शनिवार, 16 जुलाई 2022

टमाटर का सेवन नर्वस सिस्टम ठीक करता है

टमाटर का सेवन नर्वस सिस्टम ठीक करता है
सरस्वती उपाध्याय 
हम जो खाते हैं उसका सीधा संबंध हमारी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। एक पुरानी कहावत है कि अच्छा खाओ और अच्छा सोचो। वैसे तो सभी फूड सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे फूड भी हैं जिनसे हमारे दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। माना जाता है कि टमाटर याद्दाश्त बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में कॉपर और पोटेशियम पाया जाता है जो नर्वस सिस्टम को ठीक रखता है।
साथ ही इसमें विटामिन सी और ए पर्याप्त मात्रा में होता है जो ब्रेन टिशूज के विकास में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे ही कई पौष्टिक फूड हैं जो मेमोरी को इंप्रूव करने में मददगार साबित होते हैं जानते हैं इनके बारे में।
जब भी हम ब्रेन फूड की बात करते हैं तो सबसे पहला नाम आता है फैटी फिश का। हेल्थलाइन के अनुसार हमारा ब्रेन लगभग 60 प्रतिशत फैट से बना है जिसमें कि आधा हिस्सा ओमेगा-3 फैटी एसिड से बना होता है। फिश में ओमेगा—3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसलिए मेमोरी को इम्प्रूव करने के लिए इसे खाने की सलाह दी जाती है‌।

आधार के जनक जायसवाल को प्रथम पुरस्कार

आधार के जनक जायसवाल को प्रथम पुरस्कार
मनोज सिंह ठाकुर

इन्दौर। आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन नंदन नीलकेणी के खिलाफ शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को एक सूचना पत्र जारी किया गया है। उक्त शिकायत पर एक माह में कार्यवाही सुनिश्चित कर सूक्ष्मता से जांच कर एवं तीन माह में अनुसंधान कर जवाब मांगा गया है।
स्मरण रहे कि 29 सितंबर 2021 को आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल इंदौर ने सदर बाजार थाना, बाणगंगा थाने से लेकर सीएसपी, एसपी, डीएसपी, कमिश्नर, कलेक्टर, मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन मंत्रालय, मध्य प्रदेश शासन भोपाल व नई दिल्ली के सभी मंत्रालयों, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति सचिवालय एवं सीबीआई को भी अपनी आधारायण ग्रंथ शिकायत बुक पिटीशन याचिका 1176 पेज के माध्यम से भेजी थी। जिसमें उन्होंने अपना शोध-पत्र कर लो इंसान को मुट्ठी में जो 15 अगस्त 2005 को राष्ट्रपति सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को भेजा गया था। तब से लेकर अभी तक 14 वर्षों के संघर्ष के दौरान आधार कार्ड के जनक होने का दावा पेश करते हुए उक्त ग्रन्थ में आधार कार्ड के जन्म की कहानी लिखी है। उपरोक्त शिकायत पर सीबीआई ने संज्ञान लेते हुए एक सूचना पत्र जारी किया है। आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल ने बताया कि शीघ्र ही हमारे पक्ष में फैसला आएगा और कल्चुरी समाज को उक्त सम्मान मिलेगा एवं मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शहर को एक और सर्वश्रेष्ठ सौगात मिलेगी। स्मरण रहे कि आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल को पिछले दिनों भारत स्वच्छ मिशन इंदौर नगर पालिका निगम द्वारा आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अवार्ड मिला था जिसका स्लोगन था घर परिवार और अपनों को मुझे बचाना है, मुझे आज ही वैक्सीन लगवाना है।

चांदी-सोने की कीमतों में मामूली वृद्धि दर्ज की

चांदी-सोने की कीमतों में मामूली वृद्धि दर्ज की
मौसम खान 
नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार ने शनिवार यानि 16 जुलाई को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को बढ़ोत्तरी हुई है। लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट सोने का दाम में 810 रुपये (प्रति 10 ग्राम) तो वहीं, चांदी के दाम में 2000 रुपये (प्रति किलो) की बढ़ोत्तरी आई है। लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज में भी सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है।
लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट सोने का दाम 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, चांदी 57,000 प्रति किलो रही। कानपुर में 24 कैरेट सोना 51,800 जबकि चांदी का भाव 57,200 प्रति किलो पर है। आगरा में 24 कैरेट सोना का भाव 51,800 प्रति 10 ग्राम पर है तो चांदी 57,000 प्रति किलो पर बिक रहा है। मेरठ में 24 कैरेट सोना 52,000 प्रति 10 ग्राम पर है और चांदी 57,500 प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। इसके अलावा, प्रयागराज में 24 कैरेट सोना 52,500 पर बिक रहा है तो वहीं चांदी 56,500 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है।
गोरखपुर में 24 कैरेट सोना 52,109 जबकि चांदी का भाव 57,000 प्रति किलो पर है। बरेली की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोना 51,900 जबकि चांदी का भाव 56,900 प्रति किलो पर है। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आप निवेश के तौर पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये सोने और चांदी में निवेश करने का सही समय है।

दिशा ने अपनी कुछ सुपर हॉट तस्वीरें शेयर की

दिशा ने अपनी कुछ सुपर हॉट तस्वीरें शेयर की
कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का फैशन सेंस एकदम यूनिक है। दिशा पाटनी अक्सर बोल्ड आउटफिट्स में नजर आती है। दिशा अपने कपड़ों का सिलेक्शन इस तरह से रखती है, जो उनके फिगर और हॉटनेस को हाईलाइट करने का काम करता है। वह हमेशा ही अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से अपने कपड़ो का चुनाव करती है। जिसमें उनका कर्वी फिगर साफ दिखाई देता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला। जब दिशा ने अपनी कुछ सुपर हॉट तस्वीरें शेयर कर दीं।
इन दिनों हसीना एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन्स में बिजी है, जिसे लेकर उन्होंने इस आउटफिट को कैरी किया था। लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस को मेहरून कलर के ऑफ शोल्डर फिटेड गाउन में देखा जा रहा है। उनके इस लुक को काफी सिजलिंग स्टाइल में कैरी किया है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए शिमरी लाइट मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है।
इस आऊटफीट ड्रेस में जैसे ही हसीना ने अपने फोटोज शेयर किए, इंटरनेट पर वायरल होने में इन्हें देर नहीं लगी। दिशा की इस ड्रेस में डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही थी। दिशा का यह गाउन शीयर फैब्रिक में था, जिसमें न्यूड शेड का इनर जोड़ा गया था, ताकि लुक हद से ज्यादा बोल्ड न हो। वहीं इस टाइट फिटिंग आउटफिट पर फ्लोरल पैटर्न में इंट्रीकेट थ्रेड एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। गाउन पर की गई कढ़ाई इतनी बढ़िया लग रही थी, जो उसकी सुंदरता बढ़ाने काम कर रही थी। वहीं इस एंब्रॉइडरी पर सीक्वेंस को ऐड किया गया था, जो उनके लुक में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट कर रहा था।

पेट्रोल ₹94.95 लीटर, डीजल 89.99: उत्तराखंड

पेट्रोल ₹94.95 लीटर, डीजल 89.99: उत्तराखंड
पंकज कपूर 
देहरादून। प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में  उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल में 34 पैसे और डीजल के दाम में 34 पैसे की कमी आई है। जिसके बाद देहरादून में आज पेट्रोल ₹94.95 प्रति लीटर और डीजल ₹89.99 प्रति लीटर बिक रहा है।
गौर हो कि पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में तेल की कीमतें में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दामों में इजाफा होता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा नजर आते हैं।
वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल में 4 पैसे और डीजल के दाम में 4 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है। हरिद्वार में पेट्रोल के दाम ₹94.39 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹ 89.50 रुपए प्रति लीटर हैं।
कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं। हल्द्वानी ₹94.44 और डीजल ₹89.58 में बिक रहा है। उधर, रुद्रपुर की बात करें तो पेट्रोल ₹94.62 डीजल ₹89.75 प्रति लीटर बिक रहा है। रुद्रपुर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

जागकर, आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए

जागकर, आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अब सरकार को अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागकर आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 79.82 रुपये पर पहुंच गया।
बृहस्पतिवार को रुपया गिरकर 80 के पार चला गया था। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘…80, 90 पूरे 100  प्रधानमंत्री बनने से पहले रुपये की कीमत पर लंबे-लंबे प्रवचन देते थे, लेकिन पीएम बनने के बाद, देश को पाखंड के ‘अमृतकाल’ में धकेल दिया है। इतिहास में पहली बार, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर – 80 पार हो चुका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रुपये की जर्जर हालत और दिशाहीन सरकार के कारनामों का भुगतान आने वाले दिनों में देश की जनता को करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘मज़बूत रुपये के लिए एक मज़बूत प्रधानमंत्री की ज़रुरत है’।
उस जुमले की हक़ीक़त आज सबके सामने है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं भारत सरकार से फिर कह रहा हूं, अभी भी वक़्त है, अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जाग जाओ। झूठ और जुमलों की राजनीति बंद करो, और तुरंत आर्थिक नीतियों में सुधार करो। आपकी नाकामियों की सज़ा देश की आम जनता नहीं भुगत सकती।’

पश्चिम बंगाल: 11 जिले, कालाजार के 65 मामले

पश्चिम बंगाल: 11 जिले, कालाजार के 65 मामले 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राज्य प्रशासित निगरानी के परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के 11 जिलों में पिछले कुछ हफ्तों में कालाजार के कम से कम 65 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सबसे अधिक मामले आए हैं, उनमें दार्जिलिंग, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और कलिमपोंग शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल से कालाजार लगभग खत्म हो गया था।
हाल की निगरानी में 11 जिलों में 65 मामलों का पता चला है। अब जब ये मामले सामने आए हैं, तो राज्य रोग के प्रसार से निपटने के लिए कार्रवाई करेगा।’’ बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद जिलों में भी कालाजार के कुछ मामले सामने आए हैं, जो मुख्य रूप से परजीवी ‘‘लीशमैनिया डोनोवानी’’ से संक्रमित सैंडफ्लाइज (मक्खी की प्रजाति) के काटने से फैलता है। अधिकारी के मुताबिक, कोलकाता में अब तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पाया गया कि बीमारी ज्यादातर उन लोगों में हुई, जिन्होंने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में काफी समय बिताया था। बांग्लादेश के कुछ व्यक्तियों में भी कालाजार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि निगरानी प्रक्रिया जारी रहेगी। राज्य सचिवालय के एक शीर्ष नौकरशाह ने कहा कि सरकार ने इस बीमारी से पीड़ित सभी लोगों का ‘‘मुफ्त’’ इलाज करने का फैसला किया है।
उन्होंने  कहा, ‘‘निजी प्रयोगशाला या अस्पताल में संक्रमण का पता चलने पर भी डॉक्टर को तुरंत मामला जिला स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में लाना चाहिए। भोजन के साथ इलाज का सारा खर्च राज्य का स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...