शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

सीबीआई की कार्रवाई, पीएम पर निशाना साधा: आप

सीबीआई की कार्रवाई, पीएम पर निशाना साधा: आप

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई (CBI) की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इसके अलावा उन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उनके कार्य करने के तरीकों की ‘‘बढ़ती लोकप्रियता’’ के कारण पार्टी व उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि सिसोदिया अंततः पाक साफ साबित होंगे और प्रधानमंत्री का असली चेहरा देश के सामने आएगा। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आबकारी नीति तैयार करने में कथित अनियमितताएं सीबीआई को सिसोदिया के पीछे लगाने का ‘‘एक बहाना’’ मात्र है। उन्होंने कहा, ‘‘ असली मुद्दा यहां अरविंद केजरीवाल और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में उनके दिल्ली शासन के मॉडल की बढ़ती लोकप्रियता है।’’ पार्टी ने आरोप लगया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल कर जेल में डाल दिया गया जिन्होंने दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक का दिल्ली मॉडल दिया। प्रधानमंत्री ने अब सीबीआई को सिसोदिया के पीछे लगा दिया है।

सिंह ने कहा, ‘‘ इससे पूरा देश खुश है। दुनिया भर में सिसोदिया के बारे में बात हो रही है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की सोच इतनी छोटी है कि उन्होंने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर लेख प्रकाशित होने के अगले ही दिन सिसोदिया के आवास पर सीबीआई भेज दी।’’ उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई को ‘‘शर्मनाक’’ करार दिया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-315, (वर्ष-05)

2. शनिवार, अगस्त 20, 2022

3.शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:47, सूर्यास्त: 07:03। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन किया: समिति 

विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन किया: समिति 


हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल उद्घोष के साथ मनाया जाएगा गुढिय़ारी में भव्य दही हांडी उत्सव

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। प्रतिवर्ष अनुसार, इस वर्ष भी सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति के तत्वावधान में श्रीनगर रोड दही हांडी मैदान गुढिय़ारी में विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया। दिनांक 19 अगस्त, दिन शुक्रवार को यह आयोजन शाम 4 बजे से आरंभ होकर रात्रि 8 बजे तक चलेगा। यह कार्यक्रम राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गरिमामयी उपस्थिति एवं मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष सहयोगी पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय अपनी उपस्थिति देगें। कार्यक्रम के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता में विजयी टोली को साढ़े तीन लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। भाग लेने वाले गोविंदा टोली प्रतियोगिता हेतु पंजीयन करा सकते हैं। टोलियों को पंजीयन के क्रम आधार पर मौकें दिए जाऐंगे।

युवतियों की टोली के सुरक्षा एवं आपातकाल प्राथमिक उपचार व एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी। प्रत्येक टोली को 20 मिनट का समय दिया जाएगा। 50 व्यक्तियों से ऊपर वाली सभी टोली जो मटकी फोडऩे का प्रयास करेगी उन्हें भी 71 सौ रूपए का प्रोत्साहन राशि समिति द्वारा दिया जाएगा। यह जानकारी समिति द्वारा पत्रवार्ता आयोजित कर दी गई, जिसमें विधायक विकास उपाध्याय कार्यक्रम के सह-संयोजक हमेन्द्र साहू, संयोजक बंसत अग्रवाल, लक्की ठाकुर, निवेश शर्मा एवं अन्य शामिल रहे।

'जन्माष्टमी' का समारोह कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ

'जन्माष्टमी' का समारोह कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ 


रानी रेवती देवी में श्री राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचना अनुसार, प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर श्री राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के साथ-साथ श्री कृष्ण 'जन्माष्टमी' का पावन समारोह धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।

प्रारंभ में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके समारोह की शुरुआत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि भगवान श्री कृष्ण पूजा के योग्य थे और इसीलिए वह आदरणीय थे। कोई भी किसी को आदर नहीं देता जब तक कि वह पूजा के योग्य नहीं होता। भगवान कृष्ण की पूजा उनकी सच्ची समझ की वजह से की जाती है न कि सिर्फ़ पूजा करने के लिए की जाती है। सभी चीज़ें जो हम अपनी पाँच इंद्रियों से देखते हैं और अनुभव करते हैं। उनका हमारे अगले जीवन के कर्म के खाते के लिए कोई महत्व नहीं है। हमारे अंदर के भावों की वजह से ही नए कर्म बँधते हैं। बाहर के कर्मों के साथ ही अंदर के भाव होते रहते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में आस्था पांडे, अनन्या पांडे, शुभ्रा पाल, आनंदी गुप्ता, सलोनी सिंह एवं सौम्या पांडे ने "सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया एवं अनन्या पांडे तथा आस्था पांडे ने संयुक्त रूप से युगल भजन "श्री राधे गोविंद मुरारी: प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया दोनों गीतों के साथ कक्षा 6 के छात्र उमंग गुप्ता ने तबले पर बहुत ही सुंदर साथ दिया। श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने श्री राधा कृष्ण का मनमोहक रूप प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- रूद्र सिंह प्रथम, प्रखर दुबे द्वितीय, भुवनेश्वर कांत तृतीय, सांत्वना पुरस्कार, कृष्णा चतुर्वेदी, विश्वजीत सिंह, अविरल खरे, श्री राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता-  वैष्णवी पांडे प्रथम, स्वाति पाल द्वितीय, राहिमा अली तृतीय, सांत्वना पुरस्कार, आस्था पांडे, आराध्या चतुर्वेदी, अनिका खरे। प्रतियोगिता का संयोजन एवं निर्णय श्रीमती ऋचा मिश्रा गोस्वामी एवं श्रीमती रुचि चंद्रा ने किया। उक्त कार्यक्रम में पायल जायसवाल ,अर्चना राय, किरन सिंह, कविता पांडे ,प्रगति राज ,प्रभात कुमार शर्मा सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संचालन संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया।

5जी स्पेक्ट्रम आवंटन, कारोबारी माहौल का उदाहरण 

5जी स्पेक्ट्रम आवंटन, कारोबारी माहौल का उदाहरण 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने बृहस्पतिवार को कहा, कि 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन देश में सरल कारोबारी माहौल का नायाब उदाहरण है और इस तरह के बदलाव ही राष्ट्र को विकसित देश बनने के सपनों को शक्ति देता है। श्री मित्तल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कल एयरटेल ने स्पेक्ट्रम के लिए 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया और उसे कुछ ही घंटों के भीतर स्पेक्ट्रम के लिए आवंटन पत्र मिल गया। वादे के मुताबिक स्पेक्ट्रम के साथ ई बैंड भी आवंटित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए काेई परेशानी नहीं, बारबार का कोई चक्कर नहीं और दूरसंचार विभाग में बारबार भागदौड़ करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी। यह पूरी से सुगम कारोबारी माहौल देने के सरकार के प्रयास के अनुरूप था। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग के साथ वह 30 वर्षाें से अधिक समय से काम कर रहे हैं लेकिन पहलह बार व्यापार जैसे होना चाहिए उस तरह से हुआ है। यह काम शीर्ष पर बदलाव से ही संभव होता है। यह परिवर्तन जो इस राष्ट्र को बदल सकता है, एक विकसित राष्ट्र बनने के सपनों को शक्ति देता है।

सरकार को अंधेरे में रखकर आवास देने की साजिश 

सरकार को अंधेरे में रखकर आवास देने की साजिश 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार को अंधेरे में रखकर रोहिंग्याओं को आवास देने की साजिश की जा रही है। इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए। सिसोदिया ने गुरुवार को इस सम्बन्ध में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में दिल्ली की चुनी हुई सरकार को अंधेरे में रख रोहिंग्याओं को आवास देने की साजिश की जा रही है। उन्हें एनडीएमसी के फ्लैट देने की बात की जा रही है।

वहीं, केन्द्रीय आवास मंत्री हरदीप पुरी इस निर्णय की तारीफ़ करते हुए ट्वीट कर इसे लैंडमार्क निर्णय बताते है लेकिन इस बात के मीडिया में आने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा विरोध जताये जाने पर केंद्र सरकार यू-टर्न ले लेती है। ऐसे में इस दोहरे रवैये के बजाय इस मामले पर केंद्र सरकार अपना रुख स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली में रोहिंग्याओं को किसी भी तरह का कोई अस्थाई या स्थाई आवास दिए जाने के किसी भी कदम के खिलाफ है और केंद्र सरकार भी इसपर अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि रोहिंग्याओं को फ्लैट्स देने के मसले पर 29 जुलाई को दिल्ली के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे लेकिन दिल्ली की चुनी हुई सरकार को इस बैठक की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है ऐसे में केंद्र सरकार इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करे, और अगर कुछ लोगों ने केंद्र सरकार के रुख के खिलाफ जाकर, दिल्ली की चुनी हुई सरकार से छिपाकर साजिश रची तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।

इस बात की हो जाँच कि केंद्र सरकार में कौन लोग, दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर, दिल्ली की चुनी हुई सरकार से छिपाकर इस तरह के निर्णय लेने की कोशिश कर रहे थे? किसके कहने पर कर रहे थे? उनकी साजिश क्या थी? इसकी निष्पक्ष जाँच हो| उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि 17 अगस्त की सुबह अखबारों में यह स्पष्ट कहा गया था कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में रोहिंग्याओं के लिए बाकायदा एनडीएमसी द्वारा निर्मित फ्लैट्स देकर उनके आवास की व्यवस्था की जा रही है।

इस बाबत केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के दो ट्वीट्स भी लिखे जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के इस निर्णय की तारीफ करते हुए इसे एक लैंडमार्क डिसीजन बताया था। श्री सिसोदिया ने आगे लिखा कि दिल्ली में गृह विभाग का मंत्री होने के नाते मेरे लिए यह बेहद चिंता की बात है कि केंद्र सरकार दिल्ली में बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को आवास देने जा रही है और दिल्ली के मुख्यमंत्री या दिल्ली की चुनी हुई सरकार को इस बारे में विश्वास में लेना तो दूर, इसकी जानकारी तक नहीं दी गई। सिसोदिया ने बताया कि गृह विभाग से दस्तावेज मंगवाने के बाद पता चला कि इस बारे में 29 जुलाई, को दिल्ली के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में कुछ निर्णय लिए गए हैं। इस मीटिंग में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे हैं। और इस बैठक में लिए गए निर्णय को दिल्ली के गृहमंत्री या मुख्यमंत्री की जानकारी में लाए बिना, केंद्र सरकार की औपचारिक मंजूरी के लिए इसकी फाइल मुख्य सचिव के जरिए उपराज्यपाल के पास भेजी जा रही थी।

दस्तावेजों में यह भी देखा कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले दिल्ली पुलिस के एफ.आर.आर.ओ के अधिकारियों के अनुरोध पर रोहिंग्याओं को फ्लैट देने के संबंध में एक पत्र भी एनडीएमसी को लिखा गया। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली में रोहिंग्याओं को किसी भी तरह का कोई अस्थाई या स्थाई आवास दिए जाने के किसी भी कदम के खिलाफ है। इस बारे में दिल्ली की चुनी हुई सरकार का रुख एकदम स्पष्ट है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार की सहमति के बिना यह कदम उठाए गए हैं तो इनकी तुरंत गंभीरता से जांच होनी चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि केंद्र सरकार में कौन लोग, दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर, दिल्ली की चुनी हुई सरकार से छिपाकर इस तरह के निर्णय लेने की कोशिश कर रहे थे? किसके कहने पर कर रहे थे? उनकी साजिश क्या थी?

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...