डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना
रोशनी पांडेय
जालौन। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने संपूर्ण समाधान थाना दिवस पर हर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएम ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि फरियादियों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच फरियादियों के मोबाइल पर बात करके की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान थाना दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाए और बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण करें। ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर दौड़ना न पड़े।