सोमवार, 1 अगस्त 2022

भाजपा: दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया 

भाजपा: दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रिक्त हुई विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए दोनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन-पत्र सोमवार को दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री तथा दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में बीजेपी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र आरओ के पास जमा कराए हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की रिक्त हुई 2 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए धर्मेंद्र सिंह सैंथवार तथा निर्मला पासवान ने नामांकन तिथि के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में विधान भवन के सेंट्रल हाल में अपने-अपने नामांकन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कराए हैं।

विधान परिषद सदस्य की रिक्त हुई 2 सीटों पर आगामी 11 अगस्त को उपचुनाव होना है। संख्या बल के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की जीत निश्चित है। उधर समाजवादी पार्टी की ओर से भी रविवार को अपने एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया था।

36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी किए जाने का ऐलान 

36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी किए जाने का ऐलान 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आमतौर पर रोजाना एलपीजी गैस-सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करने की खबर देने वाली देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस-सिलेंडर के उपभोक्ताओं को इस बार दामों में कमी किए जाने का ऐलान करते हुए कुछ दिन मुस्कुराने को मौका दिया है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस-सिलेंडर के दामों में 36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी आई है। सोमवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस-सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने का ऐलान किया है। पिछले काफी समय से दाम बढ़ाने का काम कर रही पेट्रोलियम कंपनियों ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कमर्शियल गैस-सिलेंडर के दामों में 36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी किए जाने का ऐलान किया है। जिससे निश्चित ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली होगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की गई है, जिसके चलते कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम अब राजधानी दिल्ली में 1976 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर हो गया है। जबकि पहले इसके दाम 2012 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर थे। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रूपये 50 पैसे की कटौती के बाद अब इसके दाम 2095 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर पर पहुंच गए हैं। जबकि इससे पहले कोलकाता के लोगों को 2132 रुपए प्रति सिलेंडर के दाम पर खरीदकर गैस इस्तेमाल करनी पड़ रही थी।

पीएम को महंगाई के कारण कठिनाई के बारे में बताया 

पीएम को महंगाई के कारण कठिनाई के बारे में बताया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अभी हाल में ही हुए जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद देश में कई चीजें महंगी हो गई हैं। मंहगाई का झटका हर इंसान को लगा है। इससे बच्चे भी अछूते नहीं है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजों पर जीएसटी लगने से पेसिंल और रबड़ (इरेजर) भी मंहगी हो गई है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की रहने वाली एक मासूम बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी शिकायत की है। पहली कक्षा में पढ़ने वाली छ: साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर महंगाई के कारण हो रही कठिनाई के बारे में बताया है।

छिबरामऊ कस्बे की रहने वाली लड़की ने अपने पत्र में लिखा है, “मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूं। मोदीजी, आपने बहुत अधिक मूल्यवृद्धि की है। यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबर (इरेजर) भी महंगा हो गया और मैगी की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मुझे मारती है। मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते हैं।” हिंदी में लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्ची के पिता विशाल दुबे पेशे से वकील हैं। उन्होंने कहा कि यह पत्र मेरी बेटी की मन की बात है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा था। वहीं, छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह से बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे।”

सीएम ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ विचार-विमर्श किया 

सीएम ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ विचार-विमर्श किया 

पंकज कपूर 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ उत्तराखण्ड में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध मे विस्तार से विचार-विमर्श किया। श्री संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया गया है। यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है।

यह एक जनआंदोलन है, जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। अधिक से अधिक लोग इससे जुङें इसके लिये व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। विशेष तौर पर सोशल मीडिया का उपयोग किया जा सकता है। प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सोशल मीडिया अकाउंट में डीपी और प्रोफाइल पिक लगाने की अपील की है। सभी संगठनों को साथ लिया जाए। स्कूली बच्चों और युवाओं को देश की आजादी से जुङी गौरवगाथाएं बताई जाएं। लोग इस अभियान से जुङ सकें इसके लिये फ्लैग कोड में कतिपय संशोधन किये गये हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीर भूमि भी है। राष्ट्रवाद यहा की परम्परा है। निश्चित रूप से लोग स्वतः ही हर घर तिरंगा अभियान में बढ चढकर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार उपस्थित थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-297, (वर्ष-05)

2. मंगलवार, अगस्त 2, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 31 जुलाई 2022

लक्ष्मण डेरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र शिविर लगा  

लक्ष्मण डेरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र शिविर लगा  


चक्की: प्रखंड के लक्ष्मण डेरा मे लगा स्वास्थ्य जांच केंद्र का शिविर

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। कृष हॉस्पिटल चाइल्ड एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पटना के माध्यम से एमबीबीएस डॉक्टर रामजी प्रसाद के द्वारा चक्की प्रखंड के लक्ष्मण डेरा के वार्ड संख्या-16 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र शिविर लगा। डॉ रामजी प्रसाद आईजीएमएस के सीनियर प्रोफेसर भी है। उनके द्वारा लगाए गए शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों की जांच उन्होंने की और फ्री दवाईयों का वितरण भी किया‌‌। जांच में बताया गया कि ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर, खांसी, बुखार, पुराने हड्डियों का दर्द, दाद खाज खुजली,इत्यादि रोगों की जांच हुई। डॉ रामजी प्रसाद ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर गांव के लोगों का इलाज किया। उनके इस कार्य से वहां के जितने भी मरीज थे सब खुश लग रहे थे। डॉ रामजी प्रसाद ने बताया, कि मैं समय-समय पर ऐसा कार्य करते रहता हूं।

ताकि, मैं गरीब लोगों के जिनके पास पैसे नहीं है और वह इलाज नहीं करा पाते हैं। इस को ध्यान में रखते हुए में खुद उन लोगों के पास जाता हूं और उनका बेहतर से बेहतर इलाज करता हूं। इस कार्य के लिए मुझे बहुत ही आनंद मिलता है। मेरा यह निशुल्क शिविर बक्सर जिले या फिर अन्य जिले के हर गांव में लगता है। वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद मनोज कुमार गोंड ने कहा कि इस शिविर को लगवाने का मकसद है कि जो भी गरीब तत्व के लोग हैं। पैसे के अभाव के कारण बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में नहीं जा सकते। इस शिविर लगने से निशुल्क इलाज बेहतर और निशुल्क दवाईयों का वितरण मरीजों को एक तरफ से जीने का साहस देगा और यह शिविर समय-समय पर लगता रहेगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...