सोमवार, 1 अगस्त 2022

स्मृति और उनकी बेटी रेस्टोरेंट की मालिक नहीं: एचसी

स्मृति और उनकी बेटी रेस्टोरेंट की मालिक नहीं: एचसी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गोवा रेस्टोरेंट बार का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार (29 जुलाई) को की थी, जिसका डिटेल ऑर्डर अब सामने आया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनकी बेटी (Zoish Irani) गोवा में रेस्टोरेंट की मालिक नहीं हैं। ना ही उन्होंने कभी इसके लिए कोई आवेदन दिया। दिल्ली हाईकोर्ट में यह टिप्पणी जस्टिस मिनी पुष्कर्ण ने की। हाईकोर्ट ने कहा कि गोवा सरकार के शो कॉज नोटिस में भी स्मृति ईरानी और उनकी बेटी का नाम नहीं है। स्मृति की तरफ से पेश किए गए डॉक्युमेंट्स उनके पक्ष में हैं। कोर्ट ने कहा कि स्मृति ईरानी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फर्जी बयान दिए गए हैं।

जस्टिस मिनी पुष्कर्ण ने स्मृति ईरानी की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को समन भेजा है। ईरानी ने 2 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस इन नेताओं को भेजा है। कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट तुरंत डिलीट करें।दिल्ली हाईकोर्ट के मुताबिक, असली तथ्यों का पता किये बिना बड़े आरोप लगा दिये गए थे, जिसकी वजह से स्मृति ईरानी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा। अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होनी है।

राज्य की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी 

राज्य की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी 

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि देश के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है और राज्य की जनता भी उसे पूरी तरह नकार देगी। ठाकुर ने आज चम्बा जिला के साहो में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के आर्थिक संकट के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकारें जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक संकट का मूल कारण पिछली सरकार द्वारा अविवेकपूर्ण किए गए व्यय और अनियोजित विकास है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल गरीब और पिछड़े लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित रहा है। मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहो में उप-तहसील खोलने के संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी और लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चम्बा जिले को आकांक्षी जिला घोषित किया है ताकि जिले की विकासात्मक आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त धनराशि सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश और प्रदेशवासियों के प्रति विशेष लगाव है और गत साढ़े चार वर्षों के दौरान वह राज्य का सात बार दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने चम्बा के मिंजर मेले का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का मूल मंत्र है ‘जहां गरीब वहां सरकार’।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध शिव मंदिर साहो में पूजा-अर्चना की और कहा कि मंदिर के छत की शीघ्र ही मरम्मत की जाएगी।

विभिन्न मांगों को लेकर धरना देंगे, पीएम मोदी के भाई 

विभिन्न मांगों को लेकर धरना देंगे, पीएम मोदी के भाई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पीएम मोदी के भाई और ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना देंगे। पीएम मोदी के भाई एआईएफपीएसडीएफ के अन्य सदस्यों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देंगे। एआईएफपीएसडीएफ ने एक बयान में कहा कि धरने के बाद पीएम मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बयान में कहा गया कि सदस्यों की बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने की भी योजना है। एआईएफपीएसडीएफ की नौ मांगें हैं जिनमें उचित दर की दुकानों से बेचे जाने वाले चावल, गेहूं और चीनी के साथ ही खाद्य तेल और दालों पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की मांग भी शामिल है।

उनकी यह भी मांग है कि मुफ्त वितरण के ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ को देश भर में लागू किया जाए। एआईएफपीएसडीएफ ने बयान में कहा, “हम मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्यों के देय मार्जिन की तुरंत प्रतिपूर्ति की जाए।”

पंचकूला में शुरू हुआ, कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर’ 

पंचकूला में शुरू हुआ, कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर’ 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस का एक दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ सोमवार को पंचकूला में शुरू हुआ, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोगों तक पहुंच बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। इसके अलावा किसानों, दलितों, पिछड़े वर्गों और राज्य की आर्थिक स्थिति से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कृषि से संबंधित मुद्दों पर एक प्रस्ताव रखा और कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग के सुझाव के अनुसार सी2 फॉर्मूला (लागत पर 50 प्रतिशत लाभ) के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करना चाहिए। पार्टी ने यह भी मांग की कि किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी दी जाए। इसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान, राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अन्य सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि, इसमें कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल मौजूद नहीं हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख उदय भान ने हाल ही में उन खबरों को अधिक तवज्जो नहीं दी थी, जिसमें कहा गया था कि बंसल को न तो आमंत्रित किया गया है और न ही इस शिविर के बारे में सूचित किया गया है। मंथन सत्र के दौरान विधायक अमित सिहाग ने किसानों और श्रमिकों की दशा सुधारने के लिए सुझाव दिए। एक अन्य विधायक राव दान सिंह ने आर्थिक मामलों पर प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि राज्य का कर्ज बढ़ रहा है जबकि निवेश और नौकरियां कम हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा पर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और बेरोजगारी की दर 30 प्रतिशत को पार कर गई है। एक अन्य वरिष्ठ नेता एवं विधायक गीता भुक्कल ने दलित और पिछड़े वर्गों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर एक प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा नीत सरकार में इन वर्गों की ‘अनदेखी’ की जा रही है। भुक्कल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं को या तो वर्तमान सरकार ने रोक दिया है या अप्रभावी बना दिया है। विधायक जगबीर मलिक ने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि विधायकों को भी धमकियां मिल रही हैं और कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

मलिक ने कहा, ‘‘एक विधायक और उनके परिवार को धमकियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद विधायक को इस्तीफा देने के बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘न विधायक और न ही जनता सुरक्षित है। डीएसपी रैंक के एक अधिकारी की हाल ही में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। ऐसा लगता है कि लोगों की सुरक्षा इस सरकार के एजेंडे में नहीं है।’’ एक अन्य विधायक शमशेर गोगी ने सवाल किया कि सरकार अवैध खनन मामले की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच से क्यों भाग रही है। कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 9 से 15 अगस्त तक राज्य के हर जिले में पदयात्रा कार्यक्रम को ‘चिंतन शिविर’ में अंतिम रूप दिए जाने की भी उम्मीद है।

हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौंत 

हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौंत 

शहनवाज अहमद 

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 13 लोग घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है। मरने वालों में 4 अस्पताल के स्टाफ हैं। मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। रेस्क्यू जारी है। फायर ब्रि‍गेड की टीम मौके पर है। आग लगने से अस्‍पताल में अफरा तफरी का माहौल है। पुलिस के मुताबिक़, अस्पताल में शॉट सर्किट के कारण आग लगी है। आग ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर तक फैल गई।

सिद्धार्थ बहुगुणा (SP, जबलपुर) ने बताया कि जबलपुर के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब 9-10 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं, NDRF के संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हमने तलाशी अभियान पूरा कर लिया है और कोई भी अंदर नहीं फंसा है। पहली मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

सीएम ने जताया दुःख...
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मुआवजे का ऐलान...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्य प्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी। सीएम ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। आग पर काबू पा लिया गया है। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। कमिश्नर जबलपुर को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

शुली ने 313 किग्रा का नया खेल रिकॉर्ड हासिल किया

शुली ने 313 किग्रा का नया खेल रिकॉर्ड हासिल किया 

मोमीन मलिक 

बर्मिघम। भारत के 20 वर्षीय भारोत्तोलक अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बर्मिघम के एनईसी हॉल नंबर 1 में कुल 313 किग्रा का नया खेल रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा भार उठाकर मलेशिया के एरी हिदायत मुहम्मद से आगे निकल गए। उन्होंने कुल 303 किग्रा के साथ रजत पदक जीता, जबकि कनाडा के एस। डार्सिग्नी ने कुल 298 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।

शुली का स्वर्ण यहां 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरा और भारोत्तोलन में आने वाला कुल छठा पदक है।पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की 20 वर्षीय पूर्व दर्जी शेउली 73 किग्रा में पसंदीदा थी और उसने 143 किग्रा भार उठाकर स्नैच वर्ग से ही बढ़त बना ली। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने पहले प्रयास में 165 किग्रा के साथ शुरुआत की, जिसने उन्हें मलेशियाई से 1 किग्रा आगे रखा।

भारतीय युवा खिलाड़ी अपने दूसरे प्रयास में 170 किग्रा भार उठाने में विफल रहा और तीसरे प्रयास में उसने अपना कुल 313 किग्रा वजन उठाया, जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है। मलेशिया के मुहम्मद ने भारतीय को पछाड़ने के लिए 175 किग्रा भार उठाने का एक हताश, लेकिन निर्थक प्रयास किया, लेकिन दो प्रयासों में सफल नहीं हुए, जिससे शुली को स्वर्ण पदक मिला।

झटका: मामलें पर बहस कर रहे अधिवक्ता का निधन

झटका: मामलें पर बहस कर रहे अधिवक्ता का निधन 

संदीप मिश्र 

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद एवं श्रंगार गौरी मामलें में मस्जिद पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए बहस कर रहे अधिवक्ता का निधन हो जाने से मुस्लिम पक्ष की तैयारियों को जोरदार झटका लगा है। अधिवक्ता की मौत हो जाने के बाद अब ज्ञानवापी मस्जिद मामले को समझने और रणनीति बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को नए सिरे से कानूनी दांव पर अपनाने की तैयारियां करनी पड़ेगी। Also Read - मुजफ्फरनगर के रालोद विधायक आए कोरोना के लपेटे में-हुए संक्रमित ज्ञानवापी मस्जिद के पक्ष में अंजुमन इंतजमिया मस्जिद कमेटी की तरफ से अभी तक प्रमुख वकील के तौर पर अदालत में पेश होते हुए जिरह करते दिखाई देने वाले अधिवक्ता अभय नाथ यादव का रविवार की देर रात निधन हो गया है। इस बाबत वकील मदन मोहन ने बताया है कि दिवंगत अभय नाथ यादव को बीती देर रात दिल का दौरा पड़ा था। इस मामले की जानकारी होने पर अधिवक्ता के परिवारजन तथा वकील साथी उन्हें चौकाघाट आवास से खजूरी स्थित शुभम हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए थे। जहां पर जांच पड़ताल करने के बाद डॉक्टरों ने अधिवक्ता अभय नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया है।

ज्ञानवापी मस्जिद के पक्ष में अभी तक अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से अधिवक्ता अभय नाथ प्रमुख वकील के तौर पर अदालत में पेश होते हुए जिरह कर रहे थे। उनके निधन से मस्जिद पक्ष को जोरदार झटका लगा है। अधिवक्ता के निधन के बाद अब इस मामले को समझने और रणनीति बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को नए तरीके से तैयारियां करनी होंगी। हालांकि अधिवक्ता के निधन के बाद से अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी की ओर से अभी तक कोई वक्तव्य जारी नहीं किया गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...