मंगलवार, 12 जुलाई 2022

किसान चौक पर अंडरपास बनाने की मंजूरी दी

किसान चौक पर अंडरपास बनाने की मंजूरी दी 

अकांशु उपाध्याय/विजय भाटी 
नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर। दिल्ली-नोएडा से ग्रेटर नोएडा होते हुए ग्रेनो वेस्ट की ओर जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब जल्द ही इस रूट से होकर जाने वाले वाहन चालकों को किसान चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा। अभी कुछ मिनटों के सफर में एक-एक घंटा लग जाता है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किसान चौक पर अंडरपास बनाने की मंजूरी दे दी है। जानकारों के मुताबिक इस अंडरपास की लागत 60 करोड़ रुपये आएगी।पर्थला गोल चक्कर   पर तो फ्लाई ओवर बन रहा है। लेकिन किसान चौक  पर जाम की परेशानी अभी तक दूर नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ अस्थाई इंतजाम किए गए थे, लेकिन उससे भी हल नहीं निकला।
अंडरपास बनते ही बढ़ जाएगी वाहनों की संख्या
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किसान चौक पर अंडरपास की जरूरत को देखते हुए यहां एक सर्वे कराया था। सर्वे करने वाली संस्था राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अभी किसान चौक से करीब 25 हजार वाहन जाम में फंसते हुए यहां से गुजरते हैं। लेकिन अंडरपास बनते ही वाहनों की संख्या 25 से 35 हजार तक हो जाएगी। जानकारों की मानें तो अंडरपास किसान चौक पर सूरजुपर से तिगरी जाने वाले 60 मीटर रोड पर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं अंडरपास की डिजाइन और डिटेल प्राजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है।
किसान चौक पर अभी ऐसे चल रहा है ट्रैफिक
जब किसान चौक पर ट्रैफिक दबाव ज्यादा बढ़ने लगा तो ट्रैफिक पुलिस ने अस्थाई रूप से फौरी व्यवस्था करते हुए चौराहे के दोनों तरफ 130 मीटर रोड पर दो यूटर्न बना दिए। यूटर्न बनने से हुआ यह कि किसान चौक की तरफ से सूरजपुर और नोएडा की ओर जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरने लगे। इसी तरह से 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी और प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाने लगे।
2 महीने तक पर्थला गोलचक्कर पर रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानें प्लान
यहां रैंप बनने से भी गौड़ सिटी पर कम होगा ट्रैफिक
नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो नोएडा सेक्टर-115 के पास सोरखा गांव के पास वाले कट से बिसरख रोड की ओर एफएनजी से जोड़ने के लिए एक रैंप बनाई जा रही है। इस रैंप के बन जाने से ट्रैफिक आसानी से एफएनजी पर चला जाएगा। इसके बाद दिल्ली-नोएडा की ओर आने वाले वाहन फर्राटा भरते हुए बिना गौड़ सिटी चौक, किसान चौक और पर्थला गोल चक्कर आ-जा सकेंगे। इस नए रास्ते के खुल जाने से ग्रेटर नोएडा, वेस्ट और गाजियाबाद की ओर जाना दिल्ली-नोएडा वालों के लिए आसान हो जाएगा।
वहीं, नोएडा एक्सटेंशन वालों को भी गौड़ सिटी चौक, किसान चौक और पर्थला गोलचक्कर होते हुए दिल्ली की ओर नहीं आना पड़ेगा। इस रैंप की लागत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इसी साल जून तक काम पूरा हो जाएगा और जुलाई से इस रैंप को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

फिल्म शमशेरा, डायरेक्टर ने वाणी कपूर की तारीफ की

फिल्म शमशेरा, डायरेक्टर ने वाणी कपूर की तारीफ की 

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड शमशेरा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ये सभी सितारे इसके प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा भी इन दिनों इसके प्रमोशन के बहाने फिल्म से जुड़े सभी कास्ट के बारे में दिलचस्प खुलासा कर खबरों में बने हुए हैं। रणबीर-संजय दत्त की तारीफ के बाद अब डायरेक्टर ने वाणी कपूर की तारीफ की और कहा कि वाणी हिंदी सिनेमा की ‘बेजोड़ एक्ट्रेस’ बन सकती हैं।
आपको बता दें कि ‘शमशेरा’ में पहली बार रणबीर कपूर  डबल रोल में देखे जाएंगे। वह फिल्म में शमशेरा और बल्ली के किरदार में हैं। वहीं संजय दत्त फिल्म में क्रूर जनरल शुद्ध सिंह की भूमिका नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर डांसर सोना के किरदार से अपने डांस टैंलेंट को दिखाकर लोगों का दिल जीतने वाली हैं।
वाणी कपूर का किरदार काफी महत्वपूर्ण है।
वाणी के किरदार को लेकर डायरेक्टर करण मल्होत्रा  का कहना है कि रणबीर कपूर औऱ संजय दत्त के किरदार के अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने वाणी के किरदार को अभिन्न बताते हुए ईटाइम्स को बताया, “वाणी फिल्म में सोना नाम की लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो एक ट्रेवल परफ़ॉर्मर है। वह आई कैंडी नहीं है। वह गाने और डांस के लिए फिल्म में नहीं है।
वाणी का किरदार फिल्म में बेहद सुंदर है।
करण ने खुलासा किया कि वाणी का किरदार रणबीर की शमशेरा वाले रोल में और अधिक भावना जोड़ने में मदद करेगा। डायरेक्टर के अनुसार, वाणी का किरदार फिल्म में बेहद लाजवाब और एक अमिट छाप है जो शमशेरा के रोल के पीछे एक मजबूत ताकत बन जाती है। वाणी की यात्रा काफी दिलचस्प है। आप उन्हें शमशेरा में विभिन्न रंगों में देखेंगे।
सर्वोत्कृष्ट नायिका बन सकती है। बातचीत में करण ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपनी पहली फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के बाद से ही वाणी के फैन हैं। उन्होंने आगे कहा, “वाणी को कास्ट करने के पीछे का कारण यह था कि मैं उन्हें उनकी पहली फिल्म से ही उनसे काफी प्रभावित रहा हूं। वह पर्दे पर काफी मजबूत तरीके से अपनी मौजूदगी फील कराती है। मुझे हमेशा से लगता था कि वाणी हिंदी फिल्म की बेजोड़ एक्ट्रेस बन सकती है जो किसी भी भावना को आसानी से संभाल सकती है। वह खुद को उसमें ढाल सकती हैं।

नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत का विकास होगा: पीएम

नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत का विकास होगा: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/गीता गोवंडके 
नई दिल्ली/देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंडके लिए देवघर में हवाई अड्डे सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि इन नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत का विकास होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में रेल, सड़क, हवाई मार्ग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का प्रयास पिछले आठ वर्ष से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ हम काफी समय से देवघर हवाई अड्डे का सपना देख रहे थे।
इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और नए अवसर भी पैदा होंगे। मैं झारखंड के लोगों को बधाई देता हूं। इन नई परियोजनाओं से बिहार और पश्चिम बंगाल को भी फायदा होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने दिन में झारखंड में करीब 16,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन नई परियोजनाओं से सम्पर्क बढ़ेगा और लोगों का जीवन भी आसान होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बोकारो-अंगुल गैस लाइन की शुरुआत से झारखंड और ओडिशा के 11 जिलों को फायदा होगा।

देश में 'अघोषित आपातकाल' जैसा माहौल बनाया

देश में 'अघोषित आपातकाल' जैसा माहौल बनाया 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी  
नई दिल्ली/पुड्डुचेरी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य रामकृष्णन ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने देश में 'अघोषित आपातकाल' जैसा माहौल बना दिया है। श्री रामकृष्णन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में भी एकल पार्टी शासन के लिए ‘निरंकुश’ रवैया अपना रही है।
भाजपा ने कथित तौर पर मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सरकारों को गिरा दिया है और अपनी सरकारें बनाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुड्डुचेरी में भाजपा उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन के साथ मिलकर समानांतर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में भले ही एन आर कांग्रेस-भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में है, लेकिन भाजपा की मनमानी काफी बढ़ गई है। श्री रामकृष्णन ने आरोप लगाया कि हैजा के प्रकोप के साथ कोरोना महामारी के कारण लागू मेडिकल इमरजेंसी के बाद कराईकल में स्वास्थ्य विभाग पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन में सरकार की ओर से ढिलाई स्पष्ट रूप से साबित करती है कि यह एक ‘अक्षम’ सरकार है। श्री रामकृष्णन ने कहा कि मुफ्त राशन का चावल बंद कर दिया गया और चावल के स्थान पर नकदी की घोषणा की गयी, लेकिन अब तो न चावल मिल रहा है और न ही नकदी। राशन की दुकानें बंद पड़ी हैं। माकपा नेता ने कहा कि छात्रों को यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें और बस की सुविधा नहीं दी गई है। साथ ही अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये की निंदा करने के लिए पार्टी आगामी 14 जुलाई को शिक्षा विभाग के सामने आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन का चावल उपलब्ध नहीं कराने और अन्य मुद्दों को लेकर माकपा 20 जुलाई को यहां मुख्य सचिवालय का घेराव करेगी।

लोकतंत्र के सशक्तीकरण के आधार हैं, ग्रामीण व चुनाव

लोकतंत्र के सशक्तीकरण के आधार हैं, ग्रामीण व चुनाव

मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्रामीण और नगर निकाय के चुनाव लोकतंत्र के सशक्तीकरण के आधार हैं। पंचायत चुनावों में पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों को जनता का आशीर्वाद प्रचंड बहुमत के रूप में मिला है। शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के पहले और दूसरे चरण में भी पार्टी प्रत्याशियों को जनता का समर्थन मिलेगा।
पार्टी को मिलने वाली जीत का आधार हैं हमारे कार्यकर्ताओं तथा संगठन की मेहनत, पार्टी नेतृत्व के प्रति प्रदेश की जनता का विश्वास और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण के काम है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है, इसलिए स्वयं मतदान करने में यकीन नहीं करते, लेकिन हार के डर से झूठ बोलने का काम जरूर कर रहे हैं। जनता झूठ बोलने से नहीं, बल्कि काम करने पर वोट देती है। शर्मा ने कहा कि इस बार चुनाव में वोटर लिस्ट में अनेक कमियां पाई गईं हैं।
इसके अलावा पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता था, वो भी इस बार नहीं चलाया गया। चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नहीं दिये गए। इन सब बातों से मतदान प्रभावित हुआ है। इसके बावजूद पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया गया।

विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की घोषणा: कांग्रेस

विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक की घोषणा: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय/श्रीराम मौर्य/इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/शिमला/गांधीनगर। हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में कांग्रेस ने इन चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बता दें हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक की घोषणा कर दी है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात में वरिष्ठ पर्यवेक्षक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया है।
वहीं उनके साथ दो पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव और महाराष्ट्र के नेता मिलिंद देवड़ा का नाम है। वहीं हिमाचल प्रदेश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनके साथ राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पंजाब के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

सरकारी खजाने में 62 करोड़ से अधिक का योगदान

सरकारी खजाने में 62 करोड़ से अधिक का योगदान

इकबाल अंसारी
बेंगलुरू। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग ने कबाड़ बेचकर सरकारी खजाने में 62 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान किया है। जिसमें अधिकतर इलेक्ट्रानिक्स कबाड़ शामिल था। उन्होंने कहा कि यह स्टार्टअप के लिए एक नया क्षेत्र हो सकता है। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री यहां दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन ‘‘नागरिकों, उद्यमियों और सरकार को सुशासन के करीब लाने’’ के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
सिंह ने कहा, ‘‘प्रशासनिक सुधार विभाग ने न केवल शासन सुधारों को उपदेश देने तक ही सीमित रखा है, हमने ‘स्वच्छता’ की पहल की है। हमने केवल कबाड़ बेचकर 62 करोड़ रुपये कमाये हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह एक नया स्टार्टअप क्षेत्र है और उम्मीद जतायी कि अगली बार जब स्वच्छता अभियान शुरू होगा तो ऐसे उद्यम होंगे जो आगे आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘…हमने कमोबेश ये 62 करोड़ रुपये इलेक्ट्रॉनिक्स कबाड़ से कमाये हैं और यह सरकारी खजाने में दिया गया।
यह कामकाज में एकीकृत दृष्टिकोण के कारण संभव हुआ।’’ इस कार्यक्रम में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, मुख्य सचिव वंदिता शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी और नौकरशाह मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि नौकरशाही के पास नागरिकों के साथ साझेदारी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...