रविवार, 14 अगस्त 2022

ट्रेन की पटरियों पर मछली फ्राई, वीडियो वायरल 

ट्रेन की पटरियों पर मछली फ्राई, वीडियो वायरल 

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। बिहार की सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो बिल्कुल हैरान करके रख देते हैं। इन वीडियो को देख लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर ये कैसे हो सकता है। अभी फिर से इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी का सिर चकरा रहा है। वीडियो एक लड़के से जुड़ा है, जो ट्रेन की पटरियों पर मछली फ्राई करने लगता है। वो इसमें कामयाब भी हो जाता है। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि वो आराम से मछली फ्राई खाने लगता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का ट्रेन जाने गुजरने के बाद एक पटरी पर बैठ जाता है। वो मछली में मिर्च-मसाला लगता है और उसे ट्रेन की पटरी पर सेंकने लगता है। मछली कुछ ही देर में पूरी तरह से पोस्ट हो जाती है। कुछ देर बाद लड़का वहीं बैठकर मछली का आनंद लेने लगता है। इस नजारे को देख लोगों को अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है।

कहीं नहीं देखा होगा ऐसा नजारा...

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, वैसा आपने कहीं नहीं देखा होगा ? एक शख्स इस पर लिखते हैं, ‘बहुत गर्मी है, बिहार में एक और शख्स लिखते हैं, ‘ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।

सीजी: भारी वर्षा व वज्रपात की चेतावनी जारी की

सीजी: भारी वर्षा व वज्रपात की चेतावनी जारी की 

दुष्यंत टीकम 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी वर्षा का जोर जारी है। सरगुजा को छोड़कर अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बरसात हो रही है। सबसे तेज बरसात बिलासपुर संभाग के जिलों में हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसकी वजह से नदी-नालों में बाढ़ की संभावना भी बन रही है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में बिलासपुर संभाग और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 48 घंटों में रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, महासमुंद जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। कहा गया है कि इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी और उससे लगे जिलों में भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। इन जिलों में भारी बरसात की वजह से नदी-नालों में बाढ़, निचली बस्तियाें में जल जमाव और फसलों के डुूब जाने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन को आवश्यक तैयारी रखने और सतर्क रहने को कहा गया है।

मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर, नलिया, गुना, सतना, रांची, दीघा, और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। इसके और अधिक प्रबल होने की सम्भावना बन रही है। इसकी वजह से मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा का संयोग बना है।

मुंगेली में बरसात की वजह से एक मकान की दीवार गिर गई। इसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई।तुलसाघाट इलाके में जुगन बाई कोशले (52) अपने परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रहती थी। रोज की तरह वह शुक्रवार रात को भी अपने कमरे में सो रही थी। उसके साथ उसके 4 नाती-नातिन भी सो रहे थे। देर रात घर के अंदर की दीवार एक दम से महिला पर गिरी, जिससे वह दब गई और खाट पर ही उनकी मौत हो गई। बच्चे भी घायल हुए हैं।

बिलासपुर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार रात से मूसलाधार बारिश जारी है। इसकी वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोरबा के रविशंकर नगर, एमपी नगर , वाल्मीकि बस्ती और निचली बस्ती शारदा बिहार, कुआभट्ठा, मोती सागर, सीतामणी बस्ती पारा में पानी भर गया है। नाली और सड़क का पानी लोगों के घरों में घुसा है।

सिंधिया ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया 

सिंधिया ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें एक दशक से अधिक समय के बाद भारत को नई उड़ान कंपनी ‘अकासा एयर’ देने के लिए याद किया जाएगा। भारत के ‘वारेन बफे’ कहे जाने वाले शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। झुनझुनवाला का ‘नेटवर्थ’ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) है। अकासा एयर में उनकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सिंधिया ने सात अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के बीच अकासा एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई थी। अकासा एयर को सात जुलाई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से उड़ान संचालन प्रमाण पत्र मिला था। सिंधिया ने रविवार को कहा, ‘‘राकेश झुनझुनवाला जी न केवल एक कुशल व्यवसायी थे, बल्कि भारत के विकास में भी निवेश करते थे। उन्हें एक दशक से अधिक समय के बाद भारत को नयी उड़ान कंपनी अकासा एयर देने के लिए याद किया जाएगा। मैं उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’ झुनझुनवाला सात अगस्त को अकासा एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुंबई हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

झुझुनवाला ने तब अपने संबोधन में कहा था, ‘‘मुझे आपको (सिंधिया) धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि लोग कहते हैं कि भारत में बहुत खराब नौकरशाही है लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हमें जो सहयोग दिया है, वह अविश्वसनीय है।उन्होंने कहा था कि दुनिया में कहीं भी किसी भी एयरलाइन की कल्पना किए जाने के बाद उसे 12 महीनों में मूर्त रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर एक बच्चा नौ महीने में पैदा होता है, हमें 12 महीने लगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता।

'स्वतंत्रता' दिवस पर झंडा रोहण करेंगे, सीएम योगी 

'स्वतंत्रता' दिवस पर झंडा रोहण करेंगे, सीएम योगी 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार सुरक्षा के भी खास बंदोबस्त किए गए हैं। हजरतगंज चौराहे से बापू भवन तक 500 मीटर का एरिया सुपर सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है। इस लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार विधानभवन और लोक भवन की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एटीएस का स्पेशल कमांडो दस्ता और करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों, अर्धसैनिक बल की ड्यूटी लगाई गई है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झंडा रोहण करेंगे। वहीं, 14 अगस्त की रात से ही विधानभवन और लोग भवन के दो किमी के दायरे में ड्रोन कैमरों से संदिग्धों पर निगरानी की जाएगी। शनिवार रात पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने मातहतों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि विधानभवन के एक किमी के दायरे में बम स्क्वायड और डाग स्क्वायड टीम तीन टाइम चेकिंग कर रही है। मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा के उपकरण लगाए गए हैं। दो किमी. की परिधि में आने वाली हर एक इमारत और घर पर पुलिस और खुफिया विभाग की नजर है। इमारतों और होटलों की चेकिंग की जा रही है। एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। सुरक्षा में दो एसपी, सात एएसपी, 17 सीओ, 29 इंस्पेक्टर, 192 दरोगा, 18 महिला दरोगा, 436 कांस्टेबल, 145 महिला कांस्टेबल, इटेलिजेंस के एसपी समेत 55 अधिकारी/कर्मचारी, चीफ फायर आफिसर समेत 32 अधिकारी, रेडियो शाखा से 34 अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं, यातायात संभालने के लिए 12 टीआई, 105 टीएसआई, 317 कांस्टेबल और 176 होमगार्ड समेत करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

अमृत महोत्सव: आजादी पास जारी करेगा 'रेलवे' 

अमृत महोत्सव: आजादी पास जारी करेगा 'रेलवे' 

संदीप मिश्र 

मुरादाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे आजादी पास जारी करने जा रहा है। यह पास सेवाकाल में बेहतर कार्य करने वाले उन सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को दिए जाएंगे, जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक हो गई है। एक पास पर एसी द्वितीय श्रेणी में दो यात्रियों के सफर की सुविधा होगा। कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे ने निश्शुल्क या रियायती दर पर सफर करने वाले अधिकांश पास को बंद कर दिया है। रेलवे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ये पास फिर से शुरू नहीं होंगे। रेल प्रशासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे प्रशासन ने आजादी पास जारी करने की घोषणा की है।इसके साथ ही 75 वर्ष की उम्र हो चुके सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी जिसने सेवाकाल में बेहतर प्रदर्शन किया है, उसे सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान मंडल रेल प्रबंधक से लेकर रेलवे मंत्री तक किया जाना है। रेलवे बोर्ड चेयरमैन द्वारा सम्मानित होने वाले मुरादाबाद रेल मंडल के कई सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी का भी नाम शामिल है।

रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (हित) वी मुरलीधरन ने 11 अगस्त को पत्र जारी किया है। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों को आजादी पास दिया जाएगा। जिसकी मान्यता 15 दिन होगी। आजादी पास से एसी टू में सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ एक सहयोगी सफर कर सकेगा। साल में एक बार या विशेष आयोजन पर बुलाए जाने पर यह पास उपलब्ध कराया जाएगा। आजादी पास से किसी भी ट्रेन में सफर करने की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे के कार्यक्रम में जाने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था भी होगी। सेवानिवृत्त अधिकारियों को साल में तीन और कर्मचारियों को दो पास एसी श्रेणी में सफर करने को मिलते हैं। आजादी पास इन पास को प्रभावित नहीं करेगा। जबकि अन्य पास से राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस में कुछ पाबंदी होती है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 




















प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-310, (वर्ष-05)

2. सोमवार, अगस्त 15, 2022

3.शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:47, सूर्यास्त: 07:03। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...