मंगलवार, 16 अगस्त 2022

19 को होगा 'जन्माष्टमी' पर्व नंद महोत्सव का आयोजन

19 को होगा 'जन्माष्टमी' पर्व नंद महोत्सव का आयोजन

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सोला भागवत मंदिर में 19 अगस्त को विशेष जन्माष्टमी पर्व नंद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सोला भागवत विद्यापीठ के मैनेजिंग ट्रस्टी भागवत ऋषिजी ने बताया कि सोला भागवत विद्यापीठ में पहली बार आज से 22 अगस्त तक ‘श्री गौभक्तमाल कथा’ और गौभक्त पाठशाला का आयोजन तथा जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को सोला भागवत मंदिर में विशेष जन्माष्टमी पर्व नंद महोत्सव का आयोजन किया गया है। भागवत ऋषि ने बताया कि चातुर्मास गौमंगल महोत्सव के सर्व कल्याणकारी समारोह में 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व-नंद महोत्सव, 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी महोत्सव, 4 सितंबर को राधा अष्टमी महोत्सव, 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी महोत्सव और चतुर्मास समापन समारोह भागवत विद्यापीठ परिसर में होगा।

उन्होंने 19 अगस्त जन्माष्टमी को भागवत विद्यापीठ में होने वाले ‘नंद महोत्सव’ की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह साढ़े छह बजे मंगला आरती के बाद श्रीजी को सात बजे पंचामृत स्नान, नौ बजे श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, शाम 5:30 बजे भोग, 7 बजे शयन के दर्शन। जबकि नंद उत्सव के तहत 8:30 से 11:45 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन होंगे। उल्लेखनीय है कि आषाढ़ी पूर्णिमा से भद्रवी पूर्णिमा के दौरान सोला भागवत विद्यापीठ में रचनात्मक गौसेवा महाभियान गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा संस्थापक परम श्रद्धेय गौऋषि दत्ताशरानन्दजी महाराजजी की उपस्थिति में चातुर्मास गौमंगल उत्सव मनाया जा रहा है।

नेताओं ने सीएम केजरीवाल के जन्मदिन की बधाई दी 

नेताओं ने सीएम केजरीवाल के जन्मदिन की बधाई दी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना सहित कई नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी। केजरीवाल मंगलवार को 54 साल के हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’ प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘‘ धन्यवाद सर।’’

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।’’ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘‘ केजरीवाल के शिक्षा मॉडल’’ की सराहना करते हुए ट्विटर पर एक खबर साझा की, जिसमें निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों की जानकारी दी गई थी। उन्होंने लिखा, ‘‘ निजी स्कूलों से स्थानांतरित होने वाले छात्रों का ब्योरा दिल्ली सरकार की (सफलता की) कहानी कहता है। यह अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल है, जो भारत को अव्वल देश बनाने के लिए जरूरी है। जन्मदिन मुबारक हो अरविंद केजरीवाल सर।’’ आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें अपना गुरु बताया। चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले, राजनीति की परिभाषा बदलने वाले मेरे गुरु, दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

प्रभु आपको अच्छा स्वास्थ्य, लंबी आयु और ढेर सारी ख़ुशियां दें, ऐसी प्रार्थना करता हूं।’’ दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी। गहलोत ने कहा, ‘‘ दूरदर्शी नेता एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बधाई। भगवान आपको दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य दे।’’ भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी। गुप्ता ने ट्वीट किया , ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं व बधाई। ईश्वर से कामना है कि आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हो।’’ हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को जन्मे केजरीवाल दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं। वह दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं।

अत्याधुनिक रक्षा उपकरण व हथियार प्रणाली सौंपी 

अत्याधुनिक रक्षा उपकरण व हथियार प्रणाली सौंपी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां सेना को देश में ही बनाए गए अत्याधुनिक रक्षा उपकरण तथा हथियार प्रणाली सौंपी। इस मौके पर सिंह को भविष्य के पैदल सिपाही की जरूरतों से संबंधित अत्याधुनिक हथियारों, साजो सामान तथा प्रणालियों की भी जानकारी दी गयी। रक्षा मंत्री ने सेना को अत्याधुनिक बारूदी सुरंग निपुण, स्वचालित संचार प्रणाली, लंबी दूरी तक देखने में सक्षम उन्नत प्रणाली और उन्नत थर्मल इमेजर सौंपे।

इसके अलावा सेना के लिए कवच का काम करने वाले वाहन और असाल्ट बोट भी सेना को दिये गये जिससे सैनिक सीमाओं पर उत्पन्न किसी भी चुनौती का कड़ा तथा करारा जवाब दे सकें। ये उपकरण और हथियार प्रणाली सेना ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा उद्योग जगत ने बनाये हैं। श्री सिंह ने कहा कि इन उपकरणों और हथियार प्रणालियों से लैस होने के बाद सेना की संचालन तैयारी बढेगी तथा उसकी दक्षता एवं मारक क्षमता बढेगी।

उन्होंने कहा कि यह निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र की साझेदारी से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढने का उदाहरण है। रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि बदली परिस्थितियों में सशस्त्र सेनाओं की ढांचागत जरूरतें बढ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस जरूरत को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद ली जानी चाहिए जिससे सशस्त्र सेनाओं को कम समय में भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाया जा सके। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

शामली: कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया 

शामली: कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शामली कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कांधला थाना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उन पुलिसकर्मियों की शह पर ही भू-माफिया कांधला में फल फूल रहे हैं। जो थानाध्यक्ष को सही फीडबैक नहीं देते हैं। जिस कारण उनपर समय रहते कार्रवाई नहीं होती है। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट में पहुंचे किसानों ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया। उनकी मांग है कि सरकारी जमीन के रास्ते को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। जिसको लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कांधला पुलिस पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अवैध कब्जा हटाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उच्च अधिकारी को ज्ञापन दिया।

जनपद में पहले ही मुख्यमंत्री के आदेश पर भू-माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में आज भू-माफिया जाहिद कुरैशी और कांधला थाने पर तैनात अक्षय पवार और दो पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोप लगाएं।किसानों का सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने के लिए प्रदर्शन:पुलिस कर्मियों पर मिली भू-माफिया से मिली भगत का लगाया आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन शामली कलेक्ट्रेट में आज कांधला थाना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की।

झटका: अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की

झटका: अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की 

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही आम जनता को एक और झटका लगा है। भारत की बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक अमूल का दूध और महंगा हो गया है। अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होगी। अमूल कंपनी की तरफ बताया गया कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

कंपनी ने बताया है कि आधा लीटर अमूल गोल्ड की नई कीमत अब 31 रुपये होगी। अमूल ताजा की नई कीमत 25 रुपये/आधा लीटर हो गई है। अमूल काउ मिल्क के आधे लीटर पैक की नई कीमत 27 रुपये होगी। अमूल शक्ति के आधा लीटर पैकेट की कीमत 28 रुपये हो जाएगी। अमूल द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद अन्य कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी एलान किया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी। इससे पहले इसी साल मार्च में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाई थी।

फूल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर।

टोंड दूध 51 रुपये प्रति लीटर।

डबल टोंड 45 रुपये प्रति लीटर।

काउ मिल्क 53 रुपये प्रति लीटर।

टोकन वाला दूध 48 रुपये प्रति लीटर।

दूध कंपनियों का कहना है कि संचालन और उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। अमूल ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारी यूनियन के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को दी जाने वाली कीमतों में 8-9 फीसद की वृद्धि की है।

भारत जोड़ो यात्रा, देश को कार्यक्रमों की बेहद जरूरत

भारत जोड़ो यात्रा, देश को कार्यक्रमों की बेहद जरूरत

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस ने अपनी आगामी “भारत जोड़ो यात्रा” के महत्व को रेखांकित करते हुए मंगलवार को कहा कि देश को ऐसे कार्यक्रमों की “बेहद जरूरत” है। क्योंकि, आजकल विघटनकारी शक्तियां प्रबल हैं और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा इन शक्तियों को “संरक्षण” मिला हुआ है। पार्टी की ओर से कहा गया कि भारत एक अहम दौर से गुजर रहा है जब विघटनकारी और सांप्रदायिक ताकतें इसे धार्मिक आधार पर तोड़ने का अभियान चला रही हैं।

कांग्रेस ने कहा कि उसने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी और वह इस समय मूक दर्शक बनकर नहीं रह सकती। यहां पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और केरल के प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि हाल में उदयपुर चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया था कि पार्टी को लोगों से जुड़ने और भाजपा तथा आरएसएस की विभाजनकारी विचारधारा का विरोध करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक विशिष्ट देश है जहां कई जातियों, धर्मों और समुदाय के लोग साथ मिलकर रहते हैं इसलिए विभाजनकारी राजनीति और साजिश से देश कमजोर होगा।

अनवर ने कहा, “इसलिए हमें लगता है कि भारत जोड़ो समय की मांग है। इसकी बेहद जरूरत है क्योंकि आजकल विघटनकारी शक्तियां बहुत सक्रिय हैं और यह दुःख की बात है कि केंद्र सरकार द्वारा इन शक्तियों को संरक्षण दिया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा निकालने का निश्चय किया है। राज्य में यात्रा के सम्बन्ध में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के तहत समन्वय समिति का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, “राहुल गांधी यात्रा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने देशभर में चलकर लोगों से मिलने और उन्हें यह बताने का निर्णय लिया है कि यह (सांप्रदायिकता) रास्ता देश के लिए ठीक नहीं है।

सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला 

सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने ऐसे सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला किया है, जिनकी सतर्कता से भ्रष्टाचार और कोष के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिली है। सीवीसी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों और संगठनों से ऐसे कर्मचारियों का नामांकन मांगा है ताकि उनके प्रयास की सराहना की जा सके और अन्य को प्रोत्साहित किया जा सके। सीवीसी ने एक आदेश में कहा, ‘‘ आयोग हमेशा निवारक सतर्कता के जरिए लोक शासन में सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने को सर्वोच्च महत्व देता है।”

आदेश के मुताबिक, “ हर संगठन में ऐसे मामले होते हैं जिनमें अधिकारियों/कर्मियों की त्वारित और निवारक कार्रवाई संगठन में कोष के दुरुपयोग को रोकने में मदद करती है।” इसमें कहा गया है कि आयोग ऐसे अधिकारियों की सतर्क कार्रवाइयों को सम्मानित करने का लगातार प्रयास करता रहा है जिनकी कार्रवाई की वजह से कोष का दुरुपयोग रुका, धोखाधड़ी और अवांछित घटनाओं को टाला जा सका और संगठन को आर्थिक और प्रतिष्ठा के नुकसान से बचाया जा सका।

सीवीसी ने कहा, “ आयोग ने फैसला किया है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) 2022 के लिए संगठनों से नामांकन मगाये जाएं ताकि ऐसे कर्मचारियों की कोशिशों को सम्मानित किया जा सके जो निश्चित रूप से अन्य अधिकारियों को अपने काम में सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सभी मुख्य सतर्कता अधिकारियों (सीवीओ) से कहा गया है कि वे अपने-अपने संगठनों में ऐसे अधिकारियों की पहचान करें, जिन्होंने पिछले एक साल के दौरान भ्रष्टाचार रोकने के लिए कार्रवाई की है। आदेश के मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों के नाम उनके संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मंजूरी लेकर सीवीसी को भेजे जाएं। वीएडब्ल्यू 2021 के दौरान आयोग ने सराहनीय काम करने वाले कर्मचारियों के नाम मांगे थे और उन्हें सम्मानित किया था।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...