शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन 

सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का 73 साल की आयु में निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर दी।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि इवाना ट्रंप का न्यूयॉर्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है।मुझे उन सभी लोगों को यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है जो उनसे प्यार करते थे। इवाना ट्रंप एक उत्तरजीवी थी। उसने अपने बच्चों को धैर्य और क्रूरता, करुणा और दृढ़ संकल्प के बारे में सिखाया। वहीं परिवार के बयान में कहा गया है कि इवाना ट्रंप के परिवार में उनकी मां, उनके तीन बच्चे और 10 पोते-पोतियां हैं। हालांकि, न तो परिवार के और न ही पूर्व राष्ट्रपति के पोस्ट में इवाना की मृत्यु के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
इवाना ने डोनाल्ड ट्रंप से 1977 में शादी की और 1992 में इनका तलाक हो गया। उनके तीन बच्चे डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक हैं। इवाना ट्रंप ने 1980 के दशक में ट्रंप की मीडिया में छवि बनाने में एक भूमिका निभा। उसने अपने पति के साथ ट्रंप टॉवर, मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू पर उनकी सिग्नेचर बिल्डिंग और अटलांटिक सिटी जैसे अन्य हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स को विकसित करने में काम किया।इवाना का तलाक डोनाल्ड ट्रंप के मार्ला मेपल्स के साथ संबंधों के बाद हुआ था, जिनसे उन्होंने बाद में शादी की।

विधायक केशव व बंजारे ने मुर्मू को समर्थन दिया

विधायक केशव व बंजारे ने मुर्मू को समर्थन दिया 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उनको लेने के लिए धरम लाल कौशिक, रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल समेत छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई नेता बड़ी संख्या में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान आदिवासी संस्कृति के साथ उनका स्वागत किया गया और मूर्मु केनाल रोड स्थित रानी दुर्गावति की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वीआईपी रोड के एक निजी होटल में पहुंची। राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मिलने जनता कांग्रेस की सुप्रीमो रेणु जोगी अपने बेटे अमित के साथ वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल पहुंची। रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक केशव चंद्रा और इंदु बंजारे ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे दिया। द्रोपदी मुर्मू के साथ भाजपा, सांसद विधायकों की बैठक शुरू हो गई हैं। जिसमें केशव चंद्रा और इंदू बंजारे भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद द्रोपदी मुर्मू समाजिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।

दिल्ली के केस में को-फाउंडर जुबैर को जमानत मिलीं

दिल्ली के केस में को-फाउंडर जुबैर को जमानत मिलीं 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को जमानत मिल गई है। उनको यह जमानत दिल्ली में दर्ज एक केस में मिली है। लेकिन उनपर अन्य मामले भी दर्ज है, इसलिए फिलहाल वह जेल से बाहर नहीं पाएंगे। मोहम्मद जुबैर से जुड़े मामले पर आज पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई की थी। कोर्ट ने उनको जमानत दे भी दी। लेकिन अभी वह बाहर नहीं आ सकेंगे क्योंकि उनपर कई मामलों में भी केस दर्ज हैं। जब तक सभी एफआईआर क्लब होकर एकसाथ सुनवाई का आदेश नहीं आएगा तब मोहम्मद जुबैर जेल में ही रहेंगे। पटियाला हाउस कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश सुनाया है। कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जुबैर की जमानत अर्जी का विरोध किया है।

अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील

अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के आगामी एपिसोड के लिए लोगों से अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील की है। लोग ‘माई जीओवी’ या ‘नमो एप’ पर अपने विचारों को साझा कर सकते हैं। इसके अलावा, 1800-11-7800 नंबर पर भी सुझाव दे सकते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “31 तारीख को होने वाले ‘मन की बात’ प्रसारण के लिए क्या आपके पास इस महीने के लिए इनपुट है। मैं उन्हें सुनने के लिए उत्सुक हूं। उन्हें ‘माई जीओवी’ या ‘नमो एप’ पर साझा करें। 1800-11-7800 पर डायल कर अपने मैसेज को रिकॉर्ड करें।माई जीओवी’ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके महत्वपूर्ण विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं। पीएम आपको ‘मन की बात’ के 91वें एपिसोड में उन विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं, जिन्हें उन्हें संबोधित करना चाहिए।
“आने वाले मन की बात एपिसोड में आप जिन विषयों या मुद्दों पर प्रधानमंत्री से बात करना चाहते हैं, उन पर हमें अपने सुझाव भेजें। इस ओपन फोरम में अपने विचार साझा करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री के लिए अपना मैसेज हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करें। कुछ रिकॉर्ड किए गए मैसेज प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं।

पीएम विक्रमसिंघे ने 'राष्ट्रपति' के तौर पर शपथ ली

पीएम विक्रमसिंघे ने 'राष्ट्रपति' के तौर पर शपथ ली

अखिलेश पांडेय
कोलंबो। राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री का दायित्व संभाल रहे रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शुक्रवार को शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जयंता जयसूर्या ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा।
इस बीच मालदीप से सिंगापुर पहुंचने के साथ ही गोटाबये राजपक्षे ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। 14 जुलाई से उनके इस्तीफे को औपचारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है।श्रीलंका संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अबयवर्दने ने बताया कि रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर तब तक कार्य करेंगे, जब तक संसद नए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं कर लेती है।
इधर गोटाबया राजपक्षे के सिंगापुर पहुंचते ही वहां की सरकार ने सफाई दी है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजपक्षे एक प्राइवेट विजिट यानी निजी यात्रा पर सिंगापुर आए हैं, और इसी आधार पर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि राजपक्षे ने न ही शरण मांगी है, और न उन्हें शरण दी गई है। बता दें कि सिंगापुर आमतौर पर शरण की अनुमति नहीं देता है।

खुलासा: मस्क ने बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे

खुलासा: मस्क ने बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे

सुनील श्रीवास्तव 
लंदन। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के 76 वर्षीय पिता एरोल मस्क ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। उसने दो बच्चों को भी जन्म दिया है। तीन साल पहले उनकी सौतेली बेटी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। दोनों बच्चों को गुप्त रखा गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एरोल मस्क ने एक ब्रिटिश टैब्लॉयड को इंटरव्यू दिया है। इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कबूल किया है कि उनका एलन मस्क की सौतेली बहन जाना के साथ अफेयर था।साल 2019 में उनकी दूसरी संतान के रूप में एक बेटी का भी जन्म हुआ। एरोल मस्क ने कहा, ‘पृथ्वी पर केवल एक ही चीज है जिसके लिए हम पुनरुत्पादन कर सकते हैं। बता दें कि 76 साल के एरोल मस्क साउथ अफ्रीका के इंजीनियर हैं।
एलन की मां से अलग होने के बाद दूसरी शादी
बता दें कि एरोल मस्क और जाना की पहली संतान 2017 में पैदा हुई थी। वह एक बेटा था। उन्होंने उसका नाम इलियट रश रखा‌। जाना बेजुइडेनहौट एरोल की दूसरी पत्नी की बेटी हैं। उन्होंने 1979 में अपनी दूसरी पत्नी से शादी की। जाना तब 4 साल की थी।
एलन और एरोल मस्क के बीच बढ़ीं दूरियां
बता दें कि एलन मस्क अपने पिता के इस रिश्ते से काफी नाराज थे। उन्होंने कई सालों से बात नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक एरोल और जाना की मां 18 साल तक साथ रहीं। दोनों के 2 बच्चे भी थे, लेकिन एक रिपोर्ट ये भी है कि जाना की मां से तलाक की वजह एरोल और जाना का रिश्ता था।
कहा जाता है कि एलन मस्क और जाना का भी रिश्ता था, लेकिन न तो एशियानेट न्यूज और न ही अन्य वेबसाइटें इसकी पुष्टि करती हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन के रिश्ते एक सौतेली बहन के साथ भी थे। जब एलन को जाना के पिता एरोल मस्क के साथ संबंधों के बारे में पता चला, तो एलन बहुत गुस्से में था। पहले भी कई बार अपने पिता के बारे में बुरी बातें कह चुके हैं, वह कहते रहे हैं कि मेरे पिता बहुत बुरे इंसान हैं। सबसे खराब चीजें जो आप सोच सकते हैं, पिता एरोल मस्क ने किया है।

9 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क...
रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में यह बात सामने आई थी कि Elon का अपनी ही कंपनी Neuralink के एक उच्च अधिकारी के साथ संबंध थे। उसने दो बच्चों को भी जन्म दिया है। ऐसे में एलन के कुल नौ बच्चे हैं, जिसकी मां अलग हैं। एरोल मस्क के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद एलन मस्क ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

454 रुपए सस्‍ता हुआ सोना, चांदी में गिरावट

454 रुपए सस्‍ता हुआ सोना, चांदी में गिरावट 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ग्‍लोबल मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव का असर शुक्रवार सुबह भारतीय वायदा बाजार पर भी दिखा। सोने की कीमत में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दिखी। सोना 454 रुपए सस्‍ता हो गया। वहीं, चांदी की कीमत दो दिन में करीब 2000 रुपए नीचे आई है। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 454 रुपए घटकर 50,348 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोने का भाव 50,729 रुपए था, लेकिन मांग में नरमी से जल्‍द ही कीमतों में और गिरावट दिखने लगी। सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.89 फीसदी की बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी नरमी दिख रही है। चांदी का वायदा भाव सुबह 126 रुपए गिरकर 54,909 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया। चांदी का भाव पहले 55,174 रुपए था, लेकिन जल्‍द ही इसके भाव 55 हजार से नीचे उतर गए। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रही है। चांदी गुरुवार सुबह वायदा बाजार में 57 हजार के आसपास कारोबार कर रही थी, जो आज घटकर 55 हजार से नीचे चली गई है।

ग्‍लोबल मार्केट में ये है रेट...
भारतीय वायदा बाजार में गिरावट के साथ ही आज ग्‍लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी सस्‍ते हुए हैं।अमेरिकी बाजार में गोल्‍ड का हाजिर मूल्‍य 1,708.51 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.22 फीसदी नीचे है। इसी तरह, चांदी का हाजिर मूल्‍य 18.31 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.85 फीसदी नीचे है। ग्‍लोबल मार्केट में चांदी एक समय 27 डॉलर प्रति औंस के भाव पहुंच गई थी।
आगे सोने में रहेगा उतार-चढ़ाव
अमेरिका में इस समय कई बड़ी आर्थिक घटनाएं हो रही हैं‌। एक तो डॉलर 20 साल के शीर्ष पर पहुंच गया है, जिससे सोने की कीमत पर दबाव बढ़ रहा है। दूसरी ओर महंगाई भी 41 साल के चरम पर है और निवेशकों का रुझान सोने से हट गया है। इसके अलावा ब्‍याज दरों में लगातार इजाफा होने से निवेशकों को जमाओं पर बेहतर रिटर्न मिलने लगा है, जिससे उनका ध्‍यान सोने जैसे ऐसेट में पैसे लगाने से हट रहा है। हालांकि, जैसे ही ग्‍लोबल मार्केट में रूस-यूक्रेन युद्ध का दबाव हटेगा, सोने की कीमतों में दोबारा तेजी आएगी।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...