प्रकोष्ठ द्वारा विनीत के जन्मदिवस को मनाया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। सोमवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ मुजफ्फरनगर द्वारा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विनीत अग्रवाल शारदा के जन्मदिवस को पार्टी कार्यालय गांधीनगर में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक आशीष तोमर,बृजकिशोर बिट्टू,मंडल संयोजक तरुण मित्तल,राजेश साहनी, प्रवीण वर्मा,विनय पवार,सतीश भगत,सुशील गोयल द्वारा व्यापारी दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल व संचालन मंडल संयोजक तरुण मित्तल द्वारा किया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला द्वारा केक वितरित करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक एवं फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनका जन्म दिवस मना रहे समस्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम,कवर पाल वर्मा,मनी तायल,अमन तायल,नीतीश ऐरन,हरीश कुमार,संजय शर्मा,हरीश अरोरा,राजकुमार मित्तल,अनीश,चंदन गुप्ता,सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।