बुधवार, 6 जुलाई 2022

7 जुलाई को गुरप्रीत से शादी करेंगे, सीएम मान

7 जुलाई को गुरप्रीत से शादी करेंगे, सीएम मान 

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि भगवंत मान के एक करीबी परिवार में ही यह शादी होने जा रही है। भगवंत मान का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं। चंडीगढ़ में आयोजन की तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि इस शादी में बहुत ही खास लोग शामिल होंगे। भगवंत मान जिनसे शादी कर रहे हैं, उनका नाम डॉ. गुरप्रीत कौर है। भगवंत मान की शादी की तैयारियां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में किया गया है। गुरुवार (7 जुलाई) को यह शादी बहुत ही लो प्रोफाइल में हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने पहुंचेंगे।
भगवंत मान की होने वाली पत्नी के बारे में बताया जा रहा है कि वह उनके परिवार की करीबी हैं। काफी लंबे समय से भगवंत मान और उनकी होने वाली पत्नी एक-दूसरे को जानते हैं। भगवंत मान की मां भी लड़की को पसंद करती थीं।

राघव चड्ढा कर रहे तैयारियां...
भगवंत मान की शादी की तैयारियों का जिम्मा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघव चड्ढा के हाथ हैं। राघव चड्ढा खुद सारी तैयारियां कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को बेहद गुप्त रखा गया। किसी को कार्यक्रम की भनक नहीं लगी।

भगवंत मान खुद उठा रहे शादी का खर्च...
भगवंत मान की शादी सिख रीति-रिवाजों से होगी, इसे देखते हुए ही सारी तैयारियां की गई हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब सीएम की होने वाली दुलहनियां भी सिख ही हैं। शादी के आयोजन का खर्च भी खुद भगवंत मान ही उठा रहे हैं।
भगवंत मान 2014 में संगरूर लोकसभा से सांसद चुने गए थे। तब उनकी पहली पत्नी इंद्रजीत ने प्रचार किया था लेकिन 2016 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। भगवंत मान ने तब कहा था कि उन्हें पंजाब और परिवार में एक को चुनना था, इसलिए उन्होंने पंजाब को चुना।

ठाकरे पर तंज, रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ा

ठाकरे पर तंज, रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ा

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया। शिंदे ने ये भी कहा कि शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार बन गई कांग्रेस-एनसीपी के साथ। अब नई सरकार का गठन कर कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है। लोकशाही में कानून है, नियम हैं, उसी के मुताबिक ही काम करना पड़ता है।
उद्धव ठाकरे के बयान "आज तीन पहिए वाले ड्राइवर को सरकार चलाने दे दिया है" के जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि "मैंने कहा है कि उस रिक्शा ने मर्सिडीज को पीछे छोड़ दिया क्योंकि ये सरकार सर्वसामान्य लोगों के लिए सरकार है, ये समाज के हर घटक को न्याय दिलाने वाली सरकार है
उन्होंने कहा कि "बालासाहेब ठाकरे का हिन्दुत्व का जो मुद्दा है, हिन्दुत्व के जो विचार हैं, उनकी जो भूमिका है, उसे आगे ले जाने का फैसला हम लोगों ने किया है। हमारे लगभग 50 विधायक अगर एक साथ ऐसी भूमिका लेते हैं तो इसका कोई बड़ा कारण होगा। इसपर विचार करने की आवश्यकता थी। जनता को लगा था कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करती है लेकिन उन्होंने सभी देशवासियों को बता दिया है कि इन 50 लोगों ने एक हिन्दुत्व की भूमिका ली है, इनका एजेंडा हिन्दुत्व का है,विकास का है, इनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने हमें समर्थन किया"
शिंदे ने कहा कि "मैंने कई बार चर्चा की कि महा विकास अघाडी में जो हम बैठे हैं इससे हमें फायदा नहीं हैं, नुकसान है। हमारे विधायक चिंतित हैं कि कल चुनाव कैसे लड़ें। नगर पंचायत चुनाव में हम 4 नंबर पर गए। मतलब सरकार का फायदा शिवसेना को नहीं हो रहा।
देवेंद्र फडणवीस बड़े दिल से उपमुख्यमंत्री बन गए। लेकिन जब पार्टी का आदेश आता है तो पार्टी का आदेश मानते हैं वो और मेरे जैसे बालासाहेब के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया। मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष को धन्यवाद करता हूं। जब हम चुनाव में जीतते हैं तो हमारे चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की विकास को लेकर अपेक्षा होती है। लेकिन हमारे विधायक काम नहीं कर पा रहे थे, फंड की कमी थी। हमने इस बारे में हमारे वरिष्ठ से बात कि परन्तु हमे कामयाबी नहीं मिली। इसलिए हमारे 40-50 विधायकों ने ये भूमिका ली।
शिवसेना-भाजपा ने एक साथ चुनाव लड़ा था और सरकार बन गई कांग्रेस-एनसीपी के साथ। इसके कारण जब भी हिन्दुत्व के मुद्दे आए, दाऊद का मुद्दा आया, मुंबई बम ब्लास्ट का मुद्दा और भी कई मुद्दे जब आते थे, हम कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहे थे। हम लोग कोई भी गैरकानूनी काम नहीं कर रहे। लोकशाही में कानून है, नियम हैं, उसी के मुताबिक ही काम करना पड़ता है। आज हमारे पास बहुमत है। सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे खिलाफ जो लोग गए थे, उन्हें भी कोर्ट ने डांट लगाई है।

दिल्ली में आयोजित किया जाएंगा, शॉपिंग फेस्टिवल

दिल्ली में आयोजित किया जाएंगा, शॉपिंग फेस्टिवल

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल दिल्ली में आयोजित किया जाएंगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाने की घोषणा की है। करीब एक महीने चलने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत अगले साल 28 जनवरी को होगी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "जो लोग दिल्ली के बाहर हैं, वो भी फरवरी में दिल्ली आने की योजना बना लें। वे अभी से टिकट बुक करा। 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक दिल्ली में दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा। ये भारत का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा। ये शुरुआत है और उम्मीद है कि आने वालों सालों में ये दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा।
सीएम ने ये भी कहा कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल से अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा और रोजगार के मौके मिलेंगे। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एक महीने के अंदर 200 कॉन्सर्ट किए जाएंगे। फेस्टिवल में भारी डिस्काउंट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। इसमें युवा, बुजुर्ग, अमीर और गरीब सबके लिए के लिए बहुत कुछ होगा।
अगले साल दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा। हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे। पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे जिससे वे दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें।

दावा: जंगली भेड़ियों को कुत्ते के नाम से जानते हैं

दावा: जंगली भेड़ियों को कुत्ते के नाम से जानते हैं

सुनील श्रीवास्तव 
लंदन। आप जिन कुत्तों को अपने घर में पालते हैं, वे असल में पहले भेड़िये थे। यह दावा ब्रिटेन के फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में किया है। उनका कहना है कि आज से करीब 15,000 साल पहले इंसानों ने जंगली भेड़ियों को पालना शुरू किया था, जिन्हें हम आज कुत्ते के नाम से जानते हैं।
72 प्राचीन भेड़ियों का DNA जांचा गया।
रिसर्चर्स ने पिछले एक लाख साल में यूरोप, साइबीरिया और नॉर्थ अमेरिका में मिलने वाले 72 प्राचीन भेड़ियों के DNA की जांच की। उन्होंने पाया कि आज के समय के कुत्ते पूर्वी यूरेशिया (यूरोप+एशिया) के पुराने भेड़ियों से ज्यादा मिलते-जुलते हैं। साथ ही पश्चिम यूरेशिया के भेड़ियों से इनकी समानता कम है। यह खोज बतलाती है कि भेड़ियों को सबसे पहले पालना पूर्वी यूरेशिया के लोगों ने शुरू किया था।
वैज्ञानिकों का कहना है कि नियर ईस्ट और अफ्रीका के कुत्ते आधुनिक दक्षिण-पश्चिम यूरेशियन भेड़ियों से संबंधित एक अलग आबादी से अपने पूर्वजों का आधा हिस्सा प्राप्त करते हैं। इसका मतलब कि या तो इन भेड़ियों को पालतू बनाया गया था, या फिर स्थानीय भेड़ियों को मिक्स किया गया था।
कुत्तों का DNA एशिया के प्राचीन भेड़ियों जैसा
रिसर्च में 16 देशों के 38 इंस्टीट्यूट्स के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने 32,000 साल पहले के एक साइबीरियन भेड़िये की खोपड़ी को स्टडी किया। रिसर्च में 9 DNA लैब्स भी शामिल थीं। DNA सीक्वेंसिंग में सामने आया कि यूरोप के भेड़ियों की तुलना में पुराने और नए कुत्तों का DNA एशिया के प्राचीन भेड़ियों से मेल खाता है।
वैज्ञानिकों ने कुत्तों में प्राचीन भेड़ियों की दो अलग-अलग प्रजातियों का DNA पाया है। उत्तर पूर्वी यूरोप, साइबीरिया और अमेरिका के पुराने कुत्तों के ओरिजिन का एक ही सोर्स है। लेकिन मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और दक्षिण यूरोप के कुत्तों के दो सोर्स हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने भेड़ियों की 30,000 पीढ़ियों के जीन्स की जांच की है। इससे उन्हें पता चला कि भेड़ियों का DNA कैसे चेंज हुआ। उन्होंने पाया कि 10,000 साल बाद एक जीन वैरिएंट दुर्लभ से सामान्य हो गया। आज यह जीन सभी कुत्तों में पाया जाता है।

न्यूज एंकर रंजन की याचिका पर 7 को सुनवाई: एससी

न्यूज एंकर रंजन की याचिका पर 7 को सुनवाई: एससी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को ‘गलत तरीके से दिखाने’ के मामले में घिरे न्यूज एंकर रोहित रंजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। (7 जुलाई) यानी गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी से मामले की तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया। लूथरा ने दलील दी कि उनके मुवक्किल ने एक शो के दौरान गलती की और बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी‌। हालांकि शो के सिलसिले में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।
लूथरा ने पीठ के समक्ष अपनी दलील में कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उन्हें मंगलवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया‌।मामले में संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद पीठ ने मामले को गुरुवार को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई।
बता दें कि 1 जुलाई को न्यूज एंकर रोहित रंजन ने राहुल गांधी के केरल में दिए गए एक बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर शो में एक रिपोर्ट दिखाई थी। दरअसल, राहुल गांधी ने वायनाड में अपने संसदीय कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को माफ करने की बात कही थी और कहा था कि वे बच्चे हैं। लेकिन टीवी रिपोर्ट में उनके इस बयान को उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों से जोड़कर दिखाया गया था।

भारत में 7.80 प्रतिशत पर पहुंची, बेरोजगारी दर

भारत में 7.80 प्रतिशत पर पहुंची, बेरोजगारी दर 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले महीने विशेषकर कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। जून महीने में रोजगार में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गई। जो मई में 7.30 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में स्थिति कुछ बेहतर रही और बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि मई में यह 7.12 प्रतिशत थी।
CMIE के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बिना लॉकडाउन वाले महीने में रोजगार में इतनी कमी सबसे बड़ी गिरावट है। यह मुख्य रूप से गांवों में और मौसमी है। गांवों में कृषि क्षेत्र में गतिविधियां सुस्त हैं और जुलाई में बुवाई शुरू होने के साथ स्थिति पलटने की पूरी उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि आलोच्य महीने में 1.3 करोड़ रोजगार घटे लेकिन बेरोजगारी में केवल 30 लाख का इजाफा हुआ।
व्यास ने कहा कि अन्य कामगार श्रम बाजार से बाहर हुए। कार्यबल में एक करोड़ की कमी आई। उन्होंने कहा कि यह कमी मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में हुई है। यह संभवत: काफी हद तक श्रमिकों के पलायन का मामला है न कि आर्थिक नरमी का। व्यास ने कहा, ‘‘यह चिंताजनक है कि इतनी बड़ी संख्या में कामगारों पर मानसून का असर पड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि दूसरा चिंताजनक आंकड़ा जून, 2022 में वेतनभोगी कर्मचारियों की 25 लाख नौकरियों घटने का है।

लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली

लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर आप आईटीआई पास हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, एम्स झज्जर में आईटीआई पास युवाओं के लिए लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नोटिफिकेशन ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती कॉन्टैक्ट बेसिस पर होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट बीईसीआईएल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेजों की एक सिंगल पीडीएफ फाइल बनाकर hrsection@becil.com पर मेल करना है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 है। और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा...
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल है।

शैक्षिणक योग्यता...
संबंधित फील्ड में आईटीआई/डिप्लोमा। कम से कम दो से तीन साल का अनुभव। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया...
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...