बुधवार, 13 जुलाई 2022

केदारनाथ धाम, श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा

केदारनाथ धाम, श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है, जो अब तक जारी है। केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इस साल बड़ा इजाफा हुआ है। क्योंकि, इस साल कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नियमों में ढील दी गई है। फिर भी मास्क लगाने सहित दो गज की दूरी को अनिवार्य किया गया है।
अभी बारिश का मौसम है और देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसमें उत्तराखंड राज्य भी शामिल है। चारधाम यात्रा के दौरान भगवान शंकर के भव्य शिवलिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धलुओं को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए उत्तराखंड की सरकार सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर केदारनाथ धाम में मौसम बदलने की पल-पल की जानकारियों के लिए जिला प्रशासन ने नया ऑटोमैटिक वैदर सिस्टम स्थापित किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए IIT कानपुर के सहयोग से जिला प्रशासन ने इसे लगवाया है।
इस सिस्टम से शीघ्र ही मौसम संबंधी गतिविधियों की रीडिंग प्राप्त की जा सकेगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सिस्टम स्थापित होने से केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रा संचालन, हैलीकॉप्टर संचालन इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों में काफी सहायता प्राप्त हो सकेगी।
साथ ही केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम की जानकारी समय से प्राप्त होगी, जिसके चलते श्रद्धालु अपनी यात्रा सुगमता के साथ कर सकेंगे। एक सप्ताह के भीतर केदारपुरी क्षेत्र में मौजूद लोगों को केदारनाथ मौसम की पल-पल की जानकारी मोबाइल पर भी मिलने लगेगी।

एक समुदाय के न्याय के लिए निष्पक्ष कार्रवाई नहीं

एक समुदाय के न्याय के लिए निष्पक्ष कार्रवाई नहीं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर कार्रवाई मामले में सुनवाई के दौरान जमीयत के वकील दुष्यंत दवे ने दलील देते हुए कहा कि देश में एक समुदाय के खिलाफ पिक एंड चॉइस की तरह बर्ताव हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक समुदाय के न्याय के लिए निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है।
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर से सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जोरदार बहस हुई। जमीयत के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि देश में एक समुदाय के खिलाफ पिक एंड चॉइस की तरह बर्ताव हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक समुदाय के न्याय के लिए निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है। इसपर सोलिसिटर जेनरल ने कहा कि देश में कोई अन्य समुदाय नहीं है और केवल भारतीय समुदाय है। सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि कानूनी कार्रवाई को बेवजह सनसनीखेज बनाया जा रहा है।
वहीं दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राज्यों में विध्वंस पर रोक लगाने का अंतरिम निर्देश पारित करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अधिकारियों को कार्रवाई करने से रोकने के लिए एक सर्वव्यापी आदेश पारित नहीं कर सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन  

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-278, (वर्ष-05)
2. बृहस्पतिवार, जुलाई 14, 2022
3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 12 जुलाई 2022

कनौजिया को महानगर चेयरमैन मनोनीत किया

कनौजिया को महानगर चेयरमैन मनोनीत किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। प्रयागराज आए मदर टेरेसा फाउंडेशन के संयोजक अरशद खान ने महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी की संस्तुति पर डॉ. अभिषेक कनौजिया को मदर टेरेसा फाउंडेशन में डाक्टर विंग का महानगर चेयरमैन मनोनीत किया। मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. मो. नासिर खान की हस्ताक्षर से मनोनयन-पत्र एक सादे समारोह मे डॉ. अभिषेक कनौजिया को सौंपा गया।
फूल माला पहना कर स्वागत करने के साथ एक माह मे डाक्टर विंग की 21 सदस्यों की कमेटी बना कर प्रदेश व राष्ट्रीय नेत्रित्व को प्रेक्षित करने की बात संयोजक अरशद खान ने कही। बधाई देने वालों मे प्रदेश सचिव महबूब उसमानी ,महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी, अधिवक्ता विंग महानगर चेयरमैन अधिवक्ता राकेश यादव, नगर महासचिव ग़ुफरान खान, नगर सचिव मो. समद खान, महिला विंग प्रदेश सचिव इन्दू यादव, निर्मला यादव, रंजीत आदि शामिल रहे।

शराब माफिया की 35 लाख की संपत्ति को कुर्क किया

शराब माफिया की 35 लाख की संपत्ति को कुर्क किया

संदीप मिश्र 
देवरिया। उत्तर-प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में मंगलवार को गैगेंस्टर एक्ट के तहत शराब माफिया की करीब 35 लाख रूपये की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने यहां देर शाम बताया कि देवरिया जिले के शराब माफिया व टॉप-10 चिन्हित आरोपित गुड्डू यादव रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम भरोहिया निवासी की संपत्ति को गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी कुल 35 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है।
उन्होंने बताया कि कुर्क की गयी संपत्ति में 17 लाख रूपये की कीमत वाली 0.048 हेक्टेयर जमीन पर 18 लाख रूपये की कीमत का निर्मित भवन शामिल है। इस संपत्ति में भवन एवं जमीन का कस्टोडियन तहसीलदार रूद्रपुर जनपद देवरिया काे बनाया गया है। इस कुख्यात माफिया के विरूद्ध शराब तस्करी आदि गंभीर अपराध के कुल 16 अभियोग पंजीकृत हैं।

विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार सिन्हा को वोट देंगी, रालोद

विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार सिन्हा को वोट देंगी, रालोद 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन के सदस्य 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर अपने रुख को लेकर अलग-अलग दिशाओं में बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने घोषणा की है, कि वह विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देंगी। वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया प्रमुख शिवपाल यादव ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे।
इनके अलावा, अपना दल (कामेरावाड़ी) पल्लवी पटेल ने संकेत दिए हैं कि वह सपा के साथ जाएंगी, लेकिन उन्होंने अपने अंतिम निर्णय की घोषणा नहीं की है।
अपना दल की पल्लवी पटेल और शिवपाल यादव दोनों ने सपा के टिकट पर जसवंत नगर और सिराथू सीट से चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की।
वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
एसबीएसपी नेताओं ने 8 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लिया, लेकिन राजभर का दावा है कि वह राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बाद में फैसला लेंगे।
शिवपाल यादव ने 8 जुलाई को एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया था।
बता दें, रालोद के आठ विधायक हैं, जबकि एसबीएसपी के छह विधायक हैं (साथ ही उसके एक सदस्य ने सपा के टिकट पर चुनाव जीता है), और पीएसपीएल के शिवपाल अपनी पार्टी में अकेले विधायक हैं। इनके अलावा, अपना दल (कामेरावाड़ी) से पल्लवी पटेल अकेली विधायक हैं।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...