मंगलवार, 5 जुलाई 2022

राष्ट्रपति पद, पटना पहुंचने पर मुर्मू का जोरदार स्वागत

राष्ट्रपति पद, पटना पहुंचने पर मुर्मू का जोरदार स्वागत

अविनाश श्रीवास्तव
पटना। राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का मंगलवार को पटना पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। वह 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगने के लिए यहां आईं हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुर्मू विशेष विमान से सुबह 11.13 बजे पटना हवाई अड्डे पहुंचीं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राज्य भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल और अन्य राज्य मंत्रियों ने जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुर्मू का स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। हवाई अड्डा परिसर को फूलों से सजाया गया था जबकि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ बाहर सड़कों पर उनके स्वागत के लिए के लिए खड़े थे। पटना में मुर्मू राज्य भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगी।
वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगी। भाजपा के एक नेता ने कहा कि बाद में वह गांधी मैदान के पास एक होटल में जाएंगी जहां वह सांसदों और विधायकों सहित एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगी और चुनाव में उनके समर्थन की अपील करेंगी। उन्होंने कहा कि दोपहर में वह पटना से उड़ान भरकर गुवाहाटी होते हुए अगरतला पहुंचेंगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-270, (वर्ष-05)
2. बुधवार, जुलाई 6, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 4 जुलाई 2022

'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए अभियान चलाया

'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए अभियान चलाया 

गोपीचंद       
बागपत। बागपत के बडौत में 'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। एडीएम बागपत अमित कुमार की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक हुई। बडौत नगरपालिका अध्यक्ष अमित राणा, ईओ अनुज कौशिक व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजेंद्र मलिक कार्यक्रम में मौजूद रहें। पॉलीथिन का प्रयोग न करने का आग्रह किया गया। बडौत को स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त बनाने का व्यापारियों ने आश्वासन दिया। घरों से ही कपड़े का थैला लेकर बाजार से सामान लाने की अपील भी की गई। बडौत नगरपालिका के सभागार कक्ष में बैठक हुई।

प्रयागराज: पुलिस कप्तान पांडेय ने कार्यभार संभाला

प्रयागराज: पुलिस कप्तान पांडेय ने कार्यभार संभाला 

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। प्रयागराज के नवागत पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को कार्यभार संभाला। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम बिंदुओं पर विमर्श किया। एसएसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने और पुलिस गश्‍त और तेज करने के निर्देश दिए। पुराने मामलों को लेकर भी चर्चा की। इन मामलों का जल्‍द राजफाश करने काे कहा। एसएसपी ने आम लोगों की समस्‍याएं भी सुनीं और उन्‍हें शीघ्र निराकरण का आश्‍वासन दिया। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस कार्यालय में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपराध को रोकने, अपराधियों पर सख्‍त कार्रवाई और आम जन की समस्‍याओं के शीघ्र निदान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जनसमस्याओं को भी सुना...

अफसरों के साथ बैठक के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस कार्यालय में फरियादियों से मुलाकात की। उन्‍होंने लोगों की शिकायतें सुनी और मातहतों को शीघ्र निस्‍तारण का निर्देश भी दिया। 

अयोध्‍या से प्रयागराज आए हैं नए पुलिस कप्तान...

उल्‍लेखनीय है कि प्रयागराज के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बदल गए हैं। शासन की ओर से जनपद के नए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय बनाया गया है। वह इससे पहले अयोध्‍या में एसएसपी के पद पर तैनात थे। 2011 बैच के आइपीएस कैडर शैलेश कुमार पांडेय का अयोध्‍या से तबादला कर प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया हे।प्रयागराज में अब तक रहे एसएसपी अजय कुमार को सीबीसीआइडी लखनऊ स्‍थानांतरित किया गया है।

बीएसएनएल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया

बीएसएनएल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने चुपचाप अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। महंगे किए गए प्लान 320 रुपये से कम की कीमत में आते हैं। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने प्लान्स की कीमत को न बढ़ाते हुए उनकी वैलिडिटी को कम कर दिया है। वैलिडिटी कम करने से प्लान के डेली यूसेज चार्ज में 65 पैसे से लेकर 1.60 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि बीएसएनएल के प्लान इनडायरेक्टली पहले से महंगे हो गए हैं। जिन प्लान में कंपनी ने बदलाव किया है वे 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये के हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
99 रुपये वाले प्लान में कंपनी शुरुआत में 22 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती थी। अब इसमें बदलाव हो गया है। अगर अब आप इस प्लान को सब्सक्राइब करेंगे तो आपको 22 दिन की बजाय 18 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। राहत की बात यह है कि इसमें कंपनी पहले की तरह अभी भी अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दे रही है।
बात अगर कंपनी के 118 रुपये वाले प्लान की करें तो यह अब 26 दिन की बजाय केवल 20 दिन तक ही चलेगा। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 0.5जीबी डेटा दे रही है। प्लान के सब्सक्राइबर देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में पहले की तरह अभी भी फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा।
319 रुपये वाले प्लान की जहां तक बात है, तो इसकी वैलिडिटी को भी कम कर दिया गया है। प्लान शुरुआत में 75 दिन तक चलता था, लेकिन अब यह केवल 65 दिन ही चलेगा। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 10जीबी डेटा मिलेगा।

मेडिकल सेफगार्ड्स को संस्थागत बनाने पर विचार

मेडिकल सेफगार्ड्स को संस्थागत बनाने पर विचार

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकार अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जा रहे सैनिकों के लिए मेडिकल सेफगार्ड्स को संस्थागत बनाने पर विचार कर रही है। ताकि यह सुनिश्चित हो कि ड्यूटी के दौरान घायल हुए जवानों को चार साल बाद भी सहायता मिल सके। मौजूदा नियमों में सर्विस के दौरान चोटों के कारण चिकित्सा देखभाल की जरूरत वाले सैनिकों के लिए छुट्टी के बाद के लाभों का उल्लेख नहीं है। पुरानी योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिकों को भूतपूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना के अलावा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा नेटवर्क से जीवन भर के लिए कवर किया गया था।
सीनियर अधिकारियों ने कहा कि इस मामले पर बातचीत जारी है। अगर लंबे समय तक मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है तो ड्यूटी के दौरान घायल हुए किसी भी अग्निवीर का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम उनकी देखभाल करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले।
सर्विस के दौरान घायल होने पर गंभीरता के आधार पर एकमुश्त 44 लाख से 15 लाख रुपये तक देने का प्रावधान है। अभी तक, चार साल की सर्विस पूरी होने पर घायल सैनिकों के छुट्टी के बाद के इलाज की चर्चा नहीं की गई है। युद्ध के मैदान में हताहतों की स्थिति देखी जाए तो कई सैनिकों को लंबे समय तक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होती है, जो वर्षों तक भी जा सकती है। कुछ मामलों में जैसे कि युद्ध में गोली लगने से घायल सैनिकों को जीवन भर मेडिकल सपोर्ट की दरकार होती है।अग्निपथ योजना के तहत देश की तीनों सेनाओं में बड़ी संख्या में युवाओं की चार साल के लिए भर्ती की जाएगी। इस योजना के तहत उन लोगों को देश की रक्षा करने का अवसर मिलेगा जो रक्षा सेवा में जाना चाहते हैं। चार साल पूरा होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थायी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। सेना के अधिकारी अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्थायी करने पर विचार करेंगे। 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा।
अग्निवीरों की तैनाती सेना में हर जगह की जाएगी। यूनिट, मुख्यालय तथा संस्थानों में तैनाती होगी। संचालनात्मक-गैर संचालनात्मक दोनों काम करने होंगे। सेना से रिटायर होने वाले 75 फीसदी अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा उनको मिले कौशल प्रमाणपत्र और बैंक लोन के जरिये उन्हें दूसरी नौकरी शुरू करने में मदद की जाएगी।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...