मंगलवार, 9 अगस्त 2022

सियासत: नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया 

सियासत: नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट गई है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था।

बता दें कि जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था। तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी। लेकिन अब नीतीश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, वे एनडीए से अलग हो गए हैं।

टीएमसी के नेता मंडल को नया समन नोटिस जारी 

टीएमसी के नेता मंडल को नया समन नोटिस जारी 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु तस्करी घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुव्रत मंडल को नया समन नोटिस जारी किया है और उन्हें 10 अगस्त को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है। सीबीआई ने मंडल की ओर से नौवें समन को नजरअंदाज किए जाने के ठीक दो दिन बाद नया समन नोटिस जारी किया है।

टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल को आठ अगस्त को सीबीआई के शहर कार्यालय निज़ाम पैलेस में सुबह 11 बजे पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन आरोपी राजनेता ने समन को नजरअंदाज कर दिया और राज्य सरकार के एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल चेक-अप के लिए चले गये जो एजेंसी के कार्यालय से बमुश्किल 1000 मीटर पश्चिम में स्थित है। बीरभूम जिले में रहने वाले व दक्षिण बंगाल की राजनीति के ‘बाहुबलि’ 62 वर्षीय श्री मंडल को रविवार को चिनार पार्क में अपने शहर के फ्लैट में पहुंचते देखा गया।

बाद में वह कथित तौर पर सर्दी, खांसी और कंधे के दर्द के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे। सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने उनकी बीमारियों की जांच के बाद सुझाव दिया कि उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है और तदनुसार वह सोमवार की रात बीरभूम लौट गए। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के दो अधिकारियों ने सोमवार शाम को मंडल के चिनार पार्क स्थित फ्लैट पर गए, लेकिन पाया कि नेता अपने गांव रवाना हो रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने उनके पते पर 10वां समन नोटिस भेजा और उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे एजेंसी कार्यालय में पेश होने को कहा। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा सीबीआई के दो अधिकारी मंगलवार को श्री मंडल के बीरभूम स्थित आवास पर हाथ से समन नोटिस तामील करने गए। सूत्रों ने कहा कि पिछले हफ्ते बीरभूम में छापेमारी के बाद सीबीआई को कथित तौर पर मामले में कुछ और सबूत मिलने के बाद मंडल को एक नया समन नोटिस जारी करना इस मामले को नया मोड़ दे दिया।

सीबीआई ने गिरफ्तार सहगल हुसैन (अनुव्रत मंडल के लिए निजी सुरक्षा कर्मी) के एक करीबी सहयोगी तुलु मंडल के घरों पर छापा मारा था और भारी मात्रा में चल और अचल संपत्ति जब्त की थी। सूत्रों ने कहा कि सहगल हुसैन, जो अब आसनसोल में अदालत के आदेश के बाद जेल की हिरासत में है, के पास भी कथित तौर पर आय से काफी अधिक संपत्ति थी। जांच एजेंसी ने मंडल से 19 मई को करीब साढ़े तीन घंटे तक इस मामले में पूछताछ की थी। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लोक सेवकों की मिलीभगत से हो रहे मवेशी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने 21 सितंबर, 2020 को पश्चिम बंगाल में भारत-बंगलादेश सीमा पर अनधिकृत पशु व्यापार के संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार (अब गिरफ्तार) और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

विश्व के कई क्षेत्रों में काम नहीं कर रहा है, गूगल 

विश्व के कई क्षेत्रों में काम नहीं कर रहा है, गूगल 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। दुनिया भर में तेज गति से इंटरनेट की सेवा देने वाला गूगल विश्व के कई क्षेत्रों में काम नहीं कर रहा है। गूगल के ठप होने के कारण इससे संबंधित कामकाज भी ठप हो गया हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक दुनियाभर के हजारों यूजर्स गूगल डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को लेकर रिपोर्ट की है। फिलहाल गूगल की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि भारत में गूगल सर्विसेस काम कर रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में गूगल को लेकर यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं है।

कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल के डाउन होने की जानकारी शेयर कर रहे थे। यूके, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में यूजर्स को गूगल डाउन की दिक्कत का सामना करना पड़ा है। भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से करीब यूजर्स ने गूगल के डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया।

दिख रहा 500 Error मैसेज...

जिन यूजर्स को गूगल में दिक्कत आ रही है उनको 500 Error का मैसेज दिख रहा था। वहीं कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर Google Down की शिकायत की तो कंपनी की तरफ से यूजर्स को Cache क्लियर करके फोन को रिस्टार्ट करने की सलाह दी गई। ऐसा पहली बार नहीं है जब Google Down हुई हो। पिछले महीने भी यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

‘आदि विद्रोह’ एवं 44 पुस्तिकाओं का विमोचन किया

‘आदि विद्रोह’ एवं 44 पुस्तिकाओं का विमोचन किया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘आदि विद्रोह’ एवं 44 अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में वन अधिकार के प्रति ग्राम सभा जागरुकता अभियान के कैलेण्डर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (चारगांव जिला कांकेर) के वीडियो संदेश का भी विमोचन किया।

वहीं मुख्यमंत्री बघेल दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम में चल रहे विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आदिवासियों की भाषा संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं – सीएम बघेल

कार्यक्रम में अपने अभिभाषण में सीएम बघेल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवसियों की अहम भूमिका रही है। नई राजधानी में 25 एकड़ में आदिवासी संग्रहालय बन रहा है। आदिवासी समाज के लिए कोई कमी नहीं करेंगे, जो भी जरूरत होगी सब पूरा करेंगे। हम आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन छुट्टी घोषित किया। 15 लाख हेक्टेयर जमीन सामुदायिक अधिकार के तहत दिए गए, 5 लाख लोगो को पट्टा वितरित किया गया है, 65 प्रकार के लघुवनोप की खरीदी की जा रही है जिससे आदिवासियों में आर्थिक सुधार हुआ है। स्वास्थ्य के दिशा में भी सुधार हुआ है। मलेरिया मुक्त अभियान से मलेरिया बीमारी में 65 प्रतिशत की कमी आई है।

एमपी में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार 

एमपी में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार 

मनोज सिंह ठाकुर 

इंदौर। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्य प्रदेश में हो रहे हैं, जहां जनजातीय समुदाय की आबादी सर्वाधिक है। कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस पर इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर पातालपानी में जनजातीय समुदाय के शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या भील के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

कमलनाथ ने इस अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, “पूरे देश में आदिवासियों की सबसे बड़ी आबादी मध्य प्रदेश में है, लेकिन मुझे दुख है कि इस समुदाय पर देशभर में सबसे ज्यादा अत्याचार भी मध्य प्रदेश में ही होता है।” कमलनाथ ने कहा कि उनकी अगुवाई वाली राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश में छुट्टी घोषित की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने इस अवकाश को रद्द कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सूबे में भाजपा के 18 साल के शासन की असली तस्वीर सबके सामने है और आदिवासी समुदाय के नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं।उन्होंने कहा, “आदिवासी समुदाय का नौजवान कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता। वह तो रोजगार या व्यवसाय का मौका चाहता है।” कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती देते हुए दावा किया कि राज्य में 14 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-305, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अगस्त 10, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...