वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, हजारों पेड़ लगाएं
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वन महोत्सव के अवसर पर अपनी लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा के गांव खरड़ में स्थित विशाल जुहूड/खांडव वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान द्वारा सैकड़ों समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ गांव खरड़ पहुंचकर सुबह से ही वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया तथा सैकड़ों समर्थकों एवं ग्रामीणों के साथ हजारों पेड़ वन विभाग के जूहूड में लगाएं गए।
सर्वप्रथम गांव के किसान इंटर कॉलेज मे वृक्ष लगाने के कार्यक्रम को आरंभ किया गया तत्पश्चात जूहूड की सैकड़ों बीघा भूमि में हजारों पेड़ स्वयं अपने हाथों से एवं अपने समर्थकों, ग्रामीणों तथा वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण करते हुए करीब 4 घंटे मे हजारों वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम का समापन गांव के किसान इंटर कॉलेज में समापन सभा को संबोधित कर किया गया। अपने संबोधन मे मंत्री द्वारा इस जूहूड को एक घने वन के रूप में विकसित करने की इच्छा जाहिर करते हुए ग्रामीणों को भविष्य मे भी इस जूहूड में फलदार व पर्यावरण संरक्षण मे सहयोग करने वाले वृक्ष लगाने का आहवान किया गया।
मंत्री ने किसान इंटर कॉलेज में स्थापित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर माल्यार्पण किया गया। वृक्षारोपण किए गए पेड़ों को समुचित रूप से जल देने की व्यवस्था करते हुए जल देने का कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान विकास मलिक को सौंपा गया।