सोमवार, 25 जुलाई 2022

सोने में गिरावट, 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर चांदी 

सोने में गिरावट, 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर चांदी 

अकांशु उपाध्याय       


नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दिख रही है। आज भी सोना 51,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सर्राफा बाजार में सोना 13 रुपये सस्ता होकर 50,803 रुपये पर आ गया है, जबकि चांदी 607 रुपये सस्ती होकर 54,402 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।


आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट...



 

जानिए क्या है आज सोने-चांदी का रेट ?

अब बात करते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो MCX पर दोपहर तक सोना 91 रुपये की गिरावट के साथ 50,553 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जबकि MCX पर दोपहर चांदी 328 रुपये टूटकर 54,803 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,724.77 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये 18.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।


वैश्विक बाजार का क्या है हाल ?

अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.01 फीसदी यानी 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 1725.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ दिख रहा। जबकि हाजिर चांदी 0.06 फीसदी यानी 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।



 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज की दरें बढ़ी हैं। डॉलर के बढ़ते दबाव के करान सोने में बिकवाली हावी रह सकती है। ऐसे स्थिति में सोने में गिरावट का दौर जारी रह सकता है। आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है, और ये 49 हजार रुपये पर आ सकता है।


आप भी आसानी से जान सकते हैं रेट...

अगर आप भी सोने-चांदी की कीमत जानना चाहते हिन् तो घर बैठे आसानी से पता लगा सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और इसके बाद आपके फोन में मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

तेजस्वी द्वारा जीप को खींचते व धकेलते हुए व्यायाम

तेजस्वी द्वारा जीप को खींचते व धकेलते हुए व्यायाम 

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा जीप को हाथ से खींचते हुए और धकेलते हुए व्यायाम करने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले, तेजस्वी ने पटना स्थित अपने आवास में क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले बिहार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी को वज़न घटाने की सलाह दी थी। तेजस्वी यादव अपने हाथों से एक जीप को उसके चालक सहित पीछे खींचते देखे जा सकते हैं। वीडियो में कुछ मीटर की दूरी तक जीप खींचने के बाद तेजस्वी जीप में धक्का लगाते भी दिखते हैं। वीडियो तेजस्वी यादव के पटना स्थित आधिकारिक आवास की है।

जीप खींचते दिखे तेजस्वी के वर्कआउट का ये दूसरा वीडियो हफ्तेभर के अंदर सामने आया है। RJD के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ऑफिस ऑफ तेजस्वी ट्विटर हैंडल @TejashwiOffice पर लिखा गया, तुझे रुकना नहीं, तुझे झुकना नहीं, तेरी है जमीं तू बढ़ता चल, तारों के हाथ पकड़ता चल, तू एक है प्यारे लाखों में, तू बढ़ता चल, ये रात गई, वो सुबह नई, डटे रहो राहों में मंजिल मिल ही जाएगी, हालात कितने भी विषम हों अधीर न बनो…

सियासी मतभेद के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी संबंधों की गर्मजोशी बरकरार रखने में माहिर हैं। ऐसा ही कुछ दिखा था पीएम मोदी के पटना दौरे के दौरान। प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव को वजन घटाने की सलाह दी थी। उनकी सलाह का असर हुआ है। तेजस्वी यादव वजन घटाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। युवा राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं।

बता दें कि 71 साल के फिट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के दौरान नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को वजन घटाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने बातों ही बातों में तेजस्वी को अपने बढ़ते वजन को नियंत्रित करने की सलाह दी। पीएम मोदी की इस सलाह को लगता है तेजस्वी ने भी गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री की सलाह पर अमल करते हुए तेजस्वी ने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। फिटनेस के लिए खेलकूद या कसरत काफी जरूरी माने जाते हैं। शुरुआती दिनों में तेजस्वी जब क्रिकेट में करियर बनाने के प्रयास कर रहे थे, तो उनकी छवि अलग थी। तंदुरुस्त शरीर के तेजस्वी मैदान पर फुर्तीले दिखते थे, हालांकि, सियासत में आने के बाद उनकी दिनचर्या बदली और अब उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया है।

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती: भारत 

S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती: भारत 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव    


नई दिल्ली/बीजिंग। लद्दाख में चीनी दादागिरी के खिलाफ चट्टान की तरह से डटी भारतीय सेना के दांव से ड्रैगन की सेना बौखला गई है। चीनी सेना पीएलए ने अब भारत के खिलाफ दबाव बढ़ाने के लिए ताइवान वाली चाल चलनी शुरू कर दी है। चीन ने पिछले कुछ समय से खतरनाक तरीके से एलएसी पर अपने लड़ाकू विमानों को भेजना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि एक बार तो चीनी लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख में भारतीय सैनिकों की चौकियों के ऊपर से गुजरा, वह भी तब जब एलएसी के 10 क‍िमी के इलाके में नो फ्लाई जोन है। ड्रैगन की इस खतरनाक चाल का जवाब देने के लिए भारत अब चीन की सीमा पर S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की तैनाती करने जा रहा है।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन भारतीय हवाई रक्षा तंत्र की परख करने के लिए अपने फाइटर जेट को भारतीय इलाके में भेज रहा है। रक्षा विशेषज्ञ पूर्व विंग कमांडर प्रफुल्‍ल बख्‍शी ने नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि चीन यह जानना चाहता है कि भारत उसके फाइटर जेट को किस तरह से जवाब देता है। उन्‍होंने कहा कि चीन यह भी जानना चाहता है कि भारत के प्रतिक्रिया देने में कितना समय लगता है। बताया जा रहा है कि पिछले 3 से 4 सप्‍ताह में चीन की ओर से फाइटर जेट भेजे जाने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच बातचीत का ताजा दौर हुआ जिसमें भारत अपने रुख पर अड़ा रहा। इससे बौखलाए चीन ने अब ताइवान की तरह से भारतीय इलाके में फाइटर जेट भेजना शुरू कर दिया है।

प्रफुल्‍ल बख्‍शी ने कहा, ‘चीन जिस तरह से जापान और ताइवान के खिलाफ करता है, ठीक वही रणनीति अब वह भारत के खिलाफ डोकलाम और लद्दाख में अपनाने लगा है। चीन ने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम लगाए जाने के बाद अब यह रणनीति अपनानी शुरू की है। वह भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम को चेक कर रहा है। वह जानना चाहता है कि यह कितना अलर्ट है और उनके फाइटर जेट कितनी देर में उड़ते हैं। चीन भारतीय रेडॉर की फ्रिक्‍वेंसी को जानने की भी चेक करता है। चीन के इलेक्‍ट्रोनिक जासूसी से लैस विमान भी साथ में उड़ते हैं। इससे उनको आपकी राय और आपके ऐक्‍शन के बारे में चीन को पता लग जाता है।

फिल्म ‘पठान’ से पादुकोण के किरदार का खुलासा

फिल्म ‘पठान’ से पादुकोण के किरदार का खुलासा 

कविता गर्ग     

मुंबई। फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान का लुक सामने आने के कुछ दिन बाद दीपिका पादुकोण का लुक भी सामने आ गया। यशराज फिल्म्स ने मोशन पोस्टर के साथ ‘पठान’ से दीपिका पादुकोण के किरदार का खुलासा किया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं। मोशन पोस्टर में, दीपिका एक बंदूक से गोली मारती हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा, जिसे पहले किसी ने नहीं देखा होगा। दीपिका ये लुक देखकर लगता है कि वह फिल्म में एक्शन करते हुए भी दिखाई दे सकती हैं। यश राज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को जारी किया है। मोशन पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “वह इसे एक पायदान ऊपर शूट करने के लिए तैयार है! पठान में पेश हैं दीपिका पादुकोण। केवल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जनवरी, 2023 को। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है।” यह फिल्म यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज हो रही है।

इस दिन रिलीज होगी ‘पठान’

दीपिका पादुकोण ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए ‘तड़ा’ लिखा है। उन्होंने एक ब्लास्ट वाला इमोजी भी शामिल किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। ‘पठान’ में दीपिका की भूमिका के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा था, “दीपिका पादुकोण एक बड़ी, बड़ी स्टार हैं (मुझे इसे दो बार कहना है)।

दीपिका का मैग्नेटिक अट्रैक्शन

सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “पठान में उनकी उपस्थिति हमारी फिल्म को और भी रोमांचक और भव्य बनाती है। पठान में उनका लुक अभी तक किसी ने नहीं देखा है और हम अपने एक्शन ड्रामा में उनकी एक झलक पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं। दीपिका का दमदार रोल है जो सभी के होश उड़ा देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में दीपिका की मैग्नेटिक अट्रैक्शन है।

यूपी सरकार से 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा की मांग: आजम

यूपी सरकार से 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा की मांग: आजम

संदीप मिश्र   

लखनऊ। समाजवादी पार्टी नेता के वरिष्ठ विधायक आजम खान ने उत्तर प्रदेश सरकार से 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने खुद को और अपने परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया है। सुरक्षा चिंताओं को व्यक्त करते हुए, आजम खान ने कहा, "मेरे पास पहले 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा थी, जिसे मौजूदा राज्य सरकार ने वापस ले लिया। यहां तक कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी इसकी सिफारिश की थी। मुझे 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा की पेशकश की जा रही है, लेकिन यह हर विधायक को प्रदान किए गए सुरक्षा कवर के समान दिखता है। मैं चाहता हूं कि मेरी पिछली सुरक्षा बहाल की जाए, क्योंकि मेरे खिलाफ दर्ज सभी मामलों के कारण मुझे कई खतरों का सामना करना पड़ता है।"

रामपुर के एसपी अशोक कुमार ने कहा, "हमें आजम खां से उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। उन्हें 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है और आवश्यक संख्या में सुरक्षा गार्ड हमेशा उनके पास हैं। हालांकि, खुफिया यूनिट खतरे के स्तर का मूल्यांकन करेगी और तदनुसार राज्य सरकार को पत्र लिखेगी।" आजम करीब 27 महीने सीतापुर जेल में बंद रहने के बाद मई में जमानत पर रिहा हुए थे। उन पर किताब चोरी, मुर्गी चोरी, मूर्ति चोरी, बिजली चोरी, जमीन हथियाने, जालसाजी और जमीन पर कब्जा करने जैसे करीब 89 मामले दर्ज हैं। वह 2022 का विधानसभा चुनाव जेल से लड़े और जीते।

सर्वोच्च संवैधानिक पद को संभालना, ऐतिहासिक क्षण 

सर्वोच्च संवैधानिक पद को संभालना, ऐतिहासिक क्षण 

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी और कहा कि उनका देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को संभालना भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है, खासकर गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के लिए। मोदी ने एक के बाद एक किए गए ट्वीट में कहा कि शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत की उपलब्धियों पर जोर दिया और आगे के रास्ते को लेकर एक भविष्यवादी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश ने आज गर्व से द्रौपदी मुर्मू को भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते देखा। उनका पदभार ग्रहण करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, खासकर गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के लिए। मैं उन्हें उपयोगी राष्ट्रपति कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में द्रौपदी मुर्मू ने आशा और करुणा का संदेश दिया। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत की उपलब्धियों पर जोर दिया और ऐसे समय में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो उन्होंने आगे के रास्ते को लेकर एक भविष्यवादी दृष्टिकोण पेश किया।

मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर निशाना साधा 

मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर निशाना साधा 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं। आज उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपध ली। द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही पूर्व राष्ट्रपति निशाने पर आ गए है। बता दें, कि मुर्मू के शपथ लेने के साथ ही जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून (CAA) हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो। रामनाथ कोविंद ने हमेशा ही भारतीय संविधान के नाम पर बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया है।’ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अक्सर ही अलग अलग मुद्दों पर बीजेपी पर वार करती रहीं हैं। इससे पहले उन्होंने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है,ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है। वहीं, इससे पहले मुफ्ती ने कहा था कि इस देश को जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं के खून पसीने से बनाया गया था। जिसका आधार लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता था, बीजेपी इसके विपरीत चल रही है। मैनें अपने जीवन में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी है। जिस तरह से भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा या महाराष्ट्र मे विधायकों की खरीद फरोख्त की है, भ्रष्टाचार का इससे बड़ा उदाहरण इतिहास में नहीं है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...