फिल्म ‘सिंघम 3’ से धूम मचाने को तैयार हैं, देवगन
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के संग आने वाली फिल्म ‘सिंघम 3’ से बॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार हैं। डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही ‘सिंघम 3’ की शूटिंग करना शुरू कर देंगे। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी इन दिनों अपने टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर खबरों हैं।
यह शो अपने आखिरी पड़ाव पर है। जल्द ही इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा। इसके अलावा रोहित अपने डेब्यू वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि वेब शो की शूटिंग खत्म करते ही वह ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे।