शनिवार, 23 जुलाई 2022

लाइनमैन-कम-क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

लाइनमैन-कम-क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

राणा ओबरॉय

चंडीगढ़। राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा के सोनीपत जिले में तैनात उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के एक लाइनमैन-कम-क्लर्क को आवासीय सोसायटी का बिजली बिल ठीक करने की एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्मचारी की पहचान सुमेर सिंह के रूप में हुई है। सोनीपत में ओमेक्स हाइट्स के जनरल सेक्रेटरी शिकायतकर्ता ने सोसाइटी का बिजली बिल नियमों के अनुसार नहीं आने व ज्यादा रेट लग कर आने को लेकर यूएचबीवीएन कार्यालय मुरथल, सोनीपत में संपर्क किया।

इस पर आरोपित ने बताया कि सोसायटी ने बिजली बिल के रूप में करीब 70 लाख रुपये अधिक भुगतान किया हुआ है। बिल में सुधार करने के लिए आरोपी ने 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। अनुरोध करने पर 18 लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसमें से 2 लाख रुपए एडवांस में देने थे। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेड कर आरोपी कर्मचारी को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना रोहतक में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-288, (वर्ष-05)
2. रविवार, जुलाई 24, 2022
3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079। 
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

विधानसभा में कन्या विद्यालय की मांग उठाई: शिक्षा

विधानसभा में कन्या विद्यालय की मांग उठाई: शिक्षा 


विधानसभा में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने बरबंदा में हायर सेकेंडरी एवं धनेली और बरोदा में कन्या विद्यालय की मांग जोर-शोर से उठाई...

विधानसभा में धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा अपने विधानसभा में स्कूलों की मांग की...

विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने सरकार के द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को सराहा...

दुष्यंत टीकम
रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज पंचम विधानसभा के मानसून सत्र में आज राज्य सरकार के द्वारा चल रही प्रमुख योजनाओं को सराहा और कहां आज हाट बाजार क्लीनिक, जिससे ग्राम पंचायत में वह वर्ग जो स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। उन्हें निशुल्क इलाज देकर हम उन महिलाएं जो एनीमिया से ग्रसित थी। मगर उन्हें उचित इलाज ना मिलने से बहुत ही समस्याओं सामना करना पड़ता था। जो आज उन्हें उचित स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। साथ ही भूमिहीन किसानों को जो सम्मान हमारी सरकार दे रही है। जिनके पास एक एकड़ खेत नहीं है। उन्हें उनके साथ हमारी सरकार न्याय कर रही है। साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलकर जो पूरे प्रदेश में शिक्षा क्रांति आई है, जिससे आज हमारे क्षेत्र के हजारों गरीब बच्चे जो कहीं ना कही अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से वंचित हो रहे थे। आज उन्हें एक अच्छा शिक्षा का लाभ मिल रहा है। ऐसे ही शासन की अनेकों योजनाएं जो प्रदेश के साथ साथ देश भर में छत्तीसगढ़ की चर्चा हो रही है। जो हमारी सरकार की बहुत ही सुखद और बेहतर कार्यशैली को दिखाता है।
अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास को देखते हुए यहां पर आज विधानसभा में मांग की, जिसमें प्रमुख रुप से स्वामी आत्मानंद की जन्म स्थली ग्राम पंचायत बरबंदा में स्वामी आत्मानंद जी के नाम से हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग, साथ ही ग्राम पंचायत धनेली में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग की। यहां पर कन्या हाई सेकेंडरी ना होने पर यहां बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत खपरी में भी कन्या विद्यालय की मांग की। यहां पर भी कन्या विद्यालय दूर होने की वजह से यहां की बच्चियों को पढ़ने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं और ग्राम पंचायत बरोदा में हाई स्कूल ना होने से यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूरस्थ अन्य ग्राम में जाना पड़ता है‌। इन परेशानियों को देखते हुए धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में विद्यालय की मांग की, साथ ही मां बंजारी धाम खपरी एवं बोहरही धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए मांग की है और विधानसभा चौक जीरो प्वाइंट को स्वामी आत्मानंद चौक करने की है।

संस्कृति: लोकरंग बहार के समापन पर नाटक का मंचन

संस्कृति: लोकरंग बहार के समापन पर नाटक का मंचन 

 "लोकरंग बहार" आयोजन का समापन
"एक अजीब दास्तां" नाटक में दिखा सामाजिक विसंगतियों का द्वंद

(इस अवसर पर नगर की 10 विभूतियों को सम्मानित किया गया)
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कला व संस्कृति में सक्रिय संस्था "आस्था समिति" द्वारा दो दिनी आयोजन "लोकरंग बहार" के समापन पर शुक्रवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में नाटक 'एक अजीब दास्तां' का मंचन किया गया। कविता यादव की परिकल्पना एवं निर्देशन में प्रस्तुत नाटक के माध्यम से समाज में फैली विसंगतियों और कुरीतियों के कारण आम जनों के मन के अंतर्द्वंदो को बहुत मार्मिक रूप में प्रस्तुत किया गया। चर्चित हास्य व्यंगकार अख्तर अली द्वारा लिखित नाटक "एक अजीब दास्तां" के कथासार के अनुसार बदलती सामाजिक परिस्थितियों, हर तरफ व्याप्त विसंगतियों एवं विकृतियों के चक्रव्यूह में फंसकर सामान्य व्यक्ति बड़ी ही उहापोह की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहा है। उसके मन में अनगिनत सवाल उठ रहे हैं, उन सवालों के जवाब वह मांगे भी तो किससे ? इन्हीं मुद्दों को आधार बनाकर नाटक में एक अदालत का सीन क्रिएट किया गया। कहानी एक जज, वकील और व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। कटघरे में वह व्यक्ति आरोपी है और उसका दावा है कि उसने ईश्वर की हत्या कर दी। क्या कोई व्यक्ति ईश्वर की भी हत्या कर सकता है ? यही एक सबसे बड़ा सवाल उठता है नाटक "एक अजीब दास्तां" अज्ञान का विध्वंस और धर्म की स्थापना के मकसद को लेकर मंच पर आता है, इसमें कुछ सुलगते सवाल है, लेकिन उनका संतोषजनक जवाब भी दिया गया है।
जज की भूमिका में यश अनुज मिश्रा, वकील की भूमिका में शुभेंदु कुमार आरोपी की भूमिका में श्वेतांक मिश्रा और लड़के की भूमिका में रवि शाह ने सराहनीय अभिनय किया, प्रकाश परिकल्पना व संचालन अभिषेक गिरी, वस्त्र विन्यास कविता यादव, मंच परिकल्पना व निर्माण निखिलेश मौर्य, लोक चित्रकला कुंवर अमरेंदु सिंह, चित्रकला सहायक अनिल कुमार, रोहित कुमार, संगीत परिकल्पना प्रशांत वर्मा, मंच व्यवस्था रवि शाह रोहितराज यादव अंकित आरिश जमील की थी। पोस्टर कार्ड डिजाइन शाहबाज अहमद तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अमित विश्वकर्मा ने की। आयोजन संयोजक युवा रंगकर्मी पंकज गौड़ तथा आयोजन मार्गदर्शक जमील अहमद थे, लेखक अख्तर अली एवं परिकल्पना तथा निर्देशन कविता यादव का था।
इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर की 10 विभूतियों को "विशिष्ट सेवा सम्मान" से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली विभूतियों में अनिल कुमार गुप्ता "अन्नू भैया", धनंजय चोपड़ा, डॉक्टर बी.बी. अग्रवाल, पंकज जायसवाल, गुलाम सरवर ,बांके बिहारी पांडे, कौशल कुमार गुप्ता ,नाजिम अंसारी ,विनय कुमार श्रीवास्तव एवं संजय चौधरी का नाम शामिल है। दो दिवसीय आयोजन "लोकरंग बहार" के समापन समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में अतुल द्विवेदी (निदेशक, लोक कला एवं जनजातीय कला संस्कृति संस्थान उत्तर प्रदेश ), ने कहा कि लोककला हमारे देश की मूल संस्कृति को दर्शाती है, यह उमंग और उल्लास भरी कला है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह कला सीधे तौर पर हमारे ग्रामीण परिवेश तथा परंपराओं को दर्शाती है , हम सब का कर्तव्य है कि इस कला को विलुप्त होने से बचाएं। संजय गुप्ता (पूर्व विधायक, चायल कौशांबी), ने कहा कि नाटक में वर्तमान परिस्थितियों को बहुत सुंदर और कुशलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। सभी पात्रों का जीवंत अभिनेश सराहनीय रहा इस टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। अन्य अतिथियों में अजामिल ब्यास, अतुल यदुवंशी, कल्पना सहाय, शैलेश श्रीवास्तव ,प्रमोद कुमार बंसल एवं अजय केसरवानी ने नाटक के सभी पात्रों की भरपूर सराहना की।
अंत में संस्था के महासचिव गायक मनोज गुप्ता ने "आस्था समिति" के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन का कुशल मंच संचालन राष्ट्रीय कवि एवं जाने-माने मंच संचालक डॉ श्लेष गौतम ने बड़ी ही कुशलता एवं सधे अंदाज में किया।

सेवा शिविर में चौधरी को तिरंगा देकर सम्मानित किया

सेवा शिविर में चौधरी को तिरंगा देकर सम्मानित किया

प्रमुख समाजसेवी श्रीराम भक्त मनीष चौधरी को शिवसेना कावड़ सेवा शिविर में तिरंगा देकर किया सम्मानित
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को शिवसेना कावड़ सेवा शिविर में तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया गया। शहर में रुडकी रोड पर आनंद भवन स्थित धर्मशाला में चल रहे शिवसेना कावड सेवा शिविर में विशेष निमंत्रण पर पहुंचे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज के भंडारे का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा व जिला उपाध्यक्ष जलसिंह वर्मा ने समाजसेवी मनीष चौधरी का तिरंगे देकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी श्रीराम भक्त मनीष चौधरी ने देश, प्रदेश व जनपद में शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की कामना की।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को शिवसेना के पदाधिकारी बिट्टू सिखेडा, जलसिंह वर्मा, प्रमोद अग्रवाल, रूपराम कश्यप, डा. कपिल कुमार आदि ने तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया और देशभक्ति की मुहिम में साथ देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे मान-सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है, तिरंगे की शान के लिए समर्पित होकर देशभक्ति की अलख जगाने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर मनीष चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन 22 जुलाई 1947 को तिरंगे झंडे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप भारत सरकार ने स्वीकार किया था, तभी से आज के दिन को तिरंगा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा, उपराज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जल सिंह वर्मा, रुपराम कश्यप, कपिल कुमार, राहुल पांडेय, विक्की तोमर, नितिन कुमार, कविता कश्यप, साकेत कश्यप, पंडित ब्रजबिहारी अत्री, मुख्य रूप से युवराज सक्षम चौधरी, अशोक गुप्ता, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, केपी चौधरी, सौरभ चौधरी आदि शामिल रहे।

महिला कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों की लाश मिली

महिला कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों की लाश मिली

इकबाल अंसारी  

जमशेदपुर। जिले के गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित एक बंद फ्लैट से महिला कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बता दें कि महिला काॅन्स्टेबल सविता रानी महतो एसएसपी कार्यालय में पदस्थ थी। नक्सली वारदात में उसकी पति की मौत के बाद उन्हें अनुकम्पा नौकरी मिली थी। बताया जाता है कि मंगलवार से वो ड्यूटी पर नहीं जा रही थीं। वो अपनी बुजुर्ग मां और अपनी बेटी के साथ रहती थी। पिछले दो दिन से उनके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था। घर पर ताला लगा होने से पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ।

गुरुवार को घर से भीषण बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो घर के अंदर तीन लाशें पड़ी हुई थी। जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लेडी कांस्टेबल सविता, उसकी मां और बेटी का शव कमरे में मिला है। वहीं उन तीनों के शरीर में चोट का निशान है। पुलिस ने बताया कि हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है, वहीं मामला जांच में है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...