मंगलवार, 2 अगस्त 2022

भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी 

पंकज कपूर 

देहरादून। राज्य में सरकारी/निजी भूमि एवं भवनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर करने, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का अधिग्रहण करने तथा इनकी हिस्ट्रीसीट खोले जाने एवं इनके लाईसेन्सी शस्त्रों को भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

सरकार ने 841 सरकारी वकीलों को बर्खास्त किया 

सरकार ने 841 सरकारी वकीलों को बर्खास्त किया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 841 सरकारी वकीलों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नियुक्त सभी लोक अभियोजकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।कानून एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल ने यह आदेश जारी किया। इस आदेश के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ से 505 राज्य विधि अधिकारियों और उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से 336 सरकारी वकीलों को उनकी ड्यूटी से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य सरकार ने इस बदलाव के तहत अतिरिक्त महाधिवक्ता विनोद कांत को भी हटा दिया है। साथ ही प्रयागराज प्रधान पीठ से 26 अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ताओं को हटाकर 179 स्थायी अधिवक्ताओं को भी अवकाश प्रदान किया गया। वहीं, 111 सिविल ब्रीफ होल्डर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, जबकि 141 क्रिमिनल ब्रीफ होल्डर्स को भी हटा दिया गया है और 47 अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ताओं को बर्खास्त कर दिया गया है। लखनऊ बेंच की दो मुख्य स्थायी परिषदों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।

तत्काल प्रभाव से, 33 अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता, आपराधिक पक्ष से 66, और 176 सिविल ब्रीफ धारकों को भी हटा दिया गया। इसके अलावा, 59 अतिरिक्त मुख्य स्थायी परिषद और स्थायी परिषद सदस्यों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि सरकारी पत्र में हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इन कानून अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर सेवाएं समाप्त की हैं।

महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया

महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया 


रायपुर: धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा की मांग पर मुख्यमत्री ने दी खरोरा को करोड़ो की सौगात.....

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को रायपुर जिले के खरोरा में स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। कॉलेज का यह नया भवन तीन करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। मुख्यमंत्री कॉलेज परिसर में ही क्षेत्र के दानवीर दाऊ श्री रामप्रसाद जी देवांगन की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल जनसमुदाय को संबोधित किया और शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित किया।

इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक मांग-पत्र सौपा। जिसको सहजता से स्वीकार करते हुए माग को पूरा किया जिसमे प्रमुख माग खरोरा में आईटीआई महाविद्यालय खरोरा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,मढ़ी कोदवा मार्ग, मोहरेगा कठिया मार्ग,कनकी हाई स्कूल का नाम शहीद युगल किशोर वर्मा,शासकीय विद्यालय मोहरेगां को स्व.मंडल दास गिलहरे के नाम से करने घोषणा की। इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त किया।

'सीएए' को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया 

'सीएए' को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया 

अकांशु उपाध्याय/मिनाक्षी लोढी 

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया। इस पर शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसके बारे में नियम कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने की कवायद पूरी होने के बाद तैयार किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लगभग 100 नेताओं की एक सूची भी सौंपी, जो कथित रूप से भर्ती घोटाले में शामिल थे, जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है। घोटाले में शामिल सभी लोगों को बेनकाब करने के लिए व्यापक जांच की मांग करते हुए अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री को विधायकों सहित कुछ टीएमसी नेताओं के लेटरहेड भी दिए, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर रिश्वत लेकर नौकरियों के लिए कुछ नामों की सिफारिश करने के वास्ते किया गया था।

उन्होंने शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संसद में उनके कार्यालय में 45 मिनट तक मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने उन्हें बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार किस तरह शिक्षक भर्ती घोटाले जैसी भ्रष्ट गतिविधियों में पूरी तरह से डूबी है। उनसे सीएए को जल्द से जल्द लागू करने का भी अनुरोध किया।” अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि सीएए को लागू करना पश्चिम बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जहां बड़ी संख्या में लोग इसके प्रावधानों से लाभान्वित हो सकते हैं। सीएए 11 दिसंबर, 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था और 24 घंटे के भीतर 12 दिसंबर को इसे अधिसूचित कर दिया गया था। हालांकि, इसका कार्यान्वयन अटका हुआ है, क्योंकि अभी तक नियम नहीं बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा, कि सीएए के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए थे और आलोचकों का कहना है कि यह मुसलमानों के साथ पक्षपात करता है। मई में, बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि कोविड महामारी समाप्त होने के बाद कानून लागू किया जाएगा। यह कानून पड़ोसी देशों-बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऐसे उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने की बात कहता है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे। वहीं, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत में टीएमसी नेता और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके संकेत के बिना भर्ती घोटाला नहीं हो सकता था। अधिकारी ने कहा कि घोटाले से शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 80-90 लाख लोगों का करियर बर्बाद हो गया।

एमपी इकाई ने प्रदेश कार्यालय में सुविधा केंद्र खोला 

एमपी इकाई ने प्रदेश कार्यालय में सुविधा केंद्र खोला 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य से आमजनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिए मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुविधा केंद्र खोला। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुविधा केंद्र का उद्घाटन करते हुए शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव का पर्व है। पीएम मोदी ने इस अभियान के तहत देशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि हर आम नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आसानी से उपलब्ध हो, इसलिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय सहित सभी एक हजार 70 मंडलों व जिला केन्द्रों पर सुविधा केन्द्र बनाये जा रहे हैं। पार्टी का संकल्प है कि मध्यप्रदेश के हर घर पर पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहरे। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगायें और देशभक्ति के भाव के साथ अमृत महोत्सव पर्व में सहभागी बनें।

हर घर तिरंगा‘ अभियान क्या है?
भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम चला रही है। इसी के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक लगातार तीन दिन तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सरकार ने 20 करोड़ लोगों के घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है।

पीएम मोदी के भाई ने मांगों को लेकर धरना दिया

पीएम मोदी के भाई ने मांगों को लेकर धरना दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ (एआईएफपीएसडीएफ) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना दिया। प्रह्लाद मोदी और एआईएफपीएसडीएफ के अन्य सदस्य जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और नारेबाजी की। प्रह्लाद ने कहा, “एआईएफपीएसडीएफ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें हमारे अस्तित्व की खातिर लंबे समय से चली आ रही हमारी मांगों को सूचीबद्ध किया जाएगा।

महंगाई और दुकानों को चलाने में आने वाले खर्च में वृद्धि के बीच हमारे मार्जिन में महज 20 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि करना एक कूर मजाक है। हम केंद्र सरकार से हमें राहत प्रदान करने और हमारी वित्तीय परेशानियों को दूर करने का अनुरोध करते हैं।” एआईएफपीएसडीएफ के राष्ट्रीय महासचिव विश्वंभर बसु ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वे अपनी नौ सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। उन्होंने कहा, ”हमारी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिलने की योजना है।”

एआईएफपीएसडीएफ उचित मूल्य वाली दुकानों से बेचे जाने वाले चावल, गेहूं और चीनी के साथ ही खाद्य तेल और दालों पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है। उनकी यह भी मांग है कि मुफ्त वितरण के ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ को देश भर में लागू किया जाए। बसु ने कहा, ”हम यह मांग भी करते हैं कि उचित मूल्य वाली दुकानों के माध्यम से खाद्य तेल, दाल और एलपीजी गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों की उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों को चावल व गेहूं के लिए प्रत्यक्ष खरीद एजेंट के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए। हमारी मांगों को टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने भी संसद में उठाया था।” उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लिया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी 

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। रणवीर सिंह ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रैप अप वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में कास्ट एंड क्रू मेंबर्स फिल्म का रैप अप सेलिब्रेशन करते हुए दिख रहे हैं। इस मौके पर फिल्म में रानी का रोल प्ले कर रहीं आलिया भट्ट ने वीडियो कॉल पर पार्टी जॉइन की थी। फिल्म के निर्देशकर करण जौहर के साथ धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आ रहे हैं। रणवीर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हंसी, आंसू, शरारत, प्यार, खून और पसीने से मिलकर यह फिल्म बनी है। एक्शन और कट के बीच कहीं इस कहानी ने सेट पर सबके दिलों में एक फैमिली ढूंढ ली है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का यह टॉकी रैप है। जल्द ही बड़े पर्दे पर मुलाकात होगी। गौरतलब है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगी। यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को प्रदर्शित होगी।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...