बुधवार, 3 अगस्त 2022

10 दिन के लिए संरक्षित स्मारकों व स्थलों में एंट्री फ्री 

10 दिन के लिए संरक्षित स्मारकों व स्थलों में एंट्री फ्री 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव मना रही केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया। उसने 10 दिन के लिए देशभर के सभी संरक्षित स्मारकों और पर्यटक स्थलों में एंट्री फ्री कर दी है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ASI का एक ऑर्डर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आजादी का अमृत महोत्सव और 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 5 से 15 अगस्त तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों में पर्यटकों के लिए प्रवेश मुक्त कर दिया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर बीजेपी ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान किया है। बीजेपी 9 से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करेगी। अभियान के तहत 9 अगस्त से 11 अगस्त तक देश के हर एक हिस्से में देश भक्ति का वातावरण बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकालनी जाएगी। इसके साथ ही हाट-बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाने की भी योजना है। पार्टी का लक्ष्य है कि 20 करोड़ से अधिक परिवार तिरंगा फहराएं।

बताया जाता है कि बीजेपी ने 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हर वार्ड, गांव में 'रघुपति राघव राजा राम' भजन और वंदे मातरम के साथ प्रभात फेरी भी निकालने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है। हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही संस्कृति मंत्रालय के चार ई-प्लेटफार्म्स पर भी इसकी उपलब्धता होगी। बीजेपी इस अभियान के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच सभी महापुरुषों के स्टैच्यू और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। 10 से लेकर 12 अगस्त तक युवा मोर्चा प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा निकालेगी। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए देश की अलग-अलग कॉर्पोरेट कंपनियों ने सूरत शहर टेक्सटाइल व्यापारियों को 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 करोड़ से अधिक तिरंगा बनाने का ऑर्डर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के भी व्यापारियों और ट्रेडर्स ने भी तिरंगा बनाने के ऑर्डर दिए हैं। तिरंगों की बिक्री हो सके इसके लिए 1 अगस्त से 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा कपड़ा मंत्रालय भी तिरंगा बनाने और उसके सप्लायर की पहचान कर रहा है। हर घर तिरंगा अभियान सफल हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने फ्लैग कोड के कुछ नियमों में भी बदलाव किया है। जैसे पहले सूर्यास्त के बाद तिरंगा नहीं फहराया जा सकता था, लेकिन इस नियम में बदलाव कर दिया गया है। अब 24 घंटे तिरंगा फहराया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी बदल दी है। उन्होंने अपनी डीपी की जगह पर तिरंगे की तस्वीर लगाई है। इसके साथ उन्होंने देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की है।

एक ही दिन में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिलें, हड़कंप 

एक ही दिन में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिलें, हड़कंप 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। देशभर में इन दिनों कोरोना के साथ ही मंकीपॉक्स की दहशत बनी हुई है। इस बीच छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 7 जिलों में स्वाइन फ्लू के 11 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। चिन्हित मरीजों की जांच के साथ इलाज भी जारी है। महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि जिन सात जिलों से स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं उनमें 4 लोग रायपुर के हैं। वहीं रायगढ़ में दो और धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बस्तर जिले में एक-एक मरीज का पता चला है। उनका इलाज कर रहे अस्पतालों ने अभी शुरुआती जानकारी दी है। जल्दी ही एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) को इसकी रिपोर्ट कर दी जाएगी।

कुछ ही देर में आपात बैठक...

संक्रामक रोग के प्रकरण आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि शाम के वक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें स्वाइन फ्लू की रोकथाम और इलाज के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सभी प्रोटोकॉल बताए जाएंगे। सर्विलांस कार्यक्रम पर भी जोर रहेगा ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

जानवरों से होती है बीमारी फैलने की शुरुआत...

डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के फैलने की शुरुआत जानवरों से होती है। इसके बाद संक्रमित मरीज को काटने वाले मच्छर से यह दूसरों को फैलता है। बाद में यह कोरोना की तरह खांसने और छींकने के दौरान निकलने वाले ड्रॉपलेस से बड़े पैमाने पर फैलने लगता है।

सर्दी-जुकाम की तरह होता है लक्षण...

स्वाइन फ्लू भी सामान्य इंफ्लूएंजा यानी सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाला ही होता है। अंतर यह है कि सामान्य सर्दी-जुकाम अधिकतम तीन दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन स्वाइन फ्लू में यह कई दिनों तक चलता है। इससे श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचता है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिल, किडनी, फेफड़े आदि की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह फ्लू घातक हो सकता है।

3 साल पहले मिले थे सर्वाधिक मरीज...

स्वाइन फ्लू H1N1 के आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में 2019 में सर्वाधिक 169 मरीज मिले थे। वहीं 2020 में 10 और 2021 में 6 मरीजों की पहचान हुई थी। इस बार गंभीर बात ये है कि छत्तीसगढ़ में एक ही दिन 7 जिलों में एक साथ 11 मरीज स्वाइन फ्लू के मिले हैं।

लक्षण नजर आये तो नजर अंदाज न करें...

स्वाइन फ्लू एक इंफ्लुएंजा वायरस की वजह से होता है जो सुअरों में पाया जाता है। तीन दिनों से अधिक समय तक 101 डिग्री से अधिक बुखार रह रहा हो, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, नाक से पानी आ रहा हो या फिर नाक पूरी तरह बंद हो गई हो, थकान, भूख में कमी और उल्टी जैसे लक्षण स्वाइन फ्लू हो सकते हैं। अगर ऐसे लक्षण दिखें तो इसे नजर अंदाज न करें और तुरंत अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं।

4 स्थानों पर है जांच की सुविधा...

डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि RTPCR टेस्ट के माध्यम से स्वाइन फ्लू के मरीजों की पहचान होती है। राज्य में राजधानी रायपुर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और एम्स के अलावा बिलासपुर और बस्तर में इसकी जांच की सुविधा है। फ़िलहाल जिस तरह स्वाइन फ्लू के मरीज एक साथ मिले हैं, उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि अभी और भी मरीज मिलेंगे।

स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए कोरोना की तरह ही मास्क लगाना बेहद जरुरी है। इससे संक्रामक रोगों को काफी हद तक रोका जा सकता है। बेहतर है कि अगर आपकी मास्क लगाने की आदत छूट गई हो तो फिर से इसका इस्तेमाल शुरू कर दें और सावधानी बरतते हुए भीड़भाड़ से बचें।

सीआरआईएफ में क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे, चंदानी 

सीआरआईएफ में क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे, चंदानी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। क्रेडिट एवं बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्‍टम्‍स, एनालिटिक्‍स, आउटसोर्सिंग और प्रोसेसिंग सर्विसेज के साथ-साथ बिजनेस डेवलपमेंट और ओपन बैंकिंग के लिए एडवांस्‍ड डिजिटल सॉल्‍यूशंस क्षेत्र की कंपनी सीआरआईएफ ने बुधवार को नवीन चंदानी को पदोन्‍नत करने की घोषणा की है। चंदानी अब से सीआरआईएफ में भारत एवं दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे। अपनी नई भूमिका में, चंदानी सीआरआईएफ के ग्‍लोबल सीईओ को रिपोर्ट करेंगे।

वह इस क्षेत्र में सीआरआईएफ की सभी कंपनियों से लाभ उठाकर विकास एवं वृद्धि को गति देने का काम करेंगे। सीआरआईएफ हाई मार्क में पिछले 30 महीनों के दौरान श्री चंदानी ने अपने महत्‍वपूर्ण नेतृत्‍व में सीआरआईएफ ब्रांड को भारतीय आर्थिक परितंत्र में विचारों के नेतृत्‍वकर्ता के तौर पर सफलतापूर्वक स्‍थापित करने में मदद की है। उन्‍होंने एक सुदृढ़ टीम बनाकर उत्‍कृष्‍ट परिणाम दिये हैं और सम्‍बंधों से फायदा लिया है, जिससे कंपनी को महामारी के बीच भी काम करने में मदद मिली है। संजीत डावर सीआरआईएफ हाई मार्क के प्रबंध निदेशक की भूमिका संभालेंगे। वह उद्योग के अनुभवी हैं और उन्‍हें वित्‍तीय सेवा उद्योग में 25 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड, टाटा ग्रुप और एचडीएफसी बैंक जैसी संस्‍थाओं के साथ जुड़े रहे हैं।

विधायक से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोका 

विधायक से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोका 

अकांशु उपाध्याय/मिनाक्षी लोढी 

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर उसके एक दल को राष्ट्रीय राजधानी में, नकदी जब्त होने के मामले में गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों में से एक से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोक दिया। झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी जिस कार में यात्रा कर रहे थे, उसमें से 49 लाख रुपये जब्त होने के बाद पश्चिम बंगाल पलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम को झारखंड के विधायकों से नकदी जब्त होने के मामले में एक आरोपी से जुड़ी संपत्ति पर छापेमारी करने से रोक दिया।” अधिकारी ने कहा, ”वे नकदी जब्त होने के मामले की जांच से सिलसिले में दिल्ली गए थे। इस तरह रोका जाना पूरी तरह से अवैध है।”

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में धनखड़ का समर्थन: बसपा 

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में धनखड़ का समर्थन: बसपा 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की है, कि उनकी पार्टी छ: अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार का समर्थन करने के बाद अब वह राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पार्टी के समर्थन की घोषणा कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “यह सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति का अभाव था। अब छह अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो रही है। बसपा अध्यक्ष ने कहा,“ऐसे में पार्टी ने व्यापक जनहित और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने आंदोलन को ध्यान में रखते हुए राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है, जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-299, (वर्ष-05)

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 4, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...