मंगलवार, 9 अगस्त 2022

राजस्थान: 70 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया 

राजस्थान: 70 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया 

नरेश राघानी 

जयपुर/अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में 70 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला के पति की उम्र 75 वर्ष है। इस दंपति की शादी करीब 54 साल पहले हुई थी। लेकिन उनके आंगन में किलकारी नहीं गूंजी थी। अब आईवीएफ तकनीसे सउनके आंगन में बेटे की किलकारी गूंजी तो दंपति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक महिला के इस उम्र में प्रेगनेंट होने के कारण कई तरह की आशंकायें थी। लेकिन अंतत: सब कुछ ठीक हो गया।

अलवर के इंडो आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के साइंटिफिक डायरेक्टर और एंब्रॉयोलॉजिस्ट डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि दंपति चंद्रावती और गोपी सिंह झुंझुनूं जिले के सिंघाना गांव के रहने वाले हैं। चंद्रावती की उम्र करीब 70 और गोपी सिंह की 75 साल हैं। शादी के बाद बच्चा नहीं होने से दुखी इस दंपति ने कई जगह इलाज कराया लेकिन उनकी झोली में खुशियां नहीं आ पाई।

करीब डेढ़ दो साल पहले ये अपने रिश्तेदार के मार्फत यहां आये। उसके बाद यहां इलाज चालू किया गया। चंद्रावती देवी 9 महीने पहले आईवीएफ प्रक्रिया से तीसरे प्रयास में गर्भवती हो पाई थी। उस समय खुशी भी हुई थी लेकिन आशंका यह थी कि इतनी अधिक उम्र में प्रेगनेंसी को पूरे 9 महीने तक कैरी करना और फिर उसके बाद सफल डिलीवरी हो पायेगी या नहीं. लेकिन आखिरकार बीते सोमवार को यह सब कुछ संभव हो गया। बच्चा स्वस्थ है।

मिठाई संग डिब्बे के वजन को तोलने पर जुर्माना 

मिठाई संग डिब्बे के वजन को तोलने पर जुर्माना 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मिठाई तोलते समय डिब्बे के वजन को तोल में शामिल करना अब दुकानदार को भारी पड़ सकता है। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में पांच हजार रुपये जुर्माने का प्राविधान किया है। साथ ही इसकी शिकायत के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

योगी आदित्यनाथ सरकार की नजरें...

घटतौली करने वाले दुकानदारों पर टेढ़ी है। मिलावट के बाद यूपी सरकार अब घटतौली पर अंकुश लगाने के प्रयास में है। सरकार ने सख्त आदेश जारी किया है कि, मिठाई तौलते वक्त अगर डिब्बे का वजन उसमें शामिल किया गया, और वह पकड़ा जाता है तो उस पर पांच हजार रुपया जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इसकी शिकायत के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

बांट माप विभाग की रणनीति...

घटतौली पर सरकार के निर्देश पर बाट माप विभाग ने कार्रवाई की रणनीति बनाई है। सूबे में किसी भी शहर, जिले या कस्बे में अगर दुकानदार आपको गत्ते के डिब्बे के साथ मिठाई तौलकर देता है तो तत्काल आप इसकी शिकायत करें, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार ने अभियान चलाकर घटतौली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है। दुकानदार गत्ते के डिब्बे में या कम सामान देता है तो ग्राहक टोल फ्री नंबर अथवा कार्यालय में सीधे शिकायत कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर पर शिकायत...

इसके साथ ही घरेलू गैस की आपूर्ति से संबंधित शिकायत उपभोक्ता खाद्य एवं रसद विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 और उपभोक्ता संरक्षण बाट-माप विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805512 पर दर्ज करा सकते हैं। सरकार का दावा है कि सभी की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

लालकिले की सुरक्षा में 10 हजार से अधिक 'जवान'

लालकिले की सुरक्षा में 10 हजार से अधिक 'जवान' 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की धमकी को देखते देश भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्‍ता इंतेजाम किये गये हैं। इस बीच राजधानी दिल्‍ली की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। लाल किले की सुरक्षा में अभी से सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान जमीन से लेकर आसमान तक लालकिले की सुरक्षा में लगाएं गए है।

आसमान में उड़ने वाले पतंग व गुब्बारे पर विशेष नजर...

स्‍वतंत्रता दिवस के पूर्व से ही दिल्ली के आसमान में उड़ने वाले पतंग व गुब्बारे पर विशेष नजर रखने का काम किया जा रहा है। पतंगबाजों को रोकने के लिए 400 जवान अलग से तैनात किये गये हैं। लालकिले के आसपास स्थित ऊंची इमारतों को पुलिस अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। उन पर दिल्ली पुलिस के कमांडो व शूटर तैनात कर दिया जाएगा। इन बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा, इनपुट के बाद दिल्ली में स्थित रोहिंग्याओं की कॉलोनियों पर खास नजर रखने का काम किया जा रहा है।

10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात...

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर मुगलकालीन स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हर साल की तरह शहर की पुलिस ने कहा कि उसने स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है, जो “फुलप्रूफ’ होगी । विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, लाल किले और आयोजन स्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को विभिन्न भूमिकाओं में तैनात किया जाएगा। हमने दिन के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की है।

400 से ज्यादा पतंगबाज तैनात...

दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस वर्ष उप-पारंपरिक हवाई वस्तुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और खुफिया एवं केंद्रीय एजेंसियों के साथ ही अंतरराज्यीय स्तर पर भी समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम आईईडी की मौजूदगी का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर जांच कर रहे हैं कर्मचारियों को योजना के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा, प्रशिक्षण और तैनाती के बारे में जानकारी दी जा रही है। पाठक ने कहा कि गुब्बारे और पतंग उड़ाने से रोकने के लिए लाल किले और इसके आसपास के इलाकों में 400 से ज्यादा पतंगबाज़ों को तैनात किया गया है। हम निवास कल्याण संघों और बाजार कल्याण संघों के माध्यम से भी जागरूकता फैला रहे हैं। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि 15 अगस्त को स्मारक के आसपास पतंग, गुब्बारे या किसी भी तरह की उड़ने वाली वस्तु न दिखे, इसके लिए जारी परामर्श का पालन करें।

विधानसभा में आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ 

विधानसभा में आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ 


गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में निकली आज़ादी की गौरव पदयात्रा

भारी बारिश के बावजूद बढ़ी संख्या में पदयात्रा में शामिल हुए ग्रामीणजन 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में उनके दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में मंगलवार को आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन शामिल हुए। इस अवसर पर गृहमंत्री साहू ने सभी नागरिकों से आजादी की गौरव पदयात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। आज प्रात: स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर स्मारक पर माल्यापर्ण कर इस पदयात्रा की शुरुआत की गई। पदयात्रा के शुभारंभ पर अपने उद्बोधन में गृहमंत्री श्री साहू ने कहा, कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने एवं उनके जीवन को आमजनों तक पहुँचाने के लिए आज़ादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ है। इस पदयात्रा में स्थानीय स्तर पर निवासरत स्वंतत्रता संग्राम सेनानी /परिजनों तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट कर उन्हें साल श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।

सियासत: नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया 

सियासत: नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट गई है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था।

बता दें कि जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था। तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी। लेकिन अब नीतीश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, वे एनडीए से अलग हो गए हैं।

टीएमसी के नेता मंडल को नया समन नोटिस जारी 

टीएमसी के नेता मंडल को नया समन नोटिस जारी 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुव्रत मंडल को नया समन नोटिस जारी किया है और उन्हें 10 अगस्त को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है। सीबीआई ने मंडल की ओर से नौवें समन को नजरअंदाज किए जाने के ठीक दो दिन बाद नया समन नोटिस जारी किया है।

टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल को आठ अगस्त को सीबीआई के शहर कार्यालय निज़ाम पैलेस में सुबह 11 बजे पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन आरोपी राजनेता ने समन को नजरअंदाज कर दिया और राज्य सरकार के एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल चेक-अप के लिए चले गये जो एजेंसी के कार्यालय से बमुश्किल 1000 मीटर पश्चिम में स्थित है। बीरभूम जिले में रहने वाले व दक्षिण बंगाल की राजनीति के ‘बाहुबलि’ 62 वर्षीय श्री मंडल को रविवार को चिनार पार्क में अपने शहर के फ्लैट में पहुंचते देखा गया।

बाद में वह कथित तौर पर सर्दी, खांसी और कंधे के दर्द के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने उनकी बीमारियों की जांच के बाद सुझाव दिया कि उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है और तदनुसार वह सोमवार की रात बीरभूम लौट गए। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के दो अधिकारियों ने सोमवार शाम को मंडल के चिनार पार्क स्थित फ्लैट पर गए, लेकिन पाया कि नेता अपने गांव रवाना हो रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने उनके पते पर 10वां समन नोटिस भेजा और उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे एजेंसी कार्यालय में पेश होने को कहा। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा सीबीआई के दो अधिकारी मंगलवार को श्री मंडल के बीरभूम स्थित आवास पर हाथ से समन नोटिस तामील करने गए। सूत्रों ने कहा कि पिछले हफ्ते बीरभूम में छापेमारी के बाद सीबीआई को कथित तौर पर मामले में कुछ और सबूत मिलने के बाद मंडल को एक नया समन नोटिस जारी करना इस मामले को नया मोड़ दे दिया।

सीबीआई ने गिरफ्तार सहगल हुसैन (अनुव्रत मंडल के लिए निजी सुरक्षा कर्मी) के एक करीबी सहयोगी तुलु मंडल के घरों पर छापा मारा था और भारी मात्रा में चल और अचल संपत्ति जब्त की थी। सूत्रों ने कहा कि सहगल हुसैन, जो अब आसनसोल में अदालत के आदेश के बाद जेल की हिरासत में है, के पास भी कथित तौर पर आय से काफी अधिक संपत्ति थी। जांच एजेंसी ने मंडल से 19 मई को करीब साढ़े तीन घंटे तक इस मामले में पूछताछ की थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लोक सेवकों की मिलीभगत से हो रहे मवेशी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने 21 सितंबर, 2020 को पश्चिम बंगाल में भारत-बंगलादेश सीमा पर अनधिकृत पशु व्यापार के संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार (अब गिरफ्तार) और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

विश्व के कई क्षेत्रों में काम नहीं कर रहा है, गूगल 

विश्व के कई क्षेत्रों में काम नहीं कर रहा है, गूगल 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। दुनिया भर में तेज गति से इंटरनेट की सेवा देने वाला गूगल विश्व के कई क्षेत्रों में काम नहीं कर रहा है। गूगल के ठप होने के कारण इससे संबंधित कामकाज भी ठप हो गया हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक दुनियाभर के हजारों यूजर्स गूगल डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को लेकर रिपोर्ट की है। फिलहाल गूगल की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि भारत में गूगल सर्विसेस काम कर रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में गूगल को लेकर यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं है।

कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल के डाउन होने की जानकारी शेयर कर रहे थे। यूके, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में यूजर्स को गूगल डाउन की दिक्कत का सामना करना पड़ा है। भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से करीब यूजर्स ने गूगल के डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया।

दिख रहा 500 Error मैसेज...

जिन यूजर्स को गूगल में दिक्कत आ रही है उनको 500 Error का मैसेज दिख रहा था। वहीं कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर Google Down की शिकायत की तो कंपनी की तरफ से यूजर्स को Cache क्लियर करके फोन को रिस्टार्ट करने की सलाह दी गई। ऐसा पहली बार नहीं है जब Google Down हुई हो। पिछले महीने भी यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...