मंगलवार, 2 अगस्त 2022

अल कायदा के सरगना जवाहिरी को ड्रोन हमले में मारा

अल कायदा के सरगना जवाहिरी को ड्रोन हमले में मारा 

सुनील श्रीवास्तव 

वाशिंगटन डीसी/काबुल। अमेरिका ने दावा किया है, कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार दिया है। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, जवाहिरी को अफगानिस्तान में सीआईए के ड्रोन ने मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करके अल जवाहिरी की मौत की पुष्टि की। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में कहा, शनिवार को मेरे निर्देश पर अमेरिका ने अफगानिस्तान, काबुल में कामयाब हवाई हमला किया, जिसमें अल कायदा का अमीर अयमान अल जवाहिरी मारा गया। इंसाफ हो गया। अल जवाहिरी पर अमेरिका में हुए कई हमलों का आरोप था। बाद में जो बाईडेन ने इस संबंध में एक वीडियो स्टेटमेंट भी जारी किया है।

साल 2001 में 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हवाई हमलों में जवाहिरी को मास्टर माइंड बताया गया था। इन हमलों में अमेरिका के चार नागरिक विमानों को हाइजैक करके उन्हें न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर, वॉशिंगटन के पास रक्षा मंत्रालय पेंटागन और पेंसिलवेनिया में टकराया गया था। इन हमलों में करीब 3 हजार लोग मारे गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर ड्रोन स्ट्राइक की थी। इसी हमले में अयमान अल जवाहिरी मारा गया। यह हमला अफगानिस्तान में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत किया गया।

अगर उसकी मौत की खबरों की पुष्टि हो जाती है तो तालिबान की भूमिका पर सवाल उठेंगे। सवाल उठेंगे कि क्या पिछले साल अगस्त 2021 में काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान अपने यहां जवाहिरी को पनाह दिए हुआ था। साल 2021 में 20 साल बाद अमेरिकी फौजें अफगानिस्तान छोड़कर अमेरिका वापस चली गई थीं। हाल ही में पाकिस्तान के एक दल ने भी अफगानिस्तान का दौरा किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी शामिल थे। इन्ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने जवाहिरी की लोकेशन पता की और उसे अमेरिका तक पहुंचाया। इसी इनपुट के आधार पर अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक की। बदले में अमेरिका पाकिस्तान को उसकी आर्थिक हालत सुधारने के लिए मदद कर सकता है।

फिल्म ‘सिंघम 3’ से धूम मचाने को तैयार हैं, देवगन 

फिल्म ‘सिंघम 3’ से धूम मचाने को तैयार हैं, देवगन 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के संग आने वाली फिल्म ‘सिंघम 3’ से बॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार हैं। डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही ‘सिंघम 3’ की शूटिंग करना शुरू कर देंगे। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी इन दिनों अपने टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर खबरों हैं।

यह शो अपने आखिरी पड़ाव पर है। जल्द ही इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा। इसके अलावा रोहित अपने डेब्यू वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि वेब शो की शूटिंग खत्म करते ही वह ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे।

अलग-अलग ओएलईडी पैनल ग्रेड का उपयोग, योजना 

अलग-अलग ओएलईडी पैनल ग्रेड का उपयोग, योजना 

अखिलेश पांडेय 

सैन फ्रांसिस्को टेक दिग्गज एप्पल आगामी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के लिए अलग-अलग ओएलईडी पैनल ग्रेड का उपयोग करने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। दिएलेक के अनुसार, सैमसंग डिस्प्ले ओएलईडी पैनल पर विभिन्न ग्रेड की सामग्रियों को लागू करेगा, जो कि मॉडल स्तरों के आधार पर आगामी आईफोन 14 सीरीज के लिए निर्मित करेगा। यह उच्चस्तरीय आईफोन 14 मॉडल के लिए अपने लेटेस्ट और सबसे उन्नत मटीरियल सेट का उपयोग करेगा, जबकि यह निचले स्तर के लिए अपने पूर्व पीढ़ी के सेट का उपयोग करेगा। लागत बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।सैमसंग डिस्प्ले आईफोन 14 सीरीज के सभी चार मॉडलों के लिए ओएलईडी पैनल की आपूर्ति करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वी एलजी डिस्प्ले दो मॉडलों की आपूर्ति करेगा। एक ओएलईडी सामग्री सेट में डोपेंट, होस्ट, प्राइम और अन्य शामिल होते हैं, जिनका उपयोग लाल, हरे और नीले पिक्सेल बनाने के लिए किया जाता है।

सैमसंग डिस्प्ले सैमसंग के गैलेक्सी और एप्पल के आईफोन पर इस्तेमाल होने वाले अपने मटेरियल सेट को एम सीरीज कहता है। दक्षिण कोरियाई डिस्प्ले निर्माता ने 2017 में एप्पल के पहले ओएलईडी आईफोन, आईफोन एक्स और 2018 आईफोन एक्सएस के लिए अपने एलटी सेट का इस्तेमाल किया था, लेकिन 2019 से इसने गैलेक्सी स्मार्टफोन और आईफोन के लिए आपूर्ति किए गए पैनल के लिए अपनी एम सीरीज का उपयोग करना शुरू कर दिया। सैमसंग डिस्प्ले आईफोन 14 सीरीज में स्टैंडर्ड 6.1-इंच और 6.7-इंच मॉडल के लिए अपने एम11 मटेरियल सेट का उपयोग करेगा।

इन फोनों में कम तापमान वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सिलिकॉन (एलटीपीएस) पतले-फिल्म ट्रांजिस्टर (टीएफटी) ओएलईडी पैनल होंगे, जो उच्च-स्तरीय मॉडल में उपयोग किए जाने वाले निम्न-तापमान पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (एलटीपीओ) टीएफटी ओएलईडी पैनलों की तुलना में कम उन्नत हैं। आईफोन 14 सीरीज में दो उच्चस्तरीय मॉडल सैमसंग डिस्प्ले के एम12 मटेरियल सेट का उपयोग करेंगे। सैमसंग के आगामी फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 पर ओएलईडी पैनल के लिए इसी ओएलईडी मटेरियल सेट का उपयोग किया जा रहा है।

व्हाट्सएप ने 22 लाख से अधिक खातों को बैन किया 

व्हाट्सएप ने 22 लाख से अधिक खातों को बैन किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 22 लाख से अधिक खातों को बैन कर दिया। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। प्लेटफॉर्म ने मई में देश में 19 लाख से अधिक आपत्तिजनक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को जून में देश के भीतर 632 शिकायतें मिलीं जिमें से 64 पर कार्रवाई की गई। मई में, व्हाट्सएप को 528 शिकायतें मिलीं और 'कार्रवाई' वाले खाते 24 थे। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "व्हाट्सएप एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में इंडस्ट्री लीडर है। पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है।"

सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) के अनुसार प्रकाशित, रिपोर्ट में भारत में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के जवाब में व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी थी। शिकायतों को शिकायत तंत्र के माध्यम से प्राप्त किया गया और देश के कानूम या सेवा की शर्तो के उल्लंघन के लिए इसकी रोकथाम और पता लगाने के तरीकों के माध्यम से खातों पर कार्रवाई की गई। 'एकाउंट्स एक्शन्ड' उन रिपोर्टों को दर्शाता है, जहां व्हाट्सएप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की। नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-298, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अगस्त 3, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 1 अगस्त 2022

चरक जयंती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित 

चरक जयंती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयाग ( काशी प्रांत ) के तत्वावधान में महर्षि चरक जयंती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डाबर इंडिया के सहयोग से होटल मिलन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जे. नाथ ( अध्यक्ष,वि० आयु० परि०, प्रयाग ) ने की तथा संचालन वैद्य नरेन्द्र कुमार पाण्डेय (सचिव, वि०आयु०परि०, प्रयाग) ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० जी. एस. तोमर (पूर्व प्राचार्य, रा०आयु०महाविद्यालय , हंडिया एवं गुरु, राष्ट्रीय विद्यापीठ ) , विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रेमशंकर पाण्डेय ( केंद्रीय सह प्रभारी, वि० आयु० परि०, चिकित्सा प्रकोष्ठ ), डॉ. सुधांशु शंकर उपाध्याय ( सचिव , वि०आयु०परि०, उ०प्र०),
डॉ. विनोद कुमार गौड़ ( प्राचार्य, चंद्रशेखर आयुर्वेद संस्थान) , श्री मुनीश ( रा०स्व०संघ, प्रान्त प्रचारक, काशी प्रान्त) , डॉ एम० डी० दुबे ( सह प्रभारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ , उ०प्र०) , डॉ. बी० एस० रघुवंशी ( संयोजक, वि०आयु०परि०, प्रयाग), डॉ. अमिता सिंह ( उपसचिव, प्रयाग) , डॉ. अतुल पाण्डेय ( सांस्कृतिक मंत्री, प्रयाग), डॉ. एस०के० राय , डॉ. अवनीश भूषण पाण्डेय ( राज.चिकित्साधिकारी) एवं डॉ. रासबिहारी मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ एस०सी० दुबे, डॉ अशोक केसरवानी, डॉ. शंकर मिश्र, डॉ त्रिवेणी शंकर शुक्ल, डॉ अर्चना पाण्डेय, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ रकेशनाथ त्रिपाठी, श्री दीनानाथ जयसवाल, श्री ब्रह्मशंकर द्विवेदी एवं अनेक चिकित्सक और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को डाबर इंडिया कंपनी ने प्रायोजित किया।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...