शनिवार, 27 अगस्त 2022

किशोरी की हत्या के प्रयास के मामलें में 2 गिरफ्तार 

किशोरी की हत्या के प्रयास के मामलें में 2 गिरफ्तार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 16 वर्षीय एक किशोरी की हत्या के प्रयास के मामलें में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी को अभी गिरफ्तार किया जाना है। उन्होंने कहा कि किशोरी सोशल मीडिया के जरिये व्यक्ति के संपर्क में आई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों के हैं। पीड़िता देवली रोड पर स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा है और उसे कंधे पर गोली लगी। किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूल से वापस आ रही थी तब तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर रहे थे। संगम विहार बी ब्लॉक के पास एक व्यक्ति ने उस पर गोली चलाई और तीनों मौके से भाग निकले।

किशोरी ने कहा कि वह एक हमलावर को जानती है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिटा मैरी जयकर ने बताया कि किशोरी ने एक हमलावर की पहचान अरमान अली के रूप में की है जो दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिये उसके संपर्क में आया था।डीएसपी ने कहा कि किशोरी ने छह महीने पहले अली से बात करना बंद कर दिया था लेकिन वह लगातार उसका पीछा करता रहा। पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि संगम विहार में एक किशोरी को गोली मार दी गई है। घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान संगम विहार के के. ब्लॉक से बॉबी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बॉबी से पूछताछ के आधार पर पवन उर्फ सुमित को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से हथियार बरामद किये गए हैं। दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की है।

प्रभावित इलाकों में सेना को मदद करने का आदेश 

प्रभावित इलाकों में सेना को मदद करने का आदेश 

अखिलेश पांडेय 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध व बलूचिस्तान में बाढ़ से बुरा हाल है। एक दशक की भीषण बाढ़ से जूझ रहे देश के कई राज्यों में राहत व बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना तैनात करने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने शनिवार को बताया कि प्रभावित इलाकों में सेना को मदद करने का आदेश दिया गया है। बाढ़ से 3.30 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

पूरे पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 982 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45 लोगों की मौत हुई है। गत 24 घंटों में 113 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही घायलों की संख्या 1,456 हो गई है। बाढ़ से सिंध व बलूचिस्तान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। पाकिस्तान रेलवे ने दोनों प्रांतों के कई इलाकों में ट्रेनें बंद कर दी हैं।

आजाद के त्याग-पत्र में राहुल पर निशाना साधा 

आजाद के त्याग-पत्र में राहुल पर निशाना साधा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद के त्याग-पत्र में राहुल गांधी पर निजी खुन्नस में निशाना साधा गया तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना गलत है।पायलट ने यह भी कहा कि आजाद के त्याग-पत्र का समय बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी सरकार के ‘कुशासन’ का मुकाबला करने की तैयारी कर रही है तो ऐसे समय आजाद ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने कहा, ‘‘आजाद करीब 50 वर्षों के दौरान कई पदों पर रहे। अब देश और पार्टी के लिए काम करने और लोगों के मुद्दे उठाने की जरूरत थी, ना कि इसकी (त्यागपत्र) जरूरत थी।’’

राहुल गांधी पर आजाद के हमले के बारे में पूछे जाने पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 की चुनावी हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। पायलट ने कहा, ‘‘हम सभी संप्रग सरकार का हिस्सा थे, उसमें आजाद साहब भी शामिल थे। ऐसे में किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है।’’ उनका कहना था कि आजाद के त्याग-पत्र में राहुल गांधी पर निजी खुन्नस में निशाना साधा गया है।

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद ने शुक्रवार को अपने त्यागपत्र में संप्रग सरकार के समय राहुल गांधी द्वारा एक अध्यादेश की प्रति फाड़े जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अपरिपक्वता का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण था। उन्होंने कहा, ‘‘इस बचकाना व्यवहार ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार के प्राधिकार को पूरी तरह चोट पहुंचाई। इस एक कदम ने 2014 में संप्रग सरकार की हार में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।’’

किडनी की सेहत के लिए फायदेमंद हैं 'ब्लैक फूड्स'

किडनी की सेहत के लिए फायदेमंद हैं 'ब्लैक फूड्स' 

सरस्वती उपाध्याय 

ब्लैक फूड्स हमारी किडनी की सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं। ब्लैक फूड आपकी किडनी को कई रोगों से दूर रखने में मदद करती है। किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपुर्ण हिस्सा है। यह हमारे शरीर में फिल्टर का काम करती है। यह ब्लड से टॉक्सिक सामग्री को यूरीन की मदद से बाहर निकालने का काम करती है। किडनी का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है। लगातार ड्राय ब्लैक बींस, ड्राय ब्लैक लेंटिल का सेवन करते हैं तो आपको कार्डियो वस्कुलर डिजीज होने का खतरा कम हो जाता है साथ ही किडनी (Kidney) को भी कई रोगों से प्रोटेक्शन मिल जाती है।

काले चावल किडनी के लिए है हेल्दी...
काले चावल में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो एनीमिया से हमें बचाने में मदद करता है। एंथोसाइनिन और जेक्सैन्थिन एंटीऑक्सिडेंट काले चावल की वो वैरायटी हैं जिनसे किडनी स्वस्थ रहती है।

काली या छिलके वाली उड़द दाल...
काली या छिलके वाली उड़द दाल में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, फोलेट और जिंक पाया जाता है। यह सारी चीजें बॉडी में एनर्जी लेवल को तो बढ़ाता ही है साथ ही किडनी को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है।

काला तिल भी है फायदेमंद...
काला तिल में फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, जिंक, सेलेनियम और विटामिन ई की मात्रा भरपूर होती है।

काले अंगूर भी है खास...
ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन जैसे कंपाउड किडनी की हेल्थ के लिए बेहद जरूरी और उपयोगी है। काले अंगूर में पाया जाने वाला प्रोएंथोसायनिडिन स्किन के लिए भी अच्छी होती है।

ब्लैकबेरी भी है फायदेमंद...
ब्लैकबेरी में मौजूद बायोफ्लेविनॉयड्स और टिमिन सी फ्री रेडिकल्स बॉडी में सेल्स को प्रोटेक्ट करते हैं और यह किडनी को भी हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।

4 बदमाशों ने 12 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे, बरामद 

4 बदमाशों ने 12 करोड़ के मोबाइल फोन लूटे, बरामद 

मनोज सिंह ठाकुर 

सागर। हरियाणा जा रहे एक कंटेनर ट्रक से चार अज्ञात बदमाशों ने कम से कम 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन लूट लिये। हालांकि, पुलिस ने 24 घंटों के भीतर उन्हें बरामद कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सागर जिले से हुई इस लूट का माल 24 घंटे के भीतर घटनास्थल से करीब 400 किलोमीटर दूर इंदौर के पास एक अन्य ट्रक से बरामद कर लिया, लेकिन लुटेरे फरार हो गए।

सागर जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि गौरझामर में पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार की रात चार अज्ञात लुटेरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर महाराजपुर गांव के पास एक ट्रक को हाईजैक कर लिया। उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘12 करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल हैंडसेट से भरा यह ट्रक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से होते हुए गुरुग्राम की ओर जा रहा था।’’ नायक ने बताया कि लुटेरों ने ट्रक चालक का अपहरण कर लिया और अपराध करने के बाद उसे नरसिंहपुर में छोड़ दिया।

मोबाइल फोन दूसरे ट्रक में भर कर वहां से भाग निकले लेकिन पुलिस ने शुक्रवार शाम इंदौर जिले के शिप्रा थाना क्षेत्र में उन्हें पकड़ लिया, हालांकि लुटेरे वहां से भागने में कामयाब रहे। नायक ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सागर जिले के गौरझामर पुलिस थाने में चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

सीएम ने 3 प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया 

सीएम ने 3 प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया 


मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गाजियाबाद में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, जनपद के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रखी लोनी के विकास की बात, सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री से 18 विकास कार्यों के शीघ्र निस्तारण हेतु किया अनुरोध

जलनिकासी से लेकर, मेट्रो, तहसील भवन, प्रदूषण, दुहाई मार्ग, गंगाजल आपूर्ति समेत प्रमुख 18 विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री से की चर्चा, मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागों को किया निर्देशित

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चल रहे 3 प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को समयबद्ध विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। शनिवार को जनप्रतिनिधियों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु जलनिकासी से लेकर, मेट्रो, तहसील भवन, प्रदूषण, दुहाई मार्ग, गंगाजल आपूर्ति समेत क्षेत्र के प्रमुख 18 विकास कार्यों की जरूरत से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लोनी विधायक द्वारा उठाये गए समस्याओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुनते हुए निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागों को किया निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को लोनी के सर्वांगीण विकास हेतु जरूरी 18 विकास कार्यों जिसमें निर्माणाधीन, तैयार डीपीआर आदि की स्वीकृति, धन आवंटन और धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध कराने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी की प्रमुख समस्या एवं नियोजित शहर बनाने में बाधक जलभराव का निस्तारण का अनुरोध किया। विधायक ने कहा कि जलनिगम के विभाग द्वारा डीपीआर बनाई जा रही थी, जो अभी तक वषो से कागजों पर है। विधायक ने कहा कि लोनी के प्रेम नगर और मुस्तफाबाद में पूर्ण रूप से तैयार हो चुके मॉडल इंटर कॉलेज और गढ़ी शब्लू स्थित आईटीआई में पिछले 3 वर्षो से शिक्षकों के पद सृजन नहीं होने का मामला उठाकर पद सृजन करने की मांग की। साथ ही विधायक ने लोनी के नाईपुरा में निर्मित हो चुके 50 बेड के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का पद सृजन कर यथाशीघ्र चालू करने, शिवविहार से मंडोला तक मेट्रो विस्तार, केंद्रीय विद्यालय, बेहटा हाजीपुर नहर के पक्कीकरण व सौंदर्यीकरण, ग्राम सिरोली में सिंचाई विभाग की रिक्त जमीन पर डिग्री कॉलेज, नाईपुरा में निर्माणाधीन राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज को समबद्ध पूरा किए जाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया।

विधायक ने मीरपुर हिंदू गांव में मेडिकल महाविद्यालय की मांग, मंडोला-मीरपुर में लंबे समय से किसानों की समस्या के निस्तारण, सिटी फॉरेस्ट पार्क का निर्माण व स्मॉग टावर लगवाने, संपूर्ण विद्युतीकरण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल हेतु ‘गंगाजल’ आपूर्ति, दुहाई से फारूखनगर-टीला-सिखरानी-आवास विकास परिषद् मंडोला होते हुए 6 लाइन मार्ग, बंद फाटक रेल उपरगामी सेतु या अंडर पास,  लोनी तहसील भवन निर्माण, फायर स्टेशन का निर्माण और लोनी का नाम बदलकर भगवान परशुराम के नाम पर करने का अनुरोध किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा द्वारा उठाये गए विषयों पर संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी

36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

विमलेश यादव 

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इनमें से एक थाना भुवनेश्वर में खुलेगा। ये नये थाने बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खुलेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति के त्वरित प्रबंधन में मददगार होंगे। इन 36 नए थानों के चालू हो जाने के बाद राज्य में थानों की संख्या बढ़कर 648 हो जाएगी।

यहां मैत्री विहार में नया थाना खुलेगा। पटनायक ने नए थानों के वास्ते निरीक्षकों एवं अन्य पदों के लिए 563 नए पदों को भी मंजूरी दी। उन्होंने गृह विभाग को निर्देश दिया कि नए थाने यथाशीघ्र चालू हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वर्तमान थानों को विभाजित कर तथा चौकियों का उन्नयन कर नए थाने खोले जा रहे हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...