बुधवार, 6 जुलाई 2022

दावा: जंगली भेड़ियों को कुत्ते के नाम से जानते हैं

दावा: जंगली भेड़ियों को कुत्ते के नाम से जानते हैं

सुनील श्रीवास्तव 
लंदन। आप जिन कुत्तों को अपने घर में पालते हैं, वे असल में पहले भेड़िये थे। यह दावा ब्रिटेन के फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में किया है। उनका कहना है कि आज से करीब 15,000 साल पहले इंसानों ने जंगली भेड़ियों को पालना शुरू किया था, जिन्हें हम आज कुत्ते के नाम से जानते हैं।
72 प्राचीन भेड़ियों का DNA जांचा गया।
रिसर्चर्स ने पिछले एक लाख साल में यूरोप, साइबीरिया और नॉर्थ अमेरिका में मिलने वाले 72 प्राचीन भेड़ियों के DNA की जांच की। उन्होंने पाया कि आज के समय के कुत्ते पूर्वी यूरेशिया (यूरोप+एशिया) के पुराने भेड़ियों से ज्यादा मिलते-जुलते हैं। साथ ही पश्चिम यूरेशिया के भेड़ियों से इनकी समानता कम है। यह खोज बतलाती है कि भेड़ियों को सबसे पहले पालना पूर्वी यूरेशिया के लोगों ने शुरू किया था।
वैज्ञानिकों का कहना है कि नियर ईस्ट और अफ्रीका के कुत्ते आधुनिक दक्षिण-पश्चिम यूरेशियन भेड़ियों से संबंधित एक अलग आबादी से अपने पूर्वजों का आधा हिस्सा प्राप्त करते हैं। इसका मतलब कि या तो इन भेड़ियों को पालतू बनाया गया था, या फिर स्थानीय भेड़ियों को मिक्स किया गया था।
कुत्तों का DNA एशिया के प्राचीन भेड़ियों जैसा
रिसर्च में 16 देशों के 38 इंस्टीट्यूट्स के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने 32,000 साल पहले के एक साइबीरियन भेड़िये की खोपड़ी को स्टडी किया। रिसर्च में 9 DNA लैब्स भी शामिल थीं। DNA सीक्वेंसिंग में सामने आया कि यूरोप के भेड़ियों की तुलना में पुराने और नए कुत्तों का DNA एशिया के प्राचीन भेड़ियों से मेल खाता है।
वैज्ञानिकों ने कुत्तों में प्राचीन भेड़ियों की दो अलग-अलग प्रजातियों का DNA पाया है। उत्तर पूर्वी यूरोप, साइबीरिया और अमेरिका के पुराने कुत्तों के ओरिजिन का एक ही सोर्स है। लेकिन मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और दक्षिण यूरोप के कुत्तों के दो सोर्स हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने भेड़ियों की 30,000 पीढ़ियों के जीन्स की जांच की है। इससे उन्हें पता चला कि भेड़ियों का DNA कैसे चेंज हुआ। उन्होंने पाया कि 10,000 साल बाद एक जीन वैरिएंट दुर्लभ से सामान्य हो गया। आज यह जीन सभी कुत्तों में पाया जाता है।

न्यूज एंकर रंजन की याचिका पर 7 को सुनवाई: एससी

न्यूज एंकर रंजन की याचिका पर 7 को सुनवाई: एससी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को ‘गलत तरीके से दिखाने’ के मामले में घिरे न्यूज एंकर रोहित रंजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। (7 जुलाई) यानी गुरुवार को इस मामले में सुनवाई होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी से मामले की तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया। लूथरा ने दलील दी कि उनके मुवक्किल ने एक शो के दौरान गलती की और बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी‌। हालांकि शो के सिलसिले में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।
लूथरा ने पीठ के समक्ष अपनी दलील में कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उन्हें मंगलवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया‌।मामले में संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद पीठ ने मामले को गुरुवार को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई।
बता दें कि 1 जुलाई को न्यूज एंकर रोहित रंजन ने राहुल गांधी के केरल में दिए गए एक बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर शो में एक रिपोर्ट दिखाई थी। दरअसल, राहुल गांधी ने वायनाड में अपने संसदीय कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को माफ करने की बात कही थी और कहा था कि वे बच्चे हैं। लेकिन टीवी रिपोर्ट में उनके इस बयान को उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों से जोड़कर दिखाया गया था।

भारत में 7.80 प्रतिशत पर पहुंची, बेरोजगारी दर

भारत में 7.80 प्रतिशत पर पहुंची, बेरोजगारी दर 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले महीने विशेषकर कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। जून महीने में रोजगार में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गई। जो मई में 7.30 प्रतिशत थी। शहरी क्षेत्रों में स्थिति कुछ बेहतर रही और बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि मई में यह 7.12 प्रतिशत थी।
CMIE के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बिना लॉकडाउन वाले महीने में रोजगार में इतनी कमी सबसे बड़ी गिरावट है। यह मुख्य रूप से गांवों में और मौसमी है। गांवों में कृषि क्षेत्र में गतिविधियां सुस्त हैं और जुलाई में बुवाई शुरू होने के साथ स्थिति पलटने की पूरी उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि आलोच्य महीने में 1.3 करोड़ रोजगार घटे लेकिन बेरोजगारी में केवल 30 लाख का इजाफा हुआ।
व्यास ने कहा कि अन्य कामगार श्रम बाजार से बाहर हुए। कार्यबल में एक करोड़ की कमी आई। उन्होंने कहा कि यह कमी मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में हुई है। यह संभवत: काफी हद तक श्रमिकों के पलायन का मामला है न कि आर्थिक नरमी का। व्यास ने कहा, ‘‘यह चिंताजनक है कि इतनी बड़ी संख्या में कामगारों पर मानसून का असर पड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि दूसरा चिंताजनक आंकड़ा जून, 2022 में वेतनभोगी कर्मचारियों की 25 लाख नौकरियों घटने का है।

लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली

लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर आप आईटीआई पास हैं तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, एम्स झज्जर में आईटीआई पास युवाओं के लिए लिफ्ट ऑपरेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नोटिफिकेशन ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती कॉन्टैक्ट बेसिस पर होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट बीईसीआईएल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन के बाद अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट और आवश्यक दस्तावेजों की एक सिंगल पीडीएफ फाइल बनाकर hrsection@becil.com पर मेल करना है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 है। और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा...
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल है।

शैक्षिणक योग्यता...
संबंधित फील्ड में आईटीआई/डिप्लोमा। कम से कम दो से तीन साल का अनुभव। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया...
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

संस्थापक मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

संस्थापक मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक प्रख्यात नेता और उत्साही राष्ट्रवादी बताया। मुखर्जी का जन्म कोलकाता में छह जुलाई 1901 को हुआ था।
नायडू ने कहा कि वह एक प्रतिष्ठित नेता, दूरदर्शी विचारक, प्रख्यात शिक्षाविद् और उत्साही राष्ट्रवादी थे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय एकता और विकास में उनके अमूल्य योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

आयुर्वेद: टिंडे को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना

आयुर्वेद: टिंडे को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना 

सरस्वती उपाध्याय 
आयुर्वेद में टिंडे को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। टिंडे में फाइबर, विटामिन सी, आयरन, कैराटेनॉइड, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। टिंडे की सब्जी का सेवन करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ होता है।
टिंडे का नाम लेते ही अधिकतर लोग मुंह बनाने लगते हैं। ज्यादातर लोगों को यह सब्जी पसंद नहीं आती है। हो सकता है कि आपको भी टिंडे पसंद नहीं हो, लेकिन इसके फायदे सुनने के बाद आप भी इस सब्जी का सेवन करने लगेंगे। आयुर्वेद में टिंडे को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। टिंडे में फाइबर, विटामिन सी, आयरन, कैराटेनॉइड, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। टिंडे की सब्जी का सेवन करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ होता है। आज के इस लेख में हम आपको टिंडे के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।
वजन कम करने के लिए टिंडे का सेवन बहुत लाभकारी होता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। इसके साथ ही टिंडे में पानी की मात्रा भी ज्यादा होती है। वजन कम करने के लिए आप टिंडे की सब्जी का सेवन कर सकते हैं।
टिंडे का सेवन हमारे पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है जिससे पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। टिंडे के सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
दिल की सेहत के लिए लाभकारी...
टिंडे का सेवन हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। टिंडे में मौजूद पोषक तत्व दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। टिंडे के सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।

यूपी विधान परिषद में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं

यूपी विधान परिषद में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश विधान परिषद के 135 साल के इतिहास में बुधवार (6 जुलाई) को ऐसा पहली बार होगा, जब कांग्रेस का कोई सदस्य नहीं रह जाएंगा। उत्तर-प्रदेश विधानमंडल में उच्च सदन कहे जाने विधान परिषद से अब कांग्रेस खाली हो जाएंगी। कांग्रेस पार्टी के एकमात्र सदस्य दीपक सिंह आज रिटायर हो जाएंगे।
इतिहास के झरोखे में जाएं तो पता चलता है कि 5 जनवरी 1887 को उत्तर प्रदेश प्रांत में पहली बार विधान परिषद का गठन हुआ था और 8 जनवरी 1887 को ‘थरनाहील मेमोरियल हॉल इलाहाबाद’ में संयुक्त प्रांत की पहली बैठक हुई थी, तब से कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि विधान परिषद में कांग्रेस का प्रतिनिधि ना रहा हो। हालांकि अब बुधवार के बाद यूपी विधान परिषद में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं रह जाएगा।

कौन-कौन हो रहा है रिटायर...
उत्तर प्रदेश विधान परिषद से आज कुल 10 सदस्य रिटायर हो रहे हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के जगजीवन प्रसाद, बलराम यादव, डॉ. कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, रामसुंदर निषाद और शत्रुद्ध प्रकाश शामिल है।इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के अतर सिंह राव, सुरेश कुमार कश्यप और दिनेश चंद्रा का कार्यकाल भी बुधवार को खत्म हो रहा है।
इसके साथ ही कांग्रेस के दीपक सिंह भी आज ही विधान परिषद सदस्य से रिटायर हो रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के 2 सदस्य जिनका आज कार्यकाल खत्म हो रहा है। उनको पहले ही विधानपरिषद भेजा जा चुका है।इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पंचायती राज्य मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का नाम शामिल है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...