस्त को प्रदेश सरकार को एमपीएनसी के संचालन के लिए नए प्रशासक नियुक्त करने का आदेश दिया। हाल ही में प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय की जांच के दायरे में आने वाले प्रदेश के 93 कॉलेजों की मान्यता को निलंबित कर दिया।

इन घटनाक्रमों को देखते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने नर्सिंग कॉलेज ‘घोटाले’ की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की। सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, नर्सिंग परिषद और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की सहमति के बिना इतने बड़े पैमाने पर अनियमितताएं संभव नहीं थीं, लेकिन भाजपा ने इस आरोप का खंडन किया है। सिंह ने दावा किया कि यह घोटाला 60 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वाला है।

उन्होंने कहा कि एमपीएनसी द्वारा मान्यता प्राप्त 130 नर्सिंग कॉलेज केवल कागजों पर चल रहे थे और जब ऐसे कॉलेजों के छात्र मेडिकल स्टॉफ में शामिल होंगे तो सार्वजनिक स्वास्थ्य का क्या होगा? सिंह ने दावा किया कि यह नर्सिंग कॉलेजों के संचालन के लिए अनुमति जारी करने में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं को दर्शाता है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को चुनौती दी कि वह ऐसे नर्सिंग कॉलेजों की सूची जारी करे जो ऐसे संस्थानों के लिए निर्धारित सरकारी मानकों का पालन कर रहे हैं, जिनमें 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों से जुड़ा होना अनिवार्य है।

इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के प्रदेश सचिव रजनीश अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की अनियमितताएं राज्य सरकार की लगातार निगरानी के कारण जांच के दायरे में आईं न कि कांग्रेस के कारण। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे संस्थान न केवल राज्य बल्कि केंद्र द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन करें। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार नर्सिंग छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए सभी उपाय कर रही है।

स्कूलों की 11वीं-12वीं कक्षा में साइंस की पढ़ाई नहीं

स्कूलों की 11वीं-12वीं कक्षा में साइंस की पढ़ाई नहीं

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। शिक्षा विभाग ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले दो-तिहाई स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में साइंस की पढ़ाई नहीं होती है। आरटीआई के मुताबिक, ‘आप’ सरकार ने फरवरी 2015 से मई 2022 के बीच कुल 63 नए स्कूल खोले हैं। आरटीआई में 326 स्कूलों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सिर्फ एक-तिहाई स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान के विषयों की पढ़ाई होती है। यही नहीं, दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार क्षेत्र में 500 नए स्कूल खोलने के अपने घोषित लक्ष्य से काफी पीछे है। बीते सात साल में उसने राष्ट्रीय राजधानी में 63 नए स्कूल खोले हैं।

शिक्षा विभाग ने ‘पीटीआई-भाषा’ की ओर से सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत दायर आवेदन के जवाब में यह जानकारी दी है। जवाब के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मध्य दिल्ली जिले के स्कूलों की स्थिति सबसे खराब है, जहां के 31 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से सिर्फ चार में विज्ञान और 10 स्कूलों में वाणिज्य के विषयों की पढ़ाई होती है।आरटीआई के जरिये विभाग से जानकारी मांगी गई थी कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले कुल कितने स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान और वाणिज्य के विषय पढ़ाए जाते हैं तथा सरकार ने फरवरी 2015 से लेकर मई 2022 के बीच कितने नए स्कूल खोले हैं। शिक्षा विभाग ने अपने जवाब में बताया कि ‘आप’ की सरकार ने फरवरी 2015 से लेकर मई 2022 के बीच कुल 63 नए स्कूल खोले हैं। ‘आप’ ने 2015 के विधानसभा चुनावों के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में 500 स्कूल खोलने का वादा किया था। ‘आप’ के घोषणा पत्र के बिंदु-19 के मुताबिक, पार्टी दिल्ली में 500 स्कूल खोलेगी और उसका विशेष ध्यान माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर होगा, ताकि दिल्ली के हर बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

आरटीआई आवेदन पर 326 स्कूलों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जबकि अन्य स्कूलों की जानकारी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से जुटाई गई है। कुल 838 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के आंकड़े उपलब्ध हुए हैं, जिनमें से सिर्फ 279 स्कूलों में विज्ञान और 674 विद्यालयों में वाणिज्य के विषयों की पढ़ाई होती है। यानी राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 66 फीसदी सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान, जबकि तकरीबन 19 प्रतिशत विद्यालयों में वाणिज्य के विषयों की पढ़ाई नहीं होती है। दिल्ली सरकार के तहत आने वाले स्कूलों की कुल संख्या 1047 है, जिनमें माध्यमिक और मिडिल स्कूल भी शामिल हैं।दिल्ली सरकार के स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई नहीं होने को लेकर 2017 में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि विज्ञान और वाणिज्य के विषयों का आवंटन असमान तरीके से किया गया है, जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है और यह क्षेत्र के विद्यार्थियों के साथ नाइंसाफी है।

याचिका दायर करने वाले वकील युसूफ नकी ने कहा, मेरी याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब में सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा था कि वह करीब 50 स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य के विषयों की पढ़ाई शुरू करने जा रही है। इसके बाद अदालत ने याचिका का निपटान कर दिया था। नकी के अनुसार, सरकार ने तब अपने जवाब में कहा था कि 291 सरकारी स्कूलों में विज्ञान के विषयों की पढ़ाई होती है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “किसी स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान के विषयों की पढ़ाई शुरू कराने के लिए विद्यालय में बुनियादी ढांचा और बच्चों की रूचि की जरूरत होती है।” उन्होंने कहा, “विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को बैठाने के लिए कमरों की जरूरत होती है। इसके अलावा, भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान जैसे विषयों की प्रयोगशालाएं भी होनी चाहिए।”

अधिकारी के मुताबिक, “अगर विज्ञान से जुड़े विषय लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या इतनी है कि कम से कम एक सेक्शन बन जाए तो स्कूल योजना शाखा में फाइल भेजते हैं, जिसे मंजूरी देते हुए अन्य जरूरतों को पूरा किया जाता है।” एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, प्रयोगशाला, कमरों और शिक्षकों के अलावा यह भी जरूरी है कि अगर किसी बच्चे को 11वीं कक्षा में विज्ञान और वाणिज्य के विषयों में पढ़ाई करनी है तो 10वीं कक्षा में उसके कम से कम 55 फीसदी अंक आए हों और विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी में उसे 50-50 प्रतिशत अंक मिले हों। बच्चों के इतने अंक नहीं आ रहे हैं कि उन्हें विज्ञान के विषय मिल सकें। प्रधानाचार्य के अनुसार, बच्चों के न तो विज्ञान के विषय लेने लायक अंक आ रहे हैं और न ही उन्हें विज्ञान के विषय लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। केएल डीम्ड विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर जेवी शानमुख कुमार ने बताया कि अगर बच्चे उच्च माध्यमिक कक्षाओं में विज्ञान के विषय नहीं पढ़ते हैं तो उनके मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के रास्ते बंद हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, छात्र प्रौद्योगिकी या पर्यावरण के क्षेत्र में भी करियर नहीं बना सकेंगे, जबकि भविष्य में इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा नौकरियां होंगी। इसलिए बच्चों को उच्च माध्यमिक स्तर पर विज्ञान के विषयों में पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है।इसी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर लावन्या शिवपुरापु ने कहा, अनुसंधान और नवाचार के लिए विज्ञान जरूरी है। इंजीनियरों की काफी जरूरत है और कोविड-19 महामारी ने साबित किया है कि भारत आपात चिकित्सकीय स्थितियों से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, हमें चिकित्सा, पैरा मेडिकल, रेडियोलॉजी आदि क्षेत्रों में विशेषज्ञों की जरूरत है। इन क्षेत्रों में जाने के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान के विषयों से पढ़ाई करने की जरूरत होती है।

700 से ज्यादा पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए

700 से ज्यादा पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए 

अखिलेश पांडेय

सीडनी/नई दिल्ली।  एक रियलिटी टीवी स्टार ने अपने सेक्स एडिक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने माना कि 700 से ज्यादा पुरुषों के साथ वह शारीरिक संबंध बना चुकी हैं। टीवी स्टार ने यह भी बताया है कि उनके अंदर अपने सेक्स एडिक्शन को लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं है। इस रियलिटी टीवी स्टार का नाम बेलिंडा "लव" रायगियर है।  वह साल 2017 में आई फेमस ऑस्ट्रेलियन शो The Bachelor में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के एक ऐसे दौर के बारे में बताया जब वह हफ्ते के 6 दिन रोमांस के लिए किसी साथी को ढूंढती फिरती थीं। रेडियो शो You're a Grub Mate! में 38 साल की बेलिंडा ने कहा- सबकुछ ठीक होने के बाद मुझे मेरी समस्याओं के बारे में पता चला। सबसे बड़ा मसला मेरे रिलेशनशिप्स के साथ था। मैं खराब पुरुषों की संगति में थी। बेलिंडा ने 8 साल पहले ही अपने एडिक्शन पर काबू पा लिया था। इसके बाद वह टीवी स्टार से रिलेशनशिप गुरु बन गईं। उन्होंने कहा- रिक्वरी के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि कुछ पुराने अनछुए घावों की वजह से मेरे अंदर सेक्स एडिक्शन आया।

टीवी स्टार ने कहा कि उन्हें तो यह याद भी नहीं है कि उन्होंने कितने पुरुषों के संबंध बनाए हैं। बेलिंडा ने आखिर में बताया कि यह संख्या '700 से ज्यादा' होगी। लेकिन टीवी स्टार ने कहा कि वह सेक्शुअल पार्टनर्स के इस आंकड़े से शर्मिंदा नहीं हैं। टीवी स्टार ने आगे बताया- मैं जो सुनना चाहती थी पुरुष वही बातें मुझसे बोलते थे। वे लोग इस चीज में बहुत अच्छे हैं। सेक्स से कहीं बढ़कर यह सब एक खूबसूरत एहसास और प्यार के नाम था। टीवी स्टार ने आखिर में कहा- सोसायटी काफी गिरती जा रही है। हमलोग सेक्स का इस्तेमाल बहुत ही गलत मतलब के लिए कर रहे हैं जो कि क्षणिका सुख है। वह कहती हैं- मैं अब उसी के साथ खास पल बिताऊंगी जिसके साथ मैं कोई कनेक्शन फील करूंगी।

यूके: तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान का येलो अलर्ट जारी 

यूके: तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान का येलो अलर्ट जारी 

पंकज कपूर 

देहरादून। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने एक बार फिर साम 6:00 से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान का येलो अलर्ट जारी किया है।

तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक देहरादून,टिहरी,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत,बागेशर, उधमसिंहनगर नगर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार तथा भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट रहने का बात कही है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है।

उत्तराखंड: सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौंत

उत्तराखंड: सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौंत

श्रीराम मोर्य 

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां सितारगंज रोड पर श्रद्धालुओं की टैक्टर ट्राली को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में करीब छह लोगों के मरने की खबर है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु आज सुबह टैक्टर ट्राली में सवार होकर सितारगंज की ओर लौट रहे थे। बताया जाता है कि सिरसा मोड़ और उत्तम नगर गुरूद्वारा के पास बेकाबू डंपर ने टैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कई श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कई घायल हैं। भीषण हादसे के दौरान सड़क पर खून ही खून फैल गया।


पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को चिकित्सालय पहुंचाया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में करीब छह लोगों के मरने की खबर है। जबकि दर्जनभर से अधिक घायल बताये जा रहे हैं। शक्ति फार्म क्षेत्र के बसगर गांव निवासी करीब 45 से 50 श्रद्धालु बॉर्डर स्थित यूपी क्षेत्र में आने वाले उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उत्तम नगर गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु ट्रॉली में सवार होकर निकले थे।

सिरसा चौकी, बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आती है। चौकी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित गति से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।इस दौरान ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रविवार सुबह करीब 9 बजे हुए हादसे में सड़क के आसपास घायल लोग बिखरे हुए थे। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर सूचना के बाद ऊधम सिंह नगर जिले के पुलभट्ठा थाने से भी पुलिसकर्मी मदद के लिए पहुंचे। वहीं बरेली जिले से भारी संख्या में पुलिस फोर्स भेजी गई। घायलों को उपचार के लिए विभिन्न चिकित्सालयों में भेजा गया है। किच्छा स्थित सीएचसी में भी कई घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।

स्पिनर शर्मा का क्रिकेट से संन्यास, ऐलान किया 

स्पिनर शर्मा का क्रिकेट से संन्यास, ऐलान किया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात कि जानकारी क्रिकेट ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा। डेक्कन चार्जर्स से साल 2011 में डेब्यू करने वाले राहुल आइपीएल के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे।

सभी खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद...

राहुल ने ट्वीट कर BCCI सहित सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनना मेरे लिये सबसे यादगार क्षण था। मैं हमेशा इस याद को संजोकर रखूंगा। गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य था।” साथ ही उन्होंने IPL में अपने अनुभवों को भी शेयर किया।


14 मैचों में 16 विकेट हासिल किए,

8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले राहुल ने 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले। उनके नाम वनडे में 6 और टी20 में 3 विकेट हैं।
उन्होंने 44 मैचों में 40 विकेट लिए जिसमें 2011 में सचिन तेंदुलकर का भी विकेट शामिल है। इतना ही नहीं आइपीएल के इस सीजन में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। यही वजह भी थी कि इसी साल उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था।

मुजफ्फरनगर: आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

मुजफ्फरनगर: आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई की बात कहते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। बढती महंगाई और बेरोजगारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने रविवार को शहर में विभिन्न स्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली और बाद में कचहरी गेट स्थित भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी नेताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण किया।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा ने कहा की आम आदमी पार्टी से सरकारें घबरा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी से टूट चुका है। लेकिन सरकार के कान पर कोई जूं नहीं रेंग रही है , आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा बेरोजगारी पर लगाम न लगाने एवं महंगाई पर नियंत्रण न कर पाने के विरोध में देशभर में जगह जगह प्रदर्शन कर रही है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका स्वयं यात्रा में मौजूद हैं। कहा कि वह कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं जोश बढ़ाते रहें हैं। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की देशभर में बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबरा गई है और पार्टी के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सकेगी। आम आदमी पार्टी देश में अपना वर्चस्व बड़ी तेजी के साथ बढाएगी। इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ मौजूद रहे,पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर आशा जताई की आम आदमी पार्टी इसी प्रकार गंभीर मुद्दों को उठाकर अपनी बात प्रभावी ढंग से रखती रहेगी। दावा किया कि रविवार को इस कार्यक्रम से आम आदमी पार्टी ने अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई तथा कार्यकर्ताओं का जोश एवं उत्साह देखने लायक था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...