सोमवार, 27 जून 2022

काठमांडू में गोलगप्पे पर बैन लगा दिया: हैरानी

काठमांडू में गोलगप्पे पर बैन लगा दिया: हैरानी
सुनील श्रीवास्तव 
काठमांडू। नेपाल सरकार ने राजधानी काठमांडू में ऐसा प्रतिबंध लगाया है जिसे सुनकर सबको हैरानी होती है। दरअसल यहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने काठमांडू के एलएमसी में गोलगप्पे पर बैन लगा दिया है। घाटी के ललितपुर मेट्रोपिलिटन सिटी में हैजा के केस बढ़ने के बाद यह फैसला किया  गया है। दावा किया गया है कि पानी-पूरी में इस्तेमाल होनें वाले पानी में कॉलरा बैक्टीरिया पाया गया है।
म्युनिसिपल पुलिस चीफ सीताराम हचेतू के मुतबिक भीड़भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर  एरिया में पानीपूरी की बिक्री पर रोक लगाने की पूरी तैयारी की  गई है। उनका कहना है कि पानीपूरी की वजह से हैजा के मामलों का बढ़ने का खतरा है। रविवार को काठमांडू में हैजा के सात नए मामले मिले। इसके साथ ही घाटी में कुल मरीजों की संख्या 12 हो गई है।
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतरगत एपिडेमियोलॉजी ऐंड डिजीज कंट्रोल डिविजन के डायरेक्टर चमनलाल दास ने कहा कि काठमांडू मेट्रोपोलिस में कॉलरा के पांच मामले पाए गए। इसके अलावा एक केस चंद्रागिरि म्युनिसिपालिटी में और एक बुधानीकांता म्युनिसिपालिटी में पाया गया। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी है कि हैजा का कोई भी लक्षण नजर आते ही नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और गर्मी के मौसम में फैलने वाली जल जनित बीमारियों जैसे कि डायरिया, कॉलरा से सावधान रहें।

जीएसटी: डेढ़ करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया

जीएसटी: डेढ़ करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 3 अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों पर आरोप है कि टीडीएस रिफंड के जरिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। ग्रुप तीन C I-T अधिकारी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तैनात थे। और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के RSA प्रमाणीकरण टोकन का दुरुपयोग करके रू 1.3 करोड़ से अधिक की हेराफेरी की।
विभाग के अनुसार, यह घोटाला तब सामने आया जब एक एसेसिंग ऑफिसर ने आईटी अधिनियम की धारा 154 के तहत रिफंड की गणना का पता लगाया। आरोपी अधिकारियों ने एसेसिंग अधिकारियों के आरएसए टोकन का दुरुपयोग करके 11 करदाताओं के लिए फर्जी रिफंड तैयार किए। कर विभाग ने आरोप लगाया कि 1 अगस्त 2020 से 25 अगस्त 2021 तक धोखाधड़ी कर 1.39 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई है।
सीबीआई ने मुजफ्फरनगर के संयुक्त आयकर आयुक्त की शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के बाद जांच एजेंसी ने कई जगहों पर तलाशी ली। नौ लाभार्थियों के साथ ग्रुप सी के अधिकारियों सौरभ सिंह, रोहित कुमार और अभय कांत के खिलाफ जांच शुरू की गई।

अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग, सफाई

अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग, सफाई

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। एक तरफ नगर निगम स्वच्छता अभियान को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है तो दूसरी तरफ इस ओर लापरवाही बरत रहा है। नाले-नालियों की नियमित रुप से सफाई न होने पर इनमें गंदगी जमा हो रही है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी की वजह से आमजन को गंभीर बीमारी जैसे कि डेंगू, मलेरिया का खतरा भी सता रहा है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में इन दिनों भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता नाले में हुई गंदगी को देख भड़क गए और अधिकारियों को फोन कर जमकर खरी खोटी सुनाई। इतना ही नहीं भाजपा नेता ने भाषा की मर्यादा भूलते हुए अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
कि वर्तमान में भाजपा के एमएलसी के पुत्र व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान अपने क्षेत्र के गांव गंगेरू पहुंचे थे। यहां पर वह नाले में जमा हुई गंदगी को देख तिलमिला उठे और आनन-फानन में अधिकारियों को फोन कर दिया। फोन पर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने लगे। वह बोले कि यहां पर नाले में गंदगी भरी हुई है और आप लोग ए.सी. में बैठकर मजे ले रहे हो। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आप लोग मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। सफाई के लिए इतनी योजनाएं हैं, सभी मंत्री खुद सड़कों पर उतरे हुए हैं। देश की पूरी सरकार सड़कों पर उतरी हुई है और आप लोग ऑफिस में एसी में बैठे हुए हैं।
भाजपा नेता के फोन पर खरी खोटी सुनाने के बाद अधिकारी आनन-फानन में गांव पहुंचे, लेकिन भाजपा नेता का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पर्चे बनाकर तुम दो दो-तीन लाख रुपए निकलवा लेते हो और यहां पर 10 हज़ार का भी काम नहीं कर रहे। हम लोग जानते हैं कि काम कैसा होता है। इतना ही नहीं साहब ने ग्राम प्रधान को भी नहीं बख्शा और उनको भी खरी-खोटी सुना डाली।ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि माना कि भाजपा नेता शहर के बड़े नेता हैं और नेता होने के नाते जनता का ध्यान रखने की उनकी जिम्मेदारी भी बनती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इतना तिलमिला जाएं कि अपनी सब मर्यादा ही भूल जाएं और वोट बैंक के चक्कर में अधिकारियों को खरी-खोटी सुना कर उनको अपशब्द बोलें।

इमली के और भी अन्य फायदों के बारे में जानें

इमली के और भी अन्य फायदों के बारे में जानें
सरस्वती उपाध्याय
इमली का इस्तेमाल अब तक आपने खाना बनाने में किया होगा लेकिन क्या कभी इसका इस्तेमाल स्किन पर ग्लो लाने के लिए किया है। नहीं न, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इमली का इस्तेमाल स्किन पर अलग अलग प्रकार से कर सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं।
दरअसल इमली में अल्फा हाइड्राॅक्सी एसिड होता है जो अपने एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसी गुण के कारण यह आपके स्किन पर एंटी एंजिग इफेक्ट डालने में मदद करता है। इमली के और भी अन्य फायदों के बारे में जानते हैं।
इसे बनाने के लिए एक बर्तन में इमली का पल्प, दही और गुलाब जल को मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगा कर रखें और फिर इसे धोलें इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरा भी साफ रहेगा।
इसे बनाने के लिए एक बर्तन में इमली का पल्प, ब्राउन शुगर, नींबू का रस और बेकिंग सोडा को मिक्स कर लें। अब इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को रगड़ कर अच्छे से पानी से धोलें। आप इसका इस्तेमाल पूरे बाॅडी पर भी कर सकते हैं।
टोनर बनाने के लिए एक कप इमली को पानी में उबाल लें और उसका पानी छान कर निकाल लें। फिर अलग से चास की पत्ती को उबाल लें और उसका पानी भी निकाल लें। अब दोनों ही पानी को मिक्स कर के एक स्प्रे वाले बोटल में भर लें। और जब भी आपका मन करें इसका इस्तेमाल करें।
इसे बनाने के लिए इमली के पल्प को कच्चे चावल के साथ ब्राउन होने तक भून लें। अब इसे मिक्सर में डाल कर पीस लें। अब इस पेस्ट में जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धोले।

मेरठ: पत्नी की हत्या कर खुद थाने पहुंचा युवक

मेरठ: पत्नी की हत्या कर खुद थाने पहुंचा युवक
सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। मेरठ में सोमवार की सुबह एक युवक अपनी पत्‍नी की हत्‍या करके खुद ही थाने पहुंच गया। यहां सिविल लाइन के मोहनपुरी में पत्नी की हत्या कर थाने युवक पहुंच गया।
युवक की निशानदेही पर पुलिस की टीम मोहनपुरी पहुंच गई। यहां पर घर की भीतर से ही उसकी पत्‍नी लाश की मिली है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस पत्‍नी की हत्‍या करके थाने पहुंचे युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है। मौके पर एक्‍सपर्ट की टीम भी पहुंच गई है। महिला की हत्‍या की खबर से आस पड़ोस के लोगों में दहशत है।

आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की

आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की
कविता गर्ग 
मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को अभी सिर्फ दो ही महीने हुए है और आलिया भट्ट ने अपने फैंस को गुड न्यूज़ दे दिया है, आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की।
उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट करवाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हमारा बच्चा जल्द ही आ रहा है। इस तस्वीर में आलिया को अस्पताल के एक बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। उनके बेड के बगल में कोई बैठा है, जिसकी बैक साइड दिख रही है। संभावित तौर पर यह एक्ट्रेस केआलिया भट्ट काफी खुश दिख रही हैं। हालांकि मॉनिटर की डिस्प्ले पर एक बड़ा सा दिल वाला स्टिकर लगाकर ढक दिया गया है। इसके साथ ही, उन्होंने एक तस्वीर और शेयर की है। इस तस्वीर में शेर की एक फैमिली दिख रही है। जिसमें एक शेरनी शेर को प्यार से सहला रही है, एक शावक उन्हें देख रहा है। पति और एक्टर रणवीर कपूर ही हैं।दोनों एक अल्ट्रासाउंड मशीन के मॉनिटर की तरफ देख रहे हैं।
बता दे कि आलिया की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शादी के दो महीने बाद ही आई है। आलिया और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित आरके हाउस में शादी की थी। इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

सीएम पर आरोप, कार्यालय पर हमला : वायनाड

सीएम पर आरोप, कार्यालय पर हमला : वायनाड
इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजयन के कार्यालय के इशारे पर ही वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला किया गया। केरल विधानसभा के सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया।
नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने कहा कि उन्होंने कभी भी इससे पहले मंत्रियों को नारेबाजी करते नहीं सुना है। उनका मानना है कि उनकी आक्रमकता मुख्यमंत्री को उनके कुछ अवांछित कारनामों के परिणाम से बचा लेगी। वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला विजयन कार्यालय के निर्देश पर ही किया गया था।
सुबह नौ बजे सत्र की शुरूआत होते ही सदन में हंगामेबाजी शुरू गई। इसके बाद स्पीकर एम बी राजेश ने टी वी चैनलों को प्रश्नकाल को कवर करने की इजाजत नहीं दी और उन्हें सेंसर किए गए विजुअल मुहैया कराए गए। इन विजुअल में विपक्ष के प्रदर्शन को हटा दिया गया था। मीडिया ने इसका व्यापक विरोध किया। स्पीकर के कार्यालय ने इस घटना को ‘कम्युनिकेशन गैप’ कहा।
एक घंटे के अंतराल के बाद जब सदन की कार्रवाई दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष को नारेबाजी करते देखा गया। स्पीकर ने जब कार्रवाई आगे बढ़ाने की कोशिश की तो नारेबाजी और तेज कर दी गई।
सतीशन ने माकपा पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रही है। उन्होंने कहा, “विजयन कई मुद्दों में घिरे हैं और केंद्रीय जांच एजेंसी भी उनके पीछे है। इसी कारण वह भाजपा को तुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इससे झुकेंगे नहीं। विजयन ने मीडिया पर भी सेंसरशिप लगाई है। वह नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं लेकिन हमलोग इसकी अनुमति नहीं देंगे।”

विजयन के विरोध में विपक्ष के छह नेता काली शर्ट और काले मास्क में सदन पहुंचे। विजयन ने इस माह की शुरुआत में कथित रूप से अपने कार्यक्रम स्थल पर लोगों को काले कपड़ों या काले मास्क में आने पर प्रतिबंधित कर दिया था।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...