रविवार, 28 अगस्त 2022

न्याय प्रणाली को विज्ञान जांच से जोड़ने का लक्ष्य

न्याय प्रणाली को विज्ञान जांच से जोड़ने का लक्ष्य 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने दोषसिद्धि दर को विकसित देशों से भी अधिक करने और आपराधिक न्याय प्रणाली को फोरेंसिक विज्ञान जांच से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), गांधीनगर के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को “अनिवार्य व कानूनी” बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी जिलों में फोरेंसिक जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी और और यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानूनी ढांचा तैयार किया जाएगा कि जांच की स्वतंत्रता व निष्पक्षता बनी रहे। शाह ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और साक्ष्य अधिनियम में बदलाव करने जा रही है, क्योंकि किसी ने भी स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इन कानूनों को भारतीय परिप्रेक्ष्य में नहीं पाया। ”

मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ”स्वतंत्र भारत में इन कानूनों को फिर से बनाने की जरूरत है। इसलिए, हम आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम में बदलाव के लिए बहुत से लोगों से परामर्श कर रहे हैं।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”इसके तहत हम छह साल से अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच के प्रावधान को अनिवार्य और कानूनी बनाने जा रहे हैं।”

शाह ने इस अवसर पर एनएफएसयू में डीएनए फोरेंसिक केंद्र, साइबर सुरक्षा केंद्र और अन्वेषण एंव फोरेंसिक मनोविज्ञान केंद्र का भी उद्घाटन किया और कहा कि उन्हें यकीन है कि वे देश की आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए लाभकारी साबित होंगे। उन्होंने कहा ”ये तीन केंद्र शिक्षा और प्रशिक्षण के अलावा अनुसंधान व विकास के बड़े केंद्र भी होंगे… मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में नयी यात्रा के साथ, भारत इन तीन क्षेत्रों में फोरेंसिक विज्ञान का वैश्विक केंद्र बन जाएगा। हम इस दिशा में दुनिया में सबसे आगे रहेंगे।”

ब्रिटेन की 6 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए 'उपराष्ट्रपति' 

ब्रिटेन की 6 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए 'उपराष्ट्रपति' 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रविवार को ब्रिटेन की छ: दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान वह वहां भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित कई सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। नायडू के करीबी सूत्रों ने बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति 29 अगस्त को लेखक, विद्वान और भाषाविद् जी. वेंकैट राममूर्ति पंतुलु की जयंती मनाने के लिए तेलुगु एसोसिएशन ऑफ लंदन द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि नायडू 31 अगस्त को ब्रिटेन में स्वामीनारायण आंदोलन की शाखाओं में से एक, अनुपम मिशन द्वारा आयोजित एक समारोह में ब्रिटेन में हिंदू समुदाय के लिए पहले एवं अत्याधुनिक ‘ओम्’ शवदाहगृह की आधारशिला रखेंगे। कई लाख पाउंड की लागत से निर्मित, ओम् शवदाहगृह ब्रिटेन में हिंदू, जैन और सिख समुदायों के सदस्यों की जरूरतों को पूरा करेगा।

पूर्व उपराष्ट्रपति का एक सितंबर को ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ (ओएफबीजेपी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है और उनका तीन सितंबर को भारत लौटने का कार्यक्रम है। उपराष्ट्रपति के रूप में नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो गया था।

बैठक: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा 

बैठक: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसकी अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी।

सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं।

सीएम धामी ने पीएम की 'मन की बात' को सुना

सीएम धामी ने पीएम की 'मन की बात' को सुना 

पंकज कपूर 

देहरादून‌। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सुना। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहाड़ी अंजीर कहे जाने वाले बेडू का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ प्रशासन के द्वारा बेडू के उत्पादन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन व खनिज एवं वनस्पतियों के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में बेडू स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है, जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा अनेक रोगों का शमन किया जाता है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री आशीष चौहान से फोन पर बात कर इस सराहनीय पहल के लिए जिला प्रशासन एवं जनपद वासियों को बधाई दी। जिला प्रशासन के सहयोग से पिथौरागढ़ में बेडू से जूस, जैम, चटनी, आचार एवं अन्य सामग्री बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने जल के संरक्षण एवं संवर्धन, कुपोषण मुक्त भारत के लिए कुपोषण मुक्ति के प्रयासों एवं इसके लिए जागरूकता, मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही। इस दिशा में राज्य सरकार सुनियोजित तरीके से कार्य करेगी।

सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपियों को हिरासत में लिया 

सामूहिक दुष्कर्म, 3 आरोपियों को हिरासत में लिया 

मनोज सिंह ठाकुर 

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर कथित तौर पर एक आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामलें में पुलिस में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। निमाड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक तिलक सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात हुई एक शिकायत के मामले में अजाक पुलिस ने तीन आरोपियों को अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो तथा अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि कक्षा 8 में अध्ययनरत 15 वर्षीय किशोरी ने शिकायत की थी उसे 25 अगस्त को एक नाबालिग परिचित ले गया था और बाद में वहां एक दवा विक्रेता समेत एक अन्य आरोपी वहां आ पहुंचे। उन्होंने बताया कि 3 में से 2 आरोपियों ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे घर के पास छोड़ गये। पीड़िता द्वारा परिजनों को घटनाक्रम बताया जाने के उपरांत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-324, (वर्ष-05)

2. सोमवार, अगस्त 29, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट ने संसद नेसेट से इस्तीफा दिया

पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट ने संसद नेसेट से इस्तीफा दिया  अखिलेश पांडेय  जेरूसलम। इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने संसद नेसेट से इ...