बुधवार, 3 अगस्त 2022

मोदी ने एनडीसी को योगदान-सहायता की मंजूरी दी

मोदी ने एनडीसी को योगदान-सहायता की मंजूरी दी

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/पेरिस। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मलेन (यूएनएफसीसीसी) को सूचना दिए जाने के लिए भारत के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान या  अपडेटेड  नैशनली डिटर्मिण्ड कोंट्रीब्यूशन्स (एनडीसी) को मंजूरी दे दी है।  

अपडेटेड एनडीसी, पेरिस समझौते के तहत आपसी सहमति के अनुरूप जलवायु परिवर्तन के खतरे का मुकाबले करने के लिए वैश्विक कार्रवाई को मजबूत करने की दिशा में भारत के योगदान में वृद्धि करने का प्रयास करता है। इस तरह के प्रयास, भारत की उत्सर्जन-वृद्धि को कम करने के रास्ते पर आगे बढ़ने में भी मदद करेंगे। यह देश के हितों को संरक्षित करेगा और यूएनएफसीसीसी के सिद्धांतों व प्रावधानों के आधार पर भविष्य की विकास आवश्यकताओं की रक्षा करेगा।

यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मलेन (यूएनएफसीसीसी) के पार्टियों के सम्मेलन (सीओपी26) के 26वें सत्र में भारत ने दुनिया के समक्ष पांच अमृततत्व (पंचामृत) पेश किए तथा जलवायु कार्रवाई को तेज करने का आग्रह किया। भारत के मौजूदा एनडीसी का यह अद्यतन स्वरूप, सीओपी 26 में घोषित 'पंचामृत' को उन्नत जलवायु लक्ष्यों में परिवर्तित कर देता है। यह ताज़ा स्वरूप, भारत के 2070 तक नेट-जीरो के दीर्घकालिक लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। इससे पहले, भारत ने 2 अक्टूबर, 2015 को यूएनएफसीसीसी को अपना राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) प्रस्तुत किया था। 2015 एनडीसी में आठ लक्ष्य शामिल थे; इनमें से तीन, 2030 तक के लिए संख्या आधारित लक्ष्य हैं, जैसे गैर-जीवाश्म स्रोतों से विद्युत उत्पादन की संचयी स्थापित क्षमता को बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक पहुंचाना; 2005 के स्तर की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 33 से 35 प्रतिशत तक कम करना और अतिरिक्त वन व वृक्षों के आवरण के माध्यम से 2.5 से 3 बिलियन टन कार्बन डाईआक्साइड के अतिरिक्त कार्बन सिंक का निर्माण करना।     

ताज़ा एनडीसी के अनुसार, भारत अब 2030 तक 2005 के स्तर से अपने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करने और 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों से लगभग 50 प्रतिशत संचयी विद्युत शक्ति की स्थापित क्षमता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज की यह स्वीकृति, गरीबों और कमजोर लोगों को जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से बचाने के लिए टिकाऊ जीवनशैली और जलवायु न्याय के माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाती है।भारत सरकार का मानना है कि “ताज़ा एनडीसी हमारी राष्ट्रीय परिस्थितियों और सामान्य लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियों एवं संबंधित क्षमताओं (सीबीडीआर-आरसी) के सिद्धांत पर ध्यान से विचार करने के बाद तैयार किया गया है। भारत का अद्यतन एनडीसी सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयास करने के साथ– साथ कम कार्बन उत्सर्जन के मार्ग पर अग्रसर होने की दिशा में काम करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि भी करता है।”

इस तथ्य को रेखांकित करते हुए कि जलवायु परिवर्तन में जीवनशैली की बड़ी भूमिका है, भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने कॉप26 में वैश्विक समुदाय के समक्ष एक ‘एक शब् वाले आंदोलन’ का प्रस्ताव रखा। वो एक शब्द है लाइफ…एल, आई, एफ, ई यानी लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट । लाइफ का दृष्टिकोण एक ऐसी जीवनशैली अपनाना है जो हमारे धरती के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए। भारत का अद्यतन एनडीसी जलवायु परिवर्तन से निपटने के इस नागरिक केन्द्रित दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।

राष्ट्रीय स्तर पर अद्यतन निर्धारित योगदान (एनडीसी) 2021-2030 की अवधि के लिए भारत के स्वच्छ ऊर्जा की ओर परिवर्तन की रूपरेखा का भी प्रतिनिधित्व करता है। आधुनिकतम ढांचा, सरकार की अनेक अन्य पहलों के साथ, जिसमें कर रियायतें और प्रोत्साहन शामिल हैं, जैसे कि नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, भारत की विनिर्माण क्षमताओं और निर्यात को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। इससे नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा उद्योग- ऑटोमोटिव में, कम उत्सर्जन वाले उत्पादों जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों और सुपर-कुशल उपकरणों का निर्माण व हरित हाइड्रोजन जैसी नवीन तकनीकों आदि जैसी ग्रीन जॉब्स में समग्र वृद्धि होगी। 

भारत की अद्यतन एनडीसी को संबंधित मंत्रालयों/विभागों के कार्यक्रमों व योजनाओं के माध्यम से और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के उचित समर्थन के साथ 2021-2030 की अवधि में लागू किया जाएगा। सरकार ने अनुकूलन और शमन दोनों पर भारत के कार्यों को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं व कार्यक्रम शुरू किए हैं। जल, कृषि, वन, ऊर्जा और उद्यम, निरंतर गतिशीलता और आवास, कचरा प्रबंधन, चक्रीय अर्थव्यवस्था और संसाधन दक्षता आदि सहित कई क्षेत्रों में इन योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत उचित उपाय किए जा रहे हैं। उपरोक्त उपायों के परिणामस्वरूप, भारत क्रमशः ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से आर्थिक विकास को अलग कर रहा है। अकेले भारतीय रेलवे द्वारा 2030 तक शुद्ध शून्य लक्ष्य से उत्सर्जन में सालाना 60 मिलियन टन की कमी आएगी। इसी तरह, भारत का विशाल एलईडी बल्ब अभियान सालाना 40 मिलियन टन उत्सर्जन को कम कर रहा है।

भारत की जलवायु संबंधी कार्रवाइयों को अब तक बड़े पैमाने पर घरेलू संसाधनों से वित्तपोषित किया गया है। हालांकि, नए और अतिरिक्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ वैश्विक जलवायु परिवर्तन चुनौती से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण यूएनएफसीसीसी और पेरिस समझौते के तहत विकसित देशों की प्रतिबद्धताओं व जिम्मेदारियों में से एक है। भारत को ऐसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संसाधनों और तकनीकी सहायता से अपने उचित हिस्से की भी आवश्यकता होगी। भारत का एनडीसी इसे किसी क्षेत्र विशिष्ट मिटिगेशन दायित्व या कार्रवाई के लिए बाध्य नहीं करता है। भारत का लक्ष्य समग्र उत्सर्जन तीव्रता को कम करना और समय के साथ अपनी अर्थव्यवस्था की ऊर्जा दक्षता में सुधार करना है और साथ ही साथ अर्थव्यवस्था के कमजोर क्षेत्रों और हमारे समाज के खंडों की रक्षा करना है।

इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, आरआर रश्मि, विशिष्ट फेलो, टेरी, कहते हैं, “भारत द्वारा अपने एनडीसी को अपडेट करने का निर्णय पीएम की ग्लासगो घोषणाओं के अनुरूप है। यह महत्वाकांक्षा को बढ़ाता है और फिर भी सतत विकास को बहस के केंद्र में रखता है। यह जलवायु परिवर्तन की समस्या के प्रभावी और न्यायपूर्ण समाधान के रूप में जीवन जीने के एक स्थायी तरीके के मूल्य पर जोर देता है। इसने यह स्पष्ट करते हुए कि 2030 तक 50% ऊर्जा को गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन के रूप में गिना जाना है, एक स्थायी संदेह को भी दूर कर दिया है।"

आगे, आरती खोसला, डायरेक्टर क्लाइमेट ट्रेंड्स कहती हैं, “ग्लासगो में जो घोषणा की गई थी उसका केवल एक हिस्सा अब भारत के एनडीसी में निहित है। आज के 40 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित लक्ष्यों की तुलना में, 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित लक्ष्यों की 50 प्रतिशत स्थापित क्षमता रखने का लक्ष्य, यह दर्शाता है कि यात्रा की दिशा अच्छी है मगर गति तेज हो सकती थी। एनडीसी में 500GW गैर-जीवाश्म-आधारित (और 450GW नवीकरणीय-आधारित ऊर्जा) का लक्ष्य भी शामिल नहीं है, जिसे अक्सर जलवायु लक्ष्यों पर देश की वास्तविक महत्वाकांक्षा के रूप में भी चर्चा की जाती है। अब ऐसी आशा ही कर सकते हैं कि लंबी अवधि की रणनीति प्रस्तुत करने में अधिक महत्वाकांक्षा निहित हो।” इसी क्रम में, बालासुब्रमण्यम विश्वनाथन, नीति सलाहकार, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ससटेनेबल डेव्लपमेंट, कहते हैं, “भारत को अपने अपडेटेड एनडीसी के माध्यम से आधिकारिक तौर पर अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं की पुष्टि करते हुए देखना बहुत अच्छा है।
आगामी सीओपी और अगले साल भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के साथ, ये कार्रवाइयां भारत की वार्ता शक्ति को मजबूत कर सकती हैं, विशेष रूप से वैश्विक उत्तर से जलवायु वित्त के आसपास।”

बरेली मंडल संयोजक पद पर गौतम को मनोनीत किया 

बरेली मंडल संयोजक पद पर गौतम को मनोनीत किया 


बहुजन मुक्ति पार्टी के क्रांतिकारी सुशील कुमार गौतम बरेली मण्डल संयोजक पद पर मनोनीत-गादरे 

रौशनी पांडेय/सत्येंद्र पंवार/संदीप मिश्र 

लखनऊ/मेरठ/बरेली। बहुजन मुक्ति पार्टी के बरेली मंडल संयोजक पद पर क्रांतिकारी सुशील कुमार गौतम को मनोनीत किया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने बहुजन मुक्ति पार्टी के कुनबा/बढाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष एड़ जे एस कश्यप, राष्ट्रीय महासचिव मा. डॉ. एस अख्मल, राष्ट्रीय महासचिव मा. मनोज कुमार पासी, प्रदेश अध्यक्ष मा. एड़ मनका प्रसाद सरोज, प्रदेश उपाध्यक्ष मा तुलसीराम बाल्मीकि, प्रदेश महासचिव मा. अर्जुनेश कुमार, प्रदीप कुमार, आयुष्मति बबली की संसतुति पर पूर्व बरेली मंडल अध्यक्ष पद से बरेली मंडल संयोजक के पद पर क्रांतिकारी सुशील कुमार गौतम को मनोनीत किया।

इस अवसर पर पहलवान सिंह यादव, इरशाद,बृजेश पाल, मोहम्मद हसन, महेश कठेरिया, विशाल सागर, जितेंद्र कुमार, मौहम्मद आसिफ मान, नरेंद्र आर्य, अखिलेश गंगवार सिकंदर, मनश राजपूत, विवेक चौधरी, श्याम सिंह यादव, शोहनवीर, तिन्कू खान, पुस्पेदर राजपूत, कबूल अन्सारी, आयु विम्लेश, आजम,एड रहीस अली रविन्द्र,मीनू, रहीसुददीन, सचिन, शहाबुद्दीन, आकाश आदि ने सुभकामनाओ के साथ बधाईयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

अनियमितताओं पर 34,23,600 का जुर्माना अधिरोपित 

अनियमितताओं पर 34,23,600 का जुर्माना अधिरोपित 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आशुतोष हॉस्पिटल, रुद्रपुर, देवरिया द्वारा की गई अनियमितताओं पर स्टेट इंपनेलमेंट कमेटी ने सख्त कार्रवाई करते हुए 34,23,600 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। आशुतोष हॉस्पिटल ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 387 फर्जी प्रकरणों में 17,11,800 रुपये का भुगतान प्राप्त किया था। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई की संस्तुति की थी।

आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, स्टेट हेल्थ एजेंसी के संयुक्त निदेशक डॉ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि स्टेट इंपनेलमेंट कमेटी ने पूरे प्रकरण की जांच की, जिसके अनुसार आशुतोष हॉस्पिटल द्वारा 387 फर्जी प्रकरणों में क्लेम प्राप्त किया गया है। चिकित्सालय द्वारा आईपीडी मरीजों का टेलिफोनिक परामर्श लेकर किया गया है, जो व्यवहारित प्रदर्शित नहीं होता है। चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेख/केस फाइल क्लेम के सापेक्ष उचित प्रतीत नहीं हैं। अधिकतर अभिलेख/केस फाइल फैब्रिकेटेड एवं एक समान प्रतीत हो रही हैं। जिलाधिकारी की जांच आख्या में भी अनियमितताओं से संबंधित तथ्य संज्ञान में लाया गया है।

अतः चिकित्सालय पर कुल भुगतानित धनराशि 17,11,800 के सापेक्ष 2 गुना अर्थदंड लगाते हुए 34,23,600 रुपये धनराशि की वसूली करने का निर्देश दिया गया है। यदि चिकित्सालय अर्थदंड का भुगतान नहीं करता है तो उसकी सूचीबद्धता समाप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

हिन्दू शक्ति सेवा संगठन की समस्त कार्यकारिणी भंग

हिन्दू शक्ति सेवा संगठन की समस्त कार्यकारिणी भंग 

दुष्यंत टीकम 

छत्तीसगढ़। हिन्दू शक्ति सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के समस्त कार्यकारिणी को भंग किया गया। साथ ही संगठन के सभी आयामों की समस्त कार्यकारिणी को भी भंग किया गया। ज्ञात हो, कि हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के हजारों कार्यकर्ता लगभग पूरे छत्तीसगढ में सक्रिय हो कर समाज हित में काम करते आ रहे है। जनहित में अनेकों आंदोलन व संघर्ष कर देश व समाज हित के लिए सतत् प्रयासरत इस हिन्दू संगठन को भंग किया गया। जल्द चुनाव प्रक्रिया द्वारा सभी आयामों की भी कार्यकारिणी गठित करने की बात कही। संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की नियमावली के अनुरूप प्रत्येक तीन साल में कार्यकारिणी भंग कर चुनाव प्रक्रिया द्वारा पुनः कार्यकारिणी गठित की जाती है और वर्तमान में संगठन के तीन वर्ष पूर्ण हो चुके है। जिसकी वजह से समस्त कार्यकारिणी व आयामों को भंग किया गया, जल्द चुनाव द्वारा कार्यकारिणी गठित की जाएगी।

तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा समाज हित मे जमीनीस्तर पर अनेकों महान उपलब्धि दायक काम किए है जिसमे संगठन के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओ व मातृशक्ति और दुर्गा शक्ति सेना कि बहनों का विशेष योगदान रहा व साथ ही समाज के आमजनों , राजनेताओं व प्रशासनिक अधकारियों का भी संगठन को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके वजह से हिन्दू शक्ति सेवा संगठन बहुत ही कम समय में छत्तीसगढ़ में व्यापक विस्तार हुआ व समाज हित मे व्यापक काम हुवे।संगठन इन सभी व्यक्तियों के समाज हित मे किए गए योगदान के लिए सदा आभारी रहेगा। तिवारी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओ के कार्यों द्वारा राष्ट्र व समाज जरूर लाभान्वित हुआ है और संगठन गौरांवित हुआ है।

19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया 

19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने एकतरफा खेल दिखते हुए 7 विकेट से मात दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। कायल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार के 76 रन की बदौलत 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने एक बार फिर रोहित और सूर्यकुमार यादव आए।

सुवात देख लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बरसाए तभी 5 गेंद पर 11 पर खेल रहे रोहित शर्मा को बैक इंजरी हो गया और वे रिटायर्ट हर्ट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। श्रेयस 27 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। वही पंत 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हुड्डा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

मृतक के हत्यारोपी पिता व भाई को गिरफ्तार किया

मृतक के हत्यारोपी पिता व भाई को गिरफ्तार किया 

अतुल त्यागी 
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ब्लाइन्ड मर्डर का किया खुलासा। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र में करीब दो माह पूर्व गला रेतकर की गई हत्या का सफल अनावरण करते हुए मृतक के हत्यारोपी पिता व भाई को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त दराती, खून लगे अभियुक्त मदन के कपडे व मोटर साइकिल बरामद की गई हैं। थाना प्रभारी अभिनव पुंडीर ने बताया कि मृतक शराब पीकर अपने घर में मारपीट व गृह क्लेश करता था। जिसके चलते मृतक के पिता व भाई ने हत्या की थी।
बीती 6 जून को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम चकलठीरा निवासी मृतक बाबूराम के पिता किशनलाल ने अपने बेटे की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा उक्त अभियोग के सफल अनावरण के लिए टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बुधवार को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए मृतक के हत्यारोपी पिता किशनलाल व भाई मदन को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त दराती, खून लगे अभियुक्त मदन के कपडे व मोटर साइकिल बरामद हुई है। 

नगर निगम में छापा, आय से अधिक संपत्ति उजागर की

नगर निगम में छापा, आय से अधिक संपत्ति उजागर की

मनोज सिंह ठाकुर 

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने नगर निगम में पदस्थ सहायक यंत्री के निवास पर छापे के दौरान आय से अधिक सम्पत्ति उजागर की है। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत के अनुसार नगर निगम जबलपुर में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ आदित्य शुक्ला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच करवाने के बाद टीम ने उनके रतन नगर स्थित मकान में दबिश दी।

दबिश के दौरान टीम को रतन नगर स्थित 3900 वर्गफुट स्थित आलीशान मकान, रतन नगर स्थित 1500 वर्ग पैतृक मकान का नवीन आलीशान निर्माण, तीन चौपहिया वाहन, बुलेट व स्कूटी सहित बैंक में 6 लाख 40 हजार रूपये के दस्तावेज मिले है। सूत्रों के अनुसार इसके अलावा 15 लाख रूपये के सोने तथा तीन लाख रूपये के चांदी के जेवरात मिले है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया में एक लॉकर मिला है, जिसे खोला नहीं गया है। मकान का मूल्यांकन पीडल्यूडी से करवाया गया है, जिसका प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में सहायक यंत्री के पास आय से 206 गुना संपत्ति मिली है। ईओडब्ल्यू ने सहायक यंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...