शनिवार, 27 अगस्त 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-323, (वर्ष-05)

2. रविवार, अगस्त 28, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

भूपेंद्र से मुलाकात कर बधाई व शुभकामनाएं दीं: मावी 

भूपेंद्र से मुलाकात कर बधाई व शुभकामनाएं दीं: मावी 


ईश्वर मावी ने दी भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई

चौधरी भूपेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी भाजपा: अंशु सूरज मावी

ईश्वर मावी 

नई दिल्ली/लखनऊ। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ दिल्ली पहुंच कर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बताया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है भाजपा का आम कार्यकर्ता भी अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा है।

जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी, जितेंद्र भाटी, गौरव धामा, नितिन शर्मा, आकाश मुखिया, रवि कुमार व धर्मेंद्र सभासद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी।

खाने में जला हुआ भोजन, पीने का शुद्ध पानी नहीं

खाने में जला हुआ भोजन, पीने का शुद्ध पानी नहीं 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड के लक्ष्मण डेरा उत्कर्मित मध्य विद्यालय में पहुंची बी.पी.आर.ओ गीता और प्रमुख कमलेश कुमार रजक, जहां उनसे जले हुए भोजन के मामलें में जांच करने पहुंची, बच्चों ने जला हुआ भोजन दिखाया और कहा, कि यही हमें खाने के लिए दिया जाता है। बच्चों ने कहा, कि ना तो हमें कोई अभी तक पोषाहार का कोई अनुदान मिला है और ना ही यहाँ का विधि व्यवस्था ठीक-ठाक है। स्कूल में शौचालय भी एकदम गंदा है। जिससे, कि हम बच्चे वहां नहीं जाते हैं और मैन्यू के अनुसार हमें भोजन भी नहीं दिया जाता है और ना ही हमें विज्ञान और संस्कृत पढ़ाया जाता है। क्लासरूम में बैठने की व्यवस्था नहीं है। साल में एक बार हमें फल दिया गया था, तथा स्कूल प्रभारी आभा देवी से पूछा गया, तो इस बारे में आपका क्या कहना है, तो उन्होंने पत्रकारों पर कार्रवाई करने की बात कही और कहा, कि मैं कोई ऐसे वैसे घर की नहीं।

जब मुझे ऊपर से फंड मिलता ही नहीं, तो मैं खर्च कहां से करूं। यह तो मैं अपने पैसों से करती हूं, जाइए जहां कहना है, कह दीजिए। बच्चों को 5 साल से स्कॉलरशिप भी नहीं मिला है। स्कूल में बच्चे पढ़ते नहीं सब घूमते ही रहते हैं। इस बारे में जब घर के गार्जियन जाते हैं, तो उनसे भी गुस्से में ही बात करती हैं। स्कूल प्रभारी आभा देवी इस बारे में आवा देवी से पूछा गया, कि आप इतना गुस्सा क्यों करती हैं, तो उन्होंने कहा कि यह मेरा स्वभाव है और यह बदलेगा नहीं। यहां तक कि बच्चों ने कहा कि यहां पर पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं, हमें दूसरों के घर नल पर पानी पीना पड़ता है।

खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों का प्रतिभाग 

खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों का प्रतिभाग 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। शुक्रवार काे युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल देवरिया द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में संपन्न हुई। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों में आयोजित खंडस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी,भारोत्तोलन, कुश्ती और 100 मीटर ,200मीटर, 400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,3000 मीटर दौड़,लंबी कूद, शॉटपुट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद विभ्राट चंद्र कौशिक जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया।

कौशिक ने कहा कि देश की प्रतिभा गावों में बसती है और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में युवा कल्याण विभाग ऐसी ही प्रतिभाओं को मौका देने के लिये काम कर रहा है ।
समापन कार्यकम के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया कि खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ,एशियन और अन्य विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते एवम जनपद ,राज्य व देश का नाम रोशन करे।
कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता में देसही देवरिया ने रामपुर कारखाना को हराकर तथा बालिका वर्ग में गौरी बाजार ने रामपुर कारखाना को हराकर विजेता बने।

वॉलीबाल पुरुष वर्ग में देवरिया सदर ने रुद्रपुर को हराया तथा महिला वर्ग में गौरी बाजार विकास खंड विजित रहा। कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 53 किग्रा में नमो पटेल (तरकुलवा) 57 किग्रा में सन्नी भारद्वाज(गौरी बाजार) ,61 किग्रा में विशाल यादव(रुद्रपुर),65 किग्रा में आनंद यादव (बैतालपुर),70 किग्रा में रामध्यान यादव (बैतालपुर) प्रथम स्थान पर रहे। कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 50 किग्रा में खुशी गोंड(पथरदेवा) ,53 किग्रा में सलोनी सिंह(गौरी बाजार),55 किग्रा में तान्या पांडे ( देसही देवरिया),57 किग्रा में नैना सिंह (पथरदेवा),59 किग्रा में रूपाली गुप्ता (पथरदेवा) प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पुनीत यादव(देसही देवरिया) महिला वर्ग में इंदु कुमारी (बनकटा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में संदीप प्रसाद (भाटपार रानी) तथा महिला वर्ग में सपना राजभर (बनकटा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अरुण गोंड (देवरिया सदर) तथा महिला वर्ग में सीमा निषाद( गौरी बाजार) विजित रहे। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आदर्श कुमार सिंह (रामपुर कारखाना) तथा महिला वर्ग में सीमा निषाद(गौरी बाजार) विजयी रहे। 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अंगद पासवान(रामपुर कारखाना)। 3000 मीटर दौड़ में संदीप यादव (देवरिया सदर)विजेता बने।

भारोतोल्लन पुरुष 55 किग्रा में नवाजिस,61किग्रा में प्रियांशु जायसवाल,67 किग्रा में अमित शर्मा, 73 किग्रा में दीपेंद्र गोंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग भारोतोल्लन 49किग्रा में प्रसिद्धि यादव,55किग्रा में प्रज्ञा तिवारी,59किग्रा में सृष्टि त्रिपाठी विजेता रही। लंबी कूद पुरुष वर्ग में संदीप प्रसाद(भाटपार रानी) तथा महिला वर्ग में प्रिया निषाद ( गौरी बाजार) विजित रहे। शॉटपुट पुरुष वर्ग में शिवम जायसवाल (रामपुर कारखाना) विजेता बने। सभी विजित खिलाड़ी जनपद के बाद मंडल ,जोन एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। समापन कार्यकम में जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह,प्रेम शंकर तिवारी,धर्मशील तिवारी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, दीपक गुप्ता वसुधा पांडेय, कुंवर यादव एवं अन्य मौजूद रहे।

फारूक को नमाज के लिए आवास से निकलने हेतु रोका

फारूक को नमाज के लिए आवास से निकलने हेतु रोका 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के मुख्य मौलवी एवं हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए उनके आवास से निकलने से रोक दिया। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद मीरवाइज के पुराने शहर के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में पहले शुक्रवार काे संबोधन करने की उम्मीद थी।

मीरवाइज मंजिल ने एक ट्वीट में कहा,“मीरवाइज उमर फारूक को भारतीय सुरक्षा बलों के एक दल द्वारा अपना आवास छोड़ने से रोक दिया गया है। राज्यपाल के ‘स्वतंत्र’ होने की घोषणा करने के एक हफ्ते बाद ही वह आज जामिया मस्जिद में शुक्रवार का संबोधन करने जा रहे थे।”
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ठीक एक सप्ताह पहले मीरवाइज को आजाद व्यक्ति कहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मीरवाइज को पुलिस ने श्रीनगर में उनके नगीन आवास से गिरफ्तार किया और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। 
मीरवाइज ने पुलिस को बताया कि जम्मू-कश्मीर के सर्वोच्च अधिकारी उपराज्यपाल ने दावा किया है कि वह एक स्वतंत्र व्यक्ति हैं, तो उन्हें जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने से क्यों रोका जा रहा है।

सीएम पर मुकदमा चलाने की मंजूरी से इनकार, खारिज 

सीएम पर मुकदमा चलाने की मंजूरी से इनकार, खारिज 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 2007 के हेट स्पीच मामलें में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने की मंजूरी से इनकार और याचिका खारिज कर दी। भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा, उपरोक्त परिस्थितियों में, हमें नहीं लगता कि मंजूरी देने से संबंधित कानूनी सवालों में जाना आवश्यक है। नतीजतन, अपील खारिज की जाती है। कानून का सवाल खुला छोड़ा जाता है।

याचिकाकर्ता परवेज परवाज ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ ने 27 जनवरी, 2007 को गोरखपुर में आयोजित एक बैठक में “दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुस्लिम विरोधी अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने 3 मई, 2017 को यूपी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय, जिसमें मामले में आरोपी पर मुकदमा चलाने और मामले में दायर क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी देने से इंकार कर दिया गया था, उसे भी चुनौती दी थी। उन्होंने पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसने 22 फरवरी, 2018 को याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। पिछली सुनवाई में एडवोकेट अय्युबी ने कहा था कि जहां तक ​​डीएफआर का संबंध है, जांच एजेंसी ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया था कि अपराध शाखा ने धारा 143, 153, 153 ए, 295 ए और 505 आईपीसी के तहत अपराध बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपराध का पता लगा लिया गया है और पांचों आरोपियों को नामजद कर दिया गया है। एडवोकेट अयूबी के अनुसार, इसे विधि विभाग द्वारा अस्वीकार किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से सीनियर एड़वोकेट मुकुल रोहतगी ने कहा था कि सीएसएफएल ने कहा था कि विचाराधीन सीडी, जिसमें कथित अभद्र भाषा की रिकॉर्डिंग है, छेड़छाड़ की गई है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...