मंगलवार, 9 अगस्त 2022

‘आदि विद्रोह’ एवं 44 पुस्तिकाओं का विमोचन किया

‘आदि विद्रोह’ एवं 44 पुस्तिकाओं का विमोचन किया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘आदि विद्रोह’ एवं 44 अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में वन अधिकार के प्रति ग्राम सभा जागरुकता अभियान के कैलेण्डर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (चारगांव जिला कांकेर) के वीडियो संदेश का भी विमोचन किया।

वहीं मुख्यमंत्री बघेल दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम में चल रहे विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आदिवासियों की भाषा संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं – सीएम बघेल

कार्यक्रम में अपने अभिभाषण में सीएम बघेल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवसियों की अहम भूमिका रही है। नई राजधानी में 25 एकड़ में आदिवासी संग्रहालय बन रहा है। आदिवासी समाज के लिए कोई कमी नहीं करेंगे, जो भी जरूरत होगी सब पूरा करेंगे। हम आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन छुट्टी घोषित किया। 15 लाख हेक्टेयर जमीन सामुदायिक अधिकार के तहत दिए गए, 5 लाख लोगो को पट्टा वितरित किया गया है, 65 प्रकार के लघुवनोप की खरीदी की जा रही है जिससे आदिवासियों में आर्थिक सुधार हुआ है। स्वास्थ्य के दिशा में भी सुधार हुआ है। मलेरिया मुक्त अभियान से मलेरिया बीमारी में 65 प्रतिशत की कमी आई है।

एमपी में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार 

एमपी में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार 

मनोज सिंह ठाकुर 

इंदौर। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्य प्रदेश में हो रहे हैं, जहां जनजातीय समुदाय की आबादी सर्वाधिक है। कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस पर इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर पातालपानी में जनजातीय समुदाय के शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या भील के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

कमलनाथ ने इस अवसर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, “पूरे देश में आदिवासियों की सबसे बड़ी आबादी मध्य प्रदेश में है, लेकिन मुझे दुख है कि इस समुदाय पर देशभर में सबसे ज्यादा अत्याचार भी मध्य प्रदेश में ही होता है।” कमलनाथ ने कहा कि उनकी अगुवाई वाली राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर मध्य प्रदेश में छुट्टी घोषित की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने इस अवकाश को रद्द कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सूबे में भाजपा के 18 साल के शासन की असली तस्वीर सबके सामने है और आदिवासी समुदाय के नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे हैं।उन्होंने कहा, “आदिवासी समुदाय का नौजवान कोई ठेका या कमीशन नहीं चाहता। वह तो रोजगार या व्यवसाय का मौका चाहता है।” कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती देते हुए दावा किया कि राज्य में 14 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-305, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अगस्त 10, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 8 अगस्त 2022

स्वतंत्रता: सीएम ने बड़े समारोहों की योजना बनाई

स्वतंत्रता: सीएम ने बड़े समारोहों की योजना बनाई 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस साल देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के अलावा बड़े समारोहों की योजना बनाई है। इस साल स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है, क्योंकि भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष के साथ-साथ अपनी संस्कृति, लोगों और उपलब्धियों के शानदार इतिहास को सम्मानित करने और केंद्र सरकार की पहल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, पहली बार उत्तर प्रदेश के पद्म पुरस्कार विजेताओं को स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नियोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक, सामाजिक और भौगोलिक विविधता का संगम होगा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में विभिन्न कार्यक्रम पहले से ही आयोजित किए जा रहे हैं। 

प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में पहली बार नवनिर्मित ग्राम सचिवालय (ग्राम सचिवालय) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। 15 अगस्त को 7,500 अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण भी होगा और जिला प्रशासन ने इसके लिए जरूरी इंतजाम भी शुरू कर दिए हैं। अमृत सरोवर की देखभाल के लिए मनरेगा कर्मियों को लगाया जाएगा। इसके अलावा राज्य के सभी 75 जिलों में बेड़े में दो बसें जोड़ी जाएंगी। इन बसों को तिरंगे जैसे पैटर्न से सजाया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की 75 बसों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। इसको लेकर यूपीएसआरटीसी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रोडवेज बसों के साथ-साथ बस स्टैंडों को भी मान्यता दी जाएगी।

जिस तरह रोडवेज बसों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा, उसी तरह बस स्टैंड का नाम भी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा। आयोजनों की कड़ी में राज्य के 75 जिलों में एक अमृत महोत्सव मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न संस्कृतियों और क्षेत्रों से संबंधित प्रत्येक वर्ग के 75 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें लोक कलाकार, आदिवासी समूह और विभिन्न समुदाय शामिल होंगे, जो उत्तर प्रदेश की विविध संस्कृति को अपनी पारंपरिक पोशाक के जरिए प्रदर्शित करेंगे। एक भारत, श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और रीति-रिवाजों का प्रदर्शन करेगा। उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता सप्ताह (11-17 अगस्त) के हिस्से के रूप में 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, राज्य ने कुल 4.76 करोड़ घरों और 50 लाख सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों को तिरंगे में लपेटने का लक्ष्य रखा है। 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण अभियान के दौरान बरगद, पीपल, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे देशी पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी।

राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में धरना देना शुरू किया 

राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में धरना देना शुरू किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली‌। शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के अपर दोआब शुगर मिल पर किसानों ने राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देना शुरू कर दिया है। मौके पर जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के किसान एकजुट हो गए हैं‌। मौके पर भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की आशंका है। धरने के दौरान भारी मात्रा में जिलों के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी ओर सीओ मौके पर मौजूद हैं।

एक दिवसीय धरने पर बैठे किसान...
बता दें कि शामली के तीनों शुगर मिलों पर करीब 638 करोड़ रुपए किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान है। जिसको लेकर किसानों ने कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसके विरोध और गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को एकदिवसीय धरना देना शुरू किया है। धरने में किसान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पहुंच रहे हैं तो वहीं ट्रैक्टर और मंच पर RLD आई रे, RLD आई रे, RLD आई रे के सॉन्ग पर उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों और जिला अध्यक्ष ने करीब 8 दिन पहले ही जिलाधिकारी को धरने के बारे में बता दिया था‌। लेकिन आज तक उक्त मामले में जिलाधिकारी द्वारा शुगर मिलों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, दूसरी सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए धरने पर कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ सीओ सिटी मौजूद हैं।

करीब 638 करोड रुपए का बकाया है भुगतान...
वहीं इस मामले में रालोद जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी का कहना है कि शुगर मिलों पर गन्ने के बकाया भुगतान कराने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के नेतृत्व में शामली शुगर मिल पर धरना दिया जा रहा है। इस धरने में गठबंधन के तीनों विधायक और उनके प्रतिनिधियों का समर्थन है और राष्ट्रीय लोक दल के नेतृत्व में जहां किसान भारी संख्या में धरने पर पहुंचेंगे, तो वहीं समाजवादी पार्टी के लोग भी धरने पर आ रहे हैं। तीनों शुगर मिलों पर 638 करोड़ रुपए गन्ने का बकाया भुगतान है। जिसको लेने के लिए ही यह धरना दिया जा रहा है।

अध्यक्षता व संचालन में बैठक आयोजित: सभा 

अध्यक्षता व संचालन में बैठक आयोजित: सभा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की एक बैठक मोहल्ला लाजपत राय नगर में स्थित पंडित विपिन शास्त्री के आवास पर पंडित बृजेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में एवं संजय कौशिक के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पंडित विपिन शास्त्री को प्रदेश सचिव व अरविंद कौशिक को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। जिससे वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों मैं खुशी की लहर दौड़ गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे संरक्षक सत्य देव शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रदेश सचिव विपिन शास्त्री नव युक्त शामली जिला अध्यक्ष अरविंद कौशिक का ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगो द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। उसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ का कराया।

सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने व समाज को संगठित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सत्यदेव शर्मा, पंकज शर्मा, अरविंद कौशिक, विपिन शास्त्री, नीरज शर्मा, संजय कौशिक, सुमित कौशिक, अनुज शर्मा, बृजेश कुमार चौबे, लोकेंद्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा ,शिवदत्त शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय कौशिक, रजत भारद्वाज, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...