बुधवार, 3 अगस्त 2022

गांधी ने दो ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा

गांधी ने दो ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र 

नई दिल्ली/पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक-एक कर दो ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। एक ट्वीट रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर आम आदमी की पीड़ा को बयां करता दिखा। वहीं, दूसरे में राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक बयान का पलटवार रहा। वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि पिछले पांच सालों में 4.13 करोड़ लोग एलपीजी की सिंगल रीफिल का खर्च नहीं उठा सके। 7.67 करोड़ ने इसे केवल एक बार रीफिल किया। घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के उज्जवला के चूल्हे बुझ रहे हैं। स्वच्छ ईधन, बेहतर जीवन देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे।

इसी के कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया। लिखा कि श्री सुशील मोदी ने सदन में मुफ्तखोरी की संस्कृति खत्म करने पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है। पर जनता को मिलने वाली राहत पर उंगली उठाने से पहले हमें अपने गिरवां में जरूर झांक लेना चाहिए। क्यूं न चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं खत्म करने से हो?

नकली प्रोटीन फैक्ट्री का संचालन, 3 आरोपी गिरफ्तार 

नकली प्रोटीन फैक्ट्री का संचालन, 3 आरोपी गिरफ्तार 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। शरीर सौष्ठव के लिए जिम करने में लगे युवाओं के शौक का फायदा उठाते हुए जान के दुश्मनों ने नकली प्रोटीन बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर तैयार किये माल की बाजार में बिक्री शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने नकली प्रोटीन फैक्ट्री के संचालन की जानकारी के बाद छापामार कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जहां पर माल को बेचा गया है, उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बुधवार को एसपी क्राइम अनित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को महानगर के भीतर नकली प्रोटीन फैक्ट्री का संचालन किए जाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच की दो टीमें बनाकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजी गई। महानगर के शाहपीर और खैर नगर में की गई छापामार कार्यवाही में शोएब पुत्र सईद, बिलाल पुत्र सलीम तथा दाऊद सैफी पुत्र सलीम अहमद निवासी शाह पीर गेट कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए तीनों आरोपी शाहपीर गेट इलाके में नकली प्रोटीन बनाने की फैक्ट्री लगाकर सेहत बनाने के प्रोटीन की नामी-गिरामी कंपनियों के ब्रांड की नकली दवाइयां इंजेक्शन एवं प्रोटीन तैयार करने के बाद खैर नगर में बेच रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री के भीतर से बरामद हुए माल को कब्जे में लेकर देहली गेट थाने में जमा करा दिया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह बात उजागर की है कि वह पिछले काफी समय से महानगर के अलावा आसपास के कई जनपदों में फैक्ट्री में तैयार नकली प्रोटीन, दवाइयां एवं इंजेक्शन की आपूर्ति कर रहे थे। नकली दवाइयां और इंजेक्शन मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बरामद हुई सभी दवाइयों एवं इंजेक्शन के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

उत्तराखंड: सीएम धामी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया 

उत्तराखंड: सीएम धामी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया 

पंकज कपूर 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी सभागार में सुशासन, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विजिलेंस का दो करोड़ रूपये का रिवॉल्विंग फण्ड बनाया जायेगा। राज्य में विजिलेंस को सशक्त बनाया जायेगा, इसके ढ़ाचे एवं अन्य सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा। विजिलेंस में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 04 विसलब्लोवर को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त देवभूमि का संकल्प लिया है। 2025 तक उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त एवं नशामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए सभी विभागों को विजिलेंस के साथ समन्वय से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में विजिलेंस को और मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि जो ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए 1064 एप लॉच होने के बाद से इस एप पर अभी तक 5 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। जो शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित हैं, उन पर सतर्कता विभाग द्वारा लगातार कारवाई की जा रही, जो सराहनीय कार्य है। जो शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित नहीं हैं, लेकिन 1064 पर प्राप्त हो रही हैं, उन्हें सीएम हेल्पलाईन से जोड़ा गया है, ताकि जन समस्याओं का तेजी से समाधान हो सके। इस दिशा में भी सतर्कता विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा, शासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम ने 700 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी 

सीएम ने 700 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी 

संदीप मिश्र 

गोरखपुर। समस्या का निस्तारण तो हो ही, उसे लेकर लोगों की संतुष्टि का भी ख्याल रखा जाए। जिस समस्या निस्तारण से व्यक्ति संतुष्ट नहीं होगा, उसका कोई मतलब नहीं। बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों को यह नसीहत देते रहे। साथ ही इसे लेकर भी नाराजगी जताते रहे कि जनता दर्शन में आने वाले लोेगों की बड़ी संख्या यह बता रही है कि थाने और तहसील स्तर पर उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा।


एक हजार लोग अपनी समस्या लेकर आए...

बुधवार को अपनी समस्या कहने के लिए 1,000 से अधिक लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हुए थे। इनमें से 700 से अधिक लोगों की समस्याएं मुख्यमंत्री ने उनके पास जाकर खुद सुनी और निस्तारण का आश्वासन दिया। 300 से अधिक लोगों की समस्या मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों ने सुनी।

मुख्यमंत्री गोरखपुर में हैं, यह जानकारी मिलने के बाद बुधवार को तड़के से ही अपनी समस्या कहने के लिए दूर-दराज से लोग मंदिर परिसर में पहुंचने लगे। लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते के चलते बैठने का इंतजाम तीन स्थान पर किया गया था। पहले लोग हिदू सेवाश्रम में बैठाए गए और उसके बाद यात्री निवास में। जब यह दोनों स्थान भर गए तो परिसर में लगे टेंट में 200 से अधिक लोगों को बैठाया गया था।

नियमित दिनचर्या के बाद जब मुख्यमंत्री जनता दर्शन करने पहुंचे तो लोेगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। मुख्यमंत्री ने जनता का मान रखा, बारी-बारी से सभी के पास जाकर उनका समस्या-पत्र लिया और साथ ही सबकी बात सुनी। इस दौरान वह समस्या-पत्र अधिकारियों को देते रहे और उसके निस्तारण के लिए उन्हें निर्देशित करते रहे। एक बार फिर जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। साथ ही समस्या को लेकर पुलिस और प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के मामले ज्यादा आए।


बच्चों को दुलारा, चाकलेट भी दी...

मुख्यमंत्री का बाल प्रेम जनता दर्शन में एक बार फिर देखने को मिला। समस्या लेकर आई महिलाओं के गोद में जब योगी ने छोटे-छोटे बच्चों को देखा तो उन्हें दुलराने लगे। बच्चों से बातचीत कर उन्होंने आशीर्वाद दिया। बच्चों को जब उन्होंने चाकलेट दी, तो उनके चेहरे खिल उठे। बच्चों से उन्होंने पूछा कि पढ़ने जाते हो न ?

जनता दर्शन के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी जब मंदिर कार्यालय के बगल वाले लाल कक्ष में पहुंचे तो वहां भी करीब 150 लोग उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे। वहां आए व्यक्तियों को भी उन्होंने निराश नहीं किया। बारी-बारी से सबसे मुलाकात की। कुछ लोग आशीर्वाद लेने तो कुछ अपनी समस्या के निस्तारण को खड़े थे।


इलाज के मामलों पर रहा मुख्यमंत्री का जोर...

जनता दर्शन में कई मामले धन के अभाव में इलाज न हो पाने के भी आए थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों को पूरी गंभीरता से लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ऐसे सभी मामलों की कागजी औपचारिकता पूरी कराके तत्काल फाइल लखनऊ भेजें, जिससे समय से धन आवंटित कर जरूरतमंदों का इलाज सुनिश्चित हो सके।

बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री अपने आवास से निकलने के बाद हमेशा की तरह सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन को पहुंचे। बाबा की पूजा के बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर माथा टेका। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए वह गोशाला गए और करीब आधे घंटे तक गोसेवा की। नियमित दिनचर्या के क्रम में उन्होंने अपने श्वान कालू और गुल्लू के साथ भी कुछ देर गुजारा।

10 दिन के लिए संरक्षित स्मारकों व स्थलों में एंट्री फ्री 

10 दिन के लिए संरक्षित स्मारकों व स्थलों में एंट्री फ्री 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव मना रही केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया। उसने 10 दिन के लिए देशभर के सभी संरक्षित स्मारकों और पर्यटक स्थलों में एंट्री फ्री कर दी है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ASI का एक ऑर्डर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आजादी का अमृत महोत्सव और 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 5 से 15 अगस्त तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों में पर्यटकों के लिए प्रवेश मुक्त कर दिया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर बीजेपी ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान किया है। बीजेपी 9 से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करेगी। अभियान के तहत 9 अगस्त से 11 अगस्त तक देश के हर एक हिस्से में देश भक्ति का वातावरण बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकालनी जाएगी। इसके साथ ही हाट-बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाने की भी योजना है। पार्टी का लक्ष्य है कि 20 करोड़ से अधिक परिवार तिरंगा फहराएं।

बताया जाता है कि बीजेपी ने 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हर वार्ड, गांव में 'रघुपति राघव राजा राम' भजन और वंदे मातरम के साथ प्रभात फेरी भी निकालने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है। हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही संस्कृति मंत्रालय के चार ई-प्लेटफार्म्स पर भी इसकी उपलब्धता होगी। बीजेपी इस अभियान के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच सभी महापुरुषों के स्टैच्यू और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। 10 से लेकर 12 अगस्त तक युवा मोर्चा प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा निकालेगी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए देश की अलग-अलग कॉर्पोरेट कंपनियों ने सूरत शहर टेक्सटाइल व्यापारियों को 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 करोड़ से अधिक तिरंगा बनाने का ऑर्डर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के भी व्यापारियों और ट्रेडर्स ने भी तिरंगा बनाने के ऑर्डर दिए हैं। तिरंगों की बिक्री हो सके इसके लिए 1 अगस्त से 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा कपड़ा मंत्रालय भी तिरंगा बनाने और उसके सप्लायर की पहचान कर रहा है। हर घर तिरंगा अभियान सफल हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने फ्लैग कोड के कुछ नियमों में भी बदलाव किया है। जैसे पहले सूर्यास्त के बाद तिरंगा नहीं फहराया जा सकता था, लेकिन इस नियम में बदलाव कर दिया गया है। अब 24 घंटे तिरंगा फहराया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी बदल दी है। उन्होंने अपनी डीपी की जगह पर तिरंगे की तस्वीर लगाई है। इसके साथ उन्होंने देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है।

एक ही दिन में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिलें, हड़कंप 

एक ही दिन में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिलें, हड़कंप 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। देशभर में इन दिनों कोरोना के साथ ही मंकीपॉक्स की दहशत बनी हुई है। इस बीच छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 7 जिलों में स्वाइन फ्लू के 11 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। चिन्हित मरीजों की जांच के साथ इलाज भी जारी है। महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि जिन सात जिलों से स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं उनमें 4 लोग रायपुर के हैं। वहीं रायगढ़ में दो और धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बस्तर जिले में एक-एक मरीज का पता चला है। उनका इलाज कर रहे अस्पतालों ने अभी शुरुआती जानकारी दी है। जल्दी ही एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) को इसकी रिपोर्ट कर दी जाएगी।

कुछ ही देर में आपात बैठक...

संक्रामक रोग के प्रकरण आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि शाम के वक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें स्वाइन फ्लू की रोकथाम और इलाज के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सभी प्रोटोकॉल बताए जाएंगे। सर्विलांस कार्यक्रम पर भी जोर रहेगा ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

जानवरों से होती है बीमारी फैलने की शुरुआत...

डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के फैलने की शुरुआत जानवरों से होती है। इसके बाद संक्रमित मरीज को काटने वाले मच्छर से यह दूसरों को फैलता है। बाद में यह कोरोना की तरह खांसने और छींकने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेस से बड़े पैमाने पर फैलने लगता है।

सर्दी-जुकाम की तरह होता है लक्षण...

स्वाइन फ्लू भी सामान्य इंफ्लूएंजा यानी सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाला ही होता है। अंतर यह है कि सामान्य सर्दी-जुकाम अधिकतम तीन दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन स्वाइन फ्लू में यह कई दिनों तक चलता है। इससे श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचता है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिल, किडनी, फेफड़े आदि की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह फ्लू घातक हो सकता है।

3 साल पहले मिले थे सर्वाधिक मरीज...

स्वाइन फ्लू H1N1 के आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में 2019 में सर्वाधिक 169 मरीज मिले थे। वहीं 2020 में 10 और 2021 में 6 मरीजों की पहचान हुई थी। इस बार गंभीर बात ये है कि छत्तीसगढ़ में एक ही दिन 7 जिलों में एक साथ 11 मरीज स्वाइन फ्लू के मिले हैं।

लक्षण नजर आये तो नजर अंदाज न करें...

स्वाइन फ्लू एक इंफ्लुएंजा वायरस की वजह से होता है जो सुअरों में पाया जाता है। तीन दिनों से अधिक समय तक 101 डिग्री से अधिक बुखार रह रहा हो, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, नाक से पानी आ रहा हो या फिर नाक पूरी तरह बंद हो गई हो, थकान, भूख में कमी और उल्टी जैसे लक्षण स्वाइन फ्लू हो सकते हैं। अगर ऐसे लक्षण दिखें तो इसे नजर अंदाज न करें और तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं।

4 स्थानों पर है जांच की सुविधा...

डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि RTPCR टेस्ट के माध्यम से स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान होती है। राज्य में राजधानी रायपुर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और एम्स के अलावा बिलासपुर और बस्तर में इसकी जांच की सुविधा है। फ़िलहाल जिस तरह स्वाइन फ्लू के मरीज एक साथ मिले हैं, उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि अभी और भी मरीज मिलेंगे।

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए कोरोना की तरह ही मास्क लगाना बेहद जरुरी है। इससे संक्रामक रोगों को काफी हद तक रोका जा सकता है। बेहतर है कि अगर आपकी मास्क लगाने की आदत छूट गई हो तो फिर से इसका इस्तेमाल शुरू कर दें और सावधानी बरतते हुए भीड़भाड़ से बचें।

सीआरआईएफ में क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे, चंदानी 

सीआरआईएफ में क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे, चंदानी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। क्रेडिट एवं बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्‍टम्‍स, एनालिटिक्‍स, आउटसोर्सिंग और प्रोसेसिंग सर्विसेज के साथ-साथ बिजनेस डेवलपमेंट और ओपन बैंकिंग के लिए एडवांस्‍ड डिजिटल सॉल्‍यूशंस क्षेत्र की कंपनी सीआरआईएफ ने बुधवार को नवीन चंदानी को पदोन्‍नत करने की घोषणा की है। चंदानी अब से सीआरआईएफ में भारत एवं दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे। अपनी नई भूमिका में, चंदानी सीआरआईएफ के ग्‍लोबल सीईओ को रिपोर्ट करेंगे।

वह इस क्षेत्र में सीआरआईएफ की सभी कंपनियों से लाभ उठाकर विकास एवं वृद्धि को गति देने का काम करेंगे। सीआरआईएफ हाई मार्क में पिछले 30 महीनों के दौरान श्री चंदानी ने अपने महत्‍वपूर्ण नेतृत्‍व में सीआरआईएफ ब्रांड को भारतीय आर्थिक परितंत्र में विचारों के नेतृत्‍वकर्ता के तौर पर सफलतापूर्वक स्‍थापित करने में मदद की है। उन्‍होंने एक सुदृढ़ टीम बनाकर उत्‍कृष्‍ट परिणाम दिये हैं और सम्‍बंधों से फायदा लिया है, जिससे कंपनी को महामारी के बीच भी काम करने में मदद मिली है। संजीत डावर सीआरआईएफ हाई मार्क के प्रबंध निदेशक की भूमिका संभालेंगे। वह उद्योग के अनुभवी हैं और उन्‍हें वित्‍तीय सेवा उद्योग में 25 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड, टाटा ग्रुप और एचडीएफसी बैंक जैसी संस्‍थाओं के साथ जुड़े रहे हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...