सियासत: नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट गई है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था।
बता दें कि जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था। तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी। लेकिन अब नीतीश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, वे एनडीए से अलग हो गए हैं।