उपेंद्र कुमार
महराजगंज। खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां एक शोहदे को ग्रामीणों ने छेड़खानी करने पर तालिबानी सजा दे डाली। ग्रामीणों ने शोहदे को ना केवल मुंह काला करके गांव में घुमाया, बल्कि उसके गले में जूतों की माला डाल दी। ग्रामीणों की इस तालिबानी सजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल ये पूरा मामला महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना इलाके के एक गांव का है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने गांव की एक महिला को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश किया और फिर उसकी छेड़खानी करते हुए वीडियो बना ली। ये अश्लील वीडियो ग्रामीणों और पीड़िता के परिजनों ने देखी तो उनका खून खोल उठा और उन्होंने इस सूचना पुलिस को ना देकर खुद ही सजा देने की ठान ली।
मुंह पर कालिख, गले में जूतों-चप्पलों की माला!
योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले बुरी तरह से पीटा और फिर उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसके गले में जूतों की माला डाल दी। ग्रामीणों का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ, बल्कि ग्रामीणों ने आरोपी को गांव भर में इसी हालत में घूमाया। इसी बीच बहुत से ग्रामीणों ने इस तालिबानी सजा की वीडियो भी बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पुलिस ने लिया संज्ञान, ग्रामीणों पर हुई एफआईआर
इस मामले में सीओ अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की गई है। जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल... इस वीडियो के वारयल होने और फिर मुकदमा होने के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही पुलिस भी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। माना जा रहा है कि पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान कर आरोपी ग्रामीणों को सलाखों के पीछे भेजेगी।